Solved Paper

Bihar Sachivalaya Sahayak Exam Solved question Paper

प्रकाश संश्लेषण का अन्तिम उत्पाद है
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) जल
Answer
कार्बोहाइड्रेट
एक दिये गये सप्ताह में बृहस्पतिज़ार शुक्रवार तथा शनिवार का औसत तापमान 38°C था, जबकि इसी सप्ताह के लिये शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार का औसत 39 °C था । यदि रविवार का तापमान 40°C था, तो बृहस्पतिवार का तापमान कितने °C था ?
(A) 36
(B) 37
(C) 38
(D) 39
Answer
37
निम्नलिखित तीन सूचनाओं पर विचार करें गीता तथा सीता की आयु बराबर है। गीता, रीना तथा सीता की कुल आयु 88 वर्ष है। रीना की आयु, गीता तथा सीता की आयु के योग के बराबर है, तो रीना की आयु क्या
(A) 11 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 33 वर्ष
(D) 44 वर्ष
Answer
44 वर्ष
एक बैग में 25 पैसे, 10 पैसे तथा 5 पैसे के सिक्के 1 : 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि इसमें कुल 30 रु० हैं, तो 5 पैसे के सिक्कों की संख्या है
(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200
Answer
150
एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट आगे हो जाती है, 12 बजे दोपहर में इसका समय सहीं मिलाया गया है। प्रातः 4 बजे यह समय दिखायेगी
(A) प्रातः 4.30
(B) प्रातः 4.25
(C) प्रातः 4,10
D) प्रातः 4.02
Answer
प्रातः 4,10
चार घंटियाँ 3, 8, 12 तथा 15 मिनट के अंतराल पर बजती हैं। वे एक साथ बजने लगीं । फिर कितने समय बाद वे एक साथ बजेंगी ?
(A) 1 घंटा
(B) 2 घंटे
(C) 3 घंटे
(D) 4 घंटे
Answer
2 घंटे
एसबेस्टस के कारण होने वाला प्रमुख रोग है –
(A) एम्फेसैमा
(B) लकवा/पक्षाघात
(C) प्रवाहिका
(D) पेचिश
Answer
एम्फेसैमा
इन्सुलिन उत्पादित होता है
(A) पीयूष ग्रंथि द्वारा
(B) पित्ताशय द्वारा
(C) आँत द्वारा ।
(D) पेनक्रियास (अग्न्याशय) द्वारा
Answer
पेनक्रियास (अग्न्याशय) द्वारा
मनुष्य के शरीर में, पैरों की हड्डियाँ हैं
(A) ह्यूमरस तथा उरु अस्थि
(B) फिबुला तथा टोबिया
(C) फिबुला तथा उल्मा
(D) टीबिया तथा बहिप्रकोष्ठता
Answer
फिबुला तथा टोबिया
विटामिन A की कमी के कारण होता है
(A) बालों का झड़ना
(B) पेचिश
(C) नाइट ब्लाइन्डनेस
(D) कमजोरी
Answer
नाइट ब्लाइन्डनेस
5 लाल तथा 4 सर्फद जूते हैं। यदि कोई व्यक्ति यादृच्छिक रूप से एक जूता उठाता है, तो यह सफेद जूता होने की प्रायिकता क्या होगी ?
(A) 4/9
(B) 5/9
(C) 1/4
(D) 1/5
Answer
4/9
यदि 2 टंकक 5 मिनट में 2 पृष्ठ टाइप कर सकते हैं, तो 10 मिनट में 20 पेज टाइप करने के लिये कितने टंककों की आवश्यकता होगी ?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Answer
10
वायु का वेग संबंधित है
(A) पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने से
(B) पृथ्वी के चक्कर लगाने से
(C) दाब प्रवणता से
(D) तापमान से
Answer
दाब प्रवणता से
मानव शरीर में रक्त-चाप नियंत्रित होता है
(A) अधिवृक्क ग्रंथि से
(B) थॉयराइड ग्रंथि से
(C) थाइमस से
(D) पीत पिंड से
Answer
अधिवृक्क ग्रंथि से
कम्प्यूटर में वायरस संबंधित है
(A) धूलकणों से
(B) हार्डवेयर से
(C)प्रोग्राम से
(D) इन सभी से
Answer
प्रोग्राम से
अधातुएँ सामान्यतः विद्युत् की कुचालक होती हैं। परंतु ग्रेफाइट विद्युत् का सुचालक है, क्योंकि-
(A) यह कार्बन का एक प्रतिरूप है।
(B) इसमें सिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(C) यह भंगूर है।
(D) प्राथमिक ऑक्साइड बनाता है।
Answer
इसमें सिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं।
राम 8 वर्ष का है। कार्य की एक श्रृंखला पर उसका प्रदर्शन औसत 10 वर्ष के बच्चे के समान है, तो उसकी बुद्धिलब्धि है-
(A) 120
(B) 125
(C) 110
(D) 80
Answer
125
संख्या 27, 63, 72 का लघुतम समापवर्त्य है –
(A) 1542
(B) 1532
(C) 1522
(D) 1512
Answer
1512
5,000 रु० पर 2 वर्ष में 300 रु० साधारण ब्याज मिलता है, तो ब्याज की दर है –
(A) 1 प्रतिशत
(B) 3 प्रतिशत
(C) 5 प्रतिशत
(D) 7 प्रतिशत
Answer
3 प्रतिशत
राम का वजन श्याम से 25 किग्रा० अधिक है, दोनों का सम्मिलित भार 325 किग्रा० है, तो श्याम का भार क्या होगा ?
(A) 150 किग्रा०
(B) 175 किग्रा०
(C) 200 किग्रा०
(D) 125 किग्रा ०
Answer
150 किग्रा०
यदि 2x + y = 5 तब 4x + 2) बराबर है
(A) 5
(B) 8
(C) 9
(D) 10
Answer
10
मनु तथा भरत की आयु का अनुपात 6 : 5 हैं तथा उन दोनों की आयु का योग 44 वर्ष है । 8 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का औसत क्या होगा ?
(A) 1 : 2
(B) 9 : 7
(C) 8 : 7
(D) 11 : 10
Answer
8 : 7
वातावरण में सर्वाधिक प्रचुर गैस है
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन
Answer
नाइट्रोजन
किसी क्षेत्र के 40 प्रतिशत व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित हैं, 25 प्रतिशत मिरगी से पीड़ित हैं। तथा 10 प्रतिशत दोनों से पीड़ित हैं तो कितने प्रतिशत लोग किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं ?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत
Answer
45 प्रतिशत
20 प्रतिशत की छूट पर किसी इलेक्ट्रॉनिक ऑर्गनाइजर की कीमत 100 रु० है, तो इसकी वास्तविक कीमत क्या है ?
(A) 125 रु०
(B) 130 रु०
(C) 225 रु०
(D) 330 रु०
Answer
125 रु०
इस श्रेणी की अगली संख्या क्या है ?
78, 70, 72, 61, 66, ……..
(A) 51
(B) 52
(C) 61
(D) 62
Answer
52
एक भोजन पार्टी के अंत में 10 लोगों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए; तो कुल कितनी बार हाथ मिलाए गये होंगे ?
(A) 100
(B) 90
(C) 50
(D) 45
Answer
45
कल से एक दिन पहले से एक दिन पहले शनिवार के बाद तीन दिन हैं, तो आज क्या दिन है ?
(A) सोमवारे
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
Answer
बृहस्पतिवार
एक ही लंबाई परंतु अलग-अलग मोटाई की दो मोमबत्तियाँ हैं। मोटी मोमबत्ती 6 घंटे तक जलती है जबकि पतली मोमबत्ती, मोटी मोमबत्ती से 2 घंटे कम जलती है। रमेश ने दोनों मोमबत्तियों को एक साथ जलाया। जब वह सोने गया तो उसने देखा कि मोटी मोमबत्ती पतली मोमबत्ती से दोगुनी लंबी है; तो रमेश ने कितनी देर पहले दोनों मोमबत्तियों को एक साथ जलाया होगा ?
(A) 1 घंटा
(B) 2 घंटे
(C) 3 घंटे A
(D) 4 घंटे
Answer
3 घंटे

इस पोस्ट में आपको Bihar Sachivalaya Previous Papers PDF bssc question paper in hindi 2019 bssc practice set in hindi pdf bssc model paper 2018 bihar ssc inter level question paper pdf in hindi bssc study material in hindi pdf sachivalaya sahayak question paper pdf Bihar sachivalaya sahayak previous paper सचिवालय सहायक प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर बिहार सचिवालय सहायक मॉडल पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

  1. Hello sir, Please provide link to download question paper… Please help me to get the all previous year question paper and also the sample/model paper…

  2. अगर देफिनेसन के साथ बताया जय तो बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और इस आधार पर दूसराएन्स्वर बनाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *