बाल मनोविज्ञान के नोट्स इन हिंदी

बाल मनोविज्ञान के नोट्स इन हिंदी

Child Psychology Notes in Hindi –जो उम्मीदवार CTET, UPTET, MPTET इत्यादि से संबंधित परीक्षा की तैयारी रहे है ,उन्हें Child Psychology के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है .क्योंकि TET के एग्जाम में बाल विकास (बाल मनोविज्ञान) के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए जो उम्मीदवार बाल मनोविज्ञान के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में बाल मनोविज्ञान के हस्त लिखित नोट्स इन हिंदी Bal Vikash Child Development PDF बाल मनोविज्ञान क्वेश्चन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है ,जो TET की परीक्षा में हर बार आते रहते है .इसलिए आप यहाँ दिए गए प्रश्नों को अछे से याद करे ,यह आपकी एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे

प्रश्न.कौन-सा वृद्धि और विकास के सिद्धान्तोंसे सम्बन्धित नहीं है?

उत्तर.वर्गीकरण का सिद्धान्त

प्रश्न.::::::::” छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला है?

उत्तर.प्रेरणा

प्रश्न.मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है?

उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा

प्रश्न.कौन-सा तथ्‍य छात्रों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को विकसित करता है?

उत्तर.शिक्षक का सकारात्‍मक व्‍यवहार

प्रश्न.समाज का किस स्‍वरूप से मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कुप्रभावित होता है?

उत्तर.जातीय संघर्ष से एवं धार्मिक संघर्ष से

प्रश्न.”व्‍यक्तित्‍व को प्रभावित करने में प्राकृतिक (भौतिक) वातावरण की उपेक्षा नहीं की जा सकती।” यह कथन है?

उत्तर. ऑगबर्न व निमकॉफ का

प्रश्न.कौन-सा तथ्‍य विशिष्‍ट अभिक्षमता परीक्षणों से सम्‍बन्धित है?

उत्तर.गायन, नृत्‍य, कला

प्रश्न.शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है?

उत्तर.मूल प्रवत्ति पर

प्रश्न.अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन कहलाता है?

उत्तर.सीखना

प्रश्न.A.T. का निर्माण किया?

उत्तर. लियोपोल्‍ड बैलक ने

प्रश्न.अवधान के आन्तरिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ निर्धारक हैं?

उत्तर.रुचि, लक्ष्य, अभिवृत्ति

प्रश्न.मिश्रित वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण कहा जाता है

उत्तर. बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण को

प्रश्न.रुचियोंका निर्धारण करते हैं

उत्तर.आवश्‍यकता, प्रतिष्‍ठा, मूल्‍य व समझ

प्रश्न.एस ओ आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है?

उत्तर.वाटसन

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व के प्रकारों का विभाजन जिस आधार पर हुआ है, वह है?

उत्तर. शरीर रचना, समाजशास्‍त्रीय दृष्टिकोण,मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण

प्रश्न.सांख्यिकी में वह रेखाचित्र, जिसमें आवृत्तियों को स्तम्भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, कहलाता है?

उत्तर.स्तम्भाकृति

प्रश्न.वह अवस्था जोकि माता के 21वें गुणसूत्र जोड़े के अलग न हो पाने के कारण होती है, कहलाती है?

उत्तर.डाउन्स सिण्ड्रोम

प्रश्न.बुद्धि की विशेषताएं कौन-कौन सी हैं

उत्तर. जन्‍मजात शक्ति है, अमूर्त चिन्‍तन की योग्‍यता, नवीन परिस्थितियों में सामंजस्‍य

प्रश्न.बुद्धि परीक्षणों का व्‍यक्तिगत बुद्धि परीक्षण के रूप में परीक्षण किसने किया था

उत्तर. बिने व साइमन

प्रश्न.आत्‍मकेन्द्रित व्‍यक्ति का व्‍यक्तित्‍व होता है?

उत्तर. अन्‍तर्मुखी

प्रश्न.71-80 बुद्धिलब्धि वाले बालक को कहा जाता है

उत्तर. अल्‍प बुद्धि

प्रश्न.अन्तर्दृष्टि (सूझ) द्वारा सीखने के सिद्धान्त में कोहलर ने प्रयोग किया था?

उत्तर.वनमानुषों पर

प्रश्न.फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण में होता है?

उत्तर.वराहम्

प्रश्न.प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण (TAT) का विकास ” द्वाराकिया गया था।

उत्तर.मरे

प्रश्न.क्रियात्‍मक समूह परीक्षण बैटरी का निर्माण किसने किया

उत्तर. डॉ. अलेक्‍जैण्‍डर ने

प्रश्न.यह आवश्यक नहीं है कि उच्च बुद्धि लब्धि वाले बच्चें ”में भी उच्च होंगे?

उत्तर.सृजनशीलता

प्रश्न.अधिगम में,…….ने प्रभाव का नियम दिया था?

उत्तर.थॉर्नडाइक

प्रश्न.बुद्धि का क्रमिक महत्‍व का सिद्धान्‍त किसने दिया है

उत्तर.cVZ बर्ट ने

प्रश्न.प्रथम बिने साइमन बुद्धि परीक्षण की शुरूआत हुई थी सन्

उत्तर. 1905 में

प्रश्न.प्रेरणा की प्रक्रिया किसकी अनुपस्थिति में क्रियाशील नहीं हो सकती है

उत्तर.अभिप्रेरक

प्रश्न.अभिवृत्ति का निर्माण होता है?

उत्तर.भावनाओं, पूर्वाग्रहों एवं विचारों से

प्रश्न.बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है?

उत्तर. गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन 1

प्रश्न.अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण ”” द्वारा किया गया है?

उत्तर.युंग

प्रश्न.एक शिक्षक का व्‍यवहार संवेगात्‍मक अस्थिरता संयुक्‍त तथा कठोर अनुशासन को मानने वाला है। इससे उसके मानसिक व्‍यवहारपर प्रभाव होगा?

उत्तर.प्रतिकूल

प्रश्न.निम्‍न में से कौन-सा कार्य अभिप्रेरणा द्वारा नहीं किया जाता है

उत्तर.अपनी आवश्‍यकताओं की पूर्ति के सम्‍बन्‍ध में असन्‍तोष उत्‍पन्‍न करना।

प्रश्न.बालकों को रुचि परीक्षण दिया है

उत्तर.स्‍ट्रांग तथा कूडर ने

प्रश्न.एक व्‍यक्ति की वास्‍तविक आयु 20 वर्ष है तथा मानसिक आयु 25 वर्ष है तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी

उत्तर. 125

प्रश्न.ध्यान आकर्षित होने में :::::” की प्रमुख भूमिका होती है?

उत्तर.उद्दीपन की तीव्रता

प्रश्न.कौन-सी आदतें बैलेन्‍टाइन के वर्गीकरण से सम्‍बन्धित हैं?

उत्तर.यान्त्रिक आदतें, शारीरिक अभिलाषा सम्‍बन्‍धी आदतें, नाड़ी मण्‍डल की आदतें

प्रश्न.वह जो व्‍यक्तित्‍व को प्रभावित नहीं करता है?

उत्तर. देखना

प्रश्न.ध्यान को केन्द्रित करने की आन्तरिक दशा है?

उत्तर.रुचि

प्रश्न.”बुद्धि लक्ष्‍य है और ज्ञान उस सीमा तक पहुंचने का केवल एक साधन।” यह कथन किसका है

उत्तर. रॉस का

प्रश्न.बार हुसैन के अनुसरा, अभिक्षमता, मापन करती है?

उत्तर.अधिगम की सम्‍भावित गति का

प्रश्न.”मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान का सम्‍बन्‍ध मा‍नसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने और मानसिक असन्‍तुलन को रोकने से है।” ऐसा कहा गया है?

उत्तर.हैडफील्‍ड द्वारा

प्रश्न.कौन-सा मानसिकरूप से स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति का लक्षण है?

उत्तर. स्‍व-मूल्‍यांकन की योग्‍यता, समायोजनशालता, आत्‍मविश्‍वास

प्रश्न.व्यवहारवादी :::::ने कहा है, ”मुझे नवजात शिशु दे दो मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ”

उत्तर.वाटसन

प्रश्न.कोह्लबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होती है?

उत्तर.पूर्व पारम्परिक अवस्था

प्रश्न.कथा प्रसंग परीक्षण (T.A.T.) को निर्मित किया है?

उत्तर. मुर्रे एवं मॉर्गन ने

प्रश्न.फ्रायड के अनुसार

उत्तर.विस्मरण वह प्रवृत्ति है, जिसके द्वारा दुखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता है

प्रश्न.बहु मानसिक योग्‍यता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया था

उत्तर. थर्स्‍टन ने

प्रश्न.प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय ”:” द्वारा दिया गया था?

उत्तर.बैण्डूरा

प्रश्न.एक बालक की मानसिक आयु (MA) 12 वर्ष है तथा उसकी शारीरिक आयु (CA) 16 वर्ष है, तो उसकी बुद्धि-लब्धि (IQ) होगी

उत्तर. 75

प्रश्न.प्राणी के व्‍यवहार को संचालित करने वाली जन्‍मजात एवं अर्जित प्रवृत्तियों को कहते हैं

उत्तर.प्रेरक

प्रश्न.विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?

उत्तर.किशोरावस्था

प्रश्न.रार्शास्‍याही धब्‍बा परीक्षण में प्रयुक्‍त होने वाले कार्डों की संख्‍या होती है?

उत्तर. 10

प्रश्न.मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को स्‍थापित करने का श्रेय प्राप्‍त है

उत्तर. वुण्‍ट को

प्रश्न.एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है?

उत्तर.सीखने में स्थानान्तरण

प्रश्न.अभिक्षमता के प्रमुख प्रकार है?

उत्तर. दो

प्रश्न.‘परसोना’ शब्‍द का लैटिन भाषा में अर्थ होता है?

उत्तर. बाहरी रूप रंग या नकली चेहरा

प्रश्न.प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में खेल पर कम तथा अन्‍य विषयोंके शिक्षण पर अधिक ध्‍यान दिया जाता है। इसका मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव होगा?

उत्तर.प्रतिकूल

प्रश्न.वर्ग घटक या संघ सत्‍तात्‍मक सिद्धान्‍त किसने दिया था

उत्तर. थॉमसन ने

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व को निर्धारित करने वाले कारक हैं?

उत्तर. जैविक या अनुवांशिक कारक, पर्यावरण सन्‍बन्‍धी कारक

प्रश्न.उदाहरण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण किस विधि के सोपान हैं?

उत्तर.आगमन विधि

प्रश्न.कौन-सी विशेषता अभिक्षमता से सम्‍बन्धित है?

उत्तर.जन्‍मजात शक्ति, अमूर्त शक्ति व अन्‍तर्निहित शक्ति

प्रश्न.उत्‍कृष्‍ट बालक की बुद्धिलब्धि होती है

उत्तर. 140-200 तक

प्रश्न.सामूहिक बुद्धि परीक्षणों का जन्‍म अमेंरिका में कब हुआ

उत्तर. प्रथम विश्‍व-युद्ध के समय

प्रश्न.सम्प्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है?

उत्तर.प्रत्यक्षीकरण

प्रश्न.कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?

उत्तर.तत्परता का नियम

प्रश्न.बालक के सर्वांगीण विकास में भूमिका होती है?

उत्तर.मानसिक एवं शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य की

प्रश्न.अभिवृत्ति का परिवर्तन करता है?

उत्तर.सम्‍भव

प्रश्न.कौन-सा तथ्‍य अभिक्षमता परीक्षण से सम्‍बन्धित है?

उत्तर.सामान्‍य अभिक्षमता परीक्षण व विशिष्‍ट अभिक्षमतापरीक्षण

प्रश्न. व्‍यक्तिनिष्‍ठ परीक्षण है?

उत्तर. प्रश्‍नावली विधि

प्रश्न.निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए नहीं किया जाता है?

उत्तर.तार्किक विधि

प्रश्न.वह मापनी जिसमें अन्तराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, कहलाती है?

उत्तर.अनुपात मापनी

प्रश्न.”रुचि किसी प्रवृत्ति का क्रियात्‍मक रूप है।” यह परिभाषा किसने दी है

उत्तर. ड्रेवर ने

प्रश्न.सीखने की प्रक्रिया सम्‍पादित होती है

उत्तर.शिक्षकों से

इस पोस्ट में आपको बाल मनोविज्ञान इम्पोर्टेन्ट नोट्स बाल मनोविज्ञान के नोट्स – TET Bal Vikas Notes in Hindi PDF बाल मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी बाल मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर बाल मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर pdf बाल विकास नोट्स इन हिंदी पीडीऍफ़ Child Psychology notes in hindi for uptet बाल मनोविज्ञान चाइल्ड साइकोलॉजी नोट्स इन हिंदी CTET, UPTET, MPTET बाल मनोविज्ञान नोट्स इन हिंदी के बारे में बताया गया है . अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top