Chemistry Gk Online Model Test Paper In Hindi
रसायन विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है रसायन विज्ञान के बारे में वैसे तो हमें स्कूलों से ही पढ़ाया जाता है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों के उसके बारे में ज्ञान नहीं है और से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं इसलिए इस पोस्ट में हमने आपको Online Aptitude Test In Hindi Chemistry Objective Question In Hindi Pdf से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी करें
⚪हीलियम
⚪ऑक्सीजन
⚪हाइड्रोजन
2. हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया क्या है ?
⚪ हाइड्रोजनीकरण
⚪अभिप्रेरण
⚪ऑक्सीकरण
3. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
⚪संलयन
⚪विखण्डन
⚪इनमें से कोई नहीं
4. लेसर का अविष्कार किसने किया था ?
⚪सेमूर क्रे
⚪फ्रेड मोरिसन
⚪ टी. एच. मेमन
5. एक्स किरणों की खोज किसने की थी?
⚪न्यूटन
⚪रदरफोर्ड
⚪ इनमें से कोई नहीं
6. वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं ?
⚪ईंधन
⚪ उष्मादायक
⚪ज्वालक
7. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
⚪ट्राइटियम
⚪ हाइड्रोजन
⚪ लीथियम
8. नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ?
⚪Β -कण
⚪X – कण
⚪Α -कण
9. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ?
⚪कोयला जलने से
⚪नाभिकीय विखण्डन से
⚪नाभिकीय संलयन से
10. कार्बन डेटिंग निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है ।
⚪चट्टानें
⚪ जीवाश्म
⚪ये सभी
11. हीरे का खनिजीय बनावट क्या है ?
⚪कार्बन
⚪जस्ता
⚪ये सभी
12. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ?
⚪ऐल्युमिनियम
⚪ कार्बन
⚪नाइट्रोजन
13. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ?
⚪जैविक घड़ी से
⚪यूरेनियम डेटिंग से
⚪इनमें से कोई नहीं
14. निम्नलिखित में से किस किरण की आयतन क्षमता सबसे कम है ?
⚪बीटा किरण
⚪गामा किरण
⚪इनमें से कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से किसको सार्वत्रिक विलायक कहते हैं ?
⚪ बेन्जीन
⚪ऐल्कोहॉल
⚪अम्ल
16. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?
⚪प्रोटीन
⚪वसा
⚪इनमें से कोई नहीं
17. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं
⚪8
⚪6
⚪20
18. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है ?
⚪ विमंदक के रूप में
⚪ईंधन के रूप में
⚪ इनमें से कोई नहीं
19. तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ?
⚪क्लोरीन
⚪नाइट्रोजन
⚪इनमें से कोई नहीं
20. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
⚪ क्लोरोफ्लोरो कार्बन
⚪हाइड्रोजन
⚪नाइट्रिक ऑक्साइड
21. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है ?
⚪7.35 – 7.45
⚪5.45 – 6.55
⚪ 7.35 – 7.55
22. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?
⚪Β -कण
⚪Δ – कण
⚪Α -कण
23. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है ?
⚪हाइड्रोजन
⚪नाइट्रोजन
⚪हीलियम
24. गोबर गैस में मुख्यतः होता है
⚪ऐसीटिलीन
⚪इथिलीन
⚪इनमें से कोई नहीं
25. किसी तत्व के रसायनिक गुण निर्भर करते हैं ?
⚪ द्रव्यमान संख्या पर
⚪परमाणु द्रव्यमान भार पर
⚪परमाणु भार पर