ESIC MTS GK Practice Set in Hindi
ईएसआईसी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट हिंदी में – एसआईसी एमटीएस (ESIC MTS) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और इसकी परीक्षा की तिथि 07 मई 2022 को घोषित की गई है। जो उम्मीदवार ESIC MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको ESIC MTS Practice Set ESIC MTS General Knowledge Practice Set में दिए गए .यह प्रश्न हर बार ESIC MTS की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा
⚪आर.सी. दत्त
⚪ एम जी रानाडे
⚪ डब्लू हंटर
2. भारत में ब्रिटिश शासन का अंत किस वर्ष में हुआ था?
⚪1947
⚪1948
⚪1950
3. किसके द्वारा रामकृष्ण मिशन की स्थापना कई देशों और भारत के कुछ हिस्सों में की गई?
⚪ मां सरदा माई
⚪ राजा राममोहन राय
⚪ स्वामी विवेकानंद
4. हाल ही में मंजूरी प्राप्त लीगो-भारत, (LIGOIndia) परियोजना किससे संबंधित है?
⚪ लेजर तकनीकों पर अनुसंधान
⚪गुरुत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान
⚪शेरों के स्थानां
5. निम्नलिखित में से किसका कथन था ……. भाग्य सब कुछ निर्धारित करता है, आदमी शक्तिहीन है।
⚪जैन
⚪बौद्ध
⚪मीमांसा
6. किस देश ने 2016 का अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीता है?
⚪ श्री लंका
⚪वेस्ट इंडीज
⚪ बंगलादेश
7. ‘मुस्कुराते बुद्ध’ (स्माइलिंग बुद्धा) (Smiling Buddha) किसके लिए कोड नाम था?
⚪2015 में नेपाल में भूकंप के बाद राहत और बचाव अभियान
⚪ भारत द्वारा 1998 में किए गए पोखरण परमाणु परीक्षण
⚪भा रत द्वारा 1974 में किए गए पोखरण परमाणु परीक्षण।
8. इनमें से किस देश में सबसे छोटे सिक्के को पैसा नहीं कहा जाता है ?
⚪ पाकिस्तान
⚪ नेपाल
⚪श्रीलंका
9. ‘भारत स्टेज उत्सर्जन मानक’ (‘Bharat Stage Emission Standards’) किसे संदर्भित करते है।
⚪औद्योगिक प्रदूषण
⚪जल प्रदूषण
⚪ मिट्टी प्रदूषण
10. दिल्ली के लिए यातायात की ‘विषम-सम’ योजना का हाल में किया गया पूर्व परीक्षण (ट्रायल रन) किस पर आधारित था?
⚪ विषम-सम कैलेंडर तिथियां
⚪ वाहन पंजीकरण संख्या
⚪ सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे के दौरान विषम-सम घंटे
11. निम्नलिखित में से किस भक्त संत ने प्रचार के लिए हिंदी का उपयोग किया?
⚪ कबीर
⚪रामानंद
⚪ तुलसीदास
12. अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रणाली को किस नाम से जाना जाता है?
⚪ अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य (इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान)
⚪ अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात (इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान
⚪ अफगानिस्तान इस्लामी सरकार (इस्लामिक गवर्नमेंट ऑफ अफगानिस्तान)
13. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोग्रामिंग भाषाओं के समूह सदस्य नहीं है?
⚪ POP3
⚪ C++
⚪ Java
14. पृथ्वी के आकर की तुलना में, निम्नलिखित में से सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
⚪ बृहस्पति ग्रह
⚪अरूण (यूरेनस) ग्रह
⚪ शनि ग्रह
15. , बांग्लादेश की थलीय सीमा किसके साथ है?
⚪ भारत और म्यांमार
⚪भारत और भूटान
⚪ भारत और चीन
16. . किस मुगल सम्राट ने ‘दीन-ए-इलाही’ की घोषणा की?
⚪ हुमायूँ
⚪शाहजहाँ
⚪अकबर
17. किस व्यक्ति को बादशाह खान के नाम से जाना जाता था?
⚪अबुल कलाम आजाद
⚪ खान अब्दुल गफ्फार खान
⚪खान अब्दुल वली खान
18. . निम्न में से किस शैक्षिण केंद्र का सम्बन्ध चंद्रगुप्त मौर्य के शिक्षक, चाणक्य से था?
⚪ नालंदा
⚪विक्रमशिला
⚪वैशाली
19. अर्द्धसैनिक बल का प्रमुख बनने वाली पहली महिला का नाम क्या है?
⚪ अर्चना रामासुंदरम
⚪ पुनीता अरोड़ा
⚪अश्विनी पवार
20. इसरो (ISRO) के पहले अध्यक्ष कौन थे?
⚪विक्रम साराभाई
⚪ होमी के. भाभा
⚪ सी. वी. रमन
21. , प्राचीनकाल में, शव ममियों के रूप में कहाँ संरक्षित किये गए थे?
⚪ ग्रीस
⚪मिस्र
⚪चीन
22. विश्व धरोहर स्थलों के संबंध में विषम का पता लगाएँ।
⚪ छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
⚪ताल महल
⚪ सूर्य मंदिर
23. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष की अवधि के दौरान निम्नलिखित में से कौन सेंट्रल हिंदू स्कूल शुरू किया?
⚪भीकाजी कामा
⚪ एमजी रानाडे
⚪मदन मोहन मालवीय
24. हाल में पता चली हिमालयन फॉरेस्ट ब्रश(Himalayan Forest Thrush) नामक पक्षियों की प्रजाति ……….. को पाया गया था?
⚪ उत्तर पूर्वी भारत
⚪उत्तराखंड
⚪लद्दाख क्षेत्र
25. दिल्ली स्थित जंतर-मंतर का निर्माण महाराजा …………. ने करवाया था।
⚪ जयपुर के जय सिंह वितीय
⚪ राम सिंह प्रथम
⚪ बिशन सिंह
इस पोस्ट में आपको Esic mts gk practice set pdf download Esic mts gk practice set pdf Esic mts gk practice set free esic previous year general awareness questions ESIC MTS GK/GS प्रैक्टिस सेट ESIC MTS top 25 General Knowledge Practice Set ESIC MTS Important Questions ESIC MTS Mock Test 2022 esic gk questions pdf esic general awareness pdf esic gk questions 2022 esic mts ga questions esic general awareness quiz esic current affairs pdf in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.