CTET Question Paper In Hindi

CTET Question Paper In Hindi

Central Board Of Secondary Education हर साल CTET की परीक्षा आयोजित करता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार CTET की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें आपनी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार CTET की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Ctet Question Paper In Hindi Pdf Ctet Solved Question Paper Last 5 Years In Hindi Ctet Question Paper 2016 Ctet Question Paper 2017 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न पहले भी CTET की परीक्षा में पूछे गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

1. दो अंकों की अधिकतम अभाज्य संख्या के अंकों के वर्गों का योग है –
⚪ 148
⚪97
⚪130
⚪118
Answer
130

2. एक ठोस धात्विक सिलेंडर, जिसका आधार व्यास 2 सेमी एवं ऊँचाई 16 सेमी है, को गलाकर एक ही आकार के 12 ठोस गोले बनाए जाते हैं। प्रत्येक गोले का व्यास होगा-

⚪ 3 सेमी
⚪4 सेमी
⚪6 सेमी
⚪ 2 सेमी
Answer
2 सेमी

3. एक आयताकार प्लॉट की लम्बाई और चौड़ाई का क्रमशः अनुपात 71 : 61 है। प्लॉट का क्षेत्रफल 17324 वर्गमीटर है। इस प्लॉट की परिधि क्या है

⚪ 528 मीटर
⚪284 मीटर
⚪614 मीटर
⚪264 मीटर
Answer
528 मीटर

4. निर्देश – निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनें। विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विव्दतापूर्ण भाषण

⚪ सम्भाषण
⚪ अभिभाषण
⚪ अपभाषण
⚪ अनुभाषण
Answer
अभिभाषण

5. 0-25 बुद्धिलब्धि को कहते हैं –

⚪मंदबुद्धि बालक
⚪ मूर्ख बालक
⚪जड़ बालक
⚪पिछड़े बालक
Answer
जड़ बालक

6. ‘अनागत’ का विलोम शब्द है

⚪ भूतकालिक
⚪ वर्तमान
⚪ आगत
⚪ विगत
Answer
आगत

7. 10 : 18, 7 : 21, 12 : 16, 8 : 20, में न्यूनतम अनुपात है

⚪ 10 : 18
⚪ 7 : 21
⚪ 12 : 16
⚪ 8 : 20
Answer
7 : 21

8. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?

⚪आदर्श रूप से बर्ताव कर
⚪ महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
⚪ उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
⚪अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
Answer
आदर्श रूप से बर्ताव कर

9. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) कौन हैं?

⚪ जयप्रकाश कपूर
⚪ शशि कान्त शर्मा
⚪जयदेव राणा
⚪ अनुराग बिष्ट
Answer
शशि कान्त शर्मा

10. कार्बन, हीरा और ग्रेफाइट को एक साथ बुलाया जाता है?

⚪Isomers
⚪Isotopes
⚪ Allotropes
⚪ Isomorphs
Answer
Allotropes

11. एक धारा की चाल 5 किमी प्रति/घण्टा है। एक मोटरबोट धारा के विपरीत 10 किमी जाने में और वापस आरम्भिक बिन्दु पर आने में 50 मिनट लेती है। तदनुसार शांत जल में उस मोटरबोट की गति कितने किमी/घण्टा होगी?

⚪ 20
⚪26
⚪ 28
⚪ 25
Answer
25

12. एक व्यक्ति अपनी कुल यात्रा का 4/15 भाग रेलगाड़ी से, 9/20 भाग बस से और शेष 17 किमी. की दूरी पैदल तय करता है, तो उसकी कुल यात्रा है ?

⚪ 40 किमी
⚪ 45 किमी.
⚪ 50 किमी.
⚪ 60 किमी.
Answer
60 किमी.

13. यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?

⚪छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी
⚪गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
⚪ छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
⚪ अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
Answer
अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी

14. दिए गए शब्द के लिए उपर्युक्त वाक्यांश का चुनाव कीजिए। ‘लौकिक’

⚪ एक समान दिखने वाला
⚪ पकड़ लिया गया
⚪जो इस लोक की बात हो
⚪लौकी से बना
Answer
जो इस लोक की बात हो

15. ‘संदेसनि मधुवन – कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?

⚪ वक्रोक्ति
⚪ रूपक
⚪ अन्योक्ति
⚪ अतिश्योक्ति
Answer
अतिश्योक्ति

16. निर्देश : दिए गए वाक्य/वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए। ”जिसमें संदेह न हो” कहते है

⚪ विचारणीय
⚪संदिग्ध
⚪चिंतनीय
⚪ असंग्दिग्ध
Answer
असंग्दिग्ध

17. ‘कामचोर’ के लिए सही समास होगा ?

⚪ अव्ययभाव
⚪ बहुब्रीहि
⚪ तत्पुरुष
⚪ द्वन्द्व
Answer
तत्पुरुष

18. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –

⚪आवश्यकता
⚪जन्म-जात
⚪वातारण
⚪भौतिक संरचना
Answer
वातारण

19. निर्देश : प्रत्येक वाक्यांश के लिए सही शब्द का चयन कीजिए। वह अग्नि जो वन में अपने आप लग जाती है

⚪ वडवाग्नि
⚪ जठराग्नि
⚪ दावानल
⚪ पंचाग्नि
Answer
दावानल

20. ‘अलंकेश’ पर्यायवाची शब्द है

⚪कल्पवृक्ष का
⚪ कुबेर का
⚪ बादल का
⚪ चपला का
Answer
कुबेर का

21. प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?

⚪व्यावसायिक शिक्षा
⚪ शिक्षा की खेल विधि
⚪ प्रोजेक्ट विधि
⚪ बेसिक शिक्षा
Answer
प्रोजेक्ट विधि

22. मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है

⚪ डेरा उठ जाना
⚪ नाता टूट जाना
⚪हाथ तंग होना
⚪ अन्न जल उठ जाना
Answer
अन्न जल उठ जाना

23. कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है?

⚪ पगड़ी
⚪ ढिबरी
⚪ पुष्कर
⚪ ढोर
Answer
पुष्कर

24. निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी अन्य धातुओं के साथ एक मिश्रण बनाती है?

⚪ जिंक
⚪पारा
⚪टिन
⚪लीड
Answer
पारा

25. “वह गंदगी ‘से’ घृणा करता है” में ‘से’ कौन-सा कारक है ?

⚪अपादान
⚪ सम्प्रदान
⚪ कर्म
⚪ अधिकारण
Answer
अपादान

26. भुजंग का पर्यायवाची शब्द है ?

⚪ केंचुआ
⚪ सर्प
⚪गिरगिट
⚪ तोता
Answer
सर्प

27. भाषा विकास का सिद्धांत दिया है

⚪कोहलर ने
⚪फ्रायड ने
⚪चौमस्की ने
⚪थार्नडाईक ने
Answer
चौमस्की ने

28. बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा का 8 मैचों में एक निश्चित औसत स्कोर था। 9वें मैच में उन्होंने 100 रन बनाए और इससे उनका औसत 9 रन बढ़ गया। उनके रनों का नया औसत क्या है?

⚪24
⚪ 28
⚪ 20
⚪ 32
Answer
28

29. विश्व की सबसे लंबी सुरंग ?

⚪नॉर्वे सुरंग
⚪सीकन सुरंग
⚪माउंट सेनिस सुरंग
⚪अन्य
Answer
नॉर्वे सुरंग

30. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?

⚪बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है
⚪बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
⚪ बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
⚪बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
Answer
बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

1 thought on “CTET Question Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top