Mock Test

Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ

Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ

HSSC CET Practice Set PDF Download in Hindi – जो उम्मीदवार HSSC CET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको Haryana CET Practice Set HSSC CET Practice Set में दिए गए .यह प्रश्न हर बार HSSC CETकी परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (Pioneer) किसको कहा जाता है?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) पी.वी. नरसिम्ह राव
(C) डॉ. बिमल जालान
(D) पी. चिदम्बरम
Answer
डॉ. मनमोहन सिंह
महात्मा गांधी ने 1922 में असहयोग आन्दोलन क्यों वापस ले लिया था?
(A) अधिकतर नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे एवं जेल में थे।
(B) अंग्रेज अंततः मांगें मानने को तैयार हो गए थे
(C) चौरी-चौरा में हुई हिंसा के कारण
(D) उन्हें आन्दोलन की सफलता की कोई सम्भावना नहीं दिखी
Answer
चौरी-चौरा में हुई हिंसा के कारण
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
(A) आंगियर
(B) सर जॉन चाइल्ड
(C) सर जॉन गेयर
(D) सर निकोलस वेट
Answer
सर जॉन चाइल्ड
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन………जनगणना के आधार पर है।
(A) 1961
(B) 1971
(C) 1981
(D) 1991
Answer
1971
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है
(A) भारत के ऊपर
(B) अफ्रीका के ऊपर
(C) अंटार्कटिका के ऊपर
(D) यूरोप के ऊपर
Answer
अंटार्कटिका के ऊपर
पाण्डु पिण्डारा में किस तिथि को पूर्वजों का पिण्ड दान किया जाता है?
(A) सोमवती अमावस्या
(B) पूर्णिमा
(C) नवमी
(D) त्रयोदशी
Answer
सोमवती अमावस्या
किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?
(A) ब्रह्म सरोवर
(B) पुण्डरीक सरोवर
(C) ज्योतिसर सरोवर
(D) हाटकेश्वर सरोवर
Answer
पुण्डरीक सरोवर
श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
(A) गौड़ीय मठ
(B) अस्थल बोहर मठ
(C) चंद्रकूप
(D) पृथुदक
Answer
अस्थल बोहर मठ
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) किशन सिंह
Answer
शेरशाह सूरी
औरंगजेब के शासनकाल के दौरान 1669 में धार्मिक नीति के विरोध में निम्न में से कौन-सा विद्रोह हुआ?
(A) बुन्देला
(B) जाट
(C) सतनामी
(D) सिख
Answer
सतनामी
भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) पश्चिम बंगाल
(D) सिक्किम
Answer
सिक्किम
आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था
(A) 19 अप्रैल, 1975 को
(B) 6 दिसम्बर, 1957 को
(C) 31 जनवरी, 1958 को
(D) 2 अक्टूबर, 1980 को
Answer
19 अप्रैल, 1975 को
सूफी आन्दोलन का संबंध निम्न में से किस धर्म से है ?
(A) जैन
(B) यहूदी
(C) इस्लाम
(D) ईसाई
Answer
इस्लाम
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से सर्वप्रथम स्वराज की मांग किसके द्वारा की गई थी?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) लोकमान्य बालगंगाधर तिलक
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) डब्ल्यू सी बनर्जी
Answer
दादाभाई नौरोजी
राजगोपालाचारी फार्मूला निम्न में से किससे संबधित था?
(A) भारत-पाक के बीच सम्पत्ति का विभाजन
(B) देशी रियासतों का विलय
(C) हरिजनों के लिए आरक्षण
(D) कांग्रेस-मुस्लिम लीग समझौता
Answer
कांग्रेस-मुस्लिम लीग समझौता
भारत के राष्ट्रध्वज में कितने स्पोक (तीलियाँ) हैं?
(A) 20
(B) 24
(C) 32
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
24
कौन राष्ट्रपति को उसके कार्यालय से हटा सकता है ?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
Answer
संसद
मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब
(A) सीधा होता है, परंतु उल्टा दिखाई देता है
(B) उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है
(C) सीधा होता है, सीधा दिखाई देता है
(D) उल्टा होता है, उल्टा दिखाई देता है
Answer
उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है
वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती
(A) गुरुत्व द्वारा
(B) पवनों द्वारा
(C) बादलों द्वारा
(D) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा
Answer
गुरुत्व द्वारा
विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?
(A) ओम (Ohm)
(B) ओम-कूलाम (Ohm-cu)
(C) म्हो (mho)
(D) म्हो-कूलाम (mho-cu’)
Answer
म्हो (mho)
पी.वी.सी. किसके बहुलकीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(A) स्टाइरीन
(B) एसीटिलीन
(C) प्रोपीन
(D) विनाइल क्लोराइड
Answer
विनाइल क्लोराइड
ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) नाइट्रोजन
Answer
हाइड्रोजन
पूर्वी राज्यों के जल संसाधन से सम्बन्धित पहला सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) अगरतला
(B) कोलकाता
(C) गुवाहाटी
(D) शिलांग
Answer
कोलकाता
निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है?
(A) स्कैनर
(B) बैकअप
(C) हब
(D) फायरबॉल
Answer
फायरबॉल
पुरातन भारतीय विश्वविद्यालय के अवशेष कहां पाए गए?
(A) नालंदा
(B) उज्जैन
(C) वाराणसी
(D) विक्रमशिला
Answer
नालंदा
हड़प्पा का स्थल किस नदी के तट पर अवस्थित है?
(A) सरस्वती
(B) सिन्धु
(C) व्यास
(D) रावी
Answer
रावी
भारत की निम्न झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
(A) हमीरसर झील
(B) कोलेरू झील
(C) सुखना झील
(D) चपनाला झील
Answer
चपनाला झील
निम्नलिखित राज्यों में कौन-सा केंद्रशासित नहीं है?
(A) लक्षद्वीप
(B) चंडीगढ़
(C) गोवा
(D) दिल्ली
Answer
गोवा

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *