Haryana PGT Computer Science Solved Question Papers
Hssc हर साल PGT ,TGT के लिए नौकरी निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार आवेदन करते है और उनकी परीक्षा की तैयारी करते है . जो विद्यार्थी PGT की तैयारी कर रहे है,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है ,उन्हें पता भी चल जाता है की PGT की परीक्षाओं में किस तरह के प्रश्न आते है .PGT भर्ती के लिए किसी एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास PGT Computer Science इत्यादि जो उम्मीदवार PGT PGT Computer Science के प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में Hssc PGT Computer Science Solved Question Papers दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न वह पहले भी Hssc PGT परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे
एक वर्ष पूर्व समीर और अशोक की उम्र का अनुपात 4 : 3 था । अब से 1 वर्ष बाद यह अनुपात 5 : 4 हो जाएगा। उनकी वर्तमान उम्र का योग क्या है ?
उत्तर..+6 वर्ष
साधारण ब्याज पर कोई राशि 20 वर्ष में दोगुनी होती है, तो ब्याज दर प्रति वर्ष है।
उत्तर..5%
एक वृत्त का व्यास उसकी परिधि से 105 cm कम है। वृत्त का व्यास कितना है ?
उत्तर.. 49 cm
वह बड़ी से बड़ी संख्या क्या है जिससे 77, 147 तथा 252 को विभाजित करने पर प्रत्येक में समान शेष देती है ?
उत्तर.. 35
वायु में उद्भासित होने पर ताजे भूतल-जल का pH थोड़ा कम हो जाता है क्योंकि
उत्तर.. वायु की कार्बन डाइऑक्साइड जल में घुलती है।
अंतरिक्ष में सुदूर गेलेक्सियों का दृश्यावलोकन करने हेतु । टेलीस्कोप प्राथमिक रूप से स्थापित किए जाते हैं
उत्तर.. ‘पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रकाश अथवा अन्य विकिरणों के अवशोषण से बचने के लिए।
निम्न में से किस एक को 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों में प्रमुख चिकित्सकीय लक्षण के रूप में AIDS के परिभाषित प्रकरण में शामिल नहीं किया जाता है ?
उत्तर. . 1 माह से अधिक समय तक लगातार कफ का होना
एक अचिह्नित घोड़े की नाल चुम्बक के ध्रुवों को ज्ञात किया जा सकता है
उत्तर.. चुम्बकीय कम्पास द्वारा
जब दूध से मलाई अलग की जाती है।
उत्तर..दूध का घनत्व बढ़ता है।
ENGLISH
Select from the alternatives the word which
conveys the same meaning as the word given in the capital letters.
COWARDICE
Answer.. Timidity
Select from the alternatives the word which
conveys the opposite meaning of the word given in the capital letters.
REPULSIVE
Answer.. Attractive
In the following question, out of the four alternatives choose the one which can be substituted for the given words/phrase. Something which becomes outdated
Answer.. obsolete
Fill in the blanks with most appropriate
alternatives. Everyone should pay subscription amount by31 of March.
Answer.their
In the following question, find out which part of the sentence has an error. If there is no mistake, the answre is ‘No error’. Both the civilians and armymen joined the First World War.
Answer.. and armymen
हिन्दी
तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए उक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
उत्तर..अनुप्रास
निम्न शब्द में कौन सा समास है ?
‘दालरोटी’ / ‘दालभात’
उत्तर. : द्वन्द्व
“छाती पर मूंग दलना’ मुहावरे का अर्थ है
उत्तर.. पास रहकर दुःख देना
‘लक्ष्मण’ का पर्यायवाची शब्द है।
उत्तर.. सौमित्र ।
‘राग’ का विलोमार्थक शब्द है।
उत्तर. विराग
किस जिले में ऐतिहासिक स्थल गोहना स्थित है ?
उत्तर.. सोनीपत।
हरियाणा में प्रथम विश्वविद्यालय किस नगर में स्थापित हुआ?
उत्तर. कुरुक्षेत्र
हरियाणा राज्य के लिए राजकोषीय वर्ष 2015-16 के लिए | प्राप्तियों को करोड़ पर स्थिर रखा गया है ।
उत्तर.. १ 12877.81
हरियाणा का साहित्य निम्न सभी भाषाओं में समृद्ध है। सिवायः ।।
उत्तर..पालि |
1947 में जब भारत स्वतंत्र घोषित हुआ, हरियाणा निम्न में से किस राज्य का एक हिस्सा था ?
उत्तर. पंजाब
हरियाणा राज्य के मोरनी क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है ?
उत्तर. पथरीली
आम मेला कहाँ आयोजित होता है ?
उत्तर. पिंजोर
राजपूत शैली चित्रकला का विषय है ।
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) भगवान कृष्ण का जीवन
उत्तर. ये सभी
फिरोजशाह तुगलक ने कौन से जिले की स्थापना की थी ?
उत्तर. हिसार
जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा के निम्न जिलों में से किसकी जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर उच्चतम है ?
उत्तर..पानीपत
मई, 2015 को अपनी खेल नीति में किस खेल को हरियाणा राज्य सरकार ने शामिल किया ?
उत्तर..डिफलिम्पिक्स
राव तुला राम का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
उत्तर. रेवाड़ी
हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष को ‘बालिका शिशु वर्ष घोषित किया गया था ?
उत्तर. वर्ष 2006
फजल अली आयोग की रिपोर्ट कब प्रस्तुत हुई ?
उत्तर.. वर्ष 1956
एशिया का सबसे बड़ा पशु-पालन फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
उत्तर.. हिसार
पोसैट <{2,4,5, 10, 12, 20, 25},0> उच्चनिष्ठ अवयव है
उत्तर..12, 20, 25
किसी पॉवर सेट पर परिभाषित सबसेट संबंध है।
उत्तर..आंशिक क्रमित सम्बन्ध
इस समूह <{1,1,1,-i}, *> को गुणा के अधीन विचार कीजिए 1-1 का व्युत्क्रम है।
उत्तर. .i
पूर्णाकों का वह परास जिसे 32 बिट कम्यूटर द्वारा पूर्णाक प्रदर्शित करने हेतु 2 के पूरक का उपयोग कर लिखा जा सकता है,
उत्तर..-2 से 2-1
एक पूर्ण द्विआधारी वृक्ष (बाइनरी ट्री) जिसमें n पर्ण आसंधियिाँ हों, में कुल मिलाकर आसंधियाँ हैं।
उत्तर..2n – 1
एक पूर्ण द्विआधारी वृक्ष में मूल के अलावा शीर्षों में कोटि होती हैं।
उत्तर.. 1 अथवा 3
यदि किसी वास्तविक संतत फलन f(x) के लिए f(a)f(b)<0 हो, तो [a, b] में f(x) में
उत्तर.. मूल की विषम संख्या होती है ।
पेलिन्ड्रोमों को निम्न के द्वारा नहीं पहचाना जा सकता है :
उत्तर. .FSM
माना कि सेट A की प्रमुखता 16 है तथा A पर कुछ समतुल्य संबंध के अधीन उन सभी समतुल्य वर्गों के सेट की प्रमुखता 4 है। तब प्रत्येक समतुल्य वर्ग में तत्वों की संख्या है।
उत्तर..4
वह फलन जो स्वयं को अपने प्रक्रियन के लिए आह्वान करता है, कहलाता है –
उत्तर.. पुनरावर्ती फलन ।
किसी समय सहभाजी परिचालन प्रणाली में जब किसी प्रक्रिया को दिया गया समय खाँचा (स्लोट) पूरा हो जाता है, तो प्रक्रिया रनिंग स्थिति से निम्न में जाती है :
उत्तर.. रेड़ी (तैयारी) स्थिति
प्रत्येक बूलीय व्यंजक को व्यक्त करना संभव है।
उत्तर.. अकेले NAND का उपयोग कर
कूटवाचक तक जाने के पूर्व सूचना धारण किए रखता है ।
उत्तर..डेटा रजिस्टर
निम्न में से कौन सी सारणी एक द्विआधारी मैक्स हीप का प्रतिनिधित्व करती है ?
उत्तर.. {20, 12, 15, 10, 11, 14, 13}
+ 10 के लिए दीर्घ O फलन (r) =r log (2′) + x + 5 आकलन है।
उत्तर.. O(x)
स्ट्रिग्स संप्रतीक सरणियाँ हैं। इसके अंतिम इन्डेक्स में रिक्ति समापित संप्रतीक होता है :
उत्तर.. 10
सोटिंग एल्गोरिथ्म में न्यूनतम केस रनिंग टाइम O(n) नहीं होता है ।
उत्तर.. मर्ज
अष्टाधारी संख्या 377 का षोडूस आधारी समतुल्य है
उत्तर..FF
लॉजिकल and के लिए बूलीय ऑपरेटर है।
उत्तर. .&
……. एल्गोरिथ्म एक सार्वजनिक कुंजी कोडीकरण एल्गोरिथ्म है।
उत्तर., नेप सेक
डेटा-कोश एक विशेष फाइल है जिसमें होते हैं।
उत्तर.. सभी फाइलों में सभी फील्डूस की चौड़ाई ६६
कोडीकरण और विकोडीकरण निम्न लेयर की जवाबदारी है:
उत्तर. . प्रेजेन्टेशन
डेटा संरचना का उपयोग पुनरावर्तन में होता है।
उत्तर. . स्टेक
किसी संबंध में टपलों की संख्या उसकी कहलाती है, जबकि किसी संबंध में गुणों (एट्रीब्यूट) की संख्या उसकी कहलाती है।
उत्तर.. प्रमुखता, कोटि
एक संबंध है, जब प्रत्येक फील्ड में केवल परमाणविक मूल्य रहे, अर्थात् कोई सूचियाँ या सेट्स नहीं हों ।।
उत्तर.. 1 NF
एक सारिणी के गुण अन्य सारिणी की प्राथमिक कुंजी से मिलते हो, तो यह कहलाता है।
उत्तर.. बाहरी कुंज
मेमोरी में 0 x 200 एड्रेस पर निम्न में से कौन सा एक किसी पूर्णाक को सूचक घोषित करेगा ?
int *x;
उत्तर..*x = 0 x 200;
कौन से देश ने हाल ही में एक संतान मानक नीति समाप्त कर दी और माता-पिता को दूसरी संतान की अनुमति दे दी?
उत्तर.. चीन
निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय अर्थव्यवस्था की एक विशेषता नहीं है ?
उत्तर.. बड़े उद्योगों और मजदूरी माल में संतुलन
पंचायती राज से संबंधित है
उत्तर..बलवंत राय कमेटी
यदि किसी भारतीय नागरिक को उसके धर्म के आधार पर कोई सार्वजनिक पद दिए जाने से मना कर दिए जाए तो उसके कौन से मूलभूत अधिकार का उल्लंघन हुआ ?
उत्तर.. समानता का अधिकार
बांग्लादेश को भारत द्वारा दी गयी तीन बीघा लीज किसका भाग है ?
उत्तर. पश्चिम बंगाल
चार शब्दों में से तीन किसी प्रकार से समान हैं और चौथा। भिन्न है। भिन्न का चयन कीजिए।
उत्तर..छिलका उतारना
निम्नलिखित में से कौन सी श्रृंखला इस नियम के अनुसार चलती है, “वर्णमाला के संलग्न अक्षरों में से एक अक्षर को छोड़िए, फिर दो अक्षरों को छोड़िए, इस प्रकार छोड़ने वाले अक्षरों की संख्या बढ़ाते जाइए और अक्षरों का समूह बनाइए’ ?
उत्तर..BDGKPV
लेखक का पुस्तक से वही संबंध है जो नृत्य, निर्देशक का इससे :
उत्तर.. बैले
THEREFORE का TEEOERFRH से वही संबंध है जो । HELICOPTER का इससे
उत्तर..HLCPERTOIE
अक्षरों की निम्न शृंखला में कुछ अक्षर गायब हैं। दिए गए। विकल्पों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा ?
abca_bcaab_ca_bbc_a
उत्तर. .bbaa
10 पुरुष किसी कार्य का समापन 10 दिनों में कर सकते हैं। इसी कार्य को 10 दिनों में समाप्त करने में 12 महिलाएँ लगती हैं। यदि 15 पुरुष और 6 महिलाएँ उसे पूरा करने में लग । जाएँ, तो यह कार्य कितने दिनों में पूर्ण होगा ?
उत्तर..5
इस पोस्ट में आपको pgt computer science question paper 2017 pgt computer science previous year question papers HTET 2015 – PGT Computer Science Solved Paper ,Solved paper of PGT Computer Science ,PGT COMPUTER SCIENCE question paper screening test htet 2011 question paper with answers htet pgt computer science से संबंधित Solved Paper दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न है वह हर बार HSSC TGT Paper में आते रहते है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
Plz provide PDF of this question paper in English medium and also the syllabus for this post