Haryana Police Constable Model Paper in Hindi
हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इसकी लिखित परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से करते हैं क्योंकि हरियाणा पुलिस की फिजिकल वह आसानी से पास कर सकते हैं लेकिन इसका टेस्ट क्लियर करने के लिए उन्हें ज्यादा पढ़ना पड़ता है और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. तो जो उम्मीदवार हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है. अगर आप भी हरियाणा पुलिस की परीक्षा के लिए Haryana Police Constable Model Paper in Hindi ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको हरियाणा पुलिस परीक्षा में आए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले हरियाणा पुलिस की परीक्षा में पूछे गए थे.
1. हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की.
उत्तर 2005 में
2. गणगौर का त्योहार किस माह में मनाया जाता है .
उत्तर मार्च-अप्रैल में
3. पारितंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है .
उत्तर सीधा
4. वायुमंडल में किस घटक से O3 परत की हानि होती है .
उत्तर नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा CFC
5. हरियाणा को कितने प्रशासनिक सम भागों में बांटा गया है .
उत्तर 4
6. हरियाणा का अधिकतम भाग में से किस मृदा का प्राधान्य का है.
उत्तर रेतीली दुम्मटी मृदा
7. राज्य के महाधिवक्ता को कौन नियुक्त करता है .
उत्तर राज्यपाल
8. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनघनता निम्न है.
उत्तर सिरसा
9. भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी .
उत्तर जगदीश सिंह ने
10. हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था .
उत्तर बी एन चक्रवर्ती
11. किस राजा की राजधानी हरियाणा की थानेश्वर सिटी थी .
उत्तर हर्षवर्धन
12. पहली CNG डेमू ट्रेन हरियाणा राज्य में कहां से कहां तक चलाई गई.
उत्तर रेवाड़ी से रोहतक
13. हरियाणा उच्च न्यायालय कहां कार्यरत है .
उत्तर चंडीगढ़
14. पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे.
उत्तर न्यायामूर्ति रामलाल
15. विधान का कौन सा संशोधन राजनीतिक दल बदल से संबोधित है .
उत्तर 52वां
16. किस जिले में कालेसर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है .
उत्तर यमुनानगर में
17. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड मुख्यतः किस से बनी है .
उत्तर जीवो के श्वसन से
18. हरियाणा में राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा .
उत्तर वी एन चक्रवर्ती
19. हरियाणा विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं .
उत्तर 90
20. मकर सक्रांति पर्व किस महीने में आता है .
उत्तर जनवरी
21. लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना हरियाणा राज्य में कब लागू की गई .
उत्तर 1 जनवरी 2006 मैं
22. ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ पंजाब कौन थे .
उत्तर लाला मुरलीधर
23. पृथ्वी सूर्य से ऊष्मा प्राप्त करती है उसे क्या कहते हैं .
उत्तर इंसोलेशन
24. कौन सा लोक नृत्य हरियाणा राज्य का है .
उत्तर धमाल
25. हरियाणा के किस स्थान में थर्मल पावर स्टेशन स्थित है .
उत्तर हिसार
26. अभी हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन हैं .
उत्तर मनोहर लाल खट्टर
27. प्रसिद्ध स्मारक किशोरी महल कहां स्थित है .
उत्तर होडल
28. प्रसिद्ध पुस्तक पृथ्वीराज रासो किसने लिखी .
उत्तर चंदरवरदाई
29. साइना नेहवाल का जन्म किस जिले में हुआ था .
उत्तर हिसार
30. हरियाणा में नगर निगम की संख्या कितनी है .
उत्तर 9
31. हरियाणा की कौनसी लोकसभा सीट सामान्य वर्ग में आती है .
उत्तर महेंद्रगढ़
32. सिंधु सभ्यता के अवशेषों हेतु प्रसिद्ध मिथावली कहां स्थित है.
उत्तर भिवानी जिले में
33. सत कुंभ मेला किस जिले में होता है .
उत्तर सोनीपत
34. कौन सा पारितंत्र प्राकृतिक है.
उत्तर घास का सथल
35. पंजाब का शेर अथवा पंजाब केसरी से कौन प्रसिद्ध है .
उत्तर लाला लाजपत राय
36. पलवल को हरियाणा के किस में जिले का दर्जा किस वर्ष मिला .
उत्तर 2008 में
37. मृदा प्रदूषण का प्रमुख कारण क्या है .
उत्तर उर्वरकों तथा कीटनाशकों का प्रयोग
38. वनों में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई का परिणाम क्या होगा .
उत्तर क्षेत्र विशेष में वर्षा की काफी कमी
39. ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा किस स्थान पर है .
उत्तर महम
40. हरियाणा राज्य में देवी रक्षक योजना कब आरंभ की गई .
उत्तर 2 अक्टूबर 2003
इस पोस्ट में आपको हरियाणा पुलिस कांस्टेबल exam solved paper in hindi हरियाणा पुलिस के पेपर हरियाणा पुलिस paper hindi एचआर पुलिस exam practice set in hindi एचआर पुलिस के पुराने पेपर एचआर पुलिस क्वेश्चन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले हरियाणा पुलिस की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो इन्हें बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.