Computer GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Computer GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर

आज कंप्यूटर मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है ,क्योंकि कंप्यूटर की जरूरत आज हर जगह पड़ती है .आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो जैसे SBI, IBPC, IBPC-PO, SSC, UPSC RRB, SSC, Bank, रेलवे आदि की परीक्षाओं में कंप्यूटर से रिलेटिड प्रश्न अक्सर पूछे जाते है .इसलिए सभी कॉम्पीटिशन परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर समान्य ज्ञान से रिलेटेड जानकारी होनी चाहिए . इसलिए इस पोस्ट में Computer Awareness Gk Question,computer general knowledge quiz, Computer GK से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे.

1.निम्नलिखित में से किस मैमोरी यूनिट को प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है?
(A) आर.ए.एम.
(B) आर. ओ. एम.
(C) वर्चुअल मैमोरी
(D) केश मैमोरी

Answer
केश मैमोरी
2.निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज/उपकरण का उदाहरण
(A) चुंबकीय/मैग्नेटिक डिस्क
(B) टेपस्
(C) डीवीडीज् (DVDs)
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
3.आप गत संध्या को वेब ब्राउजर से सेव (save) की गई इंटरनेट फाइल को ढूंढने में असमर्थ हैं। खोज विकल्प के साथ फाइल को खोजने के अपने प्रयास में, आप किस एक्सटेंशन की फाइलों को खोजेंगे?
(A) POP
(B) COM
(C) BAT
(D) HTML

Answer
HTML
4.पैच (Patch) को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) इमरजेंसी फिक्स
(B) रूटीन फिक्स
(C) क्रिटिकल फिक्स
(D) कोई नहीं

Answer
इमरजेंसी फिक्स
5.इनमें से कौन-सा एक महत्वपूर्ण गुण है, किसी स्पाइरल मॉडल का?
(A) क्वालटी मैनेजमेंट
(B) रिस्क मैनेजमेंट
(C) परफॉरमेंश मैनेजमेंट
(D) कोई नहीं

Answer
रिस्क मैनेजमेंट
6.प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है
(A) घड़ी
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) कैल्कु लेटर

Answer
अबैकस
7.इनमें से कौन-सा फेज या भाग किसी सॉफ्टवेयर लाइफ साइकिल में नहीं होता है?
(A) कोडिंग
(B) डिजाइन
(C) स्पेशिफिकेशन
(D) इंस्टालेशन और मेटेंनेस

Answer
स्पेशिफिकेशन
8.किसी प्रोसेस को एक मेमोरी लोकेशन से दूसरे मेमोरी लोकेशन या डिस्क में कॉपी करके दूसरी प्रोसेस के लिए जगह बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं?
(A) स्वापिंग (swapping)
(B) डेडलॉक (deadlock)
(C) डिमाण्ड पेजिंग (demand paging)
(D) पेज फाल्ट (page fault)

Answer
स्वापिंग (swapping)
9.एंटिटी और ……. के बीच का रिलेशन रिकर्सिव रिलेशन कहलाता है? A
(A) स्वयं
(B) इंटेंशन एंटिटी
(C) दूसरी एंटिटी
(D) कोई नहीं

Answer
स्वयं
10.पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था?
(A) खेल
(B) बैंक
(C) शेयर बाजार
(D) पुस्तक प्रकाशन

Answer
खेल
11.जब एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे …… कहते हैं।
(A) डबल प्रोसेसिंग
(B) सीक्वेंशियल प्रोसेसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसेसिंग
(D) पैरेलल प्रोसेसिंग

Answer
पैरेलल प्रोसेसिंग
12.किसने पंच कार्ड का आरंभ किया?
(A) पावरस
(B) जैक्वार्ड
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
13.DHCP किसका संक्षिप्त रूप है?
(A) डाइनेमिक होस्ट कंट्रोल प्रोटोकॉल
(B) डाइनेमिक होसल कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल
(C) डाइनेमिक हाइपर कंट्रोल प्रोटोकॉल
(D) डाइनेमिक हाइपर कॉन्फिगुरेशन प्रोटोकॉल

Answer
डाइनेमिक होसल कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल
14.ई-मेल पते के दो भाग कौन-से है?
(A) यूजर नाम और गली का नाम
(B) विधिक नाम और फोन नंबर
(C) इनीशियल और पासवर्ड
(D) यूजर नाम और डोमेन नाम

Answer
यूजर नाम और डोमेन नाम
15.ओएसआई (OSI) नेटवर्क मॉडल में कितने भाग होते हैं?
(A) पांच
(B) आठ
(C) सात
(D) छः

Answer
सात
16.कोल्ड बूटिंग के लिए किस डिस्क का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) सेटअप डिस्क
(B) सिस्टम डिस्क
(C) प्रोग्राम डिस्क
(D) कोई नहीं

Answer
सिस्टम डिस्क
17.सीडी रॉम (CD-ROM) का पूर्णरूप है?
(A) कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(B) काम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(C) सक्यूलर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
काम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
18.वेबसाइट का address निम्नलिखित में से कहलाता है
(A) User ID
(B) URL
(C) Time Stamp
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
URL
19.माइक्रोप्रोसेसर की कितनी पीढ़ियां (Generation) है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3

Answer
5
20.माइक्रोप्रोसेसर की चौथी पीढ़ी कितने बिट पर आधारित थी?
(A) 16
(B) 32
(C) 64
(D) कोई नहीं

Answer
32
21.अनेट है
(A) विश्व का पहला वैन
(B) एशिया का पहला वैन
(C) भारत का पहला वैन
(D) विश्व का पहला लैन

Answer
विश्व का पहला वैन
22.HTML का पूरा नाम है
(A) Hyper Transfer Mail Language
(B) High Tech Mail Language
(C) Hyper Text Mark up Language
(D) Hyper Tech Make up Language

Answer
Hyper Text Mark up Language
23.इनमें से कौन-सा एक सिस्टम डिवाइस का टूल नहीं है?
(A) डीएफडी
(B) डिसिजन टेबल
(C) पाई चार्ट
(D) कोई नहीं

Answer
डीएफडी
24.हर मेमोरी लोकेशन में इन्फॉर्मेशन की कुछ मात्रा संगृहीत होती है। प्रत्येक मेमोरी लोकेशन को एक नाम दिया जाता है। इस मेमोरी लोकेशन को क्या कहते हैं?
(A) वैरिएबल
(B) एरे
(C) कॉन्स्टेंट
(D) डाटा

Answer
वैरिएबल
25…….का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है।
(A) फिफ्थ जेनरेशन लैंग्वेज
(B) विनजिप
(C) पर्ल
(D) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

Answer
हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
26.प्रिंटर, कीबोर्ड और मोडम जैसी बाहरी डिवाइसें ……. कहलाती है?
(A) ऐड-ऑन डिवाइसें
(B) पेरिफेरल्स
(C) एक्स्ट्रा हार्डवेयर डिवाइसें
(D) PC एक्सपैंशन स्लॉट एड-ऑन्स

Answer
पेरिफेरल्स
27.कोड जो कम्प्यूटर को इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान करता है।
(A) इंट्रो कोड
(B) पासवर्ड
(C) सिक्योरिटी कमांड
(D) कोडवर्ड

Answer
पासवर्ड
28.इथरनेट (Ethernet) है?
(A) लैन
(B) मैन
(C) वैन
(D) एक रसायन का नाम

Answer
लैन
29.कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपट डिवाइस कौन-सी है?
(A) स्कै नर
(B) प्रिंटर
(C) कीबोर्ड
(D) मानिटर

Answer
मानिटर
30.एक मेन्यु के अन्दर किसकी सूची होती है।
(A) कमान्ड
(B) डाटा
(C) वस्तुएँ
(D) रिर्पोट

Answer
कमान्ड
31.वह कम्प्यूटर जिसका निर्माण प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर से पहले हुआ था
(A) यांत्रिक
(B) विद्युत यांत्रिक
(C) विद्युत
(D) ये सभी

Answer
विद्युत
32.जो जानकारी आपके कम्प्यूटर पर बदल नहीं सकती है किस प्रकार की स्मृति होती है?
(A) रैम
(B) ROM
(C) ERAM
(D) RW रैम

Answer
ROM
33.लेजर प्रिंटर है
(A) इम्पैक्ट प्रिंटर
(B) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
(C) डॉटा मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

Answer
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
34.रिग्रेशन (Regression Testing) इनमें से किससे संबंधित है?
(A) फंक्शन टेस्टिंग
(B) डाटा फ्लो टेस्टिंग
(C) डेवलपमेंट टेस्टिंग
(D) मेंटेनेंस टेस्टिंग

Answer
मेंटेनेंस टेस्टिंग
35.इनमें से किस डाटाबेस ऑब्जेक्ट को ट्रिगर (ITrigger) की प्राथमिकता दी जाती है?
(A) टेबल
(B) व्यू A
(C) कॉलम
(D) डोमेन

Answer
कॉलम
36.ट्रैक बाल …… का एक उदाहरण है।
(A) प्रोग्रामिंग डिवाइस
(B) पॉइटिंग डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) सॉफ्टवेयर डिवाइस

Answer
पॉइटिंग डिवाइस
37.निम्नलिखित में से क्या द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है?
(A) रैम
(B) डीवीडी
(C) फ्लॉपी
(D) चुम्बकीय टेप

Answer
रैम
38.यदि कम्प्यूटर में प्रिंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है तो डिवाइस का प्रयोग किए जाने से पहले इसका …… इंस्टाल किया जाना चाहिए।
(A) बफर
(B) ड्राइवर
(C) पेजर
(D) सर्वर

Answer
ड्राइवर
39.कम्प्यूटर को बनानेवाले फिजीकल कम्पोनेन्टस को ……. कहते हैं।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हार्डवेयर
(C) सॉफ्टवेयर
(D) ब्राउजर

Answer
हार्डवेयर
40.किसी कमाण्ड द्वारा जो लॉक (Lock) लगाया जाता है कहलाता है?
(A) एप्लीसिट लॉक A
(B) एक्सप्लीसिट लॉक
(C) एक्सक्लूसिव लॉक
(D) शेयर्ड लॉक

Answer
एक्सप्लीसिट लॉक
41.इनमें से कौन नॉट नल (Not null) को सपोर्ट करता है?
(A) टेबल कांसटेंट A
(B) कॉलम कासटेंट
(C) डॉमेन कांसटेंट
(D) एसर्सन

Answer
कॉलम कासटेंट
42.माउस को एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर दबाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) क्लिक
(B) वायरलेस
(C) ड्रैग एण्ड ड्रॉप
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ड्रैग एण्ड ड्रॉप
43.Laser जेट प्रिंटर की गति पृष्ट प्रति मिनट (पीपीएम )हो तो डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की गति को मापने के लिए उपयोग में मापा जाता है?
(A) लाइनें प्रति इंच
(B) लाइन प्रति सेकंड
(C) अक्षर प्रति इंच
(D) अक्षर प्रति सेकंड

Answer
अक्षर प्रति सेकंड
44.एक लोकप्रिय विण्डोज इन्वायरमेंट ‘विण्डोज-3′ माइक्रोसाफ्ट द्वारा निर्गत की गई
(A) 1985 में
(B) 2000 में
(C) 1995 में
(D) 1990 में

Answer
1990 में
45.डाटाबेस के थ्री टियर आर्किटेक्चर में क्या-क्या चीजें होती है?
(A) दो क्लाइंट और एक सर्वर
(B) तीन सर्वर A
(C) एक क्लाइंट, दो सर्वर
(D) तीन क्लाइंट, तीन सर्वर

Answer
एक क्लाइंट, दो सर्वर
46.एमआईपीएस (MIPS) क्या है?
(A) मिलीयन इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
(B) मिनट इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
(C) माइनर इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
(D) कोई नहीं

Answer
मिलीयन इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
47.सबसे पहला माइक्रोप्रोसेसर कौन-सा था?
(A) 8004
(B) 5006
(C) 4004
(D) सभी

Answer
4004
48.RAM में स्टोर की गई सूचना वोलेटाइल मानी जाती है, जिसका अर्थ है कि ……
(A) वहा स्थाई रूप से स्टोर्ड है
(B) स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है
(C) जब बिजली बंद की जाए तो स्टोर की जाती है
(D) CPU डिवाइस में स्थाई रूप से स्टोर की जाती है

Answer
स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है
49.डेस्कटॉप पर एक ऐसा आइकन होता है जिसके द्वारा प्रयोग किसी भी प्रोग्राम या फाइल को तुरन्त खोल सकता है।
(A) केरनल (Kernel)
(B) वफर
(C) शार्टकट
(D) स्पूलर

Answer
शार्टकट
50.GUI का विस्तृत रूप है।
(A) जनरल युटीलिटी इन्टरफेस
(B) ग्राफिकल युजर इन्टरफेस
(C) ग्राफिकल अनइन्सटॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्राफिकल युजर इन्टरफेस
51.किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था?
(A) जोसेफ मेरी जैक्वार्ड
(B) जॉन माउक्ली
(C) ब्लेज पास्कल
(D) हावर्ड आइकन

Answer
ब्लेज पास्कल
52.किसी माइक्रोप्रोसेसर में इनमें से क्या उपस्थित रहता है?
(A) रजिस्टर
(B) एएलयू
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
एएलयू
53.पर्सनल कम्प्यूटर आपस में किसके द्वारा जुड़े होते है?
(A) सर्वर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) नेटवर्क
(D) इंटरप्राइज

Answer
नेटवर्क
54.ओसीआर (OCR) का पूरा नाम क्या है?
(A) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(B) ऑप्टिकल कोडिंग राइटर
(C) ऑरिजनल कैरेक्टर रीडर
(D) कोई नहीं

Answer
ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
55.निम्न में से किस तरह के वर्ग में की बोर्ड शामिल होगा?
(A) प्रिंटिंग डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) पाइंटिंग डिवाइस
(D) इनपुट डिवाइस

Answer
इनपुट डिवाइस

इस पोस्ट में आपको कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न ,Computer Awareness Gk Question and Answer in Hindi Quiz ,basic computer quiz questions with answers computer questions for competitive exams, Computer General Knowledge Multiple Choice Questions ,Computer Objective Question in Hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “Computer GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top