नौकरी

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड रिक्रूटमेंट 2017 की पूरी जानकारी

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड रिक्रूटमेंट 2017 की पूरी जानकारी

DSSSB Recruitment 2017 Notification में Grade-II (DASS) Legal Assistant, Pharmacist और कुछ अन्य पदों के लिए 835 vacancies Delhi Subordinate Services Selection Board द्वारा जारी की गयी है DSSSB के ऑनलाइन फॉर्म 01 नवम्बर 2017 से apply होने शुरु हो गये है और फॉर्म को apply करने की अंतिम तारीख 21 नवम्बर 2017 है हम आपको बताते है कि 21 नवम्बर 2017 ( शाम 5:00) तक आप अपना फॉर्म को अप्लाई कर सकते है फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख के बाद में एक भी उमीदवार अपना फॉर्म नहीं भर सकता है

जो उमीदवार Grade-II (DASS) Legal Assistant की नोकरी करना चाहते है वो उमीदवार आपना फॉर्म के बारे में सारी जानकारी DSSSB 2017 Notification, पर से चैक करे जैसे एग्जाम डेट ,एग्जाम पैटर्न ,सिलेबस ,एप्लीकेशन फीस ,एग्जाम की तैयारी करने के तरीके , DSSSB Recruitment 2017 फॉर्म के बारे में सारी जानकारी ले लेनी चाहिए जैसे कितनी योग्यता की जरूरत है और फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भरे जाएंगे यदि यह सभी जानकारी उम्मीदवार के पास है तभी वह आसानी से फॉर्म भर सकता है और अपनी तैयारी पहले कर सकता है क्योंकि यदि फॉर्म के बारे में कुछ पता भी नहीं है तो फॉर्म भरते समय बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकती है.

DSSSB 2017 Vacancy Details

Delhi Subordinate Services Selection Board ने Grade-II (DASS), Pharmacist (Homeopathic), Legal Assistant, Asstt. Superintendent, Matron (Only for Female), and Warder (Only for Male) ने 835 vacancies के फॉर्म 01 नवम्बर 2017 से भरने शुरू हो गये है DSSSB Recruitment 2017 की अधिसूचना के अनुसार जो भी योग्य उम्मीदवार DSSSB Recruitment 2017 की Posts के लिए आवेदन पत्र देना चाहता है वह DSSSB Recruitment 2017 . के लिए अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन दे सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए DSSSB Recruitment 2017 नोटिफिकेशन को चेक करें.

  • आयोजित -दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी)
  • परीक्षा नाम – डीएसएसएसबी 2017
  • पदों का नाम – ग्रेड-द्वितीय (डीएएसएस), फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक), कानूनी सहायक, सहायक अधीक्षक, मैट्रॉन, और वार्ड
  • रिक्तियों की कुल संख्या – 835
डाक का नाम रिक्तियों की संख्या ग्रेड पे विभाग का नाम
ग्रेड-द्वितीय (डीएएसएस) 221 4600 सेवा विभाग
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) 40 2800 DTE। आयुष की
कानूनी सहायक 13 4200 DTE। पढाई के
सहायक। अधीक्षक 96 2800 जेल विभाग
मैट्रॉन (महिला) 64 1900 जेल विभाग
वार्डर (पुरुष) 401 1900 जेल विभाग
कुल 835

DSSSB 2017 Eligibility Criteria

जो भी उमीदवार DSSSB 2017 फॉर्म के लिए अप्लाई करने चाहते है वो आपनी योग्यता के अनुसार आपना फॉर्म को apply करे DSSSB के नोटिफिकेशन को पढ़े हर पद के अनुसार उसकी योग्यता और आयु सीमा अलग अलग है हर योग्यता के अनुसार अलग अलग पद है.

पोस्ट का नाम शैक्षिक योग्यता आयु सीमा
ग्रेड-द्वितीय (डीएएसएस) उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कला / वाणिज्य / विज्ञान या कृषि में डिग्री होनी चाहिए और हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। 20 से 32 साल
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) उम्मीदवारों ने एक सरकारी बोर्ड / संस्थान से कम से कम दो वर्ष की होम्योपैथी फार्मेसी में विज्ञान विषय और डिप्लोमा के साथ 10 + 2 (12 वीं) पास किया होगा। 27 साल से अधिक नहीं
कानूनी सहायक उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में पांच साल की एकीकृत स्नातक डिग्री होगी। 30 साल से अधिक नहीं
सहायक।अधीक्षक उम्मीदवारों की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 18 से 27 साल
मैट्रॉन (महिला) उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 (12 वीं) पास किया होगा। 18 से 27 साल
वार्डर (पुरुष) उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 (12 वीं) पास किया होगा। 18 से 27 साल

नोट : उमीदवार को अपनी आयु में छुट सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मिलेगी इस की जानकारी के लिए उमीदवार को DSSSB के ऑफिशियल Notification को देखे

डीएसएसएसबी 2017 परीक्षा पैटर्न

यहां पर अप्पको ग्रेड -2 (डीएएसएस), फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक), कानूनी सहायक, सहायक के लिए DSSSB Exam Pattern 2017 के बारे में बतया गया है। जो उम्मीदवार अधीक्षक, मैट्रॉन, और वार्डर पदों के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उन्हें नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न पढ़ना चाहिए।

ग्रेड II के लिए डीएसएसएसबी परीक्षा पैटर्न (डीएएसएस)

Grade II (DASS) Tier-I

Topics Total Questions Total Marks Time Duration
General Awareness 40 40 2 hours
General Intelligence & Reasoning ability 40 40
Arithmetical & Numerical Ability 40 40
Test of Hindi Language & Comprehension 40 40
Test of English Language & Comprehension 40 40
Total 200 Questions 200 Marks

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी अगर आप 4 सवालों के गलत जवाब देते हैं तो आपका एक सही सवाल का अंक काट लिया जाएगा अगर आप कोई सवाल का जवाब नहीं देते हैं या फिर खाली छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Grade II (DASS) Tier-II

Topics Total Questions Total Marks Time Duration
Paper-1 General Awareness 75 75 1 hour 30 min
Mental Ability & Reasoning 75 75
Total 150 150
Paper- 2 English Language and comprehension 75 75 1 hour 30 min
Numerical Aptitude & Data Interpretation 50 50
General Computer Knowledge 25 25
Total 150 Questions 150 Marks 3 hours

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी अगर आप 4 सवालों के गलत जवाब देते हैं तो आपका एक सही सवाल का अंक काट लिया जाएगा अगर आप कोई सवाल का जवाब नहीं देते हैं या फिर खाली छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Tier-I फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक) और कानूनी सहायक के डीएसएसएसबी परीक्षा पैटर्न

फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक) और कानूनी सहायक परीक्षा दोनों के लिए

विषय कुल सवाल कुल मार्क समय अवधि
भाग- एक सामान्य जागरूकता 20 20 2 घंटे
सामान्य इंटेलिजेंस और Reasoning ability 20 20
अंकगणित और Numerical Ability 20 20
हिंदी भाषा और Comprehension 20 20
अंग्रेजी भाषा और Comprehension 20 20
कुल 100 प्रश्न 100 अंक
भाग-बी योग्यता के अनुसार संबंधित विषय पर उद्देश्य के प्रकार के कई विकल्प प्रश्न 100 100
कुल 200 प्रश्न 200 अंक

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी अगर आप 4 सवालों के गलत जवाब देते हैं तो आपका एक सही सवाल का अंक काट लिया जाएगा अगर आप कोई सवाल का जवाब नहीं देते हैं या फिर खाली छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Tier -2 (केवल कानूनी सहायक के लिए)

कुल सवाल कुल मार्क वेटेज पहर

अवधि

विषय / योग्यता संबंधित पेपर 150 150 75% 2 घंटे
अंग्रेजी भाषा और समझ 50 50 25%
कुल 200 प्रश्न 200 अंक

डीएसएसएसबी सहायक अधीक्षक, मैट्रॉन, और वार्डर परीक्षा पैटर्न:

प्रथम स्तरीय

विषय कुल सवाल कुल मार्क समय अवधि
सामान्य जागरूकता 40 40 2 घंटे
सामान्य इंटेलिजेंस और Reasoning ability 40 40
अंकगणित और Numerical Ability 40 40
हिंदी भाषा और Comprehension 40 40
अंग्रेजी भाषा और Comprehension 40 40
कुल 200 प्रश्न 200 अंक

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी अगर आप 4 सवालों के गलत जवाब देते हैं तो आपका एक सही सवाल का अंक काट लिया जाएगा अगर आप कोई सवाल का जवाब नहीं देते हैं या फिर खाली छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

DSSSB 2017 Syllabus

उम्मीदवारों को DSSSB की तैयारी करने के लिए परीक्षा के Syllabus के बारे में पता होना चाहिए। पाठ्यक्रम की सहायता से, उम्मीदवार विषय के अनुसार DSSSB की तैयारी कर सकते हैं और यदि आप अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक विषय के लिए अधिक से अधिक अभ्यास करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ग्रेड-द्वितीय (डीएएसएस), फार्मासिस्ट (होमिओपैथिक), कानूनी सहायक, सहायक के लिए डीएसएसएसबी पाठ्यक्रम की जांच के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

DSSSB 2017 Important Dates

आयोजन खजूर
DSSSB 2017 आवेदन पत्र प्रस्तुति की शुरूआत की तारीख 1 नवंबर 2017
डीएसएसएसबी ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2017
DSSSB 2017 प्रवेश पत्र जारी की तारीख जल्द ही अपडेट करेंन्गे
डीएसएसएसबी परीक्षा तिथि 2017 जल्द ही अपडेट करेंन्गे
डीएसएसएसबी परिणाम घोषणापत्र दिनांक जल्द ही अपडेट करेंन्गे

DSSSB Application Form 2017

जो भी उमीदवार DSSSB 2017 फॉर्म के लिए अप्लाई करने चाहते है उसके लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता की जरुरत होती है अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता की जरुरत है यदि किसी उमीदवार की योग्यता पूरी नहीं है तो वो अपना DSSSB 2017 फॉर्म के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है उमीदवार DSSSB 2017 Application Form को 21 नवम्बर 2017 ( शाम 5:00) तक ही भर सकते है DSSSB 2017 फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरा जायेगा हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जो आपको ऑनलाइन भरते समय आपकी मदद करेंगे DSSSB 2017 फॉर्म ऑनलाइन आवेदन official website – dsssbonline.nic.in पर भरे जायेंगे |

How to Apply Online for DSSSB Recruitment 2017?

  • DSSSB की official website – dsssbonline.nic.in पर जाये |
  • वर्तमान खाली पदों पर क्लिक करे |
  • आपने पद को चुने |
  • New Online Form / Application Form” पर क्लिक करें|
  • सभी निर्देश और दिशानिर्देश पढ़ें|
  • आवेदन फ़ॉर्म को ठीक से भरें और सभी अनिवार्य जानकारी को भरें|
  • एक बार सारी डिटेल्स को पढ़े और फिर Application Submit करे.|
  • अपनी फीस का ऑनलाइन भुगतान करे |
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकलना मत भूले |

Check DSSSB Notification 2017 – Click Here

Fill DSSSB Online Application Form 2017 – Apply Now

DSSSB 2017 Application Fee

सामान्य या ओबीसी के उमिद्वारो को 100/- पर उमीदवार को ऑनलाइन तरीके से जैसे इन्टरनेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने होंगे महिलाओ ,एससी ,एसटी ,विकलांगो के लिए सरकार की ओर से अलग अलग छुट दी जाएगी.

DSSSB Admit Card 2017

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने परीक्षा की तारीख अभी तक जारी नहीं की है। प्रक्रिया के अनुसार, ग्रेड -2 के लिए Admit Card डीएसएसएसबी कॉल पत्र (डीएएसएस) , फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक), कानूनी सहायक, सहायक अधीक्षक, मैट्रॉन, और वार्डर आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी की जाएगें। केवल उन उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी हॉल टिकट 2017 डाउनलोड करने के लिए मिलेगा जिसने उचित सूचना के साथ डीएसएसएसबी आवेदन पत्र जमा करवाया है.

इस पोस्ट में आपको dsssb online dsssb online dsssb admit card dsssb result dsssb exam date dsssb vacancy 2017 dsssb syllabus dsssb online form 2017 dsssb vacancy dsssb answer key dsssb dass grade 2 dsssb dsssb recruitment dsssb notification 2017 dsssb apply online के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!