Admit Card

BSNL JAO Admit Card 2017 ऐसे डाउनलोड करे

BSNL JAO Admit Card 2017 ऐसे डाउनलोड करे

भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने externalbsnlexam.com पर BSNL JAO Admit Card 2017 को 30 अक्टूबर 2017 को जारी कर दिए गए हैं.BSNL JAO (Junior Accounts Officer) के लिए परीक्षा 6 नवंबर 2017 को होने जा रही है जिस भी उम्मीदवार ने BSNL Recruitment for Junior Accounts Officer के लिए अपना आवेदन पत्र दिया था .वह अपना एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से परीक्षा की तारीख से पहले-पहले डाउनलोड कर ले. उम्मीद अपना BSNL JAO Hall Ticket 2017 डाउनलोड करने के लिए Registration number और Date of Birth (DOB) या पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकता है आज इस पोस्ट में हम आपको Bsnl Jao का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

भारत संचार निगम लिमिटेड ने सितंबर में BSNL में JAO (Junior Accounts Officer) पद के लिए 996 vacancies की घोषणा की थी और जिस भी उम्मीदवार नहीं इस भर्ती के लिए अपना आवेदन पत्र दिया था अब वह अपना BSNL JAO Admit Card 2017 डाउनलोड कर सकता है. यह एडमिट कार्ड भी उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेगा जिसका आवेदन पत्र मान्य हुआ होगा. पहले एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 30 नवंबर रखी गई थी लेकिन यह बदलकर 30 अक्टूबर कर दी गई है और अगर आप भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

BSNL JAO Admit Card 2017 ऐसे डाउनलोड करे

  • सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी official website पर जाना है- www.externalbsnlexam.com
  • यहां पर आपको“BSNL Hall Ticket for Junior Accounts Officer Exam” पर क्लिक करना है
  • फिर आपको अपना Registration Number और Date of Birth या Password भरना है
  • और “Submit” के button पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने BSNL Hall Ticket 2017 आ जाएगा इसे डाउनलोड करें
  • और इसका प्रिंट आउट ले लें क्योंकि परीक्षा देते समय आप से ही यह एडमिट कार्ड मांगा जाएगा

Download BSNL JAO Admit Card 2017 – Click Here.

उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सही registration number, DOB, या password की जरूरत पड़ेगी, अगर उम्मीदवार ने कोई भी जानकारी गलत भरी तो उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होगा और वह इस परीक्षा में नहीं बैठ पाए गा

BSNL JAO 2017 Vacancy Details

BSNL ने JAO Junior Accounts Officer पद के लिए 996 vacancies निकाली है जो कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग संख्याओं में दी गई है. आप किसी भी राज्य से हो आपके भी राज्य में यह भर्तियां होंगी नीचे आपको सभी राज्य की सूची दे गई है जहां जहां पर इस पद के लिए नियुक्ति की जाएगी.

  • Name of Exam: BSNL JAO 2017
  • Organised by: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)
  • Name of Post: JAO (Junior Accounts Officer)
  • Total Number of Posts: 996
क्र.सं. राज्यों के नाम रिक्तियां
1 अंडमान एवं निकोबार 13
2 आंध्र प्रदेश 72
3 असम 32
4 बिहार 22
5 छत्तीसगढ़ 19
6 चेन्नई टेलीकॉम जिला 23
7 गुजरात 71
8 हरयाणा 36
9 हिमाचल प्रदेश 18
10 जम्मू और कश्मीर 16
1 1 झारखंड 1 1
12 कर्नाटक 62
13 केरल 41
14 कोलकाता टेलीकॉम जिला 08
15 मध्य प्रदेश 38
16 महाराष्ट्र 135
17 उत्तर पूर्व-आई 14
18 उत्तर पूर्व-द्वितीय 05
19 उत्तरी दूरसंचार क्षेत्र (एनटीआर) 16
20 ओडिशा 20
21 पंजाब 61
22 राजस्थान 46
23 तमिलनाडु 34
24 तेलंगाना 19
25 उत्तर प्रदेश (पूर्व) 65
26 उत्तर प्रदेश (पश्चिम) 41
27 उत्तराखंड 1 1
28 पश्चिम बंगाल 56
कुल 996

 

Important Dates :

Events Dates
BSNL Admit Card 2017 Release Date 30th October 2017
BSNL JAO 2017 Exam Date 6th November 2017
BSNL JAO Result Declaration Date Update Soon

BSNL JAO Hall Ticket 2017 : इस पोस्ट में हमने आपको BSNL Admit Card 2017 (www.externalexam.bsnl.co.in 2017 www.externalexam.bsnl.co.in registration www.externalexam.bsnl.co.in recruitment all Details www.externalexam.bsnl.co.in 2017 application form bsnl jto apply online 2017 bsnl internal exam)के बारे में पूरी जानकारी दी है. और जो भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहता है वह अपना कॉल लेटर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से 30th October 2017 के बाद में डाउनलोड कर सकता है. और सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस परीक्षा की तारीख को याद रखें यह परीक्षा 6 नवंबर 2017 को होने जा रही है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *