Delhi Police MTS Online Free Mock Test In Hindi
जो उम्मीदवार Delhi Police MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार कि तैयारी अच्छे से हो जाती है .Delhi Police MTS की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Delhi Police MTS Mock Test Series DP Multi Tasking Staff Practice Set In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर मॉक टेस्ट दिया गया है .इस टेस्ट में दिए गए प्रश्न Delhi Police MTS की परीक्षा में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
◉ CPNCPX
◉ CPNCBZ
◉ CQOCBZ
2. किसी कूट भाषा में यदि श्वेत का अर्थ काला है, काला का अर्थ पीला है, पीला का अर्थ नीला है, नीला का अर्थ लाल है। और लाल का अर्थ हरा है, तो उस भाषा में रुधिर का रंग क्या है?
◉ नीला
◉ लाल
◉ हरा
3. काथिर, गणेश का वरिष्ठ है। गणेश, अप्पारू से वरिष्ठ है। अप्पारू, राजू से कनिष्ठ है। राजू गणेश से कनिष्ठ है। सबसे वरिष्ठ कौन है?
◉ राजू
◉ काथिर
◉ अप्पारू
4. गणेश एक स्थल पर खड़ा है। वह 20 मीटर पूर्व की ओर और फिर 10 मीटर दक्षिण की ओर चलता है, फिर वह 35 मीटर पश्चिम की ओर चलता है और फिर 5 मीटर पूर्व की ओर उसके आरंभिक स्थल और अंतिम स्थल के बीच, मीटरों में, कितनी दूरी है?
◉ 5 मीटर
◉ 10 मीटर
◉ 35 मीटर
5. यदि X का अर्थ – है, + का अर्थ X है,+ का अर्थ + है और – का अर्थ है,÷ तो दी गई अभिव्यक्ति का मान क्या है? 175 – 25 + 5 + 20 X 3 + 10 = ?
◉ 160
◉ 240
◉ 2370
6. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखें :
1. Immigrate
2. Immunity
3. Immerse
4. Immolate
5. Immortal
◉ 3,1,4,5,2
◉ 5,2,3,1,4
◉ 4,2,5,3,1
7. दिये गए शब्दों को वर्णानुक्रम में सजायें और वह शब्द चुने जो शब्दकोश में प्रथम आता है?
◉ Hillock
◉ Hawker
◉ Hilt
8. दिए गए अनुक्रम में एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे। GON, JRG, MUT. ?
◉ PXW
◉ JQR
◉ TUM
9. यदि आने वाले कल के बाद का दिन रविवार है, तो बीते कल के पहले कौन सा दिन था?
◉ गुरुवार
◉ शुक्रवार
◉ शनिवार
10. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? B_t_a_l_add_d/Ba__ Ad
◉ Dadtac
◉ Abdaac
◉ Adddatd
11. यदि CENTURION को कूट भाषा में 325791465 लिखा जाए और RANK को 1859 लिखा जाए, तो 7859 अंकों से क्या निरूपित होगा?
◉ SANK
◉ TANK
◉ TALK
12. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या चुनिए 6, 9, 12, 15, 18, 22
◉ 18
◉ 22
◉ 6
13. बीमा, रीता से छोटी है। रीता, कला से छोटी है। कला, नीला से बड़ी है। नीला, बाला से छोटी है। उनमें सबसे बड़ी कौन है?
◉ कला
◉ बाला
◉ नीला
14. एक गड़रिये के पास 34 भेड़ें थीं। 18 को छोड़ कर सब मर गईं। उसके पास कितनी भेड़े बचीं?
◉ 14
◉ 18
◉ 34
◉ 15 वर्ष
◉ 18 वर्ष
◉ 20 वर्ष
16. एक पिता अपने पास की कुल सम्पति का आधा अपनी पत्नी को, शेष का ⅖ अपने पुत्र को तथा शेष का ⅕ भाग अपने पुत्री को देता है तथा शेष जितना बचता है, उसका ⅕ भाग दान दे देता है तथा इसके बाद भी उसके पास 500 रु० शेष बच जाता है। उस आदमी की सम्पत्ति कितनी थी?
◉ 2000 रु
◉ 2504.16 रु
◉ 2604.16 रु
17. एक हौज में दो नल A और B लगे हुए हैं, नल A5 लीटर प्रति मिनट की दर से हौज में पानी भरता है, जबकि दूसरा नल B भरे हुए नल को 40 घंटे में खाली कर सकता है, जब हौज पूर्णतः खाली हो तथा दोनों नल एक साथ खोल दिए जाएँ तो 120 घंटा में हौज पूर्णतः भर जाता है, तो हौज की क्षमता बतावें।
◉ 6000 लीटर
◉ 8000 लीटर
◉ 9000 लीटर
18. एक आदमी ने दो रेडियो में से प्रत्येक को 1500 रु में बेचा। इनमें से एक पर 25% लाभ और दूसरे पर 25% की हानि हुई। पूरे सौदे पर उसे कुल कितने प्रतिशत लाम या हानि हुई?
◉ 6.25% हानि
◉ 15% लाभ
◉ न लाभ और न हानि
19. सुनीता ने 8,000 रु० रीता से उधार लिया जिस पर साधारण ब्याज की दर से 4 वर्षों बाद 10,000 रुपये लौटाई तो ब्याज की दर क्या थी?
◉ 6%
◉ 8%
◉ 5%
20. चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या और पाँच अंकों की सबसे छोटी संख्या के अंतर में कितना जोड़ा जाए, ताकि योगफल 100 हो जाए?
◉ 99
◉ 80
◉ 84
21. किसी काम को राम और श्याम क्रमशः 10 दिन और 20 दिनों में करते हैं, अगर दोनों मिलकर 5 दिनों तक काम करते हैं, इसके बाद राम काम छोड़कर चला जाता है तो शेष काम अब कितने दिनों में श्याम समाप्त करेगा?
◉ 5 दिन
◉ 8 दिन
◉ 10 दिन
22. नवनीत और नमिता की वर्तमान उम्र में 24 वर्ष का अंतर है, और अनुपात 5:7 है। उनकी वर्तमान उम्र का योग क्या है?
◉ 144 वर्ष
◉ 80 वर्ष
◉ 120 वर्ष
23. 2000 रु० लाभ की राशि को राम, रणजीत एवं संतोष के बीच क्रमश: 2:3: 5 के अनुपात में बाँटा गया हो तो संतोष को रणजीत से कितना अधिक लाभ मिला?
◉ 600 रु०
◉ 500 रु०
◉ 400 रु०
24. एक आदमी किसी वस्तु को जब 1500 रु० में बेचता है तो उसे उतने ही रुपये की हानि होती है, जितना उस वस्तु को 2500 रू में बेचने पर उसे लाभ होता है, तो उस वस्तु का क्रयमूल्य ज्ञात करें?
◉ 2000 रु
◉ 3000 रु०
◉ 5000 रु
25. एक नाव की चाल धारा के साथ 20 किमी/घंटा तथा धारा के विपरीत 12 किमी/घंटा हो तो धारा की चाल क्या होगी?
◉ 2 किमी/घंटा
◉ 6 किमी/घंटा
◉ 5 किमी/घंटा
26. किसी सिनेमा घर में एक आदमी अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने जाता है, जिसमें बच्चों का टिकट मूल्य वयस्कों के टिकट मूल्य का है, यदि तीन वयस्क और तीन बच्चों के टिकट का मूल्य 600 रु हो तो वयस्क के 1 टिकट का मूल्य क्या है?
◉ 50 रु०
◉ 180 रु०
◉ 160 रु.
27. एक आदमी अपने वास्तविक चाल के 5/3 चाल से दफ्तर जाता है, तथा दफ्तर 30 मिनट पहले पहुँच जाता है, तो वास्तविक चाल से दफ्तर जाने में उसे कितना समय लगता है?
◉ 35 मिनट
◉ 75 मिनट
◉ 50 मिनट
28. दूध तथा पानी के 50 लीटर के मिश्रण जिसमें 25% पानी है के साथ 30% पानी वाला कितना लीटर मिलाया जाए जिससे नए मिश्रण में 20% पानी हो जाए?
◉ 25 लीटर
◉ 20 लीटर
◉ 30 लीटर
29. एक आयताकार क्षेत्र की लम्बाई 20% बढ़ा दी जाए तथा चौड़ाई 10% घटा दिया जाए तो उसके क्षेत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
◉ 8% वृद्धि
◉ 8% कमी
◉ 10% वृद्धि
30. 18 आदमी किसी काम को 20 दिनों में समाप्त कर लेते हैं, अगर उसी काम को 6 आदमी द्वारा कराना हो तो कितने दिन लग जाएंगे?
◉ 40 दिन
◉ 30 दिन
◉ 50 दिन
31. एक दुकानदार अपने सामानों का मूल्य 20% बढ़ाया तो उसके सामानों की बिक्री में 10% की कमी आ गई तो उसके कुल व्यापार पर क्या % प्रभाव पड़ेगा?
◉ 12% वृद्धि
◉ 10% कमी
◉ 16% कमी
32. तीन लगातार सम संख्याओं का योगफल 210 हो तो उनमें सबसे बड़ी और छोटी संख्या का अंतर क्या है?
◉ 8
◉ 6
◉ 4
33. निम्नलिखित संख्या- श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा? 3 7 16 ? 57 93
◉ 51
◉ 32
◉ 40
34. एक रेलगाड़ी सड़क के किनारे खड़े एक आदमी को 5 मिनट में पार कर जाती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 60 किमी/घंटा हो तो रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी होगी?
◉ 5000 मी.
◉ 6000 मी०
◉ 8000 मी०
◉ बास्केटबॉल
◉ फॉर्मूला वन
◉ डब्लू डब्लू ई
36. हो सकता है या नहीं हो सकता, यह प्रश्न है’ यह शेक्सपीयर के एक नाटक की प्रसिद्ध पंक्ति है। यह कौनसा नाटक है?
◉ मैकबेथ
◉ जूलियस सीजर
◉ एंटोनी एण्ड क्लियोपाट्रा
37. ऑईस्टर, प्रजाति के अंतर्गत आता है?
◉ एनीलिडा
◉ प्लेटिहेल्मिन्थेस
◉ मोलस्का
38. भारत सरकार का जीईएम पोर्टल ___ से संबंधित है?
◉ दूरस्थ शिक्षा
◉ सार्वजनिक खरीद
◉ आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर
39. मिर्जा गालिब 19वीं सदी के एक प्रसिद्ध कवि थे, जो दिल्ली में रहते थे। दिल्ली में मिर्जा गालिब का घर कहाँ है?
◉ बल्लीमाएँ
◉ चूड़ीवाल
◉ गली कासिमजान
40. कौनसी एक खरीफ फसल नहीं है?
◉ मक्का
◉ मूंगफली
◉ गेहूँ
41. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
◉ बृहस्पति
◉ वरुण
◉ अरुण
42. टेट्रिस, एक प्रकार की वीडियो गेम का आविष्कार के द्वारा किया गया था?
◉ ल्यूइगी पामीरी
◉ रैनसम ऐली ओल्ड्स
◉ एलेक्सी पैजित्नोव
43. सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय द्वारा एक लोक प्राधिकरण को कोई विशिष्ट कार्रवाई करने का निर्देश देने के लिए कौनसी संवैधानिक रिट जारी की जाती है?
◉ परमादेश
◉ उत्प्रेषण
◉ अधिकार पृ
44. निम्नलिखित में से कौनसा अम्ल काँच को घुला सकता है?
◉ धुएँदार सल्फ्यूरिक अम्ल
◉ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
◉ हाइड्रोफ्ल्यूरिक अम्ल
45. ”व्यापार संघ” भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी _ _ सूची में सूचीबद्ध है?
◉ राज्य
◉ विश्व
◉ समवर्ती
46. निम्नलिखित में से कौन पोर्टब्लेयर, अंडमान की सेलुलर जेल का एक प्रसिद्ध निवासी था?
◉ महात्मा गाँधी
◉ दामोदर सावरकर
◉ सुभाष चंद्र बोस
47. एक कृत्रिम नेविगेशन चैनल को कहा जाता है?
◉ ग्रीनहाउस प्रभाव
◉ फियॉर्ड
◉ कैप रॉक
48. ऑक्सीजन का परमाणु भार 16 है और परमाणु संख्या 8 है। ऑक्सीजन गैस के 3 मोल की ग्राम में कितनी मात्रा होगी?
◉ 64
◉ 2
◉ 16
49. किस अनुच्छेद् के अंतर्गत, संसद को संविधान संशोधन की शक्ति दी गई?
◉ अनुच्छेद 274
◉ अनुच्छेद 368
◉ अनुच्छेद 102
50. ‘तीव्र प्रजनक रिएक्टर’ में कौनसा ईंधन इस्तेमाल होता है?
◉ प्लुटोनियम
◉ थोरियम
◉ रेडियम
51. इनमें से कौन सी एक भारतीय भाषा नहीं है?
◉ सिख
◉ कन्नड़
◉ कोंकणी
52. भारत में किस कार्यक्षेत्र में सबसे अधिक लोग कार्य करते हैं?
◉ कृषि
◉ आईटी
◉ सेवाएँ
53. भारत और बांग्लादेश के बीच किस नदी के जल के बँटवारे को लेकर विवाद है?
◉ ब्रह्मपुत्र
◉ तीस्ता
◉ बागमती
54. ‘महान विभाजक श्रेणी’ किस महाद्वीप में स्थित है?
◉ दक्षिण अमेरिका
◉ एशिया
◉ ऑस्ट्रेलिया
55. कंप्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला संक्षिप्त नाम एसक्लूएल क्या है?
◉ सर्च क्वेरी भाषा
◉ स्ट्रक्चर्ड क्वेरी भाषा
◉ एकल क्वेरी भाषा
56. भारत सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए मुद्रा बैंक का मुख्य कार्य क्या है?
◉ करमुक्त आय के जमा की अनुमति देना।
◉ गरीबों को बीमित करना
◉ सूक्ष्म उद्योगों को पुनर्वित्त उपलब्ध करानी
57. एक डिजिटल फोटोग्राफ का रिज्योलुशन _में मापा जाता है?
◉ बाइट्स
◉ स्कैन रेखाएँ
◉ एमबी
58. भारतीय अर्थव्यवस्था में कौनसा क्षेत्र बचत में सबसे अधिक योगदान देता है?
◉ कॉर्पोरेट
◉ राज्य सरकारें
◉ केंद्र सरकार
59. Xनिम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या पोटेशियम की तुलना में अधिक है?
◉ क्लोरीन
◉ कैल्शियम
◉ आर्गन
60. बिस्मिल्लाह खाँ किस वाद्य में निपुण थे?
◉ शहनाई
◉ संतूर
◉ सारंगी
61. कोशिकाओं में चयापचय की क्रिया कहाँ होती है?
◉ माइटोकॉन्ड्यिा
◉ न्युक्लियस
◉ सेंट्रीओलस
62. टमाटर की कीमत में वृद्धि की वजह से क्या होगा?
◉ टमाटरों की आपूर्ति में घटत
◉ टमाटर केचप की आपूर्ति में बढ़त
◉ टमाटर केचप की आपूर्ति में घटत
63. दक्षिण अमेरिका के पूर्वी तट पर कुछ घटनाओं से भारतीय मॉनसून प्रभावित हो सकता है। उस घटना को क्या कहते हैं। जो भारत में मॉनसून प्रबलता को बढ़ा सकती है?
◉ हंबोल्ट धारा
◉ एल नीनो
◉ ला नीना
64. टीपू सुल्तान ने के एंग्लो -मैसूर युद्ध में अपने प्राण त्यागे थे?
◉ द्वितीय
◉ तृतीय
◉ चतुर्थ
65. ”लव स्टोरीज दैट टच माई हार्ट” के लेखक कौन हैं?
◉ मिताली मिलन
◉ रविन्दर सिंह
◉ सुधा मूर्ति
66. कवल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
◉ तेलंगाना
◉ तमिलनाडु
◉ पश्चिम बंगाल
67. 2020 ग्रीष्म ओलंपिक खेलों की मेजबानी ___ द्वारा की जाएगी?
◉ लॉस एंजेल्स
◉ पेरिस
◉ रोम
68. निम्नलिखित में से किसे भारत रत्न नहीं मिला है?
◉ मदनमोहन मालवीय
◉ डॉ. बी. आर. अंबेदकर
◉ वी. पी. सिंह
69. पौधों में, ग्लुकोज स्टार्च के रूप में संरक्षित ऊर्जा के रूप में संचित रहता हैं मनुष्यों में ग्लुकोज संरक्षित ऊर्जा किस रूप में संचित रहता हैं?
◉ सुक्रोज
◉ स्टार्च
◉ सेल्यूलोज
70. जोधा बाई का किसके साथ विवाह हुआ था?
◉ हुमायूँ
◉ अकबर
◉ औरंगजेब
71. 1857 में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान,ब्रिटिश सरकार ने दृढकृत दिल्ली शहर को जब्त कर लिया सितम्बर 1857 में उन्होंने शहर के एक दरवाजे को जला दिया और दिल्ली में प्रवेश किया वह कौनसा दरवाजा था?
◉ कश्मीरी दरवाजा
◉ तुर्कमान दरवाजा
◉ दिल्ली दरवाजा
72. प्योंगयांग, ___ की राजधानी है?
◉ उत्तर कोरिया
◉ चेक गणराज्य
◉ त्रिनिदाद और टोबैगो
73. भारत के चुनाव आयोग का गठन कब किया गया था?
◉ 1950
◉ 1991
◉ 1994
74. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
◉ राजस्थान
◉ गुजरात
◉ छत्तीसगढ़
75. तमिलनाडु की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या है?
◉ 13
◉ 20
◉ 39
76. किस प्रणाली पर लगाये गये बाहरी बल द्वारा उस प्रणाली को या एक प्रणाली के द्वारा किये गये ऊर्जा के यांत्रिक हस्तांतरण को कहते हैं।
◉ शक्ति
◉ तीव्रता
◉ बल
77. किस दवा का एलर्जी के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है?
◉ कीटकोनाजोल
◉ एजिथ्रोमायसिन
◉ ब्युप्रोपियन
78. मायोपिया क्या होता है?
◉ थायरॉयड ग्रंथि का असामान्य व्यवहार
◉ यह हृदय के विस्तारित होने की स्थिति है।
◉ यह गुर्यों का विकार है।
79. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध भारतीय शिल्पकार है?
◉ सतीश गुजराल
◉ खुशवंत सिंह
◉ उपर्युक्त सभी
80. ‘कालिदास सम्मान’के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
◉ शास्त्रीय नृत्य
◉ थियेटर और प्लास्टिक कला
◉ उपर्युक्त सभी
81. भारत में वित्तीय नीति बनाने के लिए मुख्यतः कौनसी एजेंसी जिम्मेदार है?
◉ आरबीआई
◉ वित्त मंत्रालय
◉ संसद
82. प्रियंका को एक शादी का गाउन इतना पसंद आया कि वह उसके लिए 30000 रुपए तक देने के लिए तैयार है। सौभाग्य से एक स्थानीय स्टोर में वही गाउन 25000 रुपए में चिह्नित किया हुआ दिखता है। स्टोर उस गाउन पर 30% की छूट भी दे रहा है। प्रिया का उपभोक्ता अधिशेष कितना है?
◉ 12500 रु.
◉ 7500 रु.
◉ 25000 रु.
83. किस उपकरण में विद्युत चुंबकीय अधिष्ठापन का नियम प्रयोग नहीं होता?
◉ जनित्र
◉ विद्युत ओवन
◉ ट्यूबलाइट की चॉक कॉइल
84. गुजरात में ‘रानी की वाव’
◉ फूलों की घाटी
◉ बावड़ी
◉ मंदिर
जो उम्मीदवार Delhi Police MTS के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Delhi Police Mts Question Paper In Hindi Delhi Police Mts Model Test Paper Delhi Police Mts Sample Paper 2017 Delhi Police Mts Old Paper In Hindi Delhi Police Mts Previous Paper Download In Hindi, Mts मॉक टेस्ट से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.