नौकरी

Bihar STET Syllabus 2020 Exam Pattern In Hindi

Bihar STET Syllabus 2020 Exam Pattern In Hindi

BSEB TET Syllabus 2020 PDF Download Check latest Exam Pattern – Bihar STET Recruitment 2020 के लिए अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार Bihar STET , की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने Bihar STET Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार Bihar TET Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में Bihar TET Exam Pattern Syllabus 2020 के बारे बताएँगे .

अगर आप Bihar TET भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बिहार टेट सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.Bihar ने STET की भर्ती जारी की है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

Bihar TET Syllabus 2020 Details

Exam Conducting Authority Bihar School Examination Board (BSEB)
Exam Name Bihar Teacher Eligibility Test (BSTET)
Category Syllabus
Status Available
Job Location Bihar State
Official Site https://bsebstet2019.in/

BSEB TET Exam Pattern 2020

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है .जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ Bihar TET Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे .BSEB ने STET परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

BSEB STET Paper 1 Exam Pattern 2020

Subject Name Questions Marks
Specified Subject 100 100
Teaching Techniques and other Eligibility ( Reasoning) or GK and other Eligibility ( for Computer Science) 50 50
Total 150 Questions 150 Marks

Bihar STET Exam Pattern – Paper II

Subject Name Questions Marks
General Knowledge 50 50
Specified Subject 50 50
Total 100 Questions 100 Marks

Bihar STET Syllabus 2020

Bihar STET Recruitment 2020 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर  Bihar  TET 2020 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी Bihar STET 2020 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

Bihar STET Subjects Name 2020

  • हिंदी,
  • अंग्रेजी,
  • गणित
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जूलॉजी,
  • वनस्पति विज्ञान
  • कंप्यूटर विज्ञान

Bihar STET Syllabus 2020 Paper I, II

Maths (गणित):

  • अंकगणित,
  • प्रारंभिक बीजगणित ज्यामिति,
  • सामान्य त्रिकोणमिति, मेंस
  • आम तौर पर, मैट्रिक / 10 वीं कक्षा के प्रश्न शामिल होंगे।

Physics (भौतिक विज्ञान): जो उम्मीदवार पहले पेपर को पास क्र लेता है तथा दूसरे पेपर में उपस्थित होता है तो, उसे कक्षा 11 वीं और 12 वीं भौतिकी के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए ।

Social Science (सामाजिक विज्ञान): इस परीक्षा में उमीदवारो को भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।j ये प्रश्न XIth To XIIth आधारित पर आएंगे ।

Chemistry (रसायन विज्ञान): उम्मीदवारों को रासायनिक उपकरणों का उचित ज्ञान होना चाहिए और मानव जीवन में इन रसायनों का क्या उपयोग है।

Zoology (प्राणि विज्ञान): उम्मीदवारों को मानव और पशु शरीर के अंगों से संबंधित उचित ज्ञान होना चाहिए। सभी प्रश्न XIth और XIIth पर आधारित हैं।

Computer Science (कंप्यूटर साइंस):  उम्मीदवारों को कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित उचित ज्ञान होना चाहिए। Computer Science के पेपर में ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, कंप्यूटर इतिहास वैज्ञानिक नामों और कंप्यूटर से संबंधित अन्य जानकारी के बारे में प्रश्न पूछ जायेंगे ।

Botany (वनस्पति विज्ञान): बॉटनी पेपर में उम्मीदवारों को पौधों और पेड़ों से संबंधित जैसे की विभिन्न पौधों और इसके वैज्ञानिक नामों और पौधों से संबंधित प्रश्न पूछ जाते है । इसलिए आप सभी को इनके बारे में अच्छी तरह से पढ़ना है ।

Bihar STET के एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यदि किसी उमीदवार ने Bihar STET 2020 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी करना चाहता है तो हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपको काम आ सकती है तो नीचे देखिये

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आप नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों, समाचार पत्रों आदि को पढना शुरु करना चाहिए |
  • और एक study plan बनाये और तैयारी GK  सेक्शन से शुरु करनी चाहिए .
  • एक टाइम पे एक ही सब्जेक्ट पे ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए .
  • और उमीदवार की daily Current Affairs को पढना चाहिए .
  • syllabus पूरा होने के बाद अच्छे से  सभी टॉपिक को revise  करना चाहिए.
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए .
  • बेहतर स्कोर करने के लिए अधिक से अधिक नकली परीक्षण और ऑनलाइन परीक्षण श्रृंखला को हल करने का प्रयास करें.

इस प्रकार से आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

बिहार टेट एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2020

हमने इस पोस्ट में Bihar STET Exam Pattern Syllabus 2020 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए Bihar TET Exam Pattern Syllabus 2020 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले Bihar STET Syllabus 2020 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको bihar tet syllabus in hindi, Bihar STET Syllabus 2020 PDF & Exam Pattern Download बिहार STET सिलेबस 2020 परीक्षा पैटर्न बिहार स्टेट सिलेबस २०१९ पीडीऍफ़ डाउनलोड,Bihar TET Syllabus 2019-20 BSEB TET Paper 1&2 Exam Pattern Download pdf Bihar STET (एसटेट) Paper I & II Syllabus 2020 BSET STET Exam Pattern 2020 for Paper I, II, Bihar STET Syllabus 2020 Paper-I & II Bihar STET Syllabus 2020 Pdf in Hindi BSEB Exam Pattern के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. Are bhai saheb Social science paper 1st ka syllabus batao koi bhai . Charo subject se puchhega ya fir history ke sath koi ak sahayak subject se….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *