Solved Paper

BPSC 29th Judicial Service Pre Question Paper 2016 (Answer Key)

61. निम्नलिखित में से किस देश ने चीनी युआन को अपनी कानूनी मुद्रा घोषित की है ?

(A) ग्रीस
(B) ईजिप्ट
(C) जिम्बाब्वे
(D) नामीबिया

उत्तर. – (C)

62. सल्मा बाँध परियोजना निम्नलिखित में से किस देश में पुनर्निर्माणाधीन है ?

(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश

उत्तर. – (C)

63. निम्नलिखित में से किस देश ने DAMPE सैटेलाइट स्थापित किया

(A) चीन
(B) रूस
(C) जापान
(D) यू. एस. ए.

उत्तर. – (A)

64. निम्नलिखित में से किस देश ने विश्व का पहला डेंगू वैक्सीन अनुमोदित किया है?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) मेक्सिको
(D) फ्रांस

उत्तर. – (C)

65. अमरीका के निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय ने भारतीय विद्यार्थियों के लिए ए.पी.जे. अब्दुल कलाम फेलोशिप आरम्भ की है ?

(A) हावर्ड विश्वविद्यालय
(B) साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय
(C) कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कली
(D) शिकागो विश्वविद्यालय

उत्तर. – (B)

66. निम्नलिखित में से कौनसा देश अभी विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू. टी. ओ.) का नया सदस्य बना है ?

(A) सूडान
(B) अफगानिस्तान
(C) भूटान
(D) इथियोपिया

उत्तर. – (B)

67. स्वच्छ भारत अभियान के लिए निम्न लिखित में से किस संगठन द्वारा 1.5 बिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण दिया गया है ?

(A) विश्व बैंक
(B) आई.एम एफ
(C) ए.डी.बी.
(D) जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन

उत्तर. – (A)

68. भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की धारा 142 में प्रावधानित अपनी विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में लोकायुक्त नियुक्त किया ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर. – (A)

69. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा इसरो के पी.एस.एल.वी.-सी 29 का उपयोग करते हुए सैटेलाइट सफलतापूर्वक छोड़ा गया है ?

(A) कनाडा
(B) सिंगापुर
(C) इण्डोनेशिया
(D) सऊदी अरब

उत्तर. – (B)

70. मानव विकास रिपोर्ट (HDR), 2015 के अनुसार वर्ष 2014 के लिए मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत का स्थान कौनसा था ?

(A) 121
(B) 130
(C) 132
(D) 138

उत्तर. – (B)

71. हरित क्रान्ति से अभिप्राय है

(A) हरी खाद का प्रयोग
(B) अधिक फसल उगाना
(C) उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम
(D) हरी वनस्पति

उत्तर. – (B)

72. पेडोलॉजी किस वैज्ञानिक अध्ययन से सम्बन्धित है ?

(A) वायुमण्डल
(B) मिट्टी
(C) प्रदूषक
(D) बीज

उत्तर. – (B)

73. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है

(A) फैराड
(B) वोल्ट
(C) ऐम्पियर
(D) ओम

उत्तर. – (D)

74. हमारे तन्त्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है

(A) ग्लुकोस का अपघटन
(B) क्रेब्स चक्र
(C) अन्तिम श्वास श्रृंखला
(D) जल-अपघटन

उत्तर. – (A)

75. पीतल मिश्रधातु है

(A) ताँबा एवं लोहा का
(B) जस्ता एवं लोहा का
(C) ताँबा एवं जस्ता का
(D) लोहा एवं निकल का

उत्तर. – (C)

76. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश के पुंज एक स्थान पर पड़ते हैं, तब प्रकाश का रंग हो जाता है

(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) पीला
(D) सफेद

उत्तर. – (D)

77. अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?

(A) कान
(B) मस्तिष्क
(C) आँख
(D) पेट

उत्तर. – (B)

78. यदि आप 60 वाट का एक इलेक्ट्रिक बल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे प्रयोग करते हैं, तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली की खपत होगी?

(A) 12
(B) 9
(C) 6
(D) 3

उत्तर. – (B)

79. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर –

(A) एक ऑक्सीकारक है
(B) क्षारीय प्रकृति का है
(C) अम्लीय प्रकृति का है
(D) एक अपचायक है

उत्तर. – (C)

80. निम्नलिखित में से कौनसी खरीफ की फसल नहीं है?

(A) मूंगफली
(B) मक्का
(C) मसूर
(D) धान

उत्तर. – (C)

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *