Mock Test

Haryana CET के बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Haryana CET के बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Haryana CET Exam Frequently Asked Questions जो उम्मीदवार Haryana CET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी  प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए Haryana CET की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Haryana CET Model Paper 2022 हरियाणा सीईटी में पूछे जाने वाले प्रश्न CET Haryana से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होगा .

रक्त के AB वर्ग वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है, जिसके रक्त का वर्ग हो
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
Answer
AB
बिश्नोई धर्म के संस्थापक गुरु कौन हैं?
(A) गरीबदास
(B) गुरु जम्भेश्वर
(C) चौरंगीनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
गुरु जम्भेश्वर
वह धनराशि कितनी होगी, जो 5% वार्षिक की दर पर, दूसरे वर्ष में ₹ 420 चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त कर सके?
(A) ₹4,000
(B) ₹42,000
(C) ₹ 8,000
(D) ₹21, 000
Answer
₹ 8,000
यदि एक भोजन मेज, जिसका अंकित मूल्य ₹ 6,000 है। एक ग्राहक को ₹5, 500 में बेच दी गई है, तो उस मेज पर दी गई छूट की दर कितनी है?
(A) 10%
(B) 8 1/3 %
(C) 8%
(D) 9%
Answer
8 1/3 %
एक आयत की लम्बाई और परिमाप 5 : 18 के अनुपात में है तदनुसार उसकी लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्या होगा?
(A) 4:3
(B) 3:5
(C) 5:4
(D) 4:7
Answer
5:4
यदि 4*7* 2 =361 तथा 5*9*1 = 480 हो, तो 2*1*3=?
(A) 312
(B) 324
(C) 210
(D) 102
Answer
102
यदि “P” का अर्थ “गुणा” है, “R” का अर्थ “घटाव” है, “S” का अर्थ “जोड़” है तथा “Q” का अर्थ “भाग” है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?
(A) 18 R 60 Q 15 S 2 = 8 क्टिस सेट-1
(B) 15S 16Q2P4 =47
(C) 3 P5 R 18 Q3 = 6
(D) 15 S28Q4 P2 = 27
P =x P= S= + Q =
Answer
15S 16Q2P4 =47
मानव का सामान्य रक्त दाब कितना होता है?
(A) 80/120 मिमी. पारा
(B) 90/140 मिमी. पारा
(C) 120/160 मिमी. पारा
(D) 85/150 मिमी. पारा
Answer
80/120 मिमी. पारा
निर्देश : निम्नलिखित विकल्पों में से उसे चुनिए, जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
प्याला : कॉफी :: कटोरी : ?
(A) व्यंजन
(B) सूप
(C) दूध
(D) भोजन
Answer
सूप
57913 : EGIM :: 35816 : ?
(A) CDIR
(B) BCHP
(C) CEHQ
(D) CEHP
Answer
CEHP
यदि रेलगाड़ी को बस कहा जाए और बस को ट्रैक्टर, ट्रैक्टर को कार, कार को स्कूटर, स्कूटर को साइकिल, साइकिल को मोपैड, तो खेत जोतने के लिए किसका इस्तेमाल होगा?
(A) रेलगाड़ी
(B) बस
(C) ट्रैक्टर
(D) कार
Answer
कार
तरावड़ी के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ?
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) मोहम्मद गौरी
Answer
मोहम्मद गौरी
मेरठ-विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया, उनमें से अधिकतर किस स्थान से संबंध रखते थे?
(A) दिल्ली
(B) उत्तराखंड
(C) केरल
(D) हरियाणा
Answer
हरियाणा
प्रदत्त संख्या अनुक्रम में गलत संख्या कौन-सी है? 22, 33, 66, 99, 121, 279,594
(A) 33
(B) 121
(C) 279
(D) 594
Answer
279
एक विशिष्ट कोड भाषा में “who are you” को “432” लिखा जाता है तथा “they is you” को “485” लिखा जाता है। तथा “they are dangerous” को “295” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “dangerous” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 9
Answer
9
एक कार्यालय में 40% महिला-कर्मचारी हैं। उनमें से 40% महिलाओं और 60% पुरुषों ने मेरे पक्ष में मतदान किया तदनुसार मेरे मतों का प्रतिशत कितना रहा है?
(A) 24
(B) 42
(C) 50
(D) 52
Answer
52
₹ 100 की एक वस्तु की कीमत पहले 10% बढ़ा दी जाती है, तत्पश्चात् 10% और बढ़ा दी जाती है। तत्पश्चात् 10% और बढ़ा दी जाती है तदुनसार कुल वृद्धि कितने रुपयों की हो जाती है?
(A) 20
(B) 21
(C) 110
(D) 121
Answer
21
एक व्यक्ति 10 किमी/घंटा की गति से साइकिल चला कर अपने कार्यालय 6 मिनट देरी से पहुँचा, जब उसने अपनी गति 2 किमी/घंटा और बढ़ा दी, तो वह 6 मिनट पहले पहुँच गया। तदनुसार उस व्यक्ति के कार्यालय और उसके आरम्भिक स्थान के बीच की दूरी क्या
(A) 6 किमी
(B) 7 किमी
(C) 12 किमी
(D) 16 किमी
Answer
12 किमी
दो स्टेशन A और B एक दूसरे से 100 किलोमीटर दूर हैं। दो ट्रेनें एक साथ स्टेशन A और B से रवाना होती है, A से निकलने वाली ट्रेन स्टेशन B की तरफ 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। स्टेशन B से चलने वाली ट्रेन स्टेशन A की तरफ 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जाती है। स्टेशन A से कितने फासले पर दोनों ट्रेन एक-दूसरे को पार करेंगी?
(A) 40 किमी
(B) 20 किमी
(C) 30 किमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
40 किमी
दस आदमी एक दीवार को बनाने का काम आठ दिनों में पूरा कर सकते हैं। इसी काम को आधे दिन में खत्म करने के लिए कितने आदमियों की जरूरत है?
(A) 80
(B) 100
(C) 120
(D) 160
Answer
160
एक क्लास के 30 विद्यार्थियों के औसत नम्बर 45 हैं। चैकिंग करने पर दो गलतियाँ पाई गई। संशोधन के बाद अगर एक विद्यार्थी ने 45 नम्बर ज्यादा और दूसरे ने 15 नम्बर कम हासिल किए हो तो संशोधित नम्बर का औसत होगा
(A) 45
(B) 44
(C) 47
(D) 46
Answer
46
यदि a, b का महत्तम समापवर्तक (GCD) 12 हो और a, b धनात्मक पूर्णांक हों तथा a>b> 12 हो, तो (a, b) के न्यूनतम मान क्रमशः क्या होंगे?
(A) 12, 24
(B) 24, 12
(C) 24, 36
(D) 36,24
Answer
36,24
एक व्यक्ति ने अपनी संपत्ति का 1/4 भाग अपनी पुत्री को दिया, 1/2 अपने पुत्र को 1/5 दान कर दिया, तदनुसार उसने कुल कितना भाग दे दिया?
(A) 1/20
(B) 19/20
(C) 1/10
(D) 9/10
Answer
19/20
सबसे छोटी संख्या बताएँ, जो 12, 15, 20 से विभाजित होती है एवं एक पूर्ण वर्ग है
(A) 400
(B) 900
(C) 1600
(D) 3600
Answer
900
जल से पूर्णतया भरे एक पात्र का भार 40 किग्रा है। यदि इसे आधा भरा जाए, तो इस पात्र का भार 30 किग्रा होगा, तो रिक्त पात्र का वजन बताएँ
(A) 10 किग्रा
(B) 15 किग्रा
(C) 20 किग्रा
(D) 25 किग्रा
Answer
20 किग्रा

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *