कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण समाधान
NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण समाधान – दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 (रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions for class 10 Science chapter 1 Chemical Reactions and Equations की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आप इस समाधान को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका डाउनलोड लिंक भी दिया गया है.
रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण समाधान
(ii) बेरियम क्लोराइड + एलुमीनियम सल्फेट -→ बेरियम सल्फेट + एलुमीनियम क्लोराइड
(iii) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन
उत्तर-
(i) H2 + Cl2 → 2HCl
(ii) 3 BaCl2 + Al2 (SO4)3 → 3 BaSO4 + 2 AICIA3
(iii) 2Na +2 H20 → 2 NaOH + H2
(i) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।
उत्तर :
(i) BaCl2 (aq) + Na2SO4 (aq) → BaSO4 (s) + 2NaCl (aq)
(ii) NaOH (aq) + HCl (aq) → NaCl (aq) + H20 (l)
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘x’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखें।
उत्तर- (i) ‘X’ का नाम है-बिना बुझा चूना अर्थात् कैल्शियम ऑक्साइड, CaO
(ii) CaO (s) + H2O (1) → Ca(OH)2 (aq)
कैल्शियम ऑक्साइड + जल → कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
Fe (s) + CuSO4 (aq) → FeSO4 (aq) + Cu (s)
इसे अभिक्रिया के दौरान CuSO4 का नीला रंग धीरे-धीरे फीका होता जाता है और फिर हल्के हरे रंग में बदल जाता है
सिल्वर नाइट्रेट सोडियम क्लोराइड सिल्वर क्लोराइड, सोडियम नाइट्रेट
(i) Cu0 (8) + H2 (g)→ Cu (s) + H2O(l)
उत्तर- (i) 4Na (s) + 02(g)–→ 2Na2O (s)
Na का ऑक्सीकरण Na2O में होता है और O2 का अपचयन Na2O में होता है।
(ii) CuO (s) + H2 (g) → Cu (s) + H2O(l)
CuO, कॉपर (Cu) में अपचयित होता है।
H2, H20 में उपचयित होता है