HSSC ग्रुप डी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

HSSC ग्रुप डी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

HSSC ने ग्रुप डी की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है .अब उम्मीदवार इसकी तैयारी के लिए जुट गए है . इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा तैयारी कर रहे है ,उन्हें पीछे पूछे गए हरियाणा ग्रुप डी की परीक्षा के प्रश्नों से तैयारी करनी चाहिए .क्योंकि इससे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसकी परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने नीचे हरियाणा ग्रुप डी के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए है .जो अक्सर परीक्षाओं में आते रहते है .इस्न्हे आप ध्यान से पढ़े .

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

(a) सरोजिनी नायडू
(b) ऐनी बेसेण्ट
(c) कमला देवी
(d) सुब्बालक्ष्मी
उत्तर. (b) ऐनी बेसेण्ट

2. बिहू नृत्य इनमें से किस राज्य से सम्बन्धित है?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश,
(c) असम
(d) राजस्थान

उत्तर. (c) असम

3. निम्नलिखित में से किस फसल के लिए प्रति हेक्टेयर पानी की सर्वाधिक

आवश्यकता होती है?
(a) जौ
(b) मक्का
(c) गन्ना
(d) गेहूँ
उत्तर. (c) गन्ना

4. सी. वी. रमन को किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला?

(a) चिकित्सा
(b) शान्ति
(c) भौतिकशास्त्र
(d) साहित्य

उत्तर. (c) भौतिकशास्त्र

5. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) न्यूयॉर्क में
(b) वाशिंगटन (डी.सी.) में
(c) लन्दन में
(d) मनीला में

उत्तर. (b) वाशिंगटन (डी.सी.) में

6. किस जिले का सर्वाधिक घनत्व है?

(a) हिसार
(b) भिवानी
(c) फरीदाबाद
(d) गुडगाँव

उत्तर. (c) फरीदाबाद

7. 24 मई, 1857 को दिल्ली से अंग्रेजी सेना की टुकड़ी विद्रोहियों को दबाने के लिए कहाँ आई थी?

(a) रोहतक
(b) सोनीपत
(c) हिसार
(d) गुडगाँव

उत्तर. (a) रोहतक

8. रेवाड़ी जिले के किस स्थान पर बहुतायत में ‘स्लेट’ पाया जाता है?

(a) कुण्ड
(b) बोवल
(c) कुसल
(d) खोले

उत्तर. (a) कुण्ड

9. हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) भगवत दयाल शर्मा
(b) शंकर दयाल शर्मा
(c) बंसीलाल
(d) कॉमरेड लक्ष्मणदास

उत्तर. (a) भगवत दयाल शर्मा

10. निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह पृथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट हैं?

(a) बृहस्पति एवं बुध
(b) वरुण एवं शुक्र
(c) मंगल एवं शनि
(d) शुक्र एवं बुध

उत्तर. (d) शुक्र एवं बुध

11. निकट दृष्टिकोण को दूर करने के लिए निम्न में से किस लेन्स का प्रयोग किया जाना चाहिए?

(a) अवतल लेन्स का
(b) उत्तल लेन्स का
(c) द्विफोकस लेन्स का
(d) बेलनकार लेन्स का

उत्तर. (a) अवतल लेन्स का

12. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) फेनेसिल क्लोराइड
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बनमोनोऑक्साइड

उत्तर. (b) फेनेसिल क्लोराइड

14. निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु ‘कार्बन डेटिंग’ विधि का प्रयोग किया जाता है?

(a) जीवाश्मों की
(b) चट्टानों की
(c) (a) और
(b) दोनों
(d) पेड़ों की

उत्तर. (a) जीवाश्मों की

15. हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार’ किसे माना जाता है?

(a) चौरंगीनाथ
(b) सूरदास
(c) श्रीधर
(d) पुष्पदन्त

उत्तर. (a) चौरंगीनाथ

16. बल्लभगढ़ के अन्तिम राजा का नाम बताइए, जो कि सन् 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में शहीद हुआ था?

(a) नाहर सिंह
(b) विजय सिंह
(c) प्रताप सिंह
(d) मेहर सिंह

उत्तर. (a) नाहर सिंह

17. चैतन्य महाप्रभु का सम्बंध किस तीर्थ से है?

(a) कमलनाथ तीर्थ
(b) आपगा तीर्थ
(c) मारकण्डेय तीर्थ
(d) कुबेर तीर्थ

उत्तर. (d) कुबेर तीर्थ

18. हरियाणा में कितने प्रतिशत पुरुष साक्षर

(a) 65.35%
(b) 70%
(c) 72.15%
(d) 84.1%

उत्तर. (d) 84.1%

19. जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा देश में कौन-सा स्थान रखता है?

(a) सोलहवाँ
(b) सत्रहवाँ
(c) उठारहवाँ
(d) उन्नीसवाँ

उत्तर. (a) सोलहवाँ

20. सदन में स्पीकर अपने मताधिकार का प्रयोग कब कर सकता है?

(a) जब वह चाहे
(b) जब सदन की इच्छा हो
(c) केवल समान मत होने की स्थिति में
(d) अपने दल के निर्देश पर

उत्तर. (c) केवल समान मत होने की स्थिति में

21. चुनाव-क्षेत्र में प्रचार-अभियान बन्द हो जाता है

(a) मतदान के एक दिन पूर्व
(b) मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व
(c) मतदान प्रारम्भ होने के 36 घण्टे पूर्व
(d) मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व

उत्तर. (b) मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व

22. ₹ 10 के नोट में हस्ताक्षर होते हैं

(a) राष्ट्रपति के
(b) वित्त मंत्री के
(c) सचिव, वित्त-मन्त्रालय के
(d) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के

उत्तर. (d) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के

23. किसी भारतीय नागरिक को सर्वोत्तम सृजनात्मक साहित्य-कृति के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?

(a) ज्ञानपीठ
(b) बुकर पुरस्कार
(c) भारत रत्न
(d)साहित्य अकादमी पुरस्कार

उत्तर. (a) ज्ञानपीठ

24. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?

(a) तापमान
(b) दूरी
(c) रेडियस
(d) वायुमंडलीय दाब

उत्तर. (a) तापमान

25. निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है?

(a) ऑक्सीजन
(b) क्लोरीन
(c) फ्लूओरीन
(d) आयोडीन

उत्तर. (c) फ्लूओरीन

26. किस पवित्र जल सरोवर में 68 तीर्थों की कान्ति व शक्ति समाहित मानी जाती है?

(a) सफीदों
(b) हटकेश्वर
(c) रताखेड़ा
(d) रामराय

उत्तर. (b) हटकेश्वर

27. निम्न में से कौन-सी मृदा को हरियाणा में ‘घर’ एवं ‘कन्धी’ कहा जाता है?

(a) शिवालिक की मृदाएँ।
(b) गिरिपादीय मृदाएँ
(c) चट्टानी, तल की मृदाएँ।
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. (b) गिरिपादीय मृदाएँ

28. राज्य के किस जिले में पक्की सड़कों की लम्बाई सबसे कम है?

(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) पंचकुला
(d) रोहतक

उत्तर. (c) पंचकुला

29. हरियाणा की राजधानी कौन-सा नगर

(a) चण्डीगढ़
(b) रोहतक
(c) करनाल
(d) यमुनानगर

उत्तर. (a) चण्डीगढ़

30. हौजरी उद्योग प्रमुख रूप से किस जिले का है?

(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) अम्बाला
(d) गुड़गाँव

उत्तर. (a) रोहतक

31. वराह तीर्थ में किस तिथि को स्नान करने पर पुण्य मिलता है?

(a) पूर्णमासी
(b) अमावस्या
(c) एकादशी
(d) द्वादशी

उत्तर. (a) पूर्णमासी

32. वह कौन-सा खनिज पदार्थ है, जो भारत में केवल हरियाणा के भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में पाया जाता है?

(a) स्लेट
(b) रेत
(c) हिलना पत्थर
(d) क्वार्ज

उत्तर. (c) हिलना पत्थर

33. महेन्द्रगढ़ जिले के अटेला एवं टहला नामक स्थानों से कौन-सा खनिज प्राप्त किया जाता है?

(a) क्वार्ज
(b) स्लेट
(c) चीनी मिट्टी
(d) काँच बालू

उत्तर. (a) क्वार्ज

34. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 9 फरवरी, 2018 का ‘द ग्रेट इण्डिया ब्लाग ट्रेन’ अभियान की शुरुआत कहां से की?

(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई

उत्तर. (a) नई दिल्ली

35. किस राज्य में 11 फरवरी, 2018 से खुले पैकेट से सिगरेट की बिक्री को प्रतिबन्धित किया गया?

(a) बिहार
(b) उत्तराखण्ड
(c) तेलंगाना
(d) राजस्थान

उत्तर. (a) बिहार

36. बर्लिन (जर्मनी) में 7-11 फरवरी, 2018 के बीच खेले गए इण्डोर हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?

(a) नीदरलैण्ड
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) ऑस्ट्रिया
(d) जर्मनी

उत्तर. (c) ऑस्ट्रिया

37. निम्नलिखित में से कौन एक डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है?

(a) ओरेकल
(b) पाइथन
(c) लाइनक्स
(d) जावा

उत्तर. (a) ओरेकल

38. एमएस वर्ड में सबको सेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है?

(a) Ctrl + A
(b) Ctrl + Shift + S
(c) Ctrl + Alt + A
(d) Ctrl + X

उत्तर. (a) Ctrl + A

39. रक्त के AB वर्ग वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है, जिसके रक्त का वर्ग हो

(a) A
(b) B
(c) AB
(d) 0

उत्तर. (c) AB

40. मानव का सामान्य रक्त दाब कितना होता है?

(a) 80/120 मिमी. पारा
(b) 90/140 मिमी. पारा
(c) 120/160 मिमी. पारा
(d) 85/150 मिमी. पारा

उत्तर. (a) 80/120 मिमी. पारा

45. यदि रेलगाड़ी को बस कहा जाए और बस को ट्रैक्टर, ट्रैक्टर को कार, कार को स्कूटर, स्कूटर को साइकिल, साइकिल को मोपैड, तो खेत जोतने के लिए किसका इस्तेमाल होगा?

(a) रेलगाड़ी
(b) बस
(c) ट्रैक्टर
(d) कार

उत्तर. (d) कार

46. एक कूट भाषा “CLEVER’ को DMFWFS’ लिखा जताा है। तदनुसार, ‘FLOWER’ को उस कूटभाषा में क्या लिखा जाएगा ?

(a) GMPXSF
(b) GMPXSY
(c) GMPXFY
(d) GMPXFS

उत्तर. (d) GMPXFS

47. एक साइकिल चालक 30 किमी उत्तर दिशा में जाकर, पूर्व की ओर घूमकर 40 किमी जाता है। उसके बाद वह दाएँ घूमकर 20 किमी जाता है। अनन्तर, वह अपनी दाईं ओर घूमकर 40 किमी जाता है। तदनुसार, वह अपने आरम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?

(a) 2 किमी
(b) 10 किमी
(c) 4 किमी
(d) 6 किमी

उत्तर. (b) 10 किमी

48. प्रदत्त संख्या अनुक्रम में गलत संख्या कौन-सी है? 22, 33, 66, 99, 121, 279, 594

(a) 33
(b) 121
(c) 279
(d) 594

उत्तर. (c) 279

49. एक विशिष्ट कोड भाषा में “who are you”को”432” लिखा जाता है तथा “they is you” को”485″ लिखा जाता है। तथा”they are dangerous”को “295”लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “dangerous’ ont fchi uchre foran जाएगा?

(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 9

उत्तर. (d) 9

51. यदि4 * 7 * 2 = 361 तथा 5 * 9 * 1 = 480हो, तो2 * 1 * 3 = ?

(a) 312
(b) 324
(c) 210
(d) 102

उत्तर. (d) 102

56. एक कार्यालय में 40% महिला-कर्मचारी हैं उनमें से 40% महिलाओं और 60% पुरुषों ने मेरे पक्ष में मतदान किया तदनुसार मेरे मतों का प्रतिशत कितना रहा है?

(a) 24
(b) 42
(c) 50
(d) 52

उत्तर. (d) 52

57. ₹ 100 की एक वस्तु की कीमत पहले 10% बढ़ा दी जाती है, तत्पश्चात् 10% और बढ़ा दी जाती है। तत्पश्चात् 10% और बढ़ा दी जाती है तदुनसार कुल वृद्धि कितने रुपयों की हो जाती है?

(a) 20
(b) 21
(c) 110
(d) 121

उत्तर. (b) 21

58. एक व्यक्ति 10 किमी/घंटा की गति से साइकिल चला कर अपने कार्यालय 6 मिनट देरी से पहुँचा जब उसने अपनी गति 2 किमी/घंटा और बढ़ा दी, तो वह 6 मिनट पहले पहुँच गया तदनुसार उस व्यक्ति के कार्यालय और उसके आरम्भिक स्थान के बीच की दूरी क्या

(a) 6 किमी.
(b) 7 किमी
(c) 12 किमी
(d) 16 किमी

उत्तर. (c) 12 किमी

59. दो स्टेशन A और B एक दूसरे से 100 किलोमीटर दूर हैं। दो ट्रेनें एक साथ स्टेशन A और B से रवाना होती है, A से निकलने वाली ट्रेन स्टेशन B की तरफ 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। स्टेशन B से चलने वाली ट्रेन स्टेशन A की तरफ 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जाती है। स्टेशन A से कितने फासले पर दोनों ट्रेन एक-दूसरे को पार करेंगी?

(a) 40 किमी
(b) 20 किमी
(c) 30 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. (a) 40 किमी

60. दस आदमी एक दीवार को बनाने का कामं आठ दिनों में पूरा कर सकते हैं इसी काम को आधे दिन में खत्म करने के लिए कितने आदमियों की जरूरत है?

(a) 80
(b) 100
(c) 120
(d) 160

उत्तर. (d) 160

61. एक क्लास के 30 विद्यार्थियों के औसत नम्बर 45 हैं। चैकिंग करने पर दो गलतियाँ पाई गई संशोधन के बाद अगर एक विद्यार्थी ने 45 नम्बर ज्यादा और दूसरे ने 15 नम्बर कम हासिल किए हो तो संशोधित नम्बर का औसत होगा

(a) 45.
(b) 44
(c) 47
(d) 46

उत्तर. (d) 46

64. एक आयत की लम्बाई और परिमाप 5 : 18 के अनुपात में है तदनुसार उसकी लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्या होगा?

(a) 4:3
(b) 3 : 5
(c) 5:4
(d) 4:7

उत्तर. (c) 5:4

65. यदि एक भोजन मेज जिसका अंकित मूल्य ₹ 6,000 हैं एक ग्राहक को ₹ 5, 500 में बेच दी गई है, तो उस मेज पर दी गई छूट की दर कितनी है?

(a) 10%
(b) 8 ⅓ %
(c) 8%
(d) 9%

उत्तर. (b) 8 ⅓ %

66. वह धनराशि कितनी होगी, जो 5% वार्षिक की दर पर, दूसरे वर्ष में ₹ 420 चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त कर सके?

(a) ₹ 4,000
(b) ₹ 42,000
(c) ₹ 8,000
(d) ₹ 21, 000

उत्तर. (c) ₹ 8,000

67. पाँच वर्ष पहले P तथा Q की औसत आयु 15 वर्ष थी अब P, Q तथा R की औसत आयु 20 वर्ष है, तदनुसार 10 वर्षों बाद की आयु कितनी हो जाएगी ?

(a) 35 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 50 वर्ष

उत्तर. (c) 30 वर्ष

68. एक सम बहुभुज का बाह्य कोण 72° है। तदनुसार, उसके सभी अंत:कोणों का कुल योग कितना होगा?

(a) 360°
(b) 480°
(c) 520°
(d) 540°

उत्तर. (d) 540°

69. सबसे छोटी संख्या बताएँ जो 12, 15, 20 से विभाजित होती है एवं एक पूर्ण वर्ग है

(a) 400
(b) 900
(c) 1600
(d) 3600

उत्तर. (b) 900

70. जल से पूर्णतया भरे एक पात्र का भार 40 किग्रा है यदि इसे आधा भरा जाए, तो इस पात्र का भार 30 किग्रा होगा, तो रिक्त पात्र का वजन बताएँ

(a) 10 किग्रा
(b) 15 किग्रा
(c) 20 किग्रा
(d) 25 किग्रा

उत्तर. (c) 20 किग्रा

71. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि . देश स्वच्छ तो हम स्वस्थ।

(a) सरल
(b) संयुक्त
(c) मिश्र
(d) सरल-संयुक्त

उत्तर. (c) मिश्र

72. मैं आपको निरन्तर इंतजार करता रहा, लेकिन आप नहीं आए।

(a) सरल
(b) संयुक्त
(c) मिश्र
(d) सरल-मिश्र
उत्तर. (b) संयुक्त

74. जैसे ही बादल घिरे, वर्षा होने लगी

( सरल )
(a) ज्यों ही बादल घिरे, त्यों ही वर्षा होने लगी।
(b) बादल घिरते ही वर्षा होने लगी।
(c) बादल घिरे और वर्षा होने लगी।
(d) बादल घिरे इसलिए वर्षा होने लगी।

उत्तर. (b) बादल घिरते ही वर्षा होने लगी।

75. वह लाल ‘कमीज़ वाला मेरा भाई है।

(a) उसने लाल कमीज पहनी है और वह मेरा भाई है।
(b) चूँकि उसने लाल कमीज पहनी है इसलिए वह मेरा भाई है।
(c) जिसने लाल कमीज पहनी है वह मेरा भाई है।
(d) जो लाल कमीज़ पहनता है वह मेरा भाई है।

उत्तर. (c) जिसने लाल कमीज पहनी है वह मेरा भाई है।

76. निम्नलिखित संधि युक्त शब्द के संधि-भेद का सही विकल्प चयनित कीजिएप्रत्युत्तर

(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c). यण संधि
(d) वृद्धि संधि

उत्तर. (c). यण संधि

77. निम्नलिखित शब्दों में संधि कर सहीविकल्प चयनित कीजिए- . गृह + उपयोगी

(a) गृहउपयोगी
(b) गृहोपयोगी
(c) गृहुपयोगी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (b) गृहोपयोगी

78. निम्नलिखित शब्द के सही संधि-विच्छेद के विकल्प का चयन कीजिएमात्रिच्छा

(a) मात्रि + इच्छा
(b) मात्र + इच्छा
(c) मातृ + इच्छा
(d) मात्रा + इच्छा

उत्तर. (c) मातृ + इच्छा

निर्देश- (प्रश्न 79 से 80 तक)-काव्य पंक्ति में प्रयुक्त सही अलंकार का विकल्प चयनित . कीजिए।

79. सावन के अंधहि ज्यों सुझत रंग हरो

(a) उपमा
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) उत्प्रेक्षा

उत्तर. (a) उपमा

80. देख लो साकेत नगरी है यही स्वर्ग से मिलने गगन जा रही है

(a) रूपक
(b) अतिशयोक्ति
(c) उपमा
(d) श्लेष

उत्तर. (b) अतिशयोक्ति

81. The word pair-discrete and discreet-are called

(a) homonym
(b) homophone
(c) synonym.
(d) antonym

Answer.(a) homonym

82. Choose the noun form of the given word. Strong

(a) Strongly
(b) Strongness
(c) Strength
(d) Strengthen

Answer.(c) Strength

83. Choose the noun from the given word. Grave

(a) Gravely
(b) Graveness .
(c) Gravel,
(d) Gravity

Answer.(d) Gravity

84. A very brief pause in a sentence is marked by usng a/an.

(a) semicolon
(b) comma
(c) apostrophe
(d) period

Answer.(b) comma

85. In the given sentence, identify the gerund. Jogging is a good exercise.

(a) Jogging
(b) is
(c) good
(d) exercise

Answer.(a) Jogging

86. Choose the sentence, where the . comma is placed correctly.

(a). Yes the play was, fun
(b) No I didn’t, go backstage ,
(c) Well, the ending did surprise me. .
(d) No Mohan, was the lead actor

Answer.(c) Well, the ending did surprise me. .

87. Choose the option which gives the correct abrreviation.

(a) Janu. 12, 1965
(b) Laxmi Paper Comp.
(c) Satur., May 19
(d) North St.

Answer.(d) North St.

88. Choose the correct spelling.

(a) Calender
(b) Celender .
(c) Calandar
(d) Calander

Answer.(a) Calender

89. Choose the correct spelling.

(a) Preveledge
(b) Previlege
(c) Privilege
(d) Priviledge

Answer.(b) Previlege

90. What does the phrase ‘Cream of the crop’ mean ?

(a) Putting cream in coffee
(b) The worst of a group
(c) Icing a cake
(d) The best of a group

Answer.(d) The best of a group

HSSC ग्रुप डी तैयारी के लिए इस पोस्ट में Hssc ग्रुप डी एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Question Paper In Hindi HSSC Group D HSSC Group D Previous Paper, HSSC Group D Model Paper, HSSC Group D Old Paper, HSSC Group D Paper PDF Download In Hindi के बारे में बताया गया है. इसके अलावा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

1 thought on “HSSC ग्रुप डी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top