CTET के बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

CTET के बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

जो उम्मीदवार CTET की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो सीटेट की परीक्षा में सबसे पहला सेक्शन होता है. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र का यह बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है.इसलिए CTET की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को Child Development And Pedagogy से संबंधित जानकारी होनी चाहिए .आज इस पोस्ट में हम आपको बाल विकास और शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तरी बाल विकास नोट्स बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अभ्यास प्रश्न बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है. यह प्रश्न उत्तर पहले भी CTET की परीक्षा में पूछे गए है.इसलिए इन्हें आप अच्छे से पढ़े .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

1. दिवास्‍वप्‍न एवं भाषा के कूटकरण की अवस्‍था है
उत्तर. – किशोरावस्‍था
2. विकास कैसा परिवर्तन है
उत्तर. – गुणात्‍मक
3. विशेष रूप से जरूरतमंद बच्‍चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए
उत्तर. – दूसरे सामान्‍य बच्‍चों के साथ।
4. विकास की दृष्टि से सही क्रम है
उत्तर. – आत्‍मीकरण,समायोजन, अनुकूलन
5. व्‍यक्तिगत विभिन्‍नता के आधार पर शिक्षा देने हेतु निम्‍न में से कौन सा विकल्‍प उपयुक्‍त है
उत्तर. – बुद्धि के स्‍तर पर आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन
6. किसको प्रशिक्षण द्वारा व्‍यवहार में संशोधन की प्रक्रिया माना गया है
उत्तर. – अधिगम
7. कक्षा 4का एक बच्‍चा सदैव चिन्तित और कुण्ठित रहता है, आप
उत्तर. – स्‍वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे।
8. परिपक्‍वता का सम्‍बन्‍ध है
उत्तर. – विकास
9. खेलों की विशेषताएँ हैं
उत्तर. – नवीन खेलों के इच्‍छुक, स्‍वेच्‍छानुसार खेल, एवं विकासशील खेल
10. संरचनात्‍मक अधिगम सिद्धान्‍त जोर देता है
उत्तर. – विद्यार्थियों के द्वारा नवीन ज्ञान की संरचना पर

11. बाल विकास की उपयोगिता है
उत्तर. – बाल निर्देशन में, बालकों के स्‍वभाव को समझने में, बालकों के शिक्षण में
12. बच्‍चे अपनी वृद्धिव विकास हेतु कठोर अध्‍ययन करते हैं
उत्तर. – मैस्‍लो
13. प्राक्-संक्रियात्‍मक अवस्‍था है
उत्तर. – 2 से 7 वर्ष
14. निचली कक्षाओं में शिक्षण की खेल पद्धति मूल रूप से आधारित है
उत्तर. – विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्‍तों पर
15. अधिगम का पुनरावृत्ति का सिद्धान्‍त दिया है
उत्तर. – पैट्रिक पावलव ने
16. किसने यह मत दिया कि भाषा विचार की अंत:वस्‍तु का निर्धारण करती है
उत्तर. – व्‍हार्फ
17. कक्षा में भावी अनुशासन के लिए अध्‍यापक को चाहिए
उत्तर. – छात्रों को कुछ समस्‍याएँ हल करने को दें।
18. समावेशी शिक्षा के पीछे मूलाधार यह है कि
उत्तर. – समाज में विभिन्‍नता है और विद्यालयों को विभिन्‍नता के प्रतिसंवेदनशील होने के लिए समावेशी होने की आवश्‍यकता है।
19. व्‍यक्तिगत विभिन्‍नताओं को ध्‍यान में रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण के लिये प्रायोजना पद्धति के निर्माता थे
उत्तर. – किलपैट्रिक
20. गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्‍तन (Converfent Thinking) पद का प्रयोग किससे समान अर्थ में किया है
उत्तर. – बुद्धि

21. कार्ल सी. गैरीसन ने किस विधि का अध्‍ययन किया था
उत्तर. – लम्‍बात्‍मक विधि का
22. किशोर अवस्‍था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नहीं पड़ता,वह कौन सी है
उत्तर. – असुरक्षा
23. बालक का समाजिकृत निम्‍न‍ि‍लिखित तकनीक से निर्धारित होता है
उत्तर. – समाजमिति तकनीक
24. जन्‍म के समय बालक का भार होता है
उत्तर. – 6-8 पौण्‍ड
25. फ्रॉयड के अनुसार कौन सी विकास अवस्‍था में बच्‍चे का ध्‍यान जननांगों की तरफ जाता है
उत्तर. – लैंगिक
26. शिक्षा के सन्‍दर्भ में, समाजीकरण से तात्‍पर्य है
उत्तर. – सामाजिक वातावरण में अनुकूल और समायोजन
27. किशोरावस्‍था को शैशवावस्‍था का पुनवर्तन किसने कहा है
उत्तर. – जॉन्‍स ने
28. बालक के सिर एवं मस्तिष्‍क का सर्वाधिक विकास किस अवस्‍था में होता है
उत्तर. – शैशवावस्‍था
29. किशोरावस्‍था की प्रमुख समस्‍या है
उत्तर. – समायोजन की
30. बालक-बालिकाओं को सर्वाधिक समायोजन करना पड़ता है
उत्तर. – वय: संधिकाल

31. निम्‍नलिखित में से कौन सी विशेषता बालकों के संवेगों की विशेषता है
उत्तर. – ये क्षणिक होते हैं।
32. बालक के जन्‍म के समय शिशु के मस्तिष्‍क का भार होता है
उत्तर. – 350 ग्राम
33. बालक में संस्‍कारों का विकास प्रारम्‍भ कहाँ से होता है
उत्तर. – परिवार
34. ”किशोरावस्‍था को जीवन का सबसे कठिन काल” किसने कहा
उत्तर. – किलपैट्रिक ने
35. समायोजन दूषित होता है
उत्तर. – कुण्‍ठा, संघर्ष
36. बाह्य रूप से दो व्‍यक्ति एक समान हैं लेकिन वे अन्‍य योग्‍यताओं की दृष्टि से समरूप नहीं है, ऐसी व्‍यक्तिगत विभिन्‍नता कहलाती है
उत्तर. – आन्‍तरिक विभिन्‍नता
37. किशोर अवस्‍था में चरित्र निर्माण प्रक्रियासे जो अवस्‍था संबंधित है, वह है
उत्तर. – आधारहीन आत्‍मचेतना अवस्‍था
38. चरित्र निर्माण में निम्‍नांकित कारक सहायक नहीं है
उत्तर. – निर्देश
39. किशोरों को नहीं दिया जाना चाहिए
उत्तर. – लालच
40. आधुनिक शिक्षा में मनोविज्ञान का अनुप्रयोग आधारित है
उत्तर. – व्‍यक्तिगत विभिन्‍नताअें पर

41. एक किशोर की अभिरूचित को प्रभावित करने वाला कारक है
उत्तर. – आनुवांशिकी एवं वातावरण दोनों
42. जिस प्रक्रिया से व्‍यक्ति मानव के लिए परस्‍पर निर्भर होकर व्‍यवहार करना सीखता है, वह प्रक्रिया है
उत्तर. – समाजीकरण
43. किशोरों में संवेग के नियंत्रण का सबसे अच्‍छा उपाय निम्‍नलिखित में से कौन-सा है
उत्तर. – प्रक्षेपण
44. तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है ………… की आयु पर
उत्तर. – 11 वर्ष
45. निम्‍न में से किस घटना की ओर बालक सर्वव्रथम आकर्षित होना प्रारम्‍भ करता है
उत्तर. – प्रकाश
46. निम्‍नांकित में से अवांछनीय संवेग है
उत्तर. – दगा
47. प्रगतिशील शिक्षा के संदर्भ में निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन जॉन ड्यूबी के अनुसार समुचित है
उत्तर. – विद्यार्थियों को स्‍वयं ही सामाजिक समस्‍याओं को सुलझाने में सक्षम होना चाहिए।
48. बीजावस्‍था कहा गया है
उत्तर. – 0-2 सप्‍ताह
49. महिलाओं के जनन कोश में अर्थात् अंडाणु (OVUM) में निम्‍नांकित में से पाया जाता है
उत्तर. – केवल X गुणसूत्र
50. शिक्षा मनोविज्ञान एक विज्ञान है
उत्तर. – शैक्षिक सिद्धान्तों का

51. बालकों में संज्ञान विकास की भिन्‍नता होती है, क्‍योंकि
उत्तर. – उनमें अंतरंग योग्‍यताएँ भिन्‍न-भिन्‍न होती है।
52.कौन सा चोरी का कारण नहीं हो सकता
उत्तर. – अभिभावकों का नियंत्रण व अनुशासन
53. 76.कौन सी किशोरावस्‍था की मुख्‍य समस्‍याएँ हैं
उत्तर. – संवेगात्‍मक समस्‍याएँ, शारीरिक परिवर्तनों की समस्‍याएँ, समायोजन की समस्‍याएँ
54. एक बहु-सांस्‍कृतिक कक्षा-कक्ष में एक अध्‍यापिका सुनिश्चित करेगी कि आकलन में निम्‍नलिखित में सम्मिलित हो
उत्तर. – अपने विद्यार्थियों की सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्‍ठभूमि
55. मिथ्‍या परिपक्‍वता का काल कहा जाता है
उत्तर. – बाल्‍यावस्‍था
56. बाल्‍य अवस्‍था होती है
उत्तर. – बारह वर्ष तक
57. बालक जमीन पर से अपनी पसंद की वस्‍तु को उठा लेता है, आपके अनुसार उस बालक की आयु होगी
उत्तर. – 8-9 माह
58. पुरूषों में सामान्‍य यौन गुणसूत्र होता है
उत्तर. – XY गुणसूत्र
59. जब बच्‍चे के पैर के तलवे को ठोका जाता है, तो पैर की अंगुलियाँ ऊपर की ओर जाती है और फिर आगे की ओर मुड़ जाती है। यह नवजात में हो रही किस प्रकार की प्रतिवर्त का उदाहरण है
उत्तर. – बेबीन्‍स्‍की
60.व्‍यक्तिगत विभिन्‍नता के प्रकार है
उत्तर. – शारीरिक विभिन्‍नता, मानसिक विभिन्‍नता एवं संवेगात्‍मक विभिन्‍नता

61. किसकी क्रियाशीलता का संबंध मनुष्‍य की पाचन क्रिया से भी होता है
उत्तर. – अभिवृक्‍क ग्रंथि
62. निम्‍न में से किसने बच्‍चों में वस्‍तु स्‍थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की है
उत्तर. – पियाजे
63. दिवास्‍वप्‍न में विचरण करने की कामना अत्‍यन्‍त प्रबल होती है
उत्तर. – किशोरावस्‍था में
64. निष्‍पत्ति परीक्षणों का सबसे अधिक उपयोग है
उत्तर. – छात्र वर्गीकरण में
65. मानकीकृत परीक्षण का अर्थ
उत्तर. – विश्‍वसनीयता, वैद्यता, मानक
66. आत्‍मगौरव की भावना सर्वाधिक पायी जाती है
उत्तर. – 13-19 वर्ष
67. किसने बच्‍चों में वस्‍तु स्‍थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की
उत्तर. – पियाजे
68. किसने ‘मूलभूत विश्‍वास बनाम अविश्‍वास, को विकास की प्रथम अवस्‍था के रूप में प्रस्‍तावित किया है।’
उत्तर. – एरिक्‍सन
69. 6-10 वर्ष के आयु वर्ग के बालकों की विशेषता है
उत्तर. – बालक स्‍वाभाविक एवं सक्रिय अधिगमकर्ता होते हैं।
70. गर्भस्‍थ शिशु में सांस लेने की प्रक्रिया किस सप्‍ताह से शुरू होती है
उत्तर. – 16 सप्‍ताह

71. ‘सूर्य बच्‍चे के साथ-साथ चलता है, उसके मुड़ने का अनुकरणकरता है और बच्‍चे की बात सुनता है।’ यह कथन बालक की किस लक्षण की ओर इंगित करता है
उत्तर. – सजीव चिंतन
72.कौन सी संज्ञानात्‍मक प्रक्रिया है
उत्तर. – चिंतन
73. बाल केन्द्रित शिक्षा एवं प्रगतिशील शिक्षा के विकास में महत्‍वपूर्ण योगदान है
उत्तर. – मनोविज्ञान, विज्ञान, व तकनीकी का
74.कौन सा कारक समस्‍या समाधान में बाधक हो सकता है
उत्तर. – मानसिक वृत्ति
75. सीखने का आदर्श काल माना गया है
उत्तर. – शैशवावस्‍था
76. किस अवस्‍था में स्‍व-सम्‍मान की भावना सबसे अधिक पायी जाती है उत्तर. – किशोरावस्‍था
77. विकास शुरू होता है उत्तर. – पूर्व-बाल्‍याव
स्‍था से
78. किसे ‘किशोर मनोविज्ञान के पिता’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर. – स्‍टेनली हॉल
79. “Psychology from the standpoint of behaviourist” किसकी रचना है
उत्तर. – वाटसन की
80. विकास में वृद्धि से तात्‍पर्य है
उत्तर. – आकार, सोच, समझ, कौशलों में वृद्धि

81. एरिक्‍सन के अनुसार कौन सी अवस्‍था में बालक अधिक पहल करता है,लेकिन बहुत सशक्‍त भी हो सकता है, जो दोष भावनाओं की ओर ले जा सकता है
उत्तर. – 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्‍था
82. ‘दो बालकों में समान मानसिक योग्‍यताएं नहीं होती है’ उक्‍त कथन किस मनोवैज्ञानिक का है
उत्तर. – हॉरलॉक
83. समावेशी शिक्षा मानती है कि हमें ••••••• के अनुरूप बदलना है?
उत्तर. – व्यवस्था/बच्चे
84. उत्तर. – संदर्भ बदलते हुए प्रश्‍न पूछेंगे।
85. शैशवावस्‍था की विशेषता नहीं है
उत्तर. – नैतिकता का होना
86. ”स्‍वस्‍थ शरीर में ही स्‍वस्‍थ्‍य मस्तिष्‍क का निर्माण ही शिक्षा है” कथन है उत्तर. – अरस्‍तु
87. शारीरिक विकास का क्षेत्र है
उत्तर. – स्‍नायुमण्‍डल, माँसपेशियों की वृद्धि, एंडोक्राइन ग्‍लैण्‍ड्स
88. शैशवावस्‍था के तीन वर्षों में बालक का शारीरिक विकास होता है
उत्तर. – तीव्र
89. ज्ञानेन्द्रियों के विश्राम की अवस्‍था मानी गई है
उत्तर. – जन्‍म के 2 माह
90. ”समाजीकरण एवं व्‍यक्तिकरण एक ही प्रक्रिया के पहलू है।” यह कथन है
उत्तर. – मैकाइवर का

91. समाज में अन्‍धविश्‍वास एवं रूढि़वादिता की समाप्ति के लिए आवश्‍यक है
उत्तर. – प्रगतिशील शिक्षा
92. शैशवकाल की अवधि है?
उत्तर. – जन्म से 2 वर्ष तक
93. बालक में तर्क की क्षमता विकसित करने के लिए आप क्‍या करेंगे
94. जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्‍मक विकास की अवस्‍थाएँ है
उत्तर. – 4
95. शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्‍यवहार का अध्‍ययन किया जाता है, वे हैं
उत्तर. – समस्‍यात्‍मक बालक, कम गति से सीखने वाले बालक, मंद बुद्धि बालक
96. निम्‍नलिखित में से कथन सही है
उत्तर. – दो व्‍यक्ति समान नहीं होते हैं। वैयक्तिक भिन्‍नताओं का मापन सम्‍भव है। बैयक्तिक भिन्‍नता सार्वभौमिक होती है।
97. बालक श्रेष्‍ठ आचरण से बुराइयों की ओर लौटाता है- बालक पर मन के किस भाग का प्रभाव है
उत्तर. – इदम्
98. “a dictionary of Psycholigy” पुस्‍तक लिखी है
उत्तर. – जेम्‍स ड्रेवर ने
99. वृद्धि एवं विकास में क्‍या सम्‍बन्‍ध है
उत्तर. – एक-दूसरे के पूरक हैं।
100. किसने यह दावा किया कि सभी भाषाओं में होने वाले कुछ सार्वभौमिक गुण जन्‍मजात होते हैं
उत्तर. – नॉम चॉम्‍स्‍की

इस पोस्ट में आपको बाल विकास एवं मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर प्रश्नोत्तरी बाल विकास और शिक्षा शास्त्र बाल मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर बाल विकास और शिक्षाशास्त्र book pdf बाल विकास के प्रश्न child development and pedagogy in hindi pdf Child Development & Pedagogy Study Material PDF, CTET से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्त दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top