नौकरी

CISF Head Constable Syllabus ,Exam Pattern 2022 In Hindi

CISF Head Constable Syllabus ,Exam Pattern 2022 In Hindi

CISF Head Constable Syllabus 2022 | Check Exam Pattern – CISF Head Constable Recruitment 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार CISF Head Constable की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने CISF Head Constable Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार CISF Head Constable Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में CISF Head Constable (Ministerial) Exam Pattern Syllabus 2022 के बारे बताएँगे .

अगर आप CISF Head Constable (Ministerial) भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको CISF Head Constable सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा .CISF Head Constable की भर्ती जारी की है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

CISF Exam Syllabus 2022 Details

 Name of Organization  Central Industrial Security Force
 Name of the Post  Head Constable (Ministerial)
 Category Syllabus
Official Website www.cisf.gov.in

CISF Head Constable Ministerial Exam Pattern 2022

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है . जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ CISF Head Constable Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे .CISF ने Head Constable के लिए परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Skill Test होगा .इसके बाद अतिम परिणाम Medical Exam पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

  • लिखित परीक्षा या तो OMR/कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • CISF HC Exam में चार खंड होंगे जहां प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होंगे।
  • CISF Head Constable लिखित परीक्षा के कुल अंक 100 अंक हैं, जहां प्रत्येक खंड 25 अंकों का है।
  • आपके पास सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी पाठ्यक्रम के बीच एक विकल्प भी होगा।
  • CISF HC Exam 2022 की कुल अवधि 2 घंटे है।
Subject/ Section No. of Questions Marks
Reasoning or General Intelligence 25 25
Arithmetic Ability 25 25
General English/ Hindi 25 25
General Awareness 25 25
Total 100 100

CISF Head Constable Ministerial Syllabus 2022

CISF HC Ministerial 2021 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर CISF HC Ministerial 2022 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी CISF Head Constable 2022 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

CISF Head Constable Ministerial Exam Consists of the Following Subjects:-

  • General Intelligence.
  • Arithmetic Ability.
  • General Knowledge
  • English or Hindi.

CISF Head Constable Syllabus for General Intelligence

  • Similarities & Differences.
  • Number Series.
  • Figural Classification.
  • Relationship Concepts.
  • Arithmetical Reasoning.
  • Discrimination.
  • Alphabet Series.
  • Arithmetic number series.
  • Non-Verbal Series.
  • Analogies
  • Problem Solving
  • Spatial Visualization.
  • Observation.
  • Spatial Orientation
  • Directions.
  • Visual Memory.
  • Diagram Series.
  • Coding & Decoding etc.

CISF Head Constable Syllabus for General Knowledge

  • Current Events – National & International.
  • Economy.
  • Indian Constitution.
  • Famous Personalities.
  • History.
  • Culture.
  • Physics.
  • Chemistry.
  • Environment.
  • Geography.
  • General Polity.
  • Sports.
  • Science & Technology etc.
  • General Science up to 10th Standard.
  • Biology etc.

CISF Head Constable Syllabus for General English or Hindi

  • Synonyms.
  • Translation of Sentences.
  • Vocabulary.
  • Comprehension Passage.
  • Usage of Words.
  • Antonyms.
  • Error Detection.
  • Grammar.
  • Tenses.
  • Fill in the Blanks.
  • Phrases etc.

CISF Head Constable Syllabus for Arithmetic Ability

  • Time and Work
  • Ratio and Time
  • Decimals
  • Fractions
  • Arithmetical operations
  • Percentages
  • Profit and Loss
  • Mixtures & Allegations
  • Mensuration
  • Interest
  • Discount
  • Number Systems
  • Whole Numbers
  • Averages
  • Ratio and Proportion
  • Time and Distance
  • Data Interpretation etc

Physical Standard Test (PST)

Gender Physical Measurement ST Others
Male Height 162.5 cm 165 cm
Chest 76-81 cm 77-82 cm
Female Height 150 cm 155 cm

CISF हेड कांस्टेबल सिलेबस, एग्जाम पैटर्न 2022

हमने इस पोस्ट में CISF Head Constable Exam Pattern Syllabus 2022 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के लिए CISF Head Constable Ministerial Syllabus 2022 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले CISF HC Ministerial Syllabus & Exam Pattern 2022 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको cisf syllabus 2021 pdf, cisf syllabus 2022 in hindi ,CISF हेड कांस्टेबल सिलेबस 2022 cisf head constable syllabus 2022 hindi Download CISF Syllabus 2022 & CISF Head Constable Exam Pattern, CISF Head Constable Syllabus or Exam Pattern 2021 CISF हेड कॉन्स्टेबल सिलेबस ,परीक्षा पैटर्न CISF Head Constable Syllabus & Exam Pattern 2022 Check Here cisf head constable ministerial syllabus, cisf head constable question paper ,CISF Head Constable Syllabus 2022 | Head Constable Exam Pattern के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

21 Comments

  1. इसमे नेगेटिव मार्किंग कितनी हैं,,
    इस बार नेगटिव हैं या नही,,

  2. भाईयों अब तैयारी करने का मौका है ।
    फिर मत कहना कि टाईम निकल गया है कि अभी तो लाकडाउन भी जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *