किसी भी Exam की तैयारी कैसे करे

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करे

किसी भी तरह कि एग्जाम की तैयारी करने का तरीका लगभग एक जैसा होता है बस आपको अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ना होता है लेकिन पढ़ने के साथ साथ आपको कुछ और भी चीजों को ध्यान में रखना होता है जिससे कि आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा और अच्छे से ध्यान दे सकते हैं वैसे तो स्टूडेंट बहुत तरह के एग्जाम की तैयारी करते हैं जैसे competition exam, civil service , ssc-cgl , SSC Exam , bank po, SBI po इत्यादि इनमें से कुछ एग्जाम ऐसे होते हैं जिनमें आपको सामान्य तरीके से पढ़ने से ही सफलता हासिल हो जाती है लेकिन कुछ एक्जाम ज्यादा कठिन होते हैं जिनके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत होती है तो इन सभी एग्जाम को अच्छे से पास करने के लिए नीचे आपको कुछ टिप्स बताई गई है इन टिप्स को आप फॉलो करके किसी भी एग्जाम में पास हो सकते हैं

 शुरू से पढाई पर ध्यान दे

कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं कि सिलेबस शुरू होते ही  तो ध्यान नहीं देते वह सोचते हैं कि आखिर में जाकर एग्जाम के लिए तैयारी कर लेंगे लेकिन ऐसा करने से परीक्षा की अच्छे से तैयारी नहीं कर सकते क्योंकि यदि आप शुरु से ही अलर्ट नहीं हुई नहीं होंगे तो एग्जाम के समय आपके दिमाग पर एकदम से अधिक बोझ होगा क्योंकि आपके पास समय की कमी होगी और आप थोड़े से समय में अधिक से अधिक पढ़ाई करने की कोशिश करेंगे

जिससे आप ना तो अच्छे से रिवीजन कर पाएंगे और ना ही पूरा सिलेबस कवर कर पाएंगे तो अच्छा यही है कि आप शुरू से ही अलर्ट होकर और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करें जिससे आपके परीक्षा के समय आपके दिमाग पर अधिक बोझ है वह और आप अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सके|

बढ़िया लिखना सीखे

कभी-कभी हम परीक्षा की अच्छे से तैयारी करके जाते हैं और हमें प्रश्नों के सभी उत्तर आते हैं लेकिन हम उन उत्तर को अच्छे से नहीं लिख पाते या तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं या तो हमने अच्छे से उस पर्सन को पढ़ा नहीं या हमारी हैण्ड राइटिंग साफ नहीं है तो आप ध्यान रखें कि आप अपनी हैंडराइटिंग को साफ करने की कोशिश करें और सभी प्रश्न को अच्छी तरह पढ़कर ही उनका उत्तर लिखना शुरू करें और सभी प्रश्नों के साथ उनका डायग्राम जरूर बनाएं जिससे पेपर चैक करने वाले को आपके उत्तर के बारे में सब कुछ समझ आ जाए कि आपने क्या लिख रखे हैं और आप क्या समझाना चाहते हैं

यदि आप सभी प्रश्नों के साथ उनके डायग्राम और साफ राइटिंग में प्रश्नों के उत्तर देंगे तो पेपर चेक करने वाला आपके कम से कम नंबर काटने की कोशिश करेगा और आप आसानी से परीक्षा पास सकते हैं |

पाठ्यक्रम के हिसाब से पढ़े

जब स्कूल में या किसी सेंटर पर सिलेबस शुरू किया जाता है तो उसी हिसाब से धीरे-धीरे सिलेबस को कवर करें और और ज्यादा कुछ ना करें बस जो स्कूल में सिलेबस कराया जाता है उसको ही घर आकर देख ले ताकि जो स्कूल में कराया जाता है वह आपके दिमाग में उसी टाइम बैठ जाए और बाद में एक बार देखने पर आपको अच्छी तरह याद हो जाए

तो यदि आप सिलेबस के हिसाब से धीरे-धीरे तैयारी करेंगे तो परीक्षा के समय तक आपकी अच्छी तरह तैयारी हो जाएगी और आप का सिलेबस भी पूरा कवर हो जाएगा |

समय-सारणी बनाकर तैयारी करें

जब आपकी क्लास से शुरू हो उसी टाइम से आप अपना एक टाइम टेबल बना लें और हर काम के हिसाब से टाइम को फिक्स कर दें ताकि यदि आप पढ़ाई करें तो बीच में कोई काम न हो और आप अपनी बुक्स के हिसाब से भी टाइम टेबल बनाएं यानी कि हर बुक को  कितनी देर तक पढ़ना है ज्यादा हार्ड बुक को ज्यादा समय दें और थोड़ी सी आसान सिलेबस को कम समय दें जिससे आपकी अच्छी तरह तैयारी हो जाए

और यदि आप टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई ना करेंगे तो आप पढ़ाई करते समय ना तो कंसंट्रेशन बना पाएंगे क्योंकि बीच के अंदर कोई ना कोई काम होगा जिससे आप अच्छे से कुछ नहीं कर पाएंगे तो आप एक अच्छा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करें जिससे हर काम के लिए समय फिक्स होगा और पढ़ाई के बीच में कोई दखलंदाजी नहीं होगी जिससे आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे |

 पढाई अधूरा न छोड़े

हमें सबसे पहले हमारे एग्जाम की एक सूचि बनानी चाहिए , और फिर ये देखना चाहिए की हमें कौन सा विषय (Subject) ज्यादा पढ़ना है कौन सा कम तो उसी हिसाब से अपने समय को बनाये और जिस विषय (Subject) में आप कमजोर है उसे दूसरे विषय (Subject) के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा समय दे.

 पढ़ने के लिए अलग से जगह बनाये

हमें आराम से पढने के लिए अपनी अलग जगह बनानी चाहिए जंहा आप अपनी जरूरत की चीज अच्छे से साम्भल कर रख सके और पढाई करते समय आपको बार बार ना उठाना पड़े और आपका पूरा ध्यान पढाई में लगा रहे.

अच्छा खाना खाएं

Exam के दिनों में हमारे दिमाग को जयादा काम करना पड़ता है तो अपने दिमाग का भी ख्याल रखना आपकी जिमेदारी है , तो अगर आप चाहते है की आपका दिमाग अच्छे से काम करता रहते तो अच्छा खाना खाए जिससे आपने दिमाग को पूरी ऊर्जा मिले तो आपका दिमाग अच्छे से काम करता रहे,

बादाम दही और ब्लूबेरी जैसे खाद्य पदार्थो का सेवन करें

और अपने एग्जाम में जाने  से पहले भी अच्छा खाना खा जाये जिस से एग्जाम करते समय भी आपके दिमाग को ऊर्जा मिलते रहे

 पुराने एग्जाम पेपर से अभ्यास करे

ये है सबसे अच्छा तरीका थोड़े समय में एग्जाम में पास होने के लिए, आपको जितने  भी पुराने एग्जाम पेपर मिले ज्यादा से ज्यादा पेपर को हल करके देखिये ,ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे आपको पता लग जायेगा की किस तरह का पेपर आ सकता है

ये  tips अपना कर आप अपने एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे से कर सकते है .इन सभी काम के बीच एक बात का ध्यान दे आपके आप को बीच बीच में आराम देते रहे

आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करे जो ऊपर टिप्स दी गई उन्हें अपनाना जरूरी है उसके अलावा आप अगर किसी खास एग्जाम की तैयारी  कर रहे है तो आप नीचे दी गई टिप्स अपनाइए

  1. सबसे पहले आप अख़बार पढ़े अखबार से आपकी करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहेगी
  2. इंटरनेट पर सर्च करें हमसे जुड़े रहे आपको नई नई जानकारी हर रोज मिलती रहेगी
  3. नई नई जानकारी को ऐसी जगह लिख ले जंहा आपको हर रोज आपको दिखती रहे
  4. और सबसे अच्छा और असरदार तरीका है पुराने एग्जाम पेपर को पढ़े ज्यादा से ज्यादा

इस पोस्ट में आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे परीक्षा की तैयारी टिप्स रेलवे परीक्षा की तैयारी competition exam की तैयारी कम्पटीशन एग्जाम प्रिपरेशन 10वी की पढाई कैसे करे परीक्षा की तैयारी पर निबंध study tips for exams how to prepare for exam in short time how to study for exams in less time exam tips and tricks how to prepare for exams in one month final exam study tips परीक्षा की तैयारी टिप्स एग्जाम की तैयारी कैसे करे बोर्ड परीक्षा की तैयारी 2018 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

59 thoughts on “किसी भी Exam की तैयारी कैसे करे”

  1. प़ेरणा उपजाई के लिए शुक्रिया आपकी बातें प्रभावशील है।

  2. अंकित जोशी

    बहुत बहुत धन्यवाद कल से ही आपके बताए तरीक़े से पड़ूंगा और देखूंगा क्या फर्क पड़ता है
    फिर से धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top