Buddhism and Jainism UPSC Mains Questions

Buddhism and Jainism UPSC Mains Questions

बौद्ध धर्म और जैन धर्म यूपीएससी मुख्य प्रश्न – UPSC की परीक्षा हर साल होती है .इसलिए जो उम्मीदवार UPSC Mains की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को इस पोस्ट में buddhism and jainism upsc mcq pdf बौद्ध धर्म और जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर बार Buddhism and Jainism UPSC की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपकी की परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .इसलिए आप हमारी वेबसाइट UPSC की परीक्षा की तैयारी कर सकते है .

अंतिम तीर्थंकर कौन थे?
(A) महावीर स्वामी
(B) अरिस्टनेमी
(C) पार्श्वनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

महावीर स्वामी

प्रथम जैन परिषद किसके शासनकाल में बुलाई गई थी?
(A) बिम्बिसार
(B) शिशुनाग
(C) महापद्मानंद
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

Answer

चंद्रगुप्त मौर्य

निम्नलिखित में से किस स्थान पर महावीर स्वामी ने अपना पहला उपदेश दिया था?
(A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) नालंदा
(D) चंपा

Answer

राजगृह

किस जैन परिषद में जैन धर्म को श्वेतांबर और दिगंबर में विभाजित किया गया था?
(A) पहली परिषद
(B) दूसरी परिषद
(C) तीसरी परिषद
(D) चौथी परिषद

Answer

पहली परिषद

प्रथम जैन संगीति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) भद्रबाहु
(B) स्थलबाहु
(C) देवर्दिगन
(D) नागार्जुन सूरी

Answer

स्थलबाहु

कल्पसूत्र के लेखक कौन थे?
(A) वसुमित्र
(B) हेमचन्द्र
(C) भद्रबाहु
(D) स्थूलभद्र

Answer

भद्रबाहु

में महावीर स्वामी ने अंतिम सांस ली
(A) राजगृह
(B) पावापुरी
(C) वैशाली
(D) चंपा

Answer

पावापुरी

संथारा प्रथा निम्नलिखित में से किस संप्रदाय से संबंधित है?
(A) जैन
(B) बुद्धा
(C) शैव
(D) वैष्णव

Answer

जैन

सारनाथ में बने बुद्ध के प्रथम उपदेश को कहा जाता है
(A) धर्मचक्र परिवर्तन
(B) धर्म संस्थान
(C) धर्म सभा
(D) महापरिनिवन

Answer

धर्मचक्र परिवर्तन

भागवत धर्म में भक्ति के जितने रूप हैं
(A) 10
(B) 9
(C) 4
(D) 5

Answer

9

अमरावती स्तूप स्थित है
(A) उतार प्रदेश।
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Answer

आंध्र प्रदेश

गौतम बुद्ध की माता किस राजवंश से संबंधित थी?
(A) शाक्य वंश
(B) माया वंश
(C) लिच्छवि राजवंश
(D) कोलियान वंश

Answer

कोलियान वंश

महावीर के पहले अनुयायी कौन बने?
(A) जमाली
(B) यशोदा
(C) आनोज्जा
(D) त्रिशला

Answer

जमाली

श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की भव्य प्रतिमा किसने स्थापित की?
(A) चामुंडराय
(B) कृष्णा आई
(C) कुमार पाल
(D) तेजपाल

Answer

चामुंडराय

के सिक्कों पर बुद्ध का चित्रण किया गया है
(A) विमा कडफिसेस
(B) कनिष्क
(C) नहपाना
(D) बुधगुप्त

Answer

कनिष्क

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-मैं सूची द्वितीय
ए जन्म 1. स्तूप
बी पहला उपदेश 2. कमल और बैल
सी निर्वाण 3. धर्मचक्र
डी परिनिर्वाण 4. बोधित्री
कोड:
(A) ए-1 बी-2 सी-3 डी-4
(B) बी-2 बी-3 सी-4 डी-1
(C) सी-4 बी-1 सी-2 डी-3
(D) डी-1 बी-2 सी-4 डी-3

Answer

बी-2 बी-3 सी-4 डी-1

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-मैं सूची द्वितीय
A. अजीत केश कांबलिन 1. भाग्यवाद
बी. संजय वेथलीपुल्टा 2. परमाणु
सी. पाकुड़ कात्यायन 3. भौतिकवाद
डी. पूरन कश्यप 4. भौतिकवाद-समतावाद
कोड:
(A) ए-3 ए-4 सी-1 डी-2
(B) ए-1 ए-2 सी-3 डी-4
(C) ए-2 ए-1 सी-3 डी-4
(D) ए-1 ए-2 सी-3 डी-4

Answer

ए-3 ए-4 सी-1 डी-2

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (तिरहंकार) सूची- II (जन्म स्थान)
ए ऋषभनाथ 1. काशी
बी संभवनाथ 2. कौशाम्बी
सी. पद्मनाभ 3. सरावस्ती
डी पार्श्वनाथ 4. अयोध्या
कोड:
(A) ए-1 बी-2 सी-3 डी-4
(B) ए-2 बी-3 सी-4 डी-1
(C) ए-3 बी-4 सी-1 डी-2
(D) ए-4 बी-3 सी-2 डी-1

Answer

ए-4 बी-3 सी-2 डी-1

इल्स बुद्धत्व के पहले दशक के दौरान गौतम बुद्ध के निम्नलिखित वर्षों को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें?
1. कौशाम्बी 2. राजगृह
3. ऋषिपट्टन 4. वैशाली
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें: कूट:
(A) 2, 1, 3, 4
(B) 3, 4, 2, 1
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 3, 2, 4, 1

Answer

3, 2, 4, 1

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (जैन तीर्थंकर) सूची- II (जन्म स्थान)
ए अजीतनाथ 1. काशी
बी विमलनाथ 2. हस्तिनापुर
सी. शांतिनाथ 3. काम्पिल्य
डी पार्श्वनाथ 4. अयोध्या
कोड:
(A) ए-1 बी-2 सी-3 डी-4
(B) ए-2 बी-3 सी-4 डी-1
(C) ए-3 बी-4 सी-1 डी-2
(D) ए-4 बी-3 सी-2 डी-1

Answer

ए-4 बी-3 सी-2 डी-1

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें:
अभिकथन
(A) : सांची कला में गौतम बुद्ध के जीवन के दृश्यों का प्रतिनिधित्व किया जाता है।
कारण (R) : साँची गौतमबुद्धलिया के जीवन से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ था।
कोड:
(A) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सत्य है, परन्तु R असत्य है
(D) A असत्य है, परन्तु R सत्य है

Answer

A सत्य है, परन्तु R असत्य है

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए डाई कोड से सही उत्तर का चयन करें:
अभिकथन
(A) : बौद्ध ग्रंथों की खोज में ह्वेन त्सांग ने लगभग दो वर्ष कश्मीर में बिताए।
कारण (R) : कश्मीर उस समय बौद्ध शिक्षा का एक प्रसिद्ध केंद्र था।
कोड:
(A) A और R दोनों सत्य हैं, और R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सत्य है, परन्तु R असत्य है
(D) A असत्य है, परन्तु R सत्य है

Answer

A और R दोनों सत्य हैं, और R, A की सही व्याख्या है।

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
अभिकथन
(A) : गौतम बुद्ध ने श्रावस्ती में सर्वाधिक वर्षा ऋतु व्यतीत की थी
कारण (R) : कोशल के शासक प्रसेनजित और गौतम बुद्ध एक ही उम्र के थे।
कोड:
(A) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सत्य है, परन्तु R असत्य है
(D) A असत्य है, परन्तु R सत्य है

Answer

A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (जैन तीर्थंकर) सूची-II (संज्ञान)
ए शांति नाथ 1. मृग
बी मल्ली नाथा 2. शेर
सी. पार्श्वनाथ 3. सर्प
डी महावीर 4. पानी का घड़ा
कोड:
(A) ए-1 बी-2 सी-4 डी-3
(B) ए-4 बी-1 सी-3 डी-2
(C) ए-2 बी-3 सी-1 डी-4
(D) ए-1 बी-4 सी-3 डी-2

Answer

ए-1 बी-4 सी-3 डी-2

निम्नलिखित में से किस शिक्षक से सिद्धार्थ गौतम ज्ञान की खोज में अपने ज्ञानोदय से पहले मिले थे?
1. अलारा कलाम 2. उग्रक रामपुत्र
3. मक्खली गोशाला 4. निगंठ नटपुत्त
नीचे दिए गए कूटों में से अपना उत्तर इंगित करें: कूट:
(A) 1 और 4
(B) 4 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1 और 2

Answer

1 और 2

सूची ‘A’ को सूची ‘B’ से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-एक सूची-बी
1. ब्रह्मवैवर्त A. कुणिकक्षेत्र सहित सरस्वती और दृषद्वती के बीच की भूमि और मत्स्य, पांचाल और सौरसेनों के कब्जे वाला क्षेत्र।
2. ब्रह्मर्षिदेश B. दिव्य नदियों सरस्वती और दृषद्वती के बीच की भूमि
3. मध्यदेश C. पूर्व में महासागर और पश्चिम में महासागर और पहाड़ों के बीच का क्षेत्र।
4. आर्यावर्त D. हिमालय और विद्या पहाड़ियों के बीच का क्षेत्र।
(A) 1-ए 2-बी 3-सी 4-डी
(B) 1-बी 2-सी 3-डी 4-ए
(C) 1-बी 2-ए 3-डी 4-सी
(D) 1-सी 2-डी 3-बी 4-ए

Answer

1-बी 2-ए 3-डी 4-सी

सूची ‘ए’ को सूची ‘बी’ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-एक सूची-बी
ए न्याय 1. जैमिनी
बी वैशेषिका 2. बादरायण
सी सांख्य 3. गौतम
डी योग 4. कनाडा
ई. पूर्व मीमांसा 5. कपिला
फ. उत्तर मीमांसा 6. पलांजलिकोड:
(A) ए-5 बी-6 सी-4 डी-1 ई-2 एफ-3
(B) ए-4 बी-3 सी-2 डी-1 ई-5 एफ-6
(C) ए-3 बी-4 सी-5 डी-6 ई-1 एफ-2
(D) ए-1 बी-2 सी-3 डी-4 ई-5 एफ-6

Answer

ए-3 बी-4 सी-5 डी-6 ई-1 एफ-2

निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक चैत्य हॉल मुख्य रूप से यवनों के दान से बनाया गया था?
(A) अजंता
(B) भाजा
(C) जुन्नर
(D) कार्ले

Answer

कार्ले

महावीर स्वामी के साथ घोषाल की पहली मुलाकात कहाँ हुई थी?
(A) चंपा
(B) वैशाली
(C) तक्षशिला
(D) नालंदा

Answer

नालंदा

दिलवाड़ा मंदिर स्थित है
(A) भुवनेश्वर
(B) औरंगाबाद
(C) खजुराहो
(D) माउंट आबू

Answer

माउंट आबू

गोमटेश्वर की प्रसिद्ध मूर्ति और प्रसिद्ध जैन मंदिर स्थित है
(A) हम्पी
(B) श्रीरंगपट्टम
(C) श्रवण बेलगोला
(D) मैसूर

Answer

श्रवण बेलगोला

इस पोस्ट में आपको बौद्ध धर्म और जैन धर्म यूपीएससी मुख्य प्रश्न jainism and buddhism questions and answers buddhism and jainism questions upsc buddhism and jainism questions upsc mains questions on jainism and buddhism upsc mains questions on buddhism buddhism and jainism upsc pdf upsc mains previous year questions on buddhism and jainism बौद्ध धर्म और जैन धर्म पर पिछले वर्ष के महत्वपूर्ण प्रश्न बौद्ध धर्म जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top