BSSC Inter Level प्रैक्टिस पेपर इन हिंदी
अब हाल ही में BSSC Inter Level के लिए नौकरियां निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार BSSC Inter Level परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में बिहार एसएससी इंटर लेवल ओल्ड पेपर डाउनलोड, बिहार एसएससी इंटर लेवल पिछले साल के पेपर BSSC Inter Level Free Online Mock Test Series से संबधित प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है.यह प्रश्न बिहार एसएससी इंटर की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
⚪नारंगी और पीला
⚪हरा और नीला
⚪पीला और हरा
2. कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है?
⚪मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार
⚪पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार
⚪बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल
3. एक्स-रे का इस्तेमाल किसमे किया जाता है?
⚪कीमती पत्थरों और हीरे में दोषों का पता लगाने के लिए
⚪पृथ्वी के नीचे सोने का पता लगाने के लिए
⚪धातुओं के काटने और वेल्डिंग के लिए
4. निम्नलिखित में से केवल तारे को चुनिये?
⚪मर्करी
⚪प्लूटो
⚪शुक्र
5. ‘योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
⚪15 मार्च, 1950
⚪16 मार्व, 1950
⚪20 मार्च, 1950
6. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ……. में प्रारंभ की गई थी?
⚪गुजरात
⚪उत्तर प्रदेश
⚪आन्ध्रप्रदेश
7. एक 10 सेमी फोकस दूरी का अवतल दर्पण वस्तु के पांच गुना बड़ा प्रतिबिम्ब बनाता है। यदि प्रतिबिम्ब दर्पण के सामने है, तब वस्तु की दर्पण से दूरी होगी?
⚪12 सेमी
⚪16 सेमी
⚪20 सेमी
8. निम्न शब्दों पर विचार करें – (1) समाजवादी (Socialist) (2) प्रजातांत्रिक (Democratic) (3) सार्वभौमिक (Sovereign) (4) धर्मनिरपेक्ष (Secular) सही शब्दों को विचारानुसार क्रम दीजिए?
⚪3, 4,1 तथा 2
⚪3, 4, 2 तथा1
⚪4,1 तथा 2
9. वाहनों से निकलने वाली गैस कौन-सी है?
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪मार्श गैस
⚪नाइट्रोजन ऑक्साइड
10. मृदा अपरदन रोका जा सकता है?
⚪वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
⚪वनारोपण द्वारा
⚪इनमें से कोई नहीं
11. शनि के ग्लोब में लगभग हो सकती हैं?
⚪355 पृथ्वी
⚪472 पृथ्वी
⚪763 पृथ्वी
12. पुच्छल तारे की पूँछ इस ओर हमेशा इंगित होती है?
⚪सूर्य से दूर की ओर
⚪उत्तर-पूर्व की ओर
⚪दक्षिण-पश्चिम की ओर
13. शोर की माप का मात्रक है?
⚪हर्ट्ज़
⚪प्रवर्धक
⚪ध्वनिक
14. एक 6V बैटरी को 4A पर आवेशित करना है। यदि चार्जकारी वोल्टता 20V है, तब चार्जकारी परिपथ में इस प्रतिरोध का होना आवश्यक है?
⚪6.5????
⚪4????
⚪5.6????
15. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान स्थित है?
⚪छोटानागपुर में
⚪देहरादून में
⚪नागपुर
16. एक पिन एक समतल दर्पण में एक प्रतिबिम्ब वनाती है। यदि दर्पण पिन की ओर 10 सेमी गति करता है, तब प्रतिम्बि की गति होगी?
⚪10 सेमी
⚪20 सेमी
⚪40 सेमी
17. निम्नलिखित गैस परत में से किसकी परत सूर्य की नुकसानदायक पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करती है?
⚪ओजोन
⚪नाइट्रोजन
⚪कार्बनडाइऑक्साइड
18. व्यक्तिगत सत्याग्रह किसने आरम्भ किया ?
⚪जवाहरला नेहरू
⚪सरदार पटेल
⚪शौकत अली
19. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है?
⚪कर्नाटक
⚪केरल
⚪तमिलनाडु
20. बिहार के सुप्रसिद्ध सन्त सर्फद्दीन मनेरी का संबंध सूफियों के किस सम्प्रदाय से था?
⚪सुहारवर्दी
⚪फिरदौसी
⚪कुब्रवी
21. के नाभिक में इलेक्ट्रॉनो की संख्या है?
⚪143
⚪235
⚪शून्य
22. पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ हैं 1. नर्मदा 2. ताप्त 3. राप्त
⚪2 एवं 3
⚪1 एवं 3
⚪1, 2 एवं 3
23. पटना का स्थानीय समय है?
⚪भारतीय मानक समय से पीछे
⚪भारतीय मानक समय से आगे
⚪भारतीय मानक समय से संबंधित नहीं है।
24. बराबर की गुफाओं का उपभोग किसने आश्रमगृह के रूप में किया?
⚪थारुओं ने
⚪जैनियों ने
⚪तांत्रिकों ने
25. भारत में प्रथम रेलमार्ग तैयार हुआ था?
⚪सन् 1854 ई. में
⚪सन् 1855 ई. में
⚪सन् 1859 ई. में
26. पूर्वी घाट एवं पश्चिम घाट का मिलन स्थल है?
⚪नीलगिरी
⚪मलयगिरि
⚪अन्नामलाई
27. अंगूर में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
⚪फ़ॉर्मिक अम्ल
⚪एसीटिक अम्ल
⚪टार्टरिक अम्ल
28. निम्नलिखत में कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रन्थ कहलाता है?
⚪बारह उपांग
⚪चौदह पूर्व
⚪चौदह उपपूर्व
29. हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
⚪नीला-हरा
⚪पाण्इ
⚪नीला
30. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोवा को छीना?
⚪हरिहर वितीय
⚪बुक्का प्रथम
⚪देवराय वितीय