Delhi Police Constable ऑनलाइन प्रश्न उत्तर

Delhi Police Constable ऑनलाइन प्रश्न उत्तर

Delhi Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Delhi Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस आंसर की 2017 दिल्ली पुलिस आंसर की २०१७ दिल्ली पुलिस कांस्टेबल काट अपेक्षित 2017 दिल्ली पुलिस भर्ती 2017से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

1. एक वस्तु का अंकित मूल्य रु० 800/- है। उसे मौसम समाप्ति के बाद रु० 736/- में बेचने का प्रस्ताव है। तदनुसार, प्रस्तावित छूट कितनी है?
⚪ 7%
⚪ 7.5%
⚪ 10%
⚪ 8%
Answer
8%

2. निम्न में से कौन-सा वायु वायु प्रदूषण का द्योतक है?

⚪ साइकस
⚪ शैवाल
⚪ लाइकेन (शैक)
⚪ब्रायोफाइटा
Answer
लाइकेन (शैक)

3. संसार का विशालतम मरुस्थल निम्न में से कौन-सा है?

⚪ द ग्रेट ऑस्ट्रेलियन मरुस्थल
⚪गोबी
⚪ सहारा
⚪अरेबियन मरुस्थल
Answer
सहारा

4. प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र महाबलिपुरम स्थित है –

⚪कोलकाता के निकट
⚪मुंबई के निकट
⚪ दिल्ली के निकट
⚪चेन्नई के निकट
Answer
चेन्नई के निकट

5. हर्षवर्धन के शासन काल के दौरान भारत आने वाला चीनी यात्री था –

⚪ ह्वेन-सांग
⚪फाह्यान
⚪इत्सिंग
⚪वांग ह्यून त्सी
Answer
ह्वेन-सांग

6. बड़े नहीं होते हैं –

⚪ सरीसृपों में
⚪पक्षियों में
⚪ प्रोटोकार्डेट में
⚪ मछलियों में
Answer
प्रोटोकार्डेट में

7. हंगरी ग्रां प्रि 2016 का ख़िताब निम्न में से किस ड्राइवर ने जीता?

⚪ डेनियल रिकार्डो
⚪फिलिप मासा
⚪लुईस हैमिल्टन
⚪निकी रोसबर्ग
Answer
लुईस हैमिल्टन

8. मुदुमलाई पशुविहार प्रसिद्ध है-

⚪व्याघ्रों के लिए
⚪ पक्षियों के लिए
⚪गवालों (बाइसनों) के लिए
⚪ हाथियों के लिए
Answer
हाथियों के लिए

9. यदि MADRAS को DAMSAR लिखा जाए, तो उसी कूटभाषा में MUMBAI को क्या लिखा जाएगा?

⚪ BAIUMM
⚪IABMUM
⚪MUMIAB
⚪MBIAUM
Answer
MUMIAB

10. “Better To Reign In Hell Than Serve In Heaven.” ये शब्द किसने कहे थे?

⚪ विलियम शेक्सपियर
⚪लॉर्ड टेनिसन
⚪ मिल्टन
⚪ विलियम वर्ड्सवर्थ
Answer
मिल्टन

11. आर्सेनिक प्रदूषण से होता है-

⚪ प्रत्यूर्जता (एलेर्जी)
⚪ ब्लैक फुट रोग
⚪ व्हाइट फुट रोग
⚪डिस्लेक्सिया
Answer
ब्लैक फुट रोग

12. कौन-सा देश एक दलीय प्रणाली अपना रहा है?

⚪चीन
⚪चिली
⚪ मंगोलिया
⚪ स्पेन
Answer
चीन

13. A और B मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर लेते हैं, जबकि B अकेला उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। A अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है?

⚪18 दिन
⚪ 25 दिन
⚪ 15 दिन
⚪20 दिन
Answer
20 दिन

14. द्रव की एक बूँद गोलाकार बन जाती है क्योंकि –

⚪द्रवों में अंतरा अणुक बल दुर्बल होते हैं
⚪ द्रवों में अंतरा अणुक बल सबल होते हैं
⚪किसी निर्धारित आयतन के लिए गोले का पृष्ठ क्षेत्रफल अधिकतम होता है
⚪ किसी निर्धारित आयतन के लिए गोले का पृष्ठ क्षेत्रफल न्यूनतम होता है
Answer
किसी निर्धारित आयतन के लिए गोले का पृष्ठ क्षेत्रफल न्यूनतम होता है

15. पूरे विश्व में ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ किस तिथि को मनाया गया?

⚪ 01 जून, 2016
⚪11 जून, 2016
⚪ 31 मई, 2016
⚪ 10 जून, 2016
Answer
01 जून, 2016

16. ‘मध्य रात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है?

⚪सांध्य प्रकाश
⚪ सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
⚪उदीयमान सूर्य
⚪बहुत चमकदार चंद्रमा
Answer
सांध्य प्रकाश

17. भारत व जापान ने किस देश के साथ दक्षिण चीन सागर के समीप मालाबार नौसेना अभ्यास में हिस्सा लिया?

⚪अमेरिका
⚪रूस
⚪ चीन
⚪दक्षिण कोरिया
Answer
अमेरिका

18. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है –

⚪ऋग्वेद से
⚪भगवद्गीता से
⚪ मत्स्यपुराण से
⚪ मुण्डकोपनिषद से
Answer
मुण्डकोपनिषद से

19. ‘स्लमडॉग मिलियनेअर’ फिल्म पुस्तक ‘क्वश्चन एंड अांसर’ पर आधारित है जिसके लेखक हैं-

⚪ विनेश स्वरुप
⚪ विकास स्वरुप
⚪ विमल स्वरुप
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
विकास स्वरुप

20. कल्पना ने बिंदु ‘B’ से सीधे बिंदु ‘C’ तक 8 फ़ीट की दूरी तय की। वह बायीं ओर मुड़ी और 5 फीट चली। वह फिर बायीं ओर मुड़ी और 7 फीट चली। अंत में वह बायीं ओर मुड़कर 5 फ़ीट चली। वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?

⚪1 फ़ीट
⚪ 4 फ़ीट
⚪ 3 फ़ीट
⚪5 फ़ीट
Answer
1 फ़ीट

21. भारत में किस क्रिकेट स्टेडियम में 18 जून, 2016 को पहली बार मैच में गुलाबी गेंद का प्रयोग हुआ?

⚪सवाई मानसिंह, जयपुर
⚪ ईडन गार्डन्स, कोलकाता
⚪ वानखेड़े, मुंबई
⚪ फिरोजशाह कोटला, दिल्ली
Answer
ईडन गार्डन्स, कोलकाता

22. बिना एन्जाइम वाला पाचक रस है-

⚪ लार
⚪ पित्त
⚪आमाशय-रस
⚪ आंत्र-रस
Answer
पित्त

23. दो प्रकार के स्टेनलेस स्टील में, क्रोमियम और स्टील का अनुपात क्रमशः 2 : 11 और 5 : 21 है। उन दोनों को किस अनुपात में मिलाया जाए जिससे मिश्रित प्रकार में क्रोमियम और स्टील का अनुपात 7 : 32 हो जाए?

⚪1 : 3
⚪3 : 4
⚪ 1 : 2
⚪2 : 3
Answer
1 : 2

24. एक विक्रेता अपनी लागत कीमत पर 13% लाभ की आशा करता है। यदि एक माह में उसकी बिक्री रु० 7,91,000/- थी, तो उसका लाभ कितना था?

⚪ रु० 91,000/-
⚪रु० 88,300/-
⚪ रु० 97,786/-
⚪रु० 85,659/-
Answer
रु० 91,000/-

25. ATM किसका संक्षिप्त रूप है?

⚪ ऑटोमेटिक टेलर मशीन
⚪ऑटोमेटिड टेलर मशीन
⚪ऑथेंटिक टेलर मशीन
⚪ ऑथोराइज्ड टेलर मशीन
Answer
ऑटोमेटिड टेलर मशीन

26. किसको स्नेह से ‘ग्रेट ओल्ड मन ऑफ़ इंडिया’ कहा जाता है?

⚪बाल गंगाधर तिलक
⚪ गोपाल कृष्ण गोखले
⚪ महात्मा गाँधी
⚪दादाभाई नैरोजी
Answer
दादाभाई नैरोजी

27. नरीन की आयु नवीन के बराबर है, क्योंकि वे दोनों जुड़वां हैं। नकुल, नरीन से छोटा है और प्रियंका, बालाजी से छोटी है, किन्तु नवीन से बड़ी है। तदनुसार उसमें सबसे बड़ा कौन है?

⚪नकुल
⚪ बालाजी
⚪नरीन
⚪नवीन
Answer
बालाजी

28. कार्बन डाइऑक्साइड के वातावरण में लोगों की मृत्यु हो जाती है, क्योंकि –

⚪यह एक विषैली गैस है
⚪ दम घुट जाता है
⚪यह ऊतकों को नष्ट कर देती है
⚪ऑक्सीजन नहीं मिल पाती
Answer
दम घुट जाता है

29. तेल के दीपक की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ता है –

⚪ केशिका क्रिया के कारण
⚪ दाब के अंतर के कारण
⚪ तेल के न्यून श्यानता के कारण
⚪ गुरुत्व बल के कारण
Answer
केशिका क्रिया के कारण

30. केंद्र सरकार ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) में अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है?

⚪ 12 फीसदी
⚪15 फीसदी
⚪ 10 फीसदी
⚪ 18 फीसदी
Answer
15 फीसदी

31. ALU तथा कंट्रोल सेक्शन दोनों के विशेष उद्देश्य के भंडारण स्थल हैं, जिन्हें कहते हैं –

⚪ रजिस्टर
⚪एड्रेस
⚪ एक्युमुलेटर
⚪बस
Answer
रजिस्टर

32. A, D की माँ है और B की बहन है। B की एक बेटी C है जो F से विवाहित है। G, A का पति है। तदनुसार G का D से क्या सम्बन्ध है?

⚪पुत्र
⚪ चाचा
⚪ पिता
⚪पति
Answer
पिता

33. चुनाव याचिका पर निर्णय लेने का अधिकार किसमें निहित है?

⚪ चुनाव आयोग
⚪उच्च न्यायालय
⚪उच्चतम न्यायालय
⚪संसद
Answer
चुनाव आयोग

34. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है?

⚪ हाइड्रोजन
⚪मीथेन
⚪ब्यूटेन
⚪ एथनोल
Answer
हाइड्रोजन

35. निम्न में से किसने महाराष्ट्र में गणपति उत्सव को अत्यंत लोकप्रिय बना दिया?

⚪ ऐनी बेसेंट
⚪गोपाल कृष्ण गोखले
⚪बाल गंगाधर तिलक
⚪महादेव राणाडे
Answer
बाल गंगाधर तिलक

36. कामला (पीलिया) के लक्षण मुख्यतः किसकी अव्यवस्था और अपक्रिया के कारण दिखाई देते हैं?

⚪अग्नाशय
⚪ आंत्र
⚪यकृत
⚪ आमाशय
Answer
यकृत

37. दो धनात्मक पूर्णांकों का लघुत्तम समापवत्र्य (LCM) बड़ी संख्या का दुगना है। उनमें छोटी संख्या और दोनों पूर्णांकों के महत्तम समापवर्तक (GCD) का अंतर 4 है। तदानुसार, छोटी संख्या कितनी है?

⚪ 8
⚪6
⚪4
⚪12
Answer
8

38. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन कहा जाए, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा?

⚪ पुलिस
⚪शिक्षक
⚪ वकील
⚪ डॉक्टर
Answer
शिक्षक

39. जैद (Zaid) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है –

⚪सोयाबीन
⚪तरबूज
⚪पटसन
⚪मक्का
Answer
तरबूज

40. लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में कौन काम करेगा?

⚪लोकसभा का अध्यक्ष
⚪ सदन का नेता
⚪ लोकसभा में विपक्ष का नेता
⚪भारत का उप-राष्ट्रपति
Answer
लोकसभा का अध्यक्ष

41. निम्न में से कौन-सा एक सरित (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है?

⚪तालाब
⚪ सरिता
⚪लैगून (समुद्रताल)
⚪ मुहाना
Answer
तालाब

42. किस भारतीय शहर में ब्रिक्स एम्प्लायमेंट वर्किंग ग्रुप (BEWG) की पहली बैठक आयोजित की गई?

⚪नई दिल्ली
⚪ हैदराबाद
⚪ मुंबई
⚪बेंगलुरु
Answer
हैदराबाद

43. हाल ही में अपने देश की राष्ट्रीय टीम से सन्यास लेने वाले अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी किस क्लब के लिए खेलते रहेंगे?

⚪मैनचेस्टर यूनाइटेड
⚪ बार्सिलोना
⚪ रियाल मैड्रिड
⚪एल्टिको
Answer
बार्सिलोना

44. सोने और ताँबे को क्रमशः 7 : 2 तथा 7 : 11 के अनुपात में मिलाकर दो मिश्रधातु A तथा B बनाए गए हैं। तदनुसार, यदि उन दोनों को पिघलाकर एक तीसरी मिश्रधातु C तैयार की जाए, तो C में सोने तथा ताँबे का अनुपात क्या होगा?

⚪ 9 : 5
⚪ 5 : 9
⚪5 : 7
⚪ 7 : 5
Answer
7 : 5

45. भारतीय नौसेना में हाल ही में किस तारपीडो को शामिल किया गया?

⚪ करुणास्त्र
⚪ ब्रह्मास्त्र
⚪ वरुणास्त्र
⚪आग्नेयास्त्र
Answer
वरुणास्त्र

46. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?

⚪ 1947
⚪ 1945
⚪ 1949
⚪ 1948
Answer
1949

47. एशिया और अफ्रीका के 1,500 कृषि विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देने के लिए भारत ने किस देश के साथ मिलकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया है?

⚪दक्षिण अफ्रीका
⚪केन्या
⚪ ऑस्ट्रेलिया
⚪ अमेरिका
Answer
अमेरिका

48. एक शंकु और एक बेलन के आधार की त्रिज्या वही है 6 सेमी; उनकी ऊँचाई भी वही है 8 सेमी। बेलन और शंकु के वक्र पृष्ठों का अनुपात है –

⚪ 4 : 3
⚪ 5 : 3
⚪ 8 : 5
⚪8 : 3
Answer
8 : 5

49. खरीफ की फसल की कटाई होती है-

⚪ अक्टूबर-नवंबर में
⚪जून-जुलाई में
⚪मार्च-अप्रैल में
⚪ मई-जून में
Answer
अक्टूबर-नवंबर में

50. हीरे का एक कैरट किसके बराबर है?

⚪ 200 Mg
⚪150 Mg
⚪100 Mg
⚪ 250 Mg
Answer
200 Mg

51. आधार शैलों के बड़े ढेरों के तेजी से सरकने को कहते हैं –

⚪ भूकंप
⚪भूस्खलन
⚪अपक्षय
⚪बृहत क्षरण
Answer
भूस्खलन

52. K, B से ज्यादा सुन्दर है . B, Y के समान सुन्दर नहीं है। J, B या Y के समान सुन्दर नहीं है। तदनुसार, सुंदरता की कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है?

⚪ K
⚪ Y
⚪ J
⚪B
Answer
J

53. संविधान के अधिनियम के समय निम्न में से किस आदर्श को प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था?

⚪न्याय
⚪स्वतंत्रता
⚪समानता
⚪ समाजवाद
Answer
समाजवाद

54. सूर्य में ऊर्जा का स्रोत है-

⚪नाभिकीय संलयन
⚪नाभिकीय विखंडन
⚪ रेडियोसक्रियता
⚪वैद्युत ऊर्जा
Answer
नाभिकीय संलयन

55. संचार के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है-

⚪एफ.टी.पी.
⚪ शब्द संशाधन
⚪इमेज एडिटिंग
⚪ डाटाबेस
Answer
एफ.टी.पी.

56. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि –

⚪ यह सरलता से मिल जाता है
⚪ जल को गरम करना आसान है
⚪यह सस्ता है और हानिकारक नहीं है
⚪ इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
Answer
इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है

57. यदि 25 फरवरी, 2008 का दिन सोमवार रहा हो, तो 2 मार्च, 2008 का दिन कौन-सा था?

⚪ मंगलवार
⚪रविवार
⚪शनिवार
⚪ सोमवार
Answer
रविवार

58. भारत को स्वतंत्रता किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के दौरान दी गई थी?

⚪ क्लीमेंट एटली
⚪विलियम पिट
⚪ विंस्टन चर्चिल
⚪ रेम्जे मैक्डोनाल्ड
Answer
क्लीमेंट एटली

59. एक चूहे को कुत्ता कहा जाए, कुत्ते को नेवला, नेवले को शेर, शेर को साँप तथा साँप को हाथी कहा जाए, तो पालतू पशु के रूप में किसे पाला जाएगा?

⚪ नेवला
⚪ चूहा
⚪कुत्ता
⚪ शेर
Answer
नेवला

60. गुणसूत्रों में होते हैं –

⚪DNA और लिपिड
⚪RNA और ऐमिनो ऐसिड
⚪DNA और प्रोटीन
⚪ RNA और शुगर
Answer
DNA और प्रोटीन

इस पोस्ट में आपको दिल्ली पुलिस आंसर की 2017 दिल्ली पुलिस आंसर की २०१७ एसएससी दिल्ली पुलिस आंसर की Delhi Police Answer Key 2017 दिल्ली पुलिस की आंसर की एसएससी दिल्ली पुलिस आंसर की २०१७ से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top