Chemistry Mock Test In Hindi

Chemistry Mock Test In Hindi

रसायन विज्ञान विज्ञान की एक बहुत बड़ी शाखा है. जिसके बारे में हमें स्कूल के समय से ही पढ़ाया जाता है.क्योंकि आजकल कोई भी परीक्षा हो उसमे रसायन विज्ञानसे सम्बधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है .अगर कोई विद्यार्थी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर एक मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिससे कि वह अपनी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकता है. अगर यह मॉक टेस्ट आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे

1. बेन्जीन बंद कर्म है.
⚪1
⚪2
⚪1.5
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
1.5

2. H2S2O8 में सल्फर की ऑक्सीकरण संख्या है.

⚪+ 6
⚪+ 8
⚪+ 21
⚪+ 2
Answer
+ 21

3. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ऊष्मा का

⚪उत्सर्जन होता है
⚪अवशोषण होता है
⚪कुछ नहीं होता
⚪पहले उत्सर्जन फिर अवशोषण होता है
Answer
उत्सर्जन होता है

4. हाइड्राइड आयन का इलेक्ट्रॉनिक वितरण है.

⚪1s0
⚪1s1
⚪1s2
⚪1s1 ,1s2
Answer
1s2

5. निम्न में से किस तत्व की इलेक्ट्रॉन बंधुता सबसे अधिक होती है.

⚪F2
⚪Cl2
⚪Br2
⚪I2
Answer
Cl2

6. HCHO,NH3 से क्रिया करके देता है.

⚪बैकेलाइट
⚪यूरोट्रोपीन
⚪टेरेलीन
⚪ग्यालेपटेल
Answer
यूरोट्रोपीन

7. लोहे की निष्क्रियता का कारण है.

⚪Fe2O3
⚪Fe3O4
⚪FeO
⚪Fe2O3
Answer
Fe3O4

8. निम्न में से किसके साथ ल्युकास अभिकर्मक सबसे तेजी से क्रिया करता है.

⚪बयूटेनॉल – 1
⚪बयूटेनॉल – 2
⚪2-मेथिल – प्रोपेनॉल-2
⚪2-मेथिल – प्रोपेनॉल-1
Answer
2-मेथिल – प्रोपेनॉल-2

9. KrF2 में Kr के चारों ओर घूमते हुए इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है.

⚪10
⚪6
⚪4
⚪8
Answer
8

10. फिनोल,Br2 से अभिक्रिया करके देता है

⚪आर्थो-ब्रोमोफिनोल
⚪पैरा-ब्रोमोफिनोल
⚪2,4,6-ट्राईब्रोमोफिनोल
⚪1,3,5-ट्राईब्रोमोफिनोल
Answer
2,4,6-ट्राईब्रोमोफिनोल

11. हाइड्रोजन का रेडियोएक्टिव समस्थानिक है.

⚪यूरेनियम
⚪ड्यूटीरियम
⚪ट्राइटियम
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ट्राइटियम

12. निम्न में से कौन सा युग्म पीले अमोनियम सल्फाइड द्वारा पृथक किया जाता है.

⚪CdS,Bi2S3
⚪Bi2S3,PbS
⚪PbS,HgS
⚪CdS,As2S3
Answer
CdS,As2S3

13. ऑक्सीजन अणु में उपस्थित अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है.

⚪शून्य
⚪एक
⚪दो
⚪चार
Answer
दो

14. Ag2S से सिल्वर निष्कासित करने में प्रयुक्त अभिकर्मक है.

⚪NaCN
⚪O2 की उपस्थिति में NaCN
⚪NaCl
⚪AgNO3
Answer
O2 की उपस्थिति में NaCN

15. अकार्बनिक ग्रेफाइट है.

⚪BN
⚪BF3
⚪BH6
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

16. धनायनिक जल विच्छेदन से निमन विलियन प्राप्त होता है .

⚪अम्लीय
⚪क्षारीय
⚪उदासीन
⚪उभयधर्मी
Answer
अम्लीय

17. अमलगम का सबसे आवश्यक अवयव है.

⚪Fe
⚪Pb
⚪Hg
⚪Cr
Answer
Hg

18. इलेक्ट्रॉन की कमी वाला अणु है .

⚪CCl4
⚪PCl5
⚪SF6
⚪BF3
Answer
BF3

19. रेडियोएक्टिव धातु है

⚪Li
⚪Ce
⚪Na
⚪Ra
Answer
Ra

20. नौसादर है .

⚪NH4NO3
⚪NH4Cl
⚪(NH4)2SO4
⚪NH2OH
Answer
NH4Cl

21. गैलविन सैल में एनोड है.

⚪ऋणात्मक इलेक्ट्रोड
⚪धनात्मक इलेक्ट्रोड
⚪उदासीन इलेक्ट्रोड
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ऋणात्मक इलेक्ट्रोड

22. सबसे कम आयनित लवण है.

⚪KCl
⚪AgCl
⚪MgCl2
⚪CaCl2
Answer
AgCl

23. नॉर्मल विलियन है.

⚪अक्रिय विलियन
⚪अम्लीय विलियन
⚪1 लीटर में 1 ग्राम तुल्यांक
⚪क्षारीय विलियन
Answer
1 लीटर में 1 ग्राम तुल्यांक

24. नाभिकीय रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन हैं.

⚪प्लूटोनियम
⚪थोरियम
⚪रेडियम
⚪ड्यूटेरियम
Answer
रेडियम

25. एनिलिन, CHCl3 तथा KOH के साथ गर्म करने पर देती है.

⚪फेनिल आइसोसायनाइड
⚪सायनाइड
⚪फिनोल
⚪सैलिसिलिक अम्ल
Answer
फेनिल आइसोसायनाइड

26. निम्न में से कौन लीबिग प्रक्रम द्वारा मापा जाता है

⚪C और H
⚪N2
⚪Cl2
⚪Br2
Answer
C और H

27. बर्फ के पिघलने के लिए प्रयुक्त परिस्थितियां हैं.

⚪उच्च ताप व उच्च दाब
⚪उच्च ताप व निम्न दाब
⚪निम्न ताप व निम्न दाब
⚪निम्न ताप व उच्च दाब
Answer
निम्न ताप व उच्च दाब

28. निम्न में से किस का आकार सबसे छोटा है.

⚪Na+
⚪Ne
⚪Mg2+
⚪O2-
Answer
Mg2

29. निम्न में से किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है.

⚪जिलैटिन
⚪स्टार्च
⚪एल्बुमिन
⚪रक्त
Answer
जिलैटिन

30. ज्यामितीय समावयवता पायी जाती है.

⚪पेंटीन – 1
⚪पेन्टेन
⚪2- ब्यूटीन
⚪ब्यूटीन – 1
Answer
2- ब्यूटीन

31. सबसे अधिक आयनन ऊर्जा वाला तत्व है.

⚪Na
⚪Li
⚪K
⚪Rb
Answer
Li

32. ClF3 में उपस्थित संकरण है.

⚪Sp2
⚪Sp3
⚪Dsp2
⚪Sp3 D
Answer
sp3 D

33. अक्रिय गैसों के क्वथनांक व हिमांक में अंतर होता है.

⚪बहुत अधिक
⚪बहुत कम
⚪कोई अंतर नहीं होता
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
बहुत कम

34. सोडियम एसीटेट के जल अपघटन पर प्राप्त होता है.

⚪अम्लीय विलियन
⚪क्षारीय विलियन
⚪उभयधर्मी विलियन
⚪उदासीन विलियन
Answer
क्षारीय विलियन

35. बेंजोइक अम्ल को निम्न में से किसके द्वारा पृथक किया जा सकता है.

⚪NaHCO3
⚪NaOH
⚪Na
⚪PCl5
Answer
NaHCO3

जो उम्मीदवार किसी भी परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Chemistry Mock Test For Neet Chemistry Mock Test In Hindi Chemistry Mock Test 2018 Chemistry Mock Test Jee Chemistry Mock Test For Eamcet Chemistry Mock Test 2018 For Eamcet रसायन विज्ञान क्विज मॉक टेस्ट क्या होता है मॉक टेस्ट इन हिंदी Chemistry Objective Questions And Answers In Hindi Online Aptitude Test In Hindi Biology Online Test In Hindi Chemistry Objective Question In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

2 thoughts on “Chemistry Mock Test In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top