कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण समाधान

कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण समाधान

NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण समाधान – दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 (रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions for class 10 Science chapter 1 Chemical Reactions and Equations की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आप इस समाधान को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका डाउनलोड लिंक भी दिया गया है.

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण समाधान

प्रश्न 1. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है ?
उत्तर- यदि मैग्नीशियम रिबन नम वायु के संपर्क में रहता है तो उस पर सफ़ेद रंग की मैग्नीशियम ऑक्साइड की पर्त जम जाती है, यह पर्त मैग्नीशियम के जलने में अवरोध पैदा करती है। इसलिए मैग्नीशियम रिबन को पहले रेगमार से साफ़ किया जाता है। जिससे कि अंतर्निहित धातु को वायु के संपर्क में लाया जा सके.
प्रश्न 2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें
(i) हाइड्रोजन + क्लोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड
(ii) बेरियम क्लोराइड + एलुमीनियम सल्फेट -→ बेरियम सल्फेट + एलुमीनियम क्लोराइड
(iii) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन

उत्तर-

(i) H2 + Cl2 → 2HCl
(ii) 3 BaCl2 + Al2 (SO4)3 → 3 BaSO4 + 2 AICIA3
(iii) 2Na +2 H20 → 2 NaOH + H2

प्रश्न 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें|
(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट का विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।
(i) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

उत्तर :

(i) BaCl2 (aq) + Na2SO4 (aq) → BaSO4 (s) + 2NaCl (aq)
(ii) NaOH (aq) + HCl (aq) → NaCl (aq) + H20 (l)

प्रश्न 1. किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।
(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखें।
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘x’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखें।

उत्तर- (i) ‘X’ का नाम है-बिना बुझा चूना अर्थात् कैल्शियम ऑक्साइड, CaO

(ii) CaO (s) + H2O (1) → Ca(OH)2 (aq)

कैल्शियम ऑक्साइड + जल → कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

प्रश्न 2. जल के विद्युत् अपघटन में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है ? उस गैस का नाम बताएं।
उत्तर- जल में दो भाग हाइड्रोजन और एक भाग ऑक्सीजन है| इसलिए जल के विद्युत् अपघटन के दौरान एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरे परखनली उत्पादित गैस की मात्रा से दोगुनी है| यह गैस हाइड्रोजन है|
प्रश्न 1. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है ? |
उत्तर- जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो वह भूरे रंग का हो जाता है। कॉपर सल्फेट के घोल में से कॉपर को प्रस्थापित करने की क्षमता रखता है।

Fe (s) + CuSO4 (aq) → FeSO4 (aq) + Cu (s)

इसे अभिक्रिया के दौरान CuSO4 का नीला रंग धीरे-धीरे फीका होता जाता है और फिर हल्के हरे रंग में बदल जाता है

प्रश्न 2. BaC2तथा Na2SO4 के बीच की अभिक्रिया से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण हैं ।
उत्तर- AgNO3 (aq) + NaCl (aq) → AgCI (s) + NaNO3 (aq)

सिल्वर नाइट्रेट सोडियम क्लोराइड सिल्वर क्लोराइड, सोडियम नाइट्रेट

प्रश्न 3. निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए
(i) 4Na(s) + 02 (g) → 2Na20 (s)

(i) Cu0 (8) + H2 (g)→ Cu (s) + H2O(l)

उत्तर- (i) 4Na (s) + 02(g)–→ 2Na2O (s)

Na का ऑक्सीकरण Na2O में होता है और O2 का अपचयन Na2O में होता है।

(ii) CuO (s) + H2 (g) → Cu (s) + H2O(l)

CuO, कॉपर (Cu) में अपचयित होता है।
H2, H20 में उपचयित होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top