Samanya Gyan

CBSE Class 10 Basic Agriculture Question Paper 2019

CBSE Class 10 Basic Agriculture Question Paper 2019

जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में CBSE 10th क्लास का Basic Agriculture क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.इसलिए आप इस Basic Agriculture Question Paper For Class 10 Cbse को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .इसके अलवा भी हमारी वेबसाइट पर Class 10 Question Paper Basic Agriculture CBSE Previous Year Question Paper Class 10 Basic Agriculture with Solutions  से संबंधित पेपर दिए गए  है

परीक्षार्थी कोड को उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर अवश्य लिखें।
Candidates must write the Code on the title page of the answer-book.
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 8 हैं।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 31 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें। इस प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाह्न में 10.15 बजे किया जाएगा । 10.15 बजे से 10.30 बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 8 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate. Please check that this question paper contains 31 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

आधारभूत कृषि

BASIC AGRICULTURE

निर्धारित समय : 2 घण्टे (Time allowed : 2 hours ) 
अधिकतम अंक : 50 (Maximum Marks : 50 )

सामान्य निर्देश:

(i) इस प्रश्न-पत्र में 31 प्रश्न शामिल हैं जिनमें से अभ्यर्थी को सिर्फ 23 प्रश्न करने की ज़रूरत है । (ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों में विभाजित है।

I. खण्ड अ

  • बहुविकल्पीय प्रश्न। रिक्त स्थान भरिए। सीधे प्रश्न : कुल 12 प्रश्न शामिल हैं जो 1-1 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  • अति लघु उत्तरीय प्रश्न : इसमें कुल 7 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 2 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  • लघु उत्तरीय प्रश्न : इसमें कुल 7 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 3 अंक के हैं। इनमें से किन्हीं 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

II. खण्ड ब

  • दीर्घ उत्तरीय। निबन्धात्मक प्रश्न : इसमें कुल 5 प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक 5 अंक के हैं । इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

General Instructions:

(i) This question paper contains 31 questions out of which the candidate needs to attempt only 23 questions.

(ii) Question paper is divided into two sections :

I. Section A

  • Multiple choice questions/Fill in the blanks/Direct questions : contains total 12 questions of 1 mark each. Answer any 10 questions.
  • Very short answer type questions : contains total 7 questions of 2 marks each. Answer any 5 questions.
  • Short answer type questions : contains total 7 questions of 3 marks each. Answer any 5 questions.

II. Section B

  • Long answer/Essay type questions : contains total 5 questions
    of 5 marks each. Answer any 3 questions.

खण्ड अ (SECTION A)
बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

इस खण्ड में बहुविकल्पीय प्रश्न / सीधे प्रश्न 1 – 1 अंक के शामिल हैं । किन्हीं दस प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
This section contains multiple choice questions / direct questions of 1 mark each. Attempt any ten questions.

1. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘खरीफ की फ़सल नहीं है ?
(अ) धान
(ब) गेहूँ
(स) मक्का
(द) सोयाबीन

Which of the following is not a ‘Kharif crop ?
(a) Paddy
(b) Wheat
(c) Maize
(d) Soybean

2. केला किस वर्ग से संबंधित है ?
(अ) रूटेसी
(ब) म्यूजेसी
(स) ऐनाकार्डिऐसी
(द) मिर्टेसी

Banana belongs to family
(a) Rutaceae
(b) Musaceae
(c) Anacardiaceae
(d) Myrtaceae

3. नारियल प्रवर्धित होता है
(अ) कंद द्वारा
(ब) घनकंद द्वारा
(स) शल्क कंद द्वारा
(द) बीज द्वारा

Coconut is propagated by
(a) Tubers
(b) Corms
(c) Bulbs
(d) Seeds

4. पशुओं में रेबीज़ रोग का कारण है
(अ) जीवाणु
(ब) कवक
(स) विषाणु
(द) पोषण

Rabies disease in animals is caused by
(a) Bacteria
(b) Fungi
(c) Virus
(d) Nutrition

5. “फॉउल कोरिज़ा” एक ……….. रोग है।
(अ) कवकीय
(ब) जीवाण्विक
(स) विषाणुज
(द) प्रोटोजोअन (आदिजन्तु)
“Fowl Coryza” is a ……….. disease.
(a) Fungal
(b) Bacterial
(c) Viral
(d) Protozoan

6. फुल क्रीम दूध में वसा कम-से-कम होती है
(अ) 1.5%
(ब) 3%
(स) 4%
(द) 6%
Minimum fat count in full cream milk is
(a) 1.5%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 6%

7. सेवा में तैयार (RTS) में शामिल होता है
(अ) 10% फल और 10% चीनी
(ब) 10% फल और चीनी नहीं
(स) 50% फल और 50% चीनी
(द) 20% फल और 20% चीनी

Ready-to-serve (RTS) contains
(a) 10% fruit and 10% sugar
(b) 10% fruit and no sugar
(c) 50% fruit and 50% sugar
(d) 20% fruit and 20% sugar

8. सोयाबीन में शामिल होता है _% प्रोटीन और __% तेल ।
Soybean contains _ % protein and __% oil content.

