CTET Question Paper In Hindi
Central Board Of Secondary Education हर साल CTET की परीक्षा आयोजित करता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार CTET की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें आपनी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार CTET की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Ctet Question Paper In Hindi Pdf Ctet Solved Question Paper Last 5 Years In Hindi Ctet Question Paper 2016 Ctet Question Paper 2017 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न पहले भी CTET की परीक्षा में पूछे गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे
⚪97
⚪130
⚪118
2. एक ठोस धात्विक सिलेंडर, जिसका आधार व्यास 2 सेमी एवं ऊँचाई 16 सेमी है, को गलाकर एक ही आकार के 12 ठोस गोले बनाए जाते हैं। प्रत्येक गोले का व्यास होगा-
⚪4 सेमी
⚪6 सेमी
⚪ 2 सेमी
3. एक आयताकार प्लॉट की लम्बाई और चौड़ाई का क्रमशः अनुपात 71 : 61 है। प्लॉट का क्षेत्रफल 17324 वर्गमीटर है। इस प्लॉट की परिधि क्या है
⚪284 मीटर
⚪614 मीटर
⚪264 मीटर
4. निर्देश – निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनें। विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विव्दतापूर्ण भाषण
⚪ अभिभाषण
⚪ अपभाषण
⚪ अनुभाषण
5. 0-25 बुद्धिलब्धि को कहते हैं –
⚪ मूर्ख बालक
⚪जड़ बालक
⚪पिछड़े बालक
6. ‘अनागत’ का विलोम शब्द है
⚪ वर्तमान
⚪ आगत
⚪ विगत
7. 10 : 18, 7 : 21, 12 : 16, 8 : 20, में न्यूनतम अनुपात है
⚪ 7 : 21
⚪ 12 : 16
⚪ 8 : 20
8. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?
⚪ महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
⚪ उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
⚪अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
9. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) कौन हैं?
⚪ शशि कान्त शर्मा
⚪जयदेव राणा
⚪ अनुराग बिष्ट
10. कार्बन, हीरा और ग्रेफाइट को एक साथ बुलाया जाता है?
⚪Isotopes
⚪ Allotropes
⚪ Isomorphs
11. एक धारा की चाल 5 किमी प्रति/घण्टा है। एक मोटरबोट धारा के विपरीत 10 किमी जाने में और वापस आरम्भिक बिन्दु पर आने में 50 मिनट लेती है। तदनुसार शांत जल में उस मोटरबोट की गति कितने किमी/घण्टा होगी?
⚪26
⚪ 28
⚪ 25
12. एक व्यक्ति अपनी कुल यात्रा का 4/15 भाग रेलगाड़ी से, 9/20 भाग बस से और शेष 17 किमी. की दूरी पैदल तय करता है, तो उसकी कुल यात्रा है ?
⚪ 45 किमी.
⚪ 50 किमी.
⚪ 60 किमी.
13. यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?
⚪गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
⚪ छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
⚪ अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
14. दिए गए शब्द के लिए उपर्युक्त वाक्यांश का चुनाव कीजिए। ‘लौकिक’
⚪ पकड़ लिया गया
⚪जो इस लोक की बात हो
⚪लौकी से बना
15. ‘संदेसनि मधुवन – कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?
⚪ रूपक
⚪ अन्योक्ति
⚪ अतिश्योक्ति
16. निर्देश : दिए गए वाक्य/वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए। ”जिसमें संदेह न हो” कहते है
⚪संदिग्ध
⚪चिंतनीय
⚪ असंग्दिग्ध
17. ‘कामचोर’ के लिए सही समास होगा ?
⚪ बहुब्रीहि
⚪ तत्पुरुष
⚪ द्वन्द्व
18. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –
⚪जन्म-जात
⚪वातारण
⚪भौतिक संरचना
19. निर्देश : प्रत्येक वाक्यांश के लिए सही शब्द का चयन कीजिए। वह अग्नि जो वन में अपने आप लग जाती है
⚪ जठराग्नि
⚪ दावानल
⚪ पंचाग्नि
20. ‘अलंकेश’ पर्यायवाची शब्द है
⚪ कुबेर का
⚪ बादल का
⚪ चपला का
21. प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?
⚪ शिक्षा की खेल विधि
⚪ प्रोजेक्ट विधि
⚪ बेसिक शिक्षा
22. मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है
⚪ नाता टूट जाना
⚪हाथ तंग होना
⚪ अन्न जल उठ जाना
23. कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है?
⚪ ढिबरी
⚪ पुष्कर
⚪ ढोर
24. निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी अन्य धातुओं के साथ एक मिश्रण बनाती है?
⚪पारा
⚪टिन
⚪लीड
25. “वह गंदगी ‘से’ घृणा करता है” में ‘से’ कौन-सा कारक है ?
⚪ सम्प्रदान
⚪ कर्म
⚪ अधिकारण
26. भुजंग का पर्यायवाची शब्द है ?
⚪ सर्प
⚪गिरगिट
⚪ तोता
27. भाषा विकास का सिद्धांत दिया है
⚪फ्रायड ने
⚪चौमस्की ने
⚪थार्नडाईक ने
28. बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा का 8 मैचों में एक निश्चित औसत स्कोर था। 9वें मैच में उन्होंने 100 रन बनाए और इससे उनका औसत 9 रन बढ़ गया। उनके रनों का नया औसत क्या है?
⚪ 28
⚪ 20
⚪ 32
29. विश्व की सबसे लंबी सुरंग ?
⚪सीकन सुरंग
⚪माउंट सेनिस सुरंग
⚪अन्य
30. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?
⚪बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
⚪ बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
⚪बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
Thankyou very much sir