Haryana PGT इतिहास का हल प्रश्न-पत्र

Haryana PGT इतिहास का हल प्रश्न-पत्र

हरियाणा हर साल PGT ,TGT के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है और हर साल लाखो उम्मीदवार PGT ,TGT की परीक्षा देते है .Haryana PGT परीक्षा से संबंधित तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक खास विषय पर परीक्षा देनी पड़ती है. तो जो उम्मीदवार Haryana PGT इतिहास की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है और आज इस पोस्ट में आपको PGT इतिहास परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर हल प्रश्न-पत्र के रूप में दिए गए हैं इस हल प्रश्न-पत्र का इस्तेमाल करके आप अपने परीक्षा की तैयारी अच्छे कर सकते हैं और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

11 नवम्बर, 2015 को किस स्थान से ISRO का GSAT-15 छोड़ा गया ?

उत्तर. कोरू, फ्रेंच गुयाना

संविधान सभा में किसने कहा था कि राज्य के नीति निर्देशक | सिद्धान्त “बैंक को दिए गए एक ऐसे चैक के समान हैं जो बैंक की सुविधानुसार ही देय होगा ?

उत्तर.के.टी. शाह

जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जिनको बाद में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की शपथ दिलाई गई, उनका नाम है।

उत्तर.न्यायमूर्ति एफ.एम. इब्राहिम कलोफुल्ला

निम्नलिखित में से कौन या पिट्स इंडिया एक्ट द्वारा सृजित है ?

उत्तर.नियंत्रण बोर्ड

भाखड़ा, हीराकुड, नागार्जुन सागर और उकाई क्रमशः किस पर स्थित हैं ?

उत्तर. सतलज, महानदी, कृष्णा और ताप्ती

दिये गये विकल्पों में से विषम शब्द चुनिये ।।

उत्तर. कार्यालय

निम्न में से कौन सा विकल्प दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. चरित्र
2. कहानी
3. संपादन
4.कथानक
5. प्रकाशन

उत्तर. 4, 1,2,3,5

दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द को चुनिए
माँद : शेर : : दरबा : ?

उत्तर. मुर्गों

यदि PRICE को 11, 9, 18, 24, 22 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो HIGH को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?

उत्तर. 191820 19

कुछ अक्षरों के समूह दिए गए हैं। इनमें से हर एक अक्षर को एक कूट अंक दिया गया है। इन अक्षरों को इस तरह से व्यवस्थित करें कि उससे एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाय और उससे उपलब्ध कूट को दिए हुए विकल्पों में से दर्शायें :
RAHKS 1 2 3 4 5

उत्तर. 53214

5.23 के वर्गमूल के प्रथम चार अंक निकालिए

उत्तर.2.286

11 मिनट 55 सेकण्ड तथा 2 घंटे 11 मिनट 5 सेकण्ड का अनुपात है।

उत्तर.1: 11

एक आयत की लम्बाई 10% बढ़ायी जाए तथा उसकी चौड़ाई 10% कम कर दी जाए, तो नए आयत का क्षेत्रफल होगा –

उत्तर.1% कम ।

यदि नींबुओं को एक रुपये में 2 की दर से खरीदा जाए और तीन रुपये में 5 की दर से बेचा जाए तो, लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

उत्तर. 20%

A एक व्यवसाय ₹ 40,000 से आरम्भ करता है। चार माह के बाद B ₹ 80,000 लेकर व्यवसाय में शामिल हुआ। 6 माह के बाद C ₹ 1,20,000 के साथ जुड़ता है, तो उनक़ी पूँजी का अनुपात क्या हुआ ?

उत्तर. 6: 8:9

एक स्पर्शज्या गैल्वेनोमीटर के कुण्डली के फेरों की संख्या तथा उसकी त्रिज्या को दुगुना किया जाता है, तो परिवर्तन गुणांक K हो जाएगा।

उत्तर. K

X-किरण क्षेत्र के मध्य आता है।

उत्तर. गमा किरणों तथा पराबैंगनी क्षेत्र

रेडियम का अर्धायु काल 1600 वर्ष है इसका औसत आयु काल होगा।

उत्तर. 2319 वर्ष

बफर विलयन का एक उदाहरण है।

उत्तर. NaOH एवं KOH

दुग्ध के उत्प्रेषण के लिए कौन सा हार्मोन जिम्मेदार होता है?

उत्तर.ऑक्सीटोसिन

Priya is not for his kind of a job. (Fill in the blank)

Answer. cut out

Choose the word that best expresses the meaning of the underlined word :He spent a night in a plush hotel.

Answer.elegant

Select the substitution that best expresses opposite meaning of the underlined word : The players were in a jubilant mood after the Cup victory.

Answer. despondent

Choose an alternative which can replace the given words or sentence so as to communicate the same meaning : A homeless, forsaken child.

Answer. waif

Pick out the correctly spelt word :

Answer. Indigenous

हिन्दी

निम्न शब्द में कौन सा समास है ?
‘पदच्युत

उत्तर.तत्पुरुष

पित्रनुमति’ की संधि है।

उत्तर.यण सन्धि

आधा तीतर आधा बटेर – मुहावरे का अर्थ है।

उत्तर.बेमेल तथा बेढंगा होना

निम्नलिखित में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए :

उत्तर. आदेश

इस काल मारे क्रोध के तनु काँपने उनका लगा ।
मानो हवा के जोर से सोता हुआ सागर जगा ।।
उक्त पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?

उत्तर. उत्प्रेक्षा

महमूद गजनवी ने थानेसर पर कब आक्रमण किया था ?

उत्तर. ई. 1014 में

निम्नलिखित में से हरियाणा के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था ?

उत्तर.ये सभी

‘बेटों का सलाम राष्ट्र के नाम’ योजना सम्बन्धित है।

उत्तर. ध्वजारोहण से

उर्दू मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है ?

उत्तर.गुड़गाँव में

हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा में होती है ?

उत्तर.उत्तर-पूर्वी भाग

प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?

उत्तर.लैटेराइट मिट्टी |

मारकण्डा नदी की महत्वपूर्ण उपनदी है।

उत्तर.टांगरी

1947 में भारत के स्वतन्त्र होने के पश्चात् भी हरियाणा किस भारतीय प्रान्त का भाग था ?

उत्तर. पंजाब

निम्नलिखित में से कौन सी झील हरियाणा में स्थित है ?

उत्तर.ये सभी

हरियाणा ने नई खेल नीति को स्वीकार किया :

उत्तर.21 अगस्त, 2009

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड का गठन हरियाणा सरकार द्वारा इस अधिनियम द्वारा किया गया है :

उत्तर.2008 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19

कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध ‘सर्वेश्वर महादेव मंदिर’ किसने बनवाया?

उत्तर.बाबा सरवननाथ

हरियाणा में एटलस उद्योग कहाँ पर है ?

उत्तर. सोनीपत

जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से कौन सा जिला हरियाणा में सबसे कम घनता वाला है ?

उत्तर. सिरसा

बाबू परमानन्द हरियाणा में किस पद पर आसीन रहे ?

उत्तर. रीज्यपाल

भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. जसराज का जन्म कहाँ हुआ ?

उत्तर. हिसार

हरियाणा राज्य में संचालित निम्न योजनाओं में कौन सी शिक्षा से सम्बन्धित नहीं है ?

उत्तर.स्वयं सिद्ध योजना

वर्ष 2015 तक हरियाणा राज्य में नगर निगम की कुल संख्या कितनी है ?

उत्तर.6

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के समय :

उत्तर.राष्ट्रपति राज्यपाल से परामर्श करते हैं ।

बिहार में 1857 की क्रान्ति का नेता था

उत्तर.कुंवर सिंह

‘सप्त पैगोडा’ कहाँ स्थित है ?

उत्तर. महाबल्लीपुरम

चोल काल में निम्न में से कौन सा कर शिक्षण हेतु लिया जाता था ?

उत्तर. दवदण

निम्न में से किस महिला ने मुगलकाल के दौरान एक ऐतिहासिक लेख लिखा था ?

उत्तर.गुलबदन बेगम

भारत के साथ व्यापार के लिए प्रथम संयुक्त स्टॉक कंपनी शुरु करने वाले थे?

उत्तर. पुर्तगाली

मुहम्मद बिन तुगलक के समय में चीन के राजदूत के तौर पर किसे नियुक्त किया गया था ?

उत्तर.इब्न बतूता

कनिष्क अनुसरण करते थे।

उत्तर. बोद्ध धर्म का

सिंधु घाटी सभ्यता में घर बने हुए थे।

उत्तर.ईंट के

ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है ?

उत्तर. यमुना

निम्नलिखित में से कौन सिंधु घाटी सभ्यता का एक बंदरगाह था ?

उत्तर.लोथल

विजयनगर शहर तथा साम्राज्य की नींव किसके द्वारा रखी गई थी ?

उत्तर. हरिहर तथा बुक्का

शिवाजी के राज्याभिषेक के समय इनमें से कौन जीवित नहीं था ?

उत्तर. दादाजी कोणदेव

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

उत्तर. तालुकदारी व्यवस्था – बॉम्बे

‘इंडियन वार ऑफ इंडीपेंडेंस, 1857’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?

उत्तर. वी.डी. सावरकर

“भारतीय क्रांति की जननी’ के रूप में किसे जाना जाता है?

उत्तर. भिकाजी कामा

‘वेदांत समाज’ की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर. विवेकानंद

बाल गंगाधर तिलक को ‘लोकमान्य’ की उपाधि किसके दौरान मिली थी ?

उत्तर. होम रूल आंदोलन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था ?

उत्तर. 720

निम्नलिखित में से किसे काकोरी षड्यंत्र केस में फाँसी की सजा नहीं दी गई थी ?

उत्तर. रोशन सिंह

‘सत्य शोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर. ज्योतिबा फुले

19वीं शताब्दी में सामाजिक तथा धार्मिक सुधारों का एक मुख्य कारण था :

उत्तर. औद्योगिक क्रांति

निम्नलिखित को सही क्रम में व्यवस्थित करें तथा दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
* पुलकेशिन-द्वितीय (ii) पुष्पमित्र शुंग (iii) शंकराचार्य (iv) चन्दबरदाई कूट :

उत्तर. (ii), (i), (iii), (iv)

1917 में अहमदाबाद मिल हड़ताल में गांधीजी के हस्तक्षेप के ।
कारण मजदूरों के वेतन में कितनी वृद्धि हुई थी ?

उत्तर. 25%

भारतीय संविधान की प्रारूप (ड्राफ्टिग) समिति के सभापति (अध्यक्ष) कौन थे ?

उत्तर. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

निम्नलिखित घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित
कीजिए : (i) क्रिप्स मिशन (ii) भारत छोड़ो आन्दोलन (iii) व्यक्तिगत सत्याग्रह (iv) अगस्त ऑफर

उत्तर. (iv), (iii), (i), (ii)

निम्नलिखित में से दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘खराज वसृल करने के लिए मध्य का रास्ता अपनाने की नीति की वकालत की थी ?

उत्तर. गियासुद्दीन तुगलक

निम्नलिखित में से किन अभिलेखों के लिए पद ‘ताम्रपत्र
प्रयुक्त किया गया था ?

उत्तर.स्टोन

जूनागढ़ अभिलेख किस शासक ने जारी करवाया था ?

उत्तर. रुद्रदमन

इस पोस्ट में आपको PGT इतिहास की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर TGT/ PGT परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास पीजीटी इतिहास के प्रश्न उत्तर हिंदी में पीजीटी समाजशास्त्र प्रश्न पत्र पीजीटी इतिहास कागजात हल पीजीटी पेपर 2015 के हल टीजीटी पिछले प्रश्न पत्र अप पीजीटी पेपर हल किया hssc pgt sanskrit question paper haryana pgt question paper HSSC PGT History Question Papers in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top