विज्ञान

NCERT Solutions for Science Class 9th Chapter 12. ध्वनि

NCERT Solutions for Science Class 9th Chapter 12. ध्वनि

Class 9th Science Chapter 12. ध्वनि – बहुत से विद्यार्थी हर साल 9th की परीक्षा देते है ,लेकिन बहुत से विद्यार्थी के अच्छे अंक प्राप्त नही हो पाते जिससे उन्हें आगे एडमिशन लेने में भी दिक्कत आती है .जो विद्यार्थी 9th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 9 विज्ञान अध्याय 12 (ध्वनि) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जो NCERT Solutions For Class 9th Chapter 12. Sound दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है.ध्वनि के बारे में जानकारी होना हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी महत्वपूर्ण है .इसलिए आप Ch. 12 ध्वनि प्रश्नोत्तर विज्ञान को अच्छे से पढ़े .

पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. किसी माध्यम में ध्वनि द्वारा उत्पन्न विक्षोभ आपके कानों तक कैसे पहुँचता है?

उत्तर- ध्वनि स्रोत से उत्पन्न होकर वायु के माध्यम में पहुँचती है। कंपन करने वाली कोई भी वस्तु अपने चारों ओर के माध्यम में विद्यमान कणों को कंपमान करती है। ये कण स्वयं हमारे कानों तक नहीं पहुँचते बल्कि अपने संपर्क में आने वाले माध्यम के अन्य कणों को अपने बल से संतुलित अवस्था से विस्थापित कर देते हैं। निकट के कणों को विस्थापित करने के बाद प्रारंभिक कण अपनी मूल अवस्थाओं में वापिस लौट आते हैं। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक माध्यम में उत्पन्न विक्षोभ आगे संचरित होकर कानों तक पहुँच नहीं जाता।

प्रश्न 2. आपके विद्यालय की घंटी ध्वनि कैसे उत्पन्न करती है?

उत्तर- जब घंटी लगातार आगे तथा पीछे की ओर गति करती है, तो ध्वनि उत्पन्न करने के लिए संपीडन और विरलन की एक श्रेणी बन जाती है|

प्रश्न 3. ध्वनि तरंगों को यांत्रिक तरंगें क्यों कहते हैं?

उत्तर- ध्वनि एक ऊर्जा है जो स्वयं उत्पन्न नहीं हो सकती। इसे उत्पन्न करने के लिए किसी-न-किसी प्रकार की यांत्रिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। चाहे हम ताली बजाएं या हथौड़े से घंटी बजाएं-यांत्रिक ऊर्जा ही ध्वनि ऊर्जा को उत्पन्न करती है जो तरंगों के रूप में आगे बढ़ती है इसीलिए ध्वनि तरंगों को यांत्रिक तरंगें कहते हैं।

प्रश्न 4. मान लीजिए आप अपने मित्र के साथ चंद्रमा पर गए हुए हैं। क्या आप अपने मित्र द्वारा उत्पन्न ध्वनि को सुन पाएंगे?

उत्तर- चंद्रमा पर वायु नहीं है। ध्वनि के संचरण के लिए किसी-न-किसी माध्यम की आवश्यकता अवश्य होती है। यह निर्वात में नहीं चल सकती है इसलिए चंद्रमा पर अपने मित्र द्वारा उत्पन्न ध्वनि को नहीं सुन पाएंगे।

प्रश्न 5. तरंग का कौन-सा गुण निम्नलिखित को निर्धारित करता है?
(a) प्रबलता
(b) तारत्व।

उत्तर- (a) प्रबलता- किसी ध्वनि तरंग की प्रबलता उस के आयाम के द्वारा निर्धारित की जाती है। बड़ा आयाम प्रबल ध्वनि को तथा छोटा आयाम मृदु ध्वनि का कारण होता है।

(b) तारत्व- ध्वनि का तारत्व उस की आवृत्ति पर निर्भर करता है। निम्न आवृत्ति की ध्वनि का तारत्व नीचा होता है और उच्च आवृत्ति का तारत्व ऊँचा होता है।

प्रश्न 6. अनुमान लगाइए कि निम्न में से किस ध्वनि का तारत्व अधिक है? (a) गिटार  (b) कार का हार्न ।

उत्तर- गिटार

प्रश्न 7. किसी ध्वनि तरंग की तरंग दैर्घ्य, आवृत्ति, आवर्त काल तथा आयाम का क्या अभिप्राय है?

उत्तर- (i) ध्वनि तरंग की तरंग दैर्व्य – दो क्रमागत संपीडनों अथवा दो क्रमागत विरलनों के बीच की दूरी तरंगदैर्ध्य कहलाती है| इसका SI मात्रक मीटर (m) है ।

(ii) आवृत्ति- एकांक समय में दोलनों की कुल संख्या ध्वनि तरंग की आवृत्ति कहलाती है| इसका SI मात्रक हर्ट्ज़ (Hz) है

(iii) आवर्त काल- एक माध्यम में घनत्व के एक संपूर्ण दोलन में लिया गया समय ध्वनि तरंग का आवर्त काल कहलाता है| इसका SI मात्रक सेकंड है।

(iv) आयाम- किसी माध्यम में मूल स्थिति के दोनों ओर अधिकतम विक्षोभ को तरंग का आयाम कहते हैं।

प्रश्न 8. किसी ध्वनि तरंग की तरंग दैर्ध्य तथा आवृत्ति उसके वेग से किस प्रकार संबंधित है ?

उत्तर.- किसी ध्वनि की तरंगदैर्ध्य तथा आवृत्ति उसके वेग से निम्नलिखित समीकरण द्वारा संबंधित है।

मान लो

v = तरंग का वेग
v = तरंग की आवृत्ति (अर्थात् माध्यम के कोणों के दोलन की आवृत्ति)
λ = तरंग की तरंग-लंबाई
T = किसी कण के एक दोलन का दोलन-काल (माध्यम के किसी एक कण द्वारा एक दोलन पूरा करने में लगा समय)

हम जानते हैं कि तरंग लंबाई माध्यम के किसी कण द्वारा एक दोलन पूरा करने में लगे समय में तय दूरी है।

… T समय में तरंग द्वारा तय दूरी = λ
इकाई समय में तरंग द्वारा तय दूरी =λ/T
किंतु इकाई समय में तय दूरी तरंग वेग है अर्थात्

v = λ/T
v = vλ (1/T=v)

तरंग-वेग = आवृत्ति x तरंग
लंबाई यह संबंध अनुप्रस्थ और अनुदैर्घ्य दोनों तरंगों के लिए सत्य है।

प्रश्न 9. किसी दिए हुए माध्यम में एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 220 Hz तथा वेग 440 M/S है। इस तरंग की तरंग दैर्ध्य की गणना कीजिए।

हल – वेग = 440 M/S ,
आवृत्ति = 220 Hz
तरंग दैर्ध्य = ?
वेग = तरंग दैर्ध्य x आवृत्ति

प्रश्न 10. किसी ध्वनि स्रोत से 450 M दूरी पर बैठा हुआ कोई मनुष्य 500 Hz की ध्वनि सुनता है। स्रोत से मनुष्य के पास तक पहुंचने वाले दो क्रमागत संपीडनों में कितना समय अंतराल होगा?

हल – T = ?
v = 500 Hz

Time period (t) = 1/v

T= 1/500

T = 0.002 s

प्रश्न 11. ध्वनि  की प्रबलता तथा तीव्रता में अंतर बताइए।

उत्तर- 

प्रबलता तीव्रता
1. ध्वनि के लिए प्रबलता कानों की संवेदनशीलता की माप है।

2. ध्वनि की प्रबलता को नापा नहीं जा सकता।

3. भिन्न-भिन्न प्रेक्षकों के लिए ध्वनि की प्रबलता अलग-अलग हो सकती है।

4. पराश्रव्य और अवश्रव्य ध्वनि तरंगों की प्रबलता सुनाई न देने के कारण शून्य होती है।

1. तीव्रता किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकेंड में गुजरने | वाली ध्वनि ऊर्जा है।

2. ध्वनि की तीव्रता को नापा जा सकता है।

3. सभी के लिए ध्वनि की तीव्रता एक समान होती है।

4. पराश्रव्य और अवश्रव्य ध्वनि तरंगों में तीव्रता का

होना संभव है।

 

प्रश्न 12. वायु, जल या लोहे में से किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज़ चलती है ?

उत्तर- लोहे में से ध्वनि वायु और जल भी अपेक्षा तेज चलती है। लोहे में ध्वनि की चाल 5950 मी०से है।

प्रश्न 13. कोई प्रतिध्वनि 3 s पश्चात् सुनाई देती है। यदि ध्वनि की चाल ऊपर MS-1  हो तो स्रोत तथा परावर्तक सतह के बीच कितनी दूरी होगी ?

हल- ध्वनि की चाल, v = 342 ms-1

प्रतिध्वनि सुनने में लिया गया समय, t = 3 s

ध्वनि द्वारा चली गई दूरी = V x t

= 342 mms-1  x 3 s

= 1026 m

3 S में ध्वनि ने परावर्तक सतह तथा स्रोत के बीच की दोगुनी दूरी तय की।

अतः उन दोनों के बीच की दूरी = 1026 : 2 = 513 m।

प्रश्न 14. कंसर्ट हॉल की छतें वक्राकार क्यों होती हैं ?

उत्तर- कंसर्ट हॉल की छतें वक्राकार इसलिए होती हैं। कि ध्वनि के परावर्तन के पश्चात् वह हॉल के सभी साफ-साफ सुनी जा सके।

प्रश्न 1. सामान्य मनुष्य के कानों के लिए श्रव्यता परास क्या है ?

उत्तर- 20 Hz से 20,000 Hz तक।

प्रश्न 2. निम्न से संबंधित आवृत्तियों के परास क्या हैं ?
(a) अवश्रव्य ध्वनि
(b) पराध्वनि।

उत्तर-  (a) अवश्रव्य ध्वनि = 20 Hz से कम आवृत्ति |

(b) पराध्वनि = 20 K Hz से अधिक आवृत्ति

प्रश्न 1. एक पनडुब्बी सोनार स्पंद उत्सर्जित करती है, जो पानी के अंदर एक खड़ी चट्टान से टकराकर 1.02 S के पश्चात् वापस लौटता है। यदि खारे पानी में ध्वनि की चाल 1531 M/S हो, तो चट्टान की दूरी ज्ञात करो।

हल:-  प्रेषण तथा संसूचन के बीच लगा समय = 1.02 s

समुद्र जल में पराध्वनि की चाल V = 1531 m/s

पराध्वनि द्वारा चली गई दूरी = 2d (d = समुद्र की गहराई)

2d = ध्वनि की चाल x समय

= 1531 m/s X 1.02 S

= 1561.62 m

.:. जहाज़ से समुद्र तल की दूरी 780.81 मीटर है।

1 2Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *