नौकरी

1471 ग्रामीण डाक सेवक 2017 Bihar Postal Circle 2017 Recruitment

1471 ग्रामीण डाक सेवक 2017 Bihar Postal Circle 2017 Recruitment

Bihar Postal Department ने Gramin Dak Sevak (GDS) से संबंधित 1471 Vacancies के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है यह वैकेंसी या अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर निकली है. जो भी उम्मीदवार Gramin Dak Sevak (GDS) विभाग में नौकरी पाना चाहता है उसके लिए यह मौका बहुत अच्छा है क्योंकि यह परीक्षा online mode में होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार को परीक्षा के लिए Bihar Postal Circle 2017 Notification को देखना बहुत जरुरी है. इस परीक्षा के लिए आप 19 अक्टूबर 2017 से पहले अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar Post Office Application Form 2017 के लिए ऑनलाइन सबमिशन 20 सितंबर से शुरू हो गए हैं और यह सबमिशन 19 अक्टूबर 2017 तक चलेंगे इच्छुक उम्मीदवार 19 अक्टूबर से पहले पहले अपना रजिस्ट्रेशन इस परीक्षा के लिए करवाएं .तो इस पोस्ट में हम ग्रामीण डाक सेवक वैकेंसी से संबंधित आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं जो विद्यार्थी Bihar Postal Circle Recruitment 2017 परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहता है वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें और हमारी पोस्ट में भी उम्मीदवार को इससे संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी जैसे कि eligibility criteria, application fees, और selection procedure . नीचे आपको यह जानकारी स्टेप बाय स्टेप पूरी दी गई है.

Note: Bihar Post Office Application Form 2017 online फॉर्म भरने की Date बढ़ा दी गयी है.अब 20th October 2017 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है .

Bihar Post Office 2017 Vacancy Details

इस वैकेंसी के लिए Bihar Postal Department ने 1471 Gramin Dak Sevak Post से संबंधित एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था.नीचे आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी डिटेल दी गई

  • शरीर का आयोजन : बिहार पोस्ट ऑफिस
  • पोस्ट का नाम : ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)
  • नौकरी स्थान : बिहार राज्य
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 1471
Divisionरिक्तियों की संख्या
औरंगाबाद101
बेगूसराय40
भागलपुर99
भोजपुर78
दरभंगा48
पूर्व चंपारण75
गया208
कटिहार26
मधुबनी52
मुंगेर83
मुजफ्फरपुर55
नालंदा70
Nawadha08
पूर्णिया33
पटना71
रोहतास95
आरएमएस सी डिवीजन03
आरएमएस एनबी डिवीजन15
आरएमएस यू डिवीजन14
सहरसा43
समस्तीपुर54
सरन27
सीतामढ़ी35
सिवान57
वैशाली30
पश्चिम चंपारण47
कुल डाक1471

Category Wise Vacancies Details

श्रेणी का नामकुल डाक
निष्कपट773
अन्य पिछड़ा वर्ग409
अनुसूचित जाति209
अनुसूचित जनजाति36
PH-एचएच08
पीएच-OH35
PH-VH01

बिहार डाक सर्कल नौकरी के लिए वेतनमान

5200-20200 / -रुपये। + ग्रेड पे 2000 / -रुपये।

Bihar Post Office GDS 2017 Eligibility Criteria In hindi

जो भी उम्मीदवार Bihar Postal Circle Recruitment के लिए आवेदन देना चाहता है उसे पहले इस की पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. और जो भी उम्मीदवार इसके पात्रता मापदंड को पूरा नहीं कर पाएगा वह Bihar Post Office 2017 Application Form को नहीं भर पाएगा तो नीचे इसकी पात्रता मानदंड के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन पत्र देना चाहता है वह दसवीं कक्षा में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए.

आयु सीमा :- इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आयु में छूट

श्रेणी नामविश्राम
ओबीसी उम्मीदवारों के लिए03 साल
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए05 साल
पीएचडब्ल्यू (PhW) उम्मीदवारों के लिए10 साल

Bihar Post Office 2017 महत्वपूर्ण तिथियां

Eventतारीख
बिहार पोस्ट ऑफिस आवेदन पत्र शुरू करने की तारीख21 सितंबर 2017
आवेदन Submission करने की आखिरी तारीख20 अक्तूबर 2017
बिहार पोस्ट ऑफिस GDS Cutoff 2017 रिलीज़ की तारीखजल्द ही अपडेट करेंगे
Bihar Post Office Final Result घोषित करने की तारीखजल्द ही अपडेट करेगे.

Bihar Post Office GDS Application Form 2017

कोई भी उम्मीदवार Bihar Post Office Gramin Dak Sevak Recruitment के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ( appost.in/gdsonline) पर जाकर आवेदन दे सकता है. Bihar Post Office Recruitment 2017 के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है. तो जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन देना चाहता है वह 19 अक्टूबर से पहले पहले अपना आवेदन पत्र दे दें. ऑनलाइन इसका आवेदन पत्र देने की पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है.

How to apply for Bihar Postal Circle GDS Recruitment 2017 In Hindi ?

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाना है.
  • वहां पर आपको Registration & Apply Online के ऑप्शन देखेंगे. उस पर आपको क्लिक करना है.
  • और Bihar Post Office Registration की Process को पूरा करना है.
  • वहां पर पूछी गई सारी जानकारी आप को ध्यानपूर्वक भरनी है और एक दम सही भरनी है.
  • और Registration Process को पूरा करना है.
  • और फिर “Apply Process and fill Verification Details” पर क्लिक करना है.
  • और यहां पर पूछी गई सारी information को बड़े ध्यानपूर्वक भरना है.और इसे सबमिट कर देना है.
  • सबमिट करने के बाद में online application Form का एक प्रिंटआउट ले लेना है यह आपके भविष्य में काम आएगा.

Check Bihar Post Office Notification 2017: Click Here

Apply Online For Bihar Post Office GDS Vacancy – Click Here

Bihar Post Office GDS Result 2017 कैसे देखे

Selection Rounds पूरा होने के बाद Enrolled आवेदक, परीक्षा scorecard डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट (appost.in/gdsonline ) पर भी नजर रखने की जरूरत है. बिहार पोस्ट ऑफिस के परिणाम 2017 की घोषणा के बाद यहां पर भी एक लिंक दिया जाएगा। अगर उम्मीदवारों को कुछ भी परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके यहां पूछ सकते हैं।

14 Comments

  1. bihar gd gram dak seva me agar galti se caste (genral) me submit ho gaya hai aur hum (st)me aate hai iskey liye hum kya kare change ho sakta hai kya please mujhe koi upaye bataie jiska laste date 19th september ko hai

  2. Main obc mein aata hun
    Aur mere pass avi obc certificate nhi hai
    Kya main apna cast certificate se form fill up or sakti hun

  3. हम जो ग्रामीण डाक सेवा में फॉर्म भरे थे उसका पासवर्ड गुम हो गया है क्या मेरा कॉल लेटर आएगा या नहीं जन्मतिथि और आधार कार्ड है कैसे पता लग सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!