Delhi Police Constable ऑनलाइन प्रश्न उत्तर
Delhi Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Delhi Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस आंसर की 2017 दिल्ली पुलिस आंसर की २०१७ दिल्ली पुलिस कांस्टेबल काट अपेक्षित 2017 दिल्ली पुलिस भर्ती 2017से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
⚪ 7.5%
⚪ 10%
⚪ 8%
2. निम्न में से कौन-सा वायु वायु प्रदूषण का द्योतक है?
⚪ शैवाल
⚪ लाइकेन (शैक)
⚪ब्रायोफाइटा
3. संसार का विशालतम मरुस्थल निम्न में से कौन-सा है?
⚪गोबी
⚪ सहारा
⚪अरेबियन मरुस्थल
4. प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र महाबलिपुरम स्थित है –
⚪मुंबई के निकट
⚪ दिल्ली के निकट
⚪चेन्नई के निकट
5. हर्षवर्धन के शासन काल के दौरान भारत आने वाला चीनी यात्री था –
⚪फाह्यान
⚪इत्सिंग
⚪वांग ह्यून त्सी
6. बड़े नहीं होते हैं –
⚪पक्षियों में
⚪ प्रोटोकार्डेट में
⚪ मछलियों में
7. हंगरी ग्रां प्रि 2016 का ख़िताब निम्न में से किस ड्राइवर ने जीता?
⚪फिलिप मासा
⚪लुईस हैमिल्टन
⚪निकी रोसबर्ग
8. मुदुमलाई पशुविहार प्रसिद्ध है-
⚪ पक्षियों के लिए
⚪गवालों (बाइसनों) के लिए
⚪ हाथियों के लिए
9. यदि MADRAS को DAMSAR लिखा जाए, तो उसी कूटभाषा में MUMBAI को क्या लिखा जाएगा?
⚪IABMUM
⚪MUMIAB
⚪MBIAUM
10. “Better To Reign In Hell Than Serve In Heaven.” ये शब्द किसने कहे थे?
⚪लॉर्ड टेनिसन
⚪ मिल्टन
⚪ विलियम वर्ड्सवर्थ
11. आर्सेनिक प्रदूषण से होता है-
⚪ ब्लैक फुट रोग
⚪ व्हाइट फुट रोग
⚪डिस्लेक्सिया
12. कौन-सा देश एक दलीय प्रणाली अपना रहा है?
⚪चिली
⚪ मंगोलिया
⚪ स्पेन
13. A और B मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर लेते हैं, जबकि B अकेला उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। A अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
⚪ 25 दिन
⚪ 15 दिन
⚪20 दिन
14. द्रव की एक बूँद गोलाकार बन जाती है क्योंकि –
⚪ द्रवों में अंतरा अणुक बल सबल होते हैं
⚪किसी निर्धारित आयतन के लिए गोले का पृष्ठ क्षेत्रफल अधिकतम होता है
⚪ किसी निर्धारित आयतन के लिए गोले का पृष्ठ क्षेत्रफल न्यूनतम होता है
15. पूरे विश्व में ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ किस तिथि को मनाया गया?
⚪11 जून, 2016
⚪ 31 मई, 2016
⚪ 10 जून, 2016
16. ‘मध्य रात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है?
⚪ सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
⚪उदीयमान सूर्य
⚪बहुत चमकदार चंद्रमा
17. भारत व जापान ने किस देश के साथ दक्षिण चीन सागर के समीप मालाबार नौसेना अभ्यास में हिस्सा लिया?
⚪रूस
⚪ चीन
⚪दक्षिण कोरिया
18. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है –
⚪भगवद्गीता से
⚪ मत्स्यपुराण से
⚪ मुण्डकोपनिषद से
19. ‘स्लमडॉग मिलियनेअर’ फिल्म पुस्तक ‘क्वश्चन एंड अांसर’ पर आधारित है जिसके लेखक हैं-
⚪ विकास स्वरुप
⚪ विमल स्वरुप
⚪इनमें से कोई नहीं
20. कल्पना ने बिंदु ‘B’ से सीधे बिंदु ‘C’ तक 8 फ़ीट की दूरी तय की। वह बायीं ओर मुड़ी और 5 फीट चली। वह फिर बायीं ओर मुड़ी और 7 फीट चली। अंत में वह बायीं ओर मुड़कर 5 फ़ीट चली। वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
⚪ 4 फ़ीट
⚪ 3 फ़ीट
⚪5 फ़ीट
21. भारत में किस क्रिकेट स्टेडियम में 18 जून, 2016 को पहली बार मैच में गुलाबी गेंद का प्रयोग हुआ?
⚪ ईडन गार्डन्स, कोलकाता
⚪ वानखेड़े, मुंबई
⚪ फिरोजशाह कोटला, दिल्ली
22. बिना एन्जाइम वाला पाचक रस है-
⚪ पित्त
⚪आमाशय-रस
⚪ आंत्र-रस
23. दो प्रकार के स्टेनलेस स्टील में, क्रोमियम और स्टील का अनुपात क्रमशः 2 : 11 और 5 : 21 है। उन दोनों को किस अनुपात में मिलाया जाए जिससे मिश्रित प्रकार में क्रोमियम और स्टील का अनुपात 7 : 32 हो जाए?
⚪3 : 4
⚪ 1 : 2
⚪2 : 3
24. एक विक्रेता अपनी लागत कीमत पर 13% लाभ की आशा करता है। यदि एक माह में उसकी बिक्री रु० 7,91,000/- थी, तो उसका लाभ कितना था?
⚪रु० 88,300/-
⚪ रु० 97,786/-
⚪रु० 85,659/-
25. ATM किसका संक्षिप्त रूप है?
⚪ऑटोमेटिड टेलर मशीन
⚪ऑथेंटिक टेलर मशीन
⚪ ऑथोराइज्ड टेलर मशीन
26. किसको स्नेह से ‘ग्रेट ओल्ड मन ऑफ़ इंडिया’ कहा जाता है?
⚪ गोपाल कृष्ण गोखले
⚪ महात्मा गाँधी
⚪दादाभाई नैरोजी
27. नरीन की आयु नवीन के बराबर है, क्योंकि वे दोनों जुड़वां हैं। नकुल, नरीन से छोटा है और प्रियंका, बालाजी से छोटी है, किन्तु नवीन से बड़ी है। तदनुसार उसमें सबसे बड़ा कौन है?
⚪ बालाजी
⚪नरीन
⚪नवीन
28. कार्बन डाइऑक्साइड के वातावरण में लोगों की मृत्यु हो जाती है, क्योंकि –
⚪ दम घुट जाता है
⚪यह ऊतकों को नष्ट कर देती है
⚪ऑक्सीजन नहीं मिल पाती
29. तेल के दीपक की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ता है –
⚪ दाब के अंतर के कारण
⚪ तेल के न्यून श्यानता के कारण
⚪ गुरुत्व बल के कारण
30. केंद्र सरकार ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) में अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है?
⚪15 फीसदी
⚪ 10 फीसदी
⚪ 18 फीसदी
31. ALU तथा कंट्रोल सेक्शन दोनों के विशेष उद्देश्य के भंडारण स्थल हैं, जिन्हें कहते हैं –
⚪एड्रेस
⚪ एक्युमुलेटर
⚪बस
32. A, D की माँ है और B की बहन है। B की एक बेटी C है जो F से विवाहित है। G, A का पति है। तदनुसार G का D से क्या सम्बन्ध है?
⚪ चाचा
⚪ पिता
⚪पति
33. चुनाव याचिका पर निर्णय लेने का अधिकार किसमें निहित है?
⚪उच्च न्यायालय
⚪उच्चतम न्यायालय
⚪संसद
34. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है?
⚪मीथेन
⚪ब्यूटेन
⚪ एथनोल
35. निम्न में से किसने महाराष्ट्र में गणपति उत्सव को अत्यंत लोकप्रिय बना दिया?
⚪गोपाल कृष्ण गोखले
⚪बाल गंगाधर तिलक
⚪महादेव राणाडे
36. कामला (पीलिया) के लक्षण मुख्यतः किसकी अव्यवस्था और अपक्रिया के कारण दिखाई देते हैं?
⚪ आंत्र
⚪यकृत
⚪ आमाशय
37. दो धनात्मक पूर्णांकों का लघुत्तम समापवत्र्य (LCM) बड़ी संख्या का दुगना है। उनमें छोटी संख्या और दोनों पूर्णांकों के महत्तम समापवर्तक (GCD) का अंतर 4 है। तदानुसार, छोटी संख्या कितनी है?
⚪6
⚪4
⚪12
38. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन कहा जाए, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा?
⚪शिक्षक
⚪ वकील
⚪ डॉक्टर
39. जैद (Zaid) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है –
⚪तरबूज
⚪पटसन
⚪मक्का
40. लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में कौन काम करेगा?
⚪ सदन का नेता
⚪ लोकसभा में विपक्ष का नेता
⚪भारत का उप-राष्ट्रपति
41. निम्न में से कौन-सा एक सरित (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है?
⚪ सरिता
⚪लैगून (समुद्रताल)
⚪ मुहाना
42. किस भारतीय शहर में ब्रिक्स एम्प्लायमेंट वर्किंग ग्रुप (BEWG) की पहली बैठक आयोजित की गई?
⚪ हैदराबाद
⚪ मुंबई
⚪बेंगलुरु
43. हाल ही में अपने देश की राष्ट्रीय टीम से सन्यास लेने वाले अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी किस क्लब के लिए खेलते रहेंगे?
⚪ बार्सिलोना
⚪ रियाल मैड्रिड
⚪एल्टिको
44. सोने और ताँबे को क्रमशः 7 : 2 तथा 7 : 11 के अनुपात में मिलाकर दो मिश्रधातु A तथा B बनाए गए हैं। तदनुसार, यदि उन दोनों को पिघलाकर एक तीसरी मिश्रधातु C तैयार की जाए, तो C में सोने तथा ताँबे का अनुपात क्या होगा?
⚪ 5 : 9
⚪5 : 7
⚪ 7 : 5
45. भारतीय नौसेना में हाल ही में किस तारपीडो को शामिल किया गया?
⚪ ब्रह्मास्त्र
⚪ वरुणास्त्र
⚪आग्नेयास्त्र
46. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?
⚪ 1945
⚪ 1949
⚪ 1948
47. एशिया और अफ्रीका के 1,500 कृषि विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देने के लिए भारत ने किस देश के साथ मिलकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया है?
⚪केन्या
⚪ ऑस्ट्रेलिया
⚪ अमेरिका
48. एक शंकु और एक बेलन के आधार की त्रिज्या वही है 6 सेमी; उनकी ऊँचाई भी वही है 8 सेमी। बेलन और शंकु के वक्र पृष्ठों का अनुपात है –
⚪ 5 : 3
⚪ 8 : 5
⚪8 : 3
49. खरीफ की फसल की कटाई होती है-
⚪जून-जुलाई में
⚪मार्च-अप्रैल में
⚪ मई-जून में
50. हीरे का एक कैरट किसके बराबर है?
⚪150 Mg
⚪100 Mg
⚪ 250 Mg
51. आधार शैलों के बड़े ढेरों के तेजी से सरकने को कहते हैं –
⚪भूस्खलन
⚪अपक्षय
⚪बृहत क्षरण
52. K, B से ज्यादा सुन्दर है . B, Y के समान सुन्दर नहीं है। J, B या Y के समान सुन्दर नहीं है। तदनुसार, सुंदरता की कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है?
⚪ Y
⚪ J
⚪B
53. संविधान के अधिनियम के समय निम्न में से किस आदर्श को प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था?
⚪स्वतंत्रता
⚪समानता
⚪ समाजवाद
54. सूर्य में ऊर्जा का स्रोत है-
⚪नाभिकीय विखंडन
⚪ रेडियोसक्रियता
⚪वैद्युत ऊर्जा
55. संचार के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है-
⚪ शब्द संशाधन
⚪इमेज एडिटिंग
⚪ डाटाबेस
56. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि –
⚪ जल को गरम करना आसान है
⚪यह सस्ता है और हानिकारक नहीं है
⚪ इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
57. यदि 25 फरवरी, 2008 का दिन सोमवार रहा हो, तो 2 मार्च, 2008 का दिन कौन-सा था?
⚪रविवार
⚪शनिवार
⚪ सोमवार
58. भारत को स्वतंत्रता किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के दौरान दी गई थी?
⚪विलियम पिट
⚪ विंस्टन चर्चिल
⚪ रेम्जे मैक्डोनाल्ड
59. एक चूहे को कुत्ता कहा जाए, कुत्ते को नेवला, नेवले को शेर, शेर को साँप तथा साँप को हाथी कहा जाए, तो पालतू पशु के रूप में किसे पाला जाएगा?
⚪ चूहा
⚪कुत्ता
⚪ शेर
60. गुणसूत्रों में होते हैं –
⚪RNA और ऐमिनो ऐसिड
⚪DNA और प्रोटीन
⚪ RNA और शुगर
इस पोस्ट में आपको दिल्ली पुलिस आंसर की 2017 दिल्ली पुलिस आंसर की २०१७ एसएससी दिल्ली पुलिस आंसर की Delhi Police Answer Key 2017 दिल्ली पुलिस की आंसर की एसएससी दिल्ली पुलिस आंसर की २०१७ से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.