Answer KeysSolved Paper

CGPSC SSE Prelims Exam Paper 2 – 09 February 2020 (Answer Key)

CGPSC SSE Prelims Exam Paper 2 – 09 February 2020 (Answer Key)

CGPSC Pre Answer Key 2020 Released) | CGPSC SSE Pre Answer Key 09 February 2020 Paper 2 ,Chhattisgarh SSE Prelims Question 09 February 2020 Paper 2 (Answer Key) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने SSE Prelims Paper 2 की परीक्षा 09 February 2020 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. उम्मीदवारों ने बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया और परीक्षा में उपस्थित हुए. जिन उम्मीदवारों ने 09 फरवरी 2020 को CGPSC SSE Prelims परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से CGPSC SSE Prelims exam paper 2 – 09/02/2020 with answer key कि जाचं कर सकते है..

  • आयोजक – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
  • Set –  c
  • Subject – Maths, Reasoning ,Hindi
  • Exam Date – 09 February 2020
  • Total Question – 100

CGPSC SSE Official Prelims Answer Sheet

Click Here

CGPSC exam paper SSE Prelims 09/02/2020 – Paper 2 (Answer Key)

09 फरवरी 2020 को CGPSC SSE Prelims Paper 2 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1. किसी पंक्ति में, प्रमोद बायें से 7वाँ है तथा प्रकाश, दायें से 9वाँ है । दोनों अपनी स्थितियाँ परस्पर बदल लेते हैं । प्रमोद बायें से 11वाँ हो जाता है । पंक्ति में कुल कितने लोग हैं ?

(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20
उत्तर. = c

निर्देश : (प्रश्न 2-3)
नीचे दिया गया पाई चार्ट प्रतिशत में एक परिवार के घरेलू व्यय का चित्रण है । चार्ट का अध्ययन करके इन प्रश्नों का उत्तर दें यदि परिवार की कुल मासिक आय ₹33,650 है।

A : भोजन
B : घर का किराया
C: मनोरंजन
D : बच्चों की शिक्षा व भरण-पोषण
E : चिकित्सा एवं अन्य मद
F : भविष्य निधि ।

2. परिवार द्वारा भोजन तथा मनोरंजन में संयुक्त रूप से प्रति माह खर्च की गई कुल राशि है :

(a) ₹ 12,443
(b) ₹ 12,315
(c) ₹ 11,432
(d) ₹ 11,441

उत्तर. = D

3. प्रति माह घर का किराया है

(a) ₹ 6,000
(b) 36,152
(c) ₹ 6,057
(d) ₹ 6,048

उत्तर. = C

4. यदि HINDU को किसी सांकेतिक भाषा में 61257 और MAN को 932 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में INDIAN को लिखा जाएगा:

(a) 125312
(b) 125132
(c) 251312
(d) 121523

उत्तर. = B

5.दी गई शृंखला के अगले दो पद ज्ञात करें :
z, s, W,0, T, K.Q, G, ?, ?

(a) N,C
(b) N,D
(c) O.C
(d) 0,D

उत्तर. = A

6. दी गई शृंखला में कुछ वर्ण लुपा है । यणी के सही समूह का चयन करें।
a_c_b_ab_a_ca_c

(a) abacch
(b) accbab
(c) aabbcc
(d) baccbb

उत्तर. = D

7. A, B से लम्बा है, परन्तु C जितना लम्या नहीं है । D, E से लम्बा है परन्तु B जितना लम्या नहीं है। इन सब में सबसे लम्बा कीन है ?

(a) c
(b) B
(c) E
(d) A

उत्तर. = A

8. यदि किसी वर्ष का कोई एक माह सोमवार को आरम्भ होता है तो उस माह द्वितीय शनिवार से चौथे दिन की तिथि होगी

(a) 16
( b) 17
( c) 18
( d) 19

उत्तर. = B

9. एक लड़की दक्षिण दिशा की ओर बैठी है । वह घड़ी की सुई की दिशा में 60° घूम जाती है तदोपरान्त घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 105° घूम जाती है । अब वह किस दिशा में है ?

(a) उत्तर-पूर्व
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व

उत्तर. = D

10. A ने B से कहा “कल मैं अपनी दादी की लड़की के इकलौते भाई से मिला ।” A किससे मिला था ?

(a) कजिन
(b) भाई
(c) भतीजा
(d) पिता

उत्तर. = D

11. सही ग्रुप का चुनाव करें:
NHP : OGQ : : TLJ : ?

(a) UKL
(b) VKK
(c) UKK
(d) KUK

उत्तर. = C

निर्देश (प्र. 12-13) :: ___ निम्नलिखित प्रश्नों में शब्दों को अर्थपूर्ण, तर्कसंगत तथा उचित क्रम में रखते हुए उत्तर दें: –

12. 1. परिवीक्षा 2. साक्षात्कार 3. चयन 4.. नियुक्ति 5. विज्ञापन 6. आवेदन

(a) 5, 6, 2,3,4,1
(b) 5, 6,3,2,4,1
(c) 5,6,4,2,3,1
(d) 6, 5, 4, 2, 3,1

उत्तर. = A

13. 1. परिवार 2.. समुदाय 3. सदस्य 4. इलाका 5. देश

(a) 3, 1, 2, 5,4
(b) 3,1, 2, 4,5
(c) 3, 1, 4, 2,5
(d) 3,.1, 4, 5,2

उत्तर. = B

14. यदि UNIVERSITY शब्द के अक्षरों में ‘A’ को ‘B’; ‘B’ को ‘C’ लिखा जाए तथा इस प्रकार चलते जाएँ, तो निम्नलिखित अक्षरों में से कौन सा अक्षर दाहिने से तीसरे अक्षर के बाईं ओर का तीसरा अक्षर है ?

(a) M
(b) A
(c) z
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. = D

15. ‘ADJECTIVE’ शब्द में से प्रत्येक स्वर को अग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से तथा प्रत्येक व्यंजन को उसके पिछले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो नयी प्राप्त व्यवस्था में कितने स्वर होंगे ?

( ) 4
( ) 1
( ) 2
( ) 3

उत्तर. = C

16. माँ की वर्तमान आयु बेटी की वर्तमान आयु की तीन गुंनी है । 12 वर्ष बाद माँ की आयु बेटी की अयु की दो गुनी हो जाएगी । बेटी की वर्तमान आयु कितनी है?

(a) 18 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 12 वर्ष

उत्तर. = D

17. नीचे दी गई श्रृंखला में एक पद लुप्त है, लुप्त पद का पता लगाइये :

M3V, O5U, R7T, T9S, W11R, ?
(a) Y13Q
(b) Z13Q
(c) Y13P
(d) Y15Q

उत्तर. = A

18. प्रथम दो के बीच जो सम्बन्ध है. वही सम्बन्ध बाद वाले दो के बीच स्थापित करते हुए प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान की पूर्ति कीजिए :

TALE : LATE : : ? : CAFE
(a) FACE
(b) CAEF
(c) FEAC
(d) CEFA

उत्तर. = A

निर्देश : (प्रश्न क्रमांक 19-20):

निम्नलिखित सूचनाओं पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

(i) ‘PxQ’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’
(ii) ‘P-Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
(iii) P+Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
(iv) ‘P÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’

उत्तर. =

19. B + Dx M + N अभिव्यक्ति में M का B से सम्बन्ध है

(a) पोती
( b) पोता
(c ) पुत्र
(d ) पुत्री

उत्तर. = B

20. निम्न में से कौन प्रदर्शित करता है कि R,M की . . भतीजी है?

(a) M ÷K x T+R
(b) M-J+ R-N
(c) R-Mx T÷w
(d) R+M x T ÷ w

उत्तर. = B

21. कथन : सभी AC, DC हैं, कुछ DC, EC हैं, सभी EC, YY हैं। निष्कर्ष :

(i) कुछ AC, EC हैं। (ii) कुछ YY, DC हैं। (iii) कोई AC, EC नहीं है। (iv) सभी DC, AC हैं। तो सही निष्कर्ष है :
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iv)

उत्तर. = B

22. दो शहर A व B, 125 कि.मी. की दूरी पर है। एक व्यक्ति P, शहर A से शहर B की ओर सुबह 07:30 बजे, 25 कि.मी.प्रति घंटे की गति से और व्यक्ति Q, शहर B से शहर A की ओर सुबह 07:00 बजे, 30 कि.मी. प्रति घंटे की गति से चलते हैं तो वो कितने बजे मिलेंगे ?

(a) 09:30 a.m.
(b) 09:45 a.m.
(c) 10:00 a.m.
(d) 10:15 a.m.

उत्तर. = A

23. यदि ‘eraser’ को ‘scale’, ‘scale’ को ‘sharpner’, ‘sharpner’ को ‘pin’, ‘pin’ को “bag’ व ‘bag’ को ‘pencil’ कहा जाता है, तो एक व्यक्ति किससे मिटाएगा ?

(a) scale
(b) pencill
(c) bag
(d) pen

24. यदि हैP/Q = 7 तब P+Q /P-Q का मान है

(a) 1/3
(b) 2/3
(c) 4/3
(d) 7/8

उत्तर. = C

25. P तथा Q मिलकर किसी काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं । Q तथा R 6 दिन में | P तथा R 4 दिन में, तो P, Q, R एक साथ मिलकर काम को पूरा करेंगे:

(a) 2 दिनों में
(b) 4 दिनों में
(c) 5 दिनों में
(d) 58 दिनों में

उत्तर. = B

26. 6 लड़के तथा 2 लड़कियाँ किसी काम को 5 दिनों में कर सकते हैं, जबकि 13 लड़के तथा 7 लड़कियाँ उसी काम को 2 दिनों में कर सकते हैं, तो 7 लड़के तथा 3 लड़कियाँ उसी काम को पूरा कर सकेंगे।

(a) 4 दिनों में
(b) 4.10 दिनों में
(c) 6 दिनों में
(d) 6.20 दिनों में

उत्तर. = A

27. निम्नलिखित में कौन से कारक अन्तर्वैयक्तिक कौशल को प्रभावित करने वाले हैं ?

(i) अनुभव
(ii) रूप-रंग
(ii) परिवार
(iv) मित्र
(a) (i), (i) एवं (iv)
(b) (i), (i) एवं (i)
(c) (i), (i) एवं (iv)
(d) (i), (i), (iii) एवं (iv)

उत्तर. = D

28. निम्नलिखित में कौन सा अन्तर्वैयक्तिक कौशल में सम्मिलित है ?

(a) व्यक्ति की प्रश्न का सही उत्तर देने की …. योग्यता।
(b) व्यक्ति की दूसरे व्यक्तियों के साथ प्रभावी वार्तालाप करने की योग्यता ।
(c) व्यक्ति की सही तरीके से अपना कार्य करने की योग्यता।
(d) व्यक्ति की सम्मेलन में विचार प्रकट करने की योग्यता।

उत्तर. = B

29. एक संगठन में अच्छे अन्तर्वैयक्तिक कौशलों से युक्त व्यक्तियों की आवश्यकता है क्योंकि

(a) ये अधिक उत्पादनकारी होते हैं।
(b) ये समस्याओं का समाधान खोजते हैं।
(c) ये अपने कार्य के प्रति धनात्मक अभिवृत्ति रखते हैं।
(d) इनमें से सभी

उत्तर. = D

30. अन्तवैयक्तिक सम्प्रेषण में सम्मिलित हैं

(1) सक्रिय रूप से सुनना
(ii) प्रत्यायन
(iii) उपयुक्त भाषा
(iv) पृष्ठपोषण
(a) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(b) केवल (ii), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) (i), (i), (ii) एवं (iv)

उत्तर. = D

31. यदि आप राज्य के लोगों को सरकार के किर्स कार्यक्रम के विषय में बताना या जागरूक करना चाहते हैं, तो सर्वाधिक उपयुक्त सम्प्रेषण निम्नलिखित में कौन सा है?

(a) लघु-समूह सम्प्रेषण
(b) द्वि-मार्गीय सम्प्रेषण
(c) अशाब्दिक सम्प्रेषण
(d) जन सम्प्रेषण

उत्तर. = D

32. दिये गये कथन को ध्यानपूर्वक पढ़िये

(i) 7 दिनों में मिनटों की संख्या
(ii) 60 सप्ताहों में घंटों की संख्या सही विकल्प चुनिये:
(a) (i) की मात्रा (ii) की मात्रा से अधिक है।
(b) (ii) की मात्रा (i) की मात्रा से अधिक है ।
(c) दोनों की मात्रायें बराबर हैं।
(d) तुलना नहीं की जा सकती।

33. mnmnmnnnmmnmnmmmmnnmmn
ऐसे कितने ‘m’ हैं जिनके पूर्ववर्ती ‘m’ है और अनुवर्ती ‘n’ है ?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1

उत्तर. = B

34. पाल के पास कुछ मुर्गियाँ और कुछ बकरियाँ हैं । यदि जानवरों के कुल 43 सिर हैं और कुल 142 ” पैर हैं, तो पाल के पास कुल कितनी मुर्गियाँ हैं ?

(a) 128
(b) 21
(c) 15
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

उत्तर. = C

35. यदि किसी स्कूल में 60% छात्र बालक हैं, तथा छात्राओं की संख्या 812 हैं, तब बालकों की संख्या होगी:

(a) 1218
(b) 1200
(c) 1217
(d) 1210

उत्तर. = A

36. शादी के समय एक औरत तथा उसके पति की औसत आयु 23 वर्ष थी। 5 वर्ष के बाद उनके पास 1 वर्ष का बच्चा है । अब सारे परिवार की औसत आयु कितनी है ?

(a) 19 वर्ष
(b) 28.5 वर्ष
(c) 23 वर्ष
(d) 29.3 वर्ष

उत्तर. = A

37. पाँच सतत विषम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 41 है । A और E का गुणनफल होगा:

(a) 1977
(b) 1517
(c) 1665
(d) 1591

उत्तर. = C

38. 8400 का 32% + 760 का 15% का मान है

(a) 2912
(b) 2848
(c) 2722
(d) 2802

उत्तर. = D

39. दो राशियाँ 8 : 9 के अनुपात में हैं । यदि उनमें पहली 24 है, तो दूसरी राशि है:

(a) 27
(b) 9
(c) 7
(d) 63

उत्तर. = A

40. किसी संख्या का दो गुना से 15 कम, 25 के बराबर है, तब वह संख्या होगी : –

(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35

उत्तर. = A

41. वह संख्या जिसका 12.5 %, 17.5 % है, होगा :

(a) 1404
(b) 1440
(c) 1044
(d) 404

उत्तर. = A

42. यदि Ax B का अर्थ है, A, B के दक्षिण में है। A+ B का अर्थ है, A, B के उत्तर में है, A+ B का अर्थ है, A, B के पूरब में है, . A – B का अर्थ है, A, B के पश्चिम में है, तो P+Q+R – s में S, Q के सापेक्ष किस दिशा
में है ?

(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम

उत्तर. = A

43: यदि + का अर्थ +,- का अर्थ +, x का अर्थ – और + का अर्थ x हो, तो ___16 ÷ 12 +4-6 x 8 = ? ‘

(a) 36
(b) 46
(c) 196
(d) 162

उत्तर. = B

44. यदि n और P दोनों विषम संख्यायें हैं, तो …. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सी संख्या सम होगी?

(a) np
(b) n+p
(c) np +2
(d) n+p+1

उत्तर. = B

45. एक परीक्षा में सुधीर का स्थान ऊपर से 14वां तथा पंकज का स्थान नीचे से 18वाँ है । यदि सुधीर का स्थान नीचे से 26वां है, तो ऊपर से पंकज का स्थान क्या है?

(a) 26वाँ
(b) 22वीं
(c) 20वां
(d) 21वाँ

उत्तर. = B

46. एक घड़ी चौबीस घण्टे में 15 मिनट आगे हो जाती है । इसे दोपहर 12 बजे सही किया जाता है, तो 4 am पर घड़ी में कितना समय होगा ?

(a) 4:10 am
(b) 4:15 am
(c) 3:45 am
(d) 4:30 am

उत्तर. = A

47. A, B का मित्र है तथा B, C का मित्र है। …

निष्कर्ष : A,C का मित्र है।
उपर्युक्त निष्कर्ष
(a) सत्य है।
(b) असत्य है।
(c) अनिश्चित है।
(d) अप्रासंगिक है।

उत्तर. = C

48. नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला में, “?’ के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा ?

ID Y TO ?
(a) I
(b) J
(c) K
(d) L

उत्तर. = B

49. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में, ‘?’ के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा?

WTROMJ ?
( a) F
( b) Z
(c ) H
( d) K

उत्तर. = C

50. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में, ‘?’ के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा?

GDFCE ?
(a) A
(b) B
(c) H
(d) I

उत्तर. = B

निर्देश : (प्र. 51-53) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा दो निष्कर्ष I व II दिए गये हैं। दोनों कथनों S1 तथा S2 को सत्य मानते हुए, निर्णय करें कि उत्तरों (A) (B) (C), (D) में से कौन सा एक तार्किक रूप से निकलता है ?

51. कथन : S1 : कुछ खिलाड़ी बहादुर हैं।

S2 : सभी लड़के बहादुर हैं।
निष्कर्ष I : कुछ खिलाड़ी, लड़के हैं।
II : कुछ लड़के, खिलाड़ी हैं।
(a) केवल I प्राप्त होता है।
(b) केवल II प्राप्त होता है।
(c) न I और न II प्राप्त होते हैं।
(d) दोनों I व II प्राप्त होते हैं।

उत्तर. = C

52. कथन : . S1 : सभी लड़कियाँ, इंजीनियर हैं।

S2 : सभी यात्री, लड़कियाँ हैं।
निष्कर्ष I : सभी यात्री, इंजीनियर हैं। –
II:सभी लड़कियां, यात्री हैं।
(a) केवल I प्राप्त होता है।
(b) केवल II प्राप्त होता है।
(c) न I और न II प्राप्त होते हैं।
(d) दोनों I व II प्राप्त होते हैं।

उत्तर. = A

53. कथन : S1 : रेनू किसी समस्या (प्रश्न) को तुरन्त समझ सकती है।

S2 : गणित के विद्यार्थी अच्छी तार्किक योग्यता रखते हैं।
निष्कर्ष I : रेनू की तार्किक योग्यता अच्छी है ।
II: रेनू गणित की विद्यार्थी है।
(a) केवल I प्राप्त होता है।
(b) केवल II प्राप्त होता है।
(c) न I और न ही II प्राप्त होते हैं।
(d) दोनों I व II प्राप्त होते हैं।

उत्तर. = A

54. प्रश्न : क्या दो अंकों की संख्या विषम है ?

कथन 1 (S1) : अंकों का योग सम है।
कथन 2 (S2) : संख्या को 2 से गुणा करने पर एक सम संख्या प्राप्त होती है।
(a) केवल’ si, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल S2, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) S1 व S2 दोनों मिलकर प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।
(d) S1 व 52 दोनों मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

उत्तर. =

55. महेश के पास कुछ सेब हैं । उसने आधे सेब सुरेश . को दिए किन्तु सुरेश से 1 सेब वापस ले लिया । उसके बाद महेश ने उपलब्ध सेबों की संख्या के ‘आधे सेब दिनेश को दे दिए तथा 1 सेब उससे वापस ले लिया । यही प्रक्रिया उसने, तीसरी बार भी, हरीश के साथ दोहराई । अन्त में उसके पास उतने ही सेब थे जितने कि प्रारम्भ में थे । प्रारम्भ में, उसके पास सेबों की संख्या थी

(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. = D

56. एक बन्दर 30 मीटर ऊँचे खम्भे पर चढ़ता है । वह पहले मिनट में 15 मीटर चढ़ता है किन्तु दूसरे मिनट में 12 मीटर फिसल जाता है । खम्भे के शीर्ष पर बन्दर के पहुँचने तक यह प्रक्रिया जारी है। खम्भे के शीर्ष तक पहुंचने का समय है।

(a) 10 मिनट
(b) 11 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. = B

57. सुनील ने ₹ 1,350 में दो वस्तुएँ क्रय की । उसने एक वस्तु को 6% हानि पर तथा दूसरी को 7.5% लाभ पर बेचा । इस सौदे में न लाभ, न हानि हुई। दोनों वस्तुओं के क्रय मूल्य, क्रमशः हैं

(a) ₹850, ₹ 775
(b) ₹ 825, ₹ 725
(c) ₹750, ₹ 600
(d) ₹ 775,2650

उत्तर. = C

58. 999 और 4000 के मध्य (दोनों को सम्मिलित करते हुए), ऐसे कितने पूर्णाक हैं जो अंकों 0, 1, 2, 3 व 4 से बनाए जा सकते हैं यदि अंकों की पुनरावृत्ति हो सके ?

(a) 325
(b) 376
(C ) 425
(D) 526

उत्तर. =

59. यदि N = 795 – 358 , तब N में इकाई स्थान पर अंक है

(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 7

उत्तर. = B

60. निम्नलिखित में अगले दो पद क्या है ?

6, 11, 15, 18, 20, _ , _
(a) 22, 23
(b) 21, 22
(c) 21, 21
(d) 20, 21

उत्तर. = C

61. P, Q, R, S व T पाँच मित्र हैं । T, S से छोटा तथा P से लम्बा है । R, S से लम्बा है तथा Q, s से थोड़ा छोटा है व T से थोड़ा लम्बा है। सबसे छोटा व सबसे लम्बा क्रमशः हैं।

(a) p, r
(b) T , P
(c) s , T
(d) R, Q

उत्तर. = A

62. निम्नलिखित श्रेणी के अगले दो पदों को ज्ञात कीजिए:

ADB, EHF, ILJ, _ , _
(a) LOM, NOQ
(b) MPN, QTR
(c) LMN, OPQ
(d) NPQ, MNP

उत्तर. = B

63. चार मित्र FI, Fu, F, और F, एक कैरम बोर्ड पर खेल रहे हैं । F का चेहरा उत्तर की ओर तथा F, का चेहरा पश्चिम की ओर है । F, तथा F, सहयोगी हैं । किसका चेहरा दक्षिण की ओर है ?

(a) Fa
(b) F3
(c) F2
(d) F

उत्तर. = C

64. रेत और लोहे के 1 किग्रा मिश्रण में, 20% लोहा है । कितना रेत और मिला दिया जाए जिससे कि मिश्रण में लोहा 10% हो जाए ?

(a) 2 कि.ग्रा.
(b) 1.5 कि.ग्रा.
(c) 1 कि.ग्रा.
(d) 0.5 कि.ग्रा.

उत्तर. = C

65. नीचे दिए गये चित्र में (?) के स्थान पर कौन सा. अक्षर आएगा?

(a) H
(b) I
(c) K
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. =

 

66. “दही के भोर हा …….” कहावत के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :

(a) महीं मताये
(b) बाढ़ी खाये
(c) नून खाये
(d) कपसा खाये

उत्तर. = D

67. ‘धानकोठी’ में कौन-सा समास है ?

(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) द्विगु

उत्तर. = C

68. ‘अस्वस्थ होना’ के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा है :

(a) कोइला होना
(b) कोंचई-काँदा होना
(c) कुरिया धरना
(d) कोदो दरना

उत्तर. =

69. ‘धर के उसनना’ मुहावरे का अर्थ है :

(a) विनाश करना
(b) दंडित करना
(c) समाप्त करना
(d) अपमानित करना

उत्तर. =

70. छत्तीसगढ़ी शब्द ‘टेटका’ का अर्थ है:

(a) छिपकली
(b) गिरगिट
(c) टिड्डा
(d) केकड़ा

उत्तर. = B

71. छत्तीसगढ़ी शब्द ‘नरवा’ का हिंदी-समानार्थी है :

(a) हल
(b) खेत
(c) नाला
(d) नदी

उत्तर. = C

72. “आय लुलु जाय लुलु, पानी ल डराय लुलु” पहेली का अर्थ है –

(a) चश्मा
(b) घड़ी
(c) जूता
(d) कपड़ा

उत्तर. = C

73. “दस खीला जड़े हे, दरबार म पड़े हे” पहेली का अर्थ है :

(a) पतरी
(b) थाली
(c) घड़ी
(d) जूता

उत्तर. = A

74. छत्तीसगढ़ी ‘माड़ी’ शब्द का अर्थ है :

(a) टखना
(b) जाँघ
(c) टाँग
(d) घुटना

उत्तर. = D

75. “ओ ह दिन भर काम करत रहिस” में ‘दिन भर’ है :

(a) क्रियाविशेषण
(b) संबंधबोधक
(c) समुच्चयबोधक
(d) विस्मयादिबोधक

उत्तर. = A

76. छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्य-गीत “अरपा पैरी के धार….” के गीतकार का नाम है :

(a) दानेश्वर शर्मा
(b) पवन दीवान
(c) डॉ. नरेंद्र देव वर्मा
(d) लक्ष्मण मस्तूरिहा

उत्तर. = C

77. “बोलचाल की छत्तीसगढ़ी” पुस्तक के लेखक द्वय हैं :

(a) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं डॉ. प्रांजल पठक
(b) डॉ. चित्तरंजन कर एवं डॉ. सुधीर शर्मा
(c) डॉ. रमेश चंद्र महरोत्रा एवं डॉ. चित्तरंजन कर
(d) डॉ. बिहारीलाल साहू एवं डॉ. मीनकेतन प्रधान

उत्तर. = B

78. छत्तीसगढ़ी पर ओड़िया का प्रभाव जिस क्षेत्र में पड़ा है, वह है :

(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वी
(d) पश्चिमी

उत्तर. = C

79. ‘पत्नी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है

(a) कलत्र
(b) दारा
(c) नंदिनी
(d) प्राणप्रिया

उत्तर. = C

80. “वह एक अच्छा छात्र है।” वाक्य में संकेतवाचक सर्वनाम है ।

(a) वह
(b) एक
(c) अच्छा
(d) छात्र

उत्तर. = A

81. ‘प्रत्यय’ शव्द कितने शब्दों से बना है ?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छह

उत्तर. = A

82. “घड़ों पानी पड़ जाना” का सही अर्थ है:

(a) स्नान करना
(b) परेशान करना
(c) अत्यंत लज्जित होना
(d) सिर पर पानी डालना

उत्तर. = C

83. षण्मास’ का संधि-विच्छेद होगा : …

(a) षट + मास
(b) षण् + मास
(c) षट् + मास
(d) षन् + मास

उत्तर. = C

84. निम्नलिखित में से सही वाक्य है :

(a) मैं छत पर बिल्ली देखा।
(b) मैं छत में बिल्ली देखा।
(c) मैं ने छत पर बिल्ली देखी ।
(d) मैं छत के ऊपर बिल्ली देखा ।

उत्तर. = C

85. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है :

(a) संग्रहित
(b) संग्रहीत
(c) संग्रहित
(d) संगृहीत

उत्तर. = A

86. समास के कितने भेद हैं ?

(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह

उत्तर. = D

87. ‘नीलकमल’ में कौन-सा समास है ?

(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) द्वंद्व

उत्तर. = B

88. ‘अनभिज्ञ’ का संधि-विच्छेद है

(a) अन + भिज्ञ
(b) अ + नभिज्ञ
(c) न + अभिज्ञ
(d) अनभि + ज्ञ

उत्तर. = A

89. ‘ ‘छत्तीसगढ़ी का संपूर्ण व्याकरण’ के लेखक – कौन-कौन हैं ?

(a) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं डॉ. विमलकुमार पाठक
(b) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं . विनोदकुमार पाठक
(c) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं डॉ. .. विनोदकुमार वर्मा
(d) डॉ. विमलकुमार पाठक एवं डॉ. ___ विनोदकुमार वर्मा

उत्तर. = D

90. निम्नलिखित में से पूर्वी छत्तीसगढ़ी के अंतर्गत आती है :

(a) खल्टाही
(b) पंडो
(c) लरिया
(d) बैगानी

उत्तर. = C

91. ‘गोंडी बोली : व्याकरण और कोश’ के लेखक हैं :

(a) डॉ. नरेंद्र देव वर्मा
(b) डॉ. चित्तरंजन कर
(c) डॉ. रमेश चंद्र महरोत्रा
(d) पी.एस. पट्टावी

उत्तर. =

92. ‘कुडुख’ या ‘उराँव’ किस भाषा-परिवार के ..अंतर्गत आती है ? .

(a) आर्य
(b) द्रविड़
(c) आग्नेय
(d) तिब्बती-चीनी

उत्तर. = B

93. ‘गोरस’ शब्द संज्ञा का कौन-सा प्रकार है ?

(a) द्रव्यवाचक
(b) समूहवाचक
(c) भाववाचक
(d) जातिवाचक

उत्तर. = D

94. आग में सेंकी गई मोटी रोटी को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं ?

(a) पराठा
(b) पूरी
(c) फरा
(d) अंगाकर

उत्तर. = D

95. छत्तीसगढ़ी शब्द ‘उत्ती’ का विलोम है :

(a) बुड़ती
(b) पूरब
(c) रक्सहू
(d) आग्नेय

उत्तर. =

96. छत्तीसगढ़ी के लुप्त होते शब्दों को संगृहीत करने के लिए छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा कौनसा कार्यक्रम चलाया गया है ?

(a) माई कोठी
(b) बिजहा
(c) धान कोठी
(d) कोठी

उत्तर. = B

97. ‘परसोइया’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(a) – ओइया
(b) – इया
(c) – या.
(d) – सोइया

उत्तर. = B

98. छत्तीसगढ़ी में ‘लाला’ शब्द का स्त्रीलिंग होगा:

(a) लाली
(b) ललाईन
(c) ललाइन
(d) लालाइन

उत्तर. = A

99. छत्तीसगढ़ी में ‘खेत’ शब्द का बहुवचन है :

(a) खेत मन
(b) खेत-खार
(c) खेती
(d) सब्बो खेत

उत्तर. = B

100. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्री-प्रत्यय . छत्तीसगढ़ी में नहीं है ?

(a) – वती
(6) – मती
(c) – ओला
(d) – आइन

उत्तर. = C

इस पोस्ट में आपको CGPSC SSE प्रीलिम्स पेपर 2 उत्तर कुंजी 2020 ,CGPSC State Service Prelims Answer Key 2020 ,छत्तीसगढ़ SSE प्रारंभिक प्रश्न 09 फरवरी 2020 पेपर 2 (उत्तर कुंजी), CGPSC SSE प्रीलिम्स उत्तर कुंजी 9 फरवरी 2020 CGPSC SSE Prelims Answer Key 2020, 09 Feb CGPSC SSE Prelims Answer Key 2020 ,Chhattisgarh SSE Prelims 9 Feb Question paper 2 Download pdf, छत्तीसगढ़ SSE प्री उत्तर कुंजी 2020 ,CGPSC SSE Prelims Exam Paper – 2(Hindi) | 09 February 2020 , Chhattisgarh SSE Prelims Question Paper 09 February 2020 (Answer Key) paper 2 ,के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *