FCI Uttar Pradesh Watchman Previous Papers In Hindi
उत्तर प्रदेश ने 408 पदों FCI Watchman की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है.जो उम्मीदवार एफसीआई उत्तर प्रदेश वॉचमैन की परीक्षा तैयारी कर रहे है उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट FCI UP Watchman Previous Papers दिया गया है . इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है और उनकी तैयारी भी अछे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा देने जा रहे है ,उन्हें पीछे आए हुए पेपरों को देखना चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में Fci Watchman Question Paper In Hindi Fci Watchman Old Paper In Hindi Fci Watchman Previous Year Question Paper With Answer से संबंधित प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .
⚪तिलक
⚪स्वामी विवेकानन्द
⚪स्वामी दयानन्द
2. ‘मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
⚪8 दिसम्बर
⚪9 दिसम्बर
⚪ 10 दिसम्बर
3. पहली कृषि सम्बन्धी जनगणना किस कृषि वर्ष में कराई गई थी?
⚪1960-61
⚪1980-81
⚪1990-91
4. सुमन ने अंकित मूल्य में 30% छूट पर एक वस्तु खरीदी तथा उसे 70% अधिक मूल्य पर बेच दिया। मूल कीमत पर उसे कितने |⚪ प्रतिशत का लाभ हुआ?
⚪ 20
⚪19
⚪22
5. वायुमण्डल में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति से अम्ल वर्षा होती है?
⚪सीसे के ऑक्साइड
⚪ कार्बन के ऑक्साइड
⚪गन्धक के ऑक्साइड
6. शरीर में सोडियम और पोटैशियम का कार्य किसको बनाए रखना है?
⚪यूरिक अम्ल का स्तर
⚪ग्लूकोज का सन्तुलन
⚪रक्त चाप
7. संक्षारण को रोकने के लिए लोहे के पाइपों पर जस्ते की पर्त चढ़ाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
⚪अनीलन
⚪मैल्वेनाइजेशन
⚪वल्कनीकरण
8. निम्नलिखित किस विटामिन को ‘एन्टीस्टराइल फैक्टर’ कहा जाता है?
⚪रेटीनॉल
⚪राइबोफ्लेविन
⚪एल्फा टोकोफेरोल्स
9. किसी धूमकेतु की उत्पत्ति सामान्यत: किससे होती है?
⚪ पक्षाभ मेघ
⚪निहारिका
⚪ओर्ट मेघ
10. 550 का 025% + 420 का 024% =? का 0.84%
⚪283.7
⚪240.7
⚪ 230.7
11. किसी छात्रावास में 150 छात्रों के लिए 30 दिन की अवधि के लिए पर्याप्त भोजन-सामग्री थी। 10 दिन बाद 30 छात्र छोड़कर चले गए। शेष भोजन-सामग्री कितने दिन और चलेगी?
⚪24 दिन
⚪25 दिन
⚪26 दिन
12. किसी कार्य को A, 9 दिन में, B, 10 दिन में तथा C, 15 दिन में पूरा |⚪ कर सकता है। B और C ने मिलकर 2 दिन तक कार्य किया। यदि शेष कार्य को A पूरा करता है, तो कितने दिन में वह पूरा कर लेगा?
⚪9
⚪10
⚪6
13. पादपों को कार्बन किस रूप में प्राप्त होता है?
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪तत्वीय कार्बन
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड
14. ‘बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
⚪गाँधी जी
⚪मदन मोहन मालवीय
⚪जवाहरलाल नेहरू
15. केबिनेट मिशन प्लान के अन्तर्गत स्थापित अन्तरिम सरकार ने कब पद भार ग्रहण किया?
⚪16 अगस्त, 1946
⚪26 जनवरी, 1947
⚪15 अगस्त, 1947
16. जब किसी प्रिज्म से श्वेत प्रकाश का विक्षेपण होता है, तो निम्नलिखित किस रंग का सर्वाधिक विचलन होता है?
⚪पीला
⚪हरा
⚪बैंगनी
17. दो संख्याओं में 14 : 15 का अनुपात है। यदि उनका लघुत्तम समापवर्त्य 420 हो, तो वे संख्याएँ क्या हैं?
⚪ 28, 30
⚪ 42, 45
⚪28, 26
18. यदि किसी वर्ग का विकर्ण दोगुना कर दिया जाए, तो उसका क्षेत्रफल
⚪तीन गुना हो जाएगा
⚪ बराबर ही रहेगा
⚪ इनमें से कोई नहीं
19. “सत्य और अहिंसा मेरे ईश्वर हैं,” किसका कथन है?
⚪महावीर जैन
⚪गोपालकृष्ण गोखले
⚪महात्मा बुद्ध
20. ‘माउण्ट एटना’ क्या है?
⚪पर्वत शिखर
⚪ज्वालामुखी
⚪पठार
21. लाला हरदयाल किससे सम्बन्धित थे?
⚪ युगान्तर पार्टी
⚪अनुशीलन समिति
⚪गदर पार्टी
22. ऊँचे पादपों में शीर्ष प्रभुत्व का कारण कौन-सा है?
⚪विकर
⚪कार्बोहाइड्रेट्स
⚪हॉर्मोन
23. निम्नलिखित में से किस लड़ाई ने अवध के नवाब को ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर निर्भर बना दिया?
⚪फुल्टा की लड़ाई
⚪प्लासी की लड़ाई
⚪कासिम बाजार की लड़ाई
24. तुरन्त ऊर्जा के लिए खिलाड़ी को क्या दिया जाना चाहिए?
⚪प्रोटीन
⚪वसा
⚪विटामिन
25. चार वर्ष पहले जब शादी हुई थी, तब पति और पत्नी की औसत आयु 20 वर्ष थी। यदि अब उनके 3 वर्ष की आयु का एक बच्चा है, तो परिवार की औसत आयु क्या होगी?
⚪15 वर्ष
⚪16 वर्ष
⚪17 वर्ष