9.ऐपिस डॉर्सेटा है एक
(अ) इटालियन मधुमक्खी
(ब) भारतीय मधुमक्खी
(स) चट्टानी मधुमक्खी
(द) तितली

Apis dorsata is alan
(a) Italian Honeybee
(b) Indian Honeybee
(c) Rock bee
(d) Butterfly

10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक उर्वरक है ?
(अ) अमोनियम नाइट्रेट
(ब) एज़ोस्पिरिलम
(स) एज़ोटोबेक्टर
(द) राइज़ोबियम

Which of the following is a chemical fertilizer ?
(a) Ammonium Nitrate
(b) Azospirillum
(c) Azotobacter
(d) Rhizobium

11. गेहूँ कुल से संबंधित है ।
(अ) ग्रेमिनी
(ब) पोएसी
(स) बॅसिका
(द) रोजेसी
Wheat belongs to……….family.
(a) Gramineae
(b) Poaceae
(c) Brassica
(d) Rosaceae

12. सरसों का मुख्य कीट है
(अ) फली छेदक
(ब) तितली
(स) तेला (एफिड)
(द) रोमिल इल्ली

The major pest of mustard is
(a) Pod borer
(b) Butterfly
(c) Aphids
(d) Hairy caterpillar


Very Short Answer Type Questions
अति लघु उत्तरीय प्रश्न

किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 2×5=10
Answer any five questions.

13. आम की दो अधिक उपज वाली प्रजातियों के नाम लिखिए ।
Write two high yielding varieties of mango.

14. गेहूँ के दो मुख्य रोगों के नाम लिखिए ।
Write two major diseases of wheat.

15.सेब की दो किस्मों के नाम लिखिए ।
Name two varieties of apple.

16.आईसक्रीम बनाने के प्रथम दो चरणों को लिखिए ।
Write first two steps of ice-cream making.

17.दूध का वर्गीकरण कीजिए।
Classify milk.

18. बीज की विभिन्न श्रेणियों के नाम लिखिए ।
Enlist different classes of seed.

19. मक्का, गेहूँ, सरसों व चने की बीज दर लिखिए ।
Write seed rate of maize, wheat, mustard and chickpea.


Short Answer Type Questions
लघु उत्तरीय प्रश्न

किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 3 x 5=15
Answer any five questions.

20. मक्का के मुख्य कीटों एवं रोगों के नाम लिखिए । तनावेधक के बारे में संक्षिप्त चर्चा कीजिए।
List the major pests and diseases of maize. Discuss briefly about borer.

21. साइट्रस के मुख्य कीटों और रोगों को लिखिए और साइट्रस साइलिड के कारण हुए नुकसान और इसके प्रबंधन की चर्चा कीजिए ।
Write major pests and diseases of citrus and discuss damage caused by citrus psyllid and its management.

22. दूध के उपचार पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
Write a short note on treatment of milk.

23. पशुओं के ब्लैकलेग रोग के लक्षण व प्रबंधन को लिखिए ।
Write symptoms and management of blackleg disease of animals.

24. विभिन्न प्रकार के परागकणों को लिखिए ।
Write different types of pollinations.

25. जैव-उर्वरक क्या है ? कुछ जैव-उर्वरकों के उदाहरण लिखिए ।
What is biofertilizer ? Write some examples of biofertilizers.

26. मधुमक्खी पालन के लाभों की चर्चा कीजिए ।
Discuss advantages of bee keeping.

खण्ड ब  (SECTION B)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions)

किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 5 x 3=15
Answer any three questions.

27. आम की खेती की निम्नलिखित शीर्षों के अन्तर्गत चर्चा कीजिए :
मृदा एवं जलवायु, प्रमुख किस्में, कीट एवं प्रवर्धन
Discuss cultivation of mango under the following heads :
Soil and climate, major varieties, insects and propagation

28. बीज को परिभाषित कीजिए । बीज की विभिन्न विशेषताओं को लिखिए ।
Define seed. Write different characteristics of seed.

29. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(अ) साइट्रस कैंकर
(ब) अनार के फल का तड़कना
Write short notes on any two of the following:
(a) Citrus canker
(b) Fruit cracking in pomegranate

30. भारत में उगाई जाने वाली किन्हीं पाँच तिलहनी फसलों के नाम लिखिए । सूर्यमुखी की खेती की चर्चा कीजिए।
Enlist any five oil seed crops grown in India. Discuss cultivation of sunflower.

31. गेहूँ की खेती की निम्नलिखित शीर्षों के अन्तर्गत चर्चा कीजिए :
मृदा एवं जलवायु, प्रमुख किस्में, पतंग-कीट एवं रोग
Discuss cultivation of wheat under the following heads :
Soil and climate, major varieties, insect-pests and diseases

इस पोस्ट में आपको CBSE Question Paper 2019 for Class 10 – Basic Agriculture agriculture class 10 important questions pdf CBSE Class 10 BASIC AGRICULTURE Question Papers agriculture model paper class 10 cbse agriculture question paper agriculture class 10 previous year questions 10th class agriculture book CBSE Class 10 Sample Paper for Basic Agriculture सीबीएसई कक्षा 10 बेसिक एग्रीकल्चर प्रश्न पत्र 2019 सीबीएसई कक्षा 10 प्रश्न पत्र आधारभूत कृषि  से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *