HP Police Constable Model Test Paper

HP Police Constable Model Test Paper

Himachal Pradesh Police ने अब हाल ही में Constable के लिए नौकरियां निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .अगर कोई उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उसे अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए भारतीय सेना की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Hp Police Question Paper 2017 Pdf Hp Police Constable Sample Paper Hp Police Question Paper 2012 Pdf HP Police Constable Question Papers In PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. ‘नाक में दम कर देना’ मुहावरे का अर्थ बताइए?
⚪बहुत प्रसन्न होना
⚪बहुत परेशान होना
⚪जिज्ञासा शांत करना
⚪निंदा करना
Answer
बहुत परेशान होना

2. “जो सब कुछ जानता है’ इस वाक्यांण के लिए सही शब्द क्या है?

⚪बहुज
⚪अल्पज्ञ
⚪सर्वज्ञ
⚪अभिज्ञ
Answer
सर्वज्ञ

3. निम्न में से ‘कुसुम’ का पर्यायवाची णब्द नहीं है।

⚪कमल
⚪पुष्प
⚪सुमन
⚪पसून
Answer
कमल

4. उल्लास का संधि विच्छेद होंगा?

⚪उत् + लास
⚪उल् + लास
⚪उल + लास
⚪उल्ल + आस
Answer
उत् + लास

5. ‘लकीर का फकीर होना

⚪सरल जीवन यापन करना
⚪परंपरावादी होना
⚪झाड़फूक पर विश्वास करना
⚪आडंबर विरोधी होना,
Answer
परंपरावादी होना

6. वृद्धा ने बौद्ध भिक्षु को दी।

⚪दीक्षा
⚪परीक्षा
⚪भिक्षा
⚪बुभुक्षा
Answer
दीक्षा

7. अगर P का अर्थ है भागः R का अर्थ है जमा, T अर्थ है घटाना; V का अर्थ गुणा है तब 12V4R16P8T6 =?

⚪138
⚪50
⚪44
⚪72
Answer
44

8. ‘ताप’ शब्द का विलोम होता है?

⚪तम्
⚪तामसिक
⚪शरद
⚪शीत
Answer
शीत

9. ‘दाता’ शब्द का स्त्रीलिंग होता है?

⚪दातृ
⚪दाती
⚪दार्त
⚪दात्री
Answer
दात्री

10. क्रूर णब्द है

⚪सर्वनाम
⚪विशेषण
⚪संज्ञा
⚪क्रिया
Answer
विशेषण

11. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य कौनसा है ?

⚪बाघ बकरी एक घाट में पानी पीते हैं।
⚪वहां बहुत भीड़ है।
⚪श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
⚪हमारे शिक्षक बहुत अच्छे हैं।
Answer
श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।

12. ‘जीतने की इच्छा रखने वाला’ कहलाता है।

⚪उन्माद
⚪जिगिषु
⚪आकांक्षी
⚪जिगिषा
Answer
जिगिषा

13. ‘उत्कृष्ट’ शब्द का विलोम है?

⚪अपकृष्ट
⚪र्व्यथ
⚪निकृष्ट
⚪विकराल
Answer
अपकृष्ट

14. ‘शांति’ शब्द समानार्थ नहीं है?

⚪चुप्पी
⚪मौन
⚪नीरवता
⚪आकाण
Answer
आकाण

15. बहुत-सी भाषाओं का जानने वाला कहलाता है?

⚪बहुभाषाविद्
⚪बहुभाषाभाषी
⚪बहुश्रुत
⚪बहुदर्शी
Answer
बहुभाषाविद्

16. यथार्थ का विलोम है?

⚪कृत्रिम
⚪आदर्श
⚪उचित
⚪अनुचित
Answer
कृत्रिम

17. जो अच्छा कुले में पैदा हुआ हो, कहलाता है?

⚪कुलीन
⚪संस्कारी
⚪सर्वज्ञ
⚪बहुज्ञ
Answer
कुलीन
प्रश्न संख्या A, B, C, D, E, F&G एक गोलाकार में बीच की तरफ मुंह कर के बैठे हैं (जरूरी नहीं वह उसी क्रम में बैठें) D, F के बाएं नहीं हैं, D,A के दाएं में दूसरे नंबर पर है, C,A के बाएं पर तीसरे नंबर पर है, C,G के बाएं में दूसरे नंबर पर है BG का एकदम पड़ोसी है। उपरोक्त के संबंध में निम्न प्रश्नों (35 से 39) का सही उत्तर दें
18. E का स्थान D के मुकाबले कहां है?
⚪एकदम बाएं
⚪दाएं से तीसरे
⚪दाएं से दूसरे
⚪बाएं से तीसरे
Answer
एकदम बाएं

19. D के एकदम बाएं पर कौन है?

⚪E
⚪C
⚪A
⚪नहीं जाना जा सकता
Answer
E

20. रोहन उत्तर दिशा में 10 किमी चला फिर वह बाएं मुड़कर 20 किमी चला है। वह फिर से बाएं मुड़कर 10 किमी चला है। वह फिर दाएं मुड़ा और 5 किमी चला है वह शुरुआती जगह से कितना दूर है?

⚪10 किमी
⚪20 किमी
⚪30 किमी
⚪25 किमी
Answer
25 किमी

21. C से एकदम दाएं पर कौन है?

⚪D
⚪G
⚪E
⚪B
Answer
B

22. A एवं G के बीच मे कौन है?

⚪F
⚪D
⚪C
⚪नहीं जाना जा सकता
Answer
नहीं जाना जा सकता

23. C के बाएं दूसरे नंबर कौन है?

⚪B
⚪G
⚪F
⚪D
Answer
D
24. NREA से कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं? एक अक्षर का प्रयोग केवल एक ही बार करना है?
⚪कोई नहीं
⚪एक
⚪दो
⚪तीन
Answer
तीन

25. ‘K,N’ का ‘Q,T’ रिश्ता से वही है जो ‘D,G’ का – से है?

⚪JN
⚪IM
⚪JM
⚪IN
Answer
JM

1 thought on “HP Police Constable Model Test Paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top