नौकरी

BSNL Recruitment 2017 996 JAO Vacancies Apply Now बीएसएनएल भर्ती

BSNL Recruitment 2017 996 JAO Vacancies Apply Now बीएसएनएल भर्ती

BSNL की फुल फॉर्म है Bharat Sanchar Nigam Limited – भारतीय संचार निगम लिमिटेड. यह भारत की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है. BSNL में हर साल बहुत सारी नौकरियां निकाली जाती है BSNL के अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पद पर हर साल नियुक्तियां की जाती है अगर आप भी BSNL में नौकरी करना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको BSNL JAO 996 Vacancies के बारे में बताने वाले है .

BSNL 2017 Recruitment Notification के अनुसार BSNL में JAO (Jr. Accounts Officer) के पद पर 996 Vacancies है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और यह 15 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे. BSNL Examination ने यह नोटिस 11th सितंबर को जारी किया था. इच्छुक उम्मीदवार BSNL JAO Recruitment 2017 की परीक्षा में भाग ले सकता है. जो भी उम्मीदवार BSNL के डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरियां पाना चाहता है वह इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकता है.

जैसा की हमने ऊपर बताया कि यह रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर तक है तो जो भी उम्मीदवार इसके लिए एग्जाम देना चाहता है वह जल्द से जल्द इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें.

BSNL JAO 2017 Vacancy Details

BSNL ने JAO Junior Accounts Officer पद के लिए 996 vacancies निकाली है जो कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग संख्याओं में दी गई है. आप किसी भी राज्य से हो आपके भी राज्य में यह भर्तियां होंगी नीचे आपको सभी राज्य की सूची दे गई है जहां जहां पर इस पद के लिए नियुक्ति की जाएगी.

  • Name of Exam: BSNL JAO 2017
  • Organised by: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)
  • Name of Post: JAO (Junior Accounts Officer)
  • Total Number of Posts: 996
क्र.सं. राज्यों के नाम  रिक्तियां
1 अंडमान एवं निकोबार 13
2 आंध्र प्रदेश 72
3 असम 32
4 बिहार 22
5 छत्तीसगढ़ 19
6 चेन्नई टेलीकॉम जिला 23
7 गुजरात 71
8 हरयाणा 36
9 हिमाचल प्रदेश 18
10 जम्मू और कश्मीर 16
1 1 झारखंड 1 1
12 कर्नाटक 62
13 केरल 41
14 कोलकाता टेलीकॉम जिला 08
15 मध्य प्रदेश 38
16 महाराष्ट्र 135
17 उत्तर पूर्व-आई 14
18 उत्तर पूर्व-द्वितीय 05
19 उत्तरी दूरसंचार क्षेत्र (एनटीआर) 16
20 ओडिशा 20
21 पंजाब 61
22 राजस्थान 46
23 तमिलनाडु 34
24 तेलंगाना 19
25 उत्तर प्रदेश (पूर्व) 65
26 उत्तर प्रदेश (पश्चिम) 41
27 उत्तराखंड 1 1
28 पश्चिम बंगाल 56
कुल 996

BSNL JAO 2017 Eligibility Criteria in Hindi

किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन देने से पहले आपको उस परीक्षा का पात्र मानदंड पता होना बहुत जरूरी है.जो उम्मीदवार बीएसएनएल जेएओ भर्ती 2017 के लिए आवेदन करना चाहते हैं.उसे नीचे दिया गया पात्रता मानदंड ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए इसमें आपको शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा के बारे में बताया गया है अगर आपकी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा इस पात्र के अनुसार नहीं है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं दे सकते.

शैक्षिक योग्यता : बीएसएनएल जूनियर लेखा अधिकारी पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों ने एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.COM/ CA/ ICWA/ CS पूरा किया होना चाहिए .

आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु छूट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष और ओसी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छुट दी गयी है ।

नोट : बीएसएनएल भर्ती नियम के अनुसार 1 जनवरी 2017 तक उम्मीदवार की आयु और शिक्षा योग्यता पूरी की जानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कृपया BSNL JAO Notification 2017 देखें।

BSNL JAO 2017 महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयोजन तिथियां (अंतरिम)
BSNL JAO अधिसूचना घोषणा की तिथि सितंबर 2017
बीएसएनएल की शुरूआत की तारीख जोओ आवेदन पत्र 2017 सबमिशन 11 सितंबर 2017
बीएसएनएल के जवा भर्ती 2017 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2017
BSNL JAO आवेदन शुल्क भुगतान तिथियां 11 सितंबर से 15 अक्टूबर 2017
BSNL JAO 2017 आवेदन पत्र संपादन तिथि 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2017
आवेदन पत्र की प्रिंटिंग  के लिए अंतिम तिथि 23 अक्तूबर 2017
प्रवेश पत्र जारी करें तिथि परीक्षा के 10 से 15 दिन पहले
BSNL JAO 2017 परीक्षा तिथि 5 नवंबर 2017 से
BSNL JAO परिणाम घोषणापत्र दिनांक जल्द ही अपडेट करेंगे

BSNL JAO Application Form 2017

BSNL JAO 2017 Application Form 11 सितंबर से जमा होने शुरू हो जायेंगे और यह 15 अक्टूबर को बंद हो जाएगा।BSNL JAO Recruitment 2017 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक सभी उम्मीदवारों को पहले यह पता करने के लिए अधिसूचना जांचनी होगी कि वे इस परीक्षा के पात्र हैं या नहीं। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले BSNL JAO Application Form भरने की सलाह दी जाती है क्योंकि 15 अक्टूबर के बाद वे इसके लिए आवेदन करने के लिए लागू नहीं होंगे। नीचे, हमने कुछ Simple Steps दिए हैं जो आपको समझने में मदद करेंगे कि ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे भरें।

  • सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – www.externalexam.bsnl.co.in
  • यहां पर BSNL JAO post को सेलेक्ट करें और इनके notification को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें.
  • उसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करें.
  • अगर आप इस पर पहली बार अपना अकाउंट बना रहे हैं तो “New Registration” पर क्लिक करें.
  • अगर आपका पहले से ही इस वेबसाइट पर अकाउंट है तो आप सीधा लॉगिन करें.
  • BSNL Application Form में पूछी गई सारी जानकारी सही तरह से भरें.
  • जानकारी भरने के बाद में आप अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ में वह जानकारी मिलाकर देखें कि जो जानकारी आपने बड़ी है वह
  • आप के डॉक्यूमेंट के साथ में सही से match करती है या नहीं
  • इसके बाद मैं आपको अपना Scanned Photo और Signature की फोटो अपलोड करनी है.
  • कंप्लीट फॉर्म भरने के बाद में इसे Submit करें और अपनी application fee ऑनलाइन Pay करें.
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म का और अपनी फीस का प्रिंट आउट लेना ना भूले यह आपके भविष्य में काम आएगा.

BSNL JAO Notification 2017 & Disability Certificate की जानकारी यंहा देखे  – Click Here 

इस पोस्ट में आपको  BSNL JAO Application Form 2017 , BSNL JAO 2017 Eligibility Criteria in Hindi, BSNL JAO 2017 Vacancy Details के बारे में पूरी जानकारी दी गयी .इसके अलावा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *