Samanya Gyan

Hindi Samanya Gyan in Hindi Question Answer 2018

Hindi Samanya Gyan in Hindi Question Answer 2018

2018 की परीक्षा में आए हुए प्रश्नों में से कुछ महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर आज इस पोस्ट में दिए जाएंगे यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर इससे पहले भी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे यह सभी महत्वपूर्ण प्रशन उतर एक लाइन में दिए जाएंगे ताकि इन्हें आप ज्यादा आसानी से याद कर सकें अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो शेयर करें. अगर आप free download samanya gyan in hindi में चाहते है तो अपने कंप्यूटर से CTRL+P दबा कर सेव करे .

1.आजाद हिंद फौज की स्थापना कैप्टन मोहन सिंह की
2.ग्राउंड लेवल से बैडमिंटन नेट की ऊंचाई 1.524 मी. होती है
3.भारत के समुंद्र में नहीं गिरने वाली सबसे लंबी नदी यमुना है
4.विश्व की प्रथम महिला डॉक्टर एलिजाबेथ ब्लैवेल थी
5.बैंगनी रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है
6.श्रीलंका वर्ष 1948 में स्वतंत्र हुआ था
7.सम्राट अशोक का संबंध मौर्य वंश है
8.चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार डिप्थीरिया बीमारी के टीके की खोज के लिए दिया गया
9.पपीते का पीला कलर फ्लैवोनाइड्स के कारण होती है
10.साउथ अफ्रीका की मुद्रा रैंड है
11.वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार टिम बर्नर्स ली ने किया
12.7 से pH मान रहने पर प्रदार्थ अम्लीय होगा
13.पीडिमीलॉजी में (Pidemiology) महामारी का अध्ययन किया जाता है
14.भारत में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत 1991 ई. में हुई
15.एयर कंडीशनर का आविष्कार विलिस कैरियर ने किया था.

16.आकाशगंगा की निकटतम मंदाकिनी एंडोमेडा है
17.कवकों का अध्ययन माइकोलॉजी कहलाता है
18.जलियांवाला बाग नरसंहार 1919 में हुआ था
19.तिरुमला मंदिर वेंकाटाद्रि पर्वत का हिस्सा हिस्सा है
20.भारत में श्वेत रेगिस्तान (White Desert) कच्छ का रण है
21.किसी तार का प्रतिरोध दुगना कर दिया जाए तो वोल्टेज कम हो जाएगा
22.भारत का प्राचीनतम तेल भंडार डिगबोई है
23.हमारे संविधान में आपातकालीन प्रावधान जर्मनी के लिए गये हैं
24.माननीय नेतृत्व के रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब वास्तविक और उल्टा होता है
25.पारा सामान्य तापक्रम (Room Temprature) पर पाया जाता है
26.मौर्य वंश का अंतिम शासक बृहद्र्थ था
27.अंतरिक्ष में पहुंचने वाला पहला व्यक्ति यूरी गागरिन है
28.ई-मेल की खोज शिवा अयाशदुई ने की
29.ओरंग नेशनल पार्क असम में स्थित है
30.आजाद हिंद सरकार का गठन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने किया.

31.भारत में सादे पानी की सबसे बड़ी झील वुलर झील है
32.दादा भाई नौरोजी लंदन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे
33.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी के लेखक पुपूल जयाकर हैं
34.UPS का अर्थ है- Uninteruped Power Supply
35.कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू.सी. बनर्जी थे
36.मुगल वंश बाबर द्वारा स्थापित किया था
37.टीपू सुल्तान मस्जिद कोलकाता में हैं
38.दादरा एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा है
39.अढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद अजमेर में स्थित है
40.प्लासी का युद्ध (1775 ई.) भागीरथी नदी के किनारे हुआ था
41.जीव और उसके पर्यावरण के अध्ययन की परिस्थितिकी कहा जाता है
42.1948 ई. पोखरण का नाम ऑपरेशन शक्ति था
43.केसर की खेती जम्मू-कश्मीर राज्य में की जाती है
44.Google की पैत्रिक कंपनी का नाम अल्फाबेट है
45.जड़त्व का नियम न्यूटन द्वारा दिया गया था
46.वैली अंतर्राष्ट्रीय पार्क क्रॉसफोर्ड (स्कॉटलैंड) में स्थित है
47.जायकडी बांध गोदावरी नदी पर है
48.मानव का वैज्ञानिक नाम होमोसेपियन्स है
49.पेनिसिलिन का आविष्कार एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने किया
50.भारत द्वारा छोड़ा गया पहला जियो स्टेशनरी सैटेलाइट APPIIE (1981)है.

परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सवाल और जवाब

51.त्वचा की औसत मोटाई 2.3 मिमी. की होती है
52.अरुणाचल प्रदेश की स्थापना 1987 में हुई थी
53.भारत में चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड में हुई
54.भारतीय संसद भवन का प्रारूप सर एडविन लुटियन ने तैयार किया था
55.अननोन इंडियन नामक पुस्तक को नीरद सी. चौधरी ने लिखी
56.भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए नयूनतम आयु सीमा 25 वर्ष है
57.दिल्ली का जंतर-मंतर को महाराजा जयसिंह-II ने बनवाया था
58.स्वच्छ भारत अभियान मिशन का लक्षित वर्ष 2019 है
59.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ वेजिटेबल रिसर्च वाराणसी में है
60.संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल है
61.बृहदेश्वर मंदिर ग्रेनाइट से निर्मित है
62.युगाडा की राजधानी कंपाला है
63.फारवर्ड ब्लाक के संस्थापक डॉक्टर सुभाष चंद्र बोस थे
64.कोरिया की मुद्रा वान है
65.ISI का विरासत रूप है- Indian Standard Institute
66.पोलो के खेल में चार खिलाड़ी होते है
67.भारत में विश्व विरासत स्थलो की संख्या 32 है
68.नेत्र गोलक में 6 मांसपेशिया होती है
69.खार्तूम शहर नील नदी के तट पर स्थित है
70.चीन का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस है
71.स्वर्ण मंदिर रावी नदी के किनारे अवस्थित है
72.भारत सेवक समाज के संस्थापक गोपाल कृष्ण गोखले थे
73.उत्तर कोरिया की स्थापना 9 सितंबर 1918 को हुई थी
74.जीभ में 5 प्रकार की स्वाद कलिकाएं मौजूद होती है
75.सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में कंपाइलर बदलता है
76.फूलों की घाटी उत्तराखंड में स्थित है
77.किडनी स्टोन का कारण कैल्सियम ऑक्जेलेट है
78.माले मालदीव देश की राजधानी है

इस पोस्ट में आपको hindi samanya gyan book free download, free download samanya gyan in hindi ,samanya gyan in hindi question answer 2016, samanya gyan question answer , samanya gyan quiz in hindi,सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2017 सामान्य ज्ञान के प्रश्न जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर जीके सवाल 2018 जनरल नॉलेज भारत के बारे में बताया गया . अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *