नौकरी

बिहार पुलिस 1717 Sub Inspector भर्ती 2017

बिहार पुलिस 1717 Sub Inspector भर्ती 2017

बिहार पुलिस डिपार्टमेंट बिहार पुलिस में 1717 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. बिहार पुलिस एसआई परीक्षा दिनांक 11 मार्च 2018 के लिए निर्धारित की है. जो भी नौजवान बिहार पुलिस में नौकरी पाना चाहता है. उसके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है. क्योंकि बिहार पुलिस में 1717 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होने वाली है तो आप भी इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार हैं वह इसके लिए अपना आवेदन पत्र 24 अक्टूबर 2017 के बाद में दे सकता है.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन पत्र देना चाहता है उसे इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी और physical test की भी तैयारी करनी पड़ेगी. योग्य उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2017 के बाद अपना आवेदन पत्र दे सकता है. उम्मीद को इस भर्ती के लिए अपना आवेदन फॉर्म जल्द से जल्द करने की सलाह दी जाती है. इस पोस्ट में हम आपको बिहार पुलिस की भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि eligibility criteria, educational qualification, कैसे आप इसके लिए अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए.

Bihar Police 2017 Vacancy Details

बिहार पुलिस की भर्ती के लिए इंतजार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार पुलिस डिपार्टमेंट ने भर्ती के लिए 1717 सब इंस्पेक्टर पदों की घोषणा की है तो अगर आप भी इसके लिए अपना आवेदन पत्र देना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र दें.

Post की कुल संख्या : 1717
Post नाम : उप निरीक्षक (एसआई)

Categories Number of Posts
General 892
SC 300
ST 09
EBC 296
BC 172
BC (Women) 48
Total 1717

Bihar Police SI 2017 Eligibility Criteria

हर भर्ती के लिए आवेदन पत्र देने के लिए कोई ना कोई पात्रता मानदंड बनाया जाता है वैसा ही बिहार पुलिस का एक पात्रता मानदंड है जो कि उम्मीदवार को पूरा करना होगा अगर आप इस भर्ती के पात्र हैं तभी आप इसके लिए अपना आवेदन पत्र जमा करवाएं नीचे आपको इसकी पात्रता के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

  • शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आयु सीमा :  नीचे दी गयी है ।
Category न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
Male Female Male Female
General 20 20 37 40
BC/EBC 20 20 40 40
SC/ST 20 20 42 42

 

नोट : बिहार से नहीं आने वाले उम्मीदवारों को उन्हें बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2017 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के रूप में आवेदन करना होगा। 
आयु में छूट : उम्मीदवारों के मामले में अन्य पिछड़ा जाति और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के हैं तो आपको उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी। यदि आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से हैं तो आपको 5 साल की छूट मिलेगी और महिला उम्मीदवारों को भी 3 साल की छूट मिलेगी।.
Events Dates
Bihar Police Sub Inspector Online Application Form Starting Date 24th October 2017
Closing Date to fill Online Application Form 30th November 2017
Bihar Police SI 2017 Admit Card Declaration Date Updated Soon
Bihar Police SI 2017 Exam Date Updated Soon
Bihar Police Sub Inspector Result Declaration Date Updated Soon

Bihar Police SI 2017 Application Form

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए बहुत सारे उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र दिया है. जो भी उम्मीदवार Bihar Police SI Recruitment 2017 के लिए अपना आवेदन पत्र देना चाहता है वह पहले इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. योग्य उम्मीदवार को Bihar Police SI 2017 Application Form ऑनलाइन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक अपना आवेदन पत्र जमा कराना होगा. नीचे आपको इसके आवेदन पत्र को जमा कराने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी official website पर जाना है. www.biharpolice.bih.nic.in.
  • फिर आपको Bihar Police Recruitment 2017 Notification पर क्लिक करना है
  • और फिर इसके Online application form पर क्लिक करना है और इसमें पूछी गई पूरी जानकारी भरणी है .
  • और फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है और बाकी जितने भी डॉक्यूमेंट यहां पर मांगे जाएंगे.
  • आपको वह सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने हैं.
  • और फिर आपको अपनी एप्लीकेशन फीस PAY करनी है.
  • एप्लीकेशन फीस भरने के बाद में आपको अब application form जमा (Submit) कराना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद में इसका printout ले ले यह आपके भविष्य में काम आएगा.

Check Bihar Police SI 2017 Notification – Click Here 

 Bihar Police Application Form – Click Here 

Bihar Police 2017 Application Fees

अगर आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन पत्र देना चाहते हैं तो Bihar Police SI Application Fees के बारे में जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि सभी उम्मीदवारों के लिए फीस उनकी श्रेणियों के अनुसार ली जाएगी. यह फीस आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भी अदा कर सकते हैं.

Application Fee:

Category Male Female
General 700 700
BC/EBC 700 700
SC/ST 400 400

 Bihar Police SI 2017 Selection Procedure

Bihar Police SI Recruitment 2017 में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को  बिहार पुलिस के एक विभाग में उप-निरीक्षक के रूप में चयन करने के लिए उन्हें चार एग्जाम देने पड़ते हैं .

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)
  • चिकित्सा परीक्षा

Bihar Police Sub Inspector Cut Off 2017

Bihar Police  विभाग को बिहार पुलिस परीक्षा की cut off सूची एग्जाम के बाद जारी की जाएगी. सभी उम्मीदवारों को बिहार पुलिस  cut off  2017 के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी official portal या हमारी website को अपडेट रखने की आवश्यकता होती है .परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स में कम से कम अंक के बारे में जानकारी होती है.जिससे उम्मीदवार को चयन  होने  का पता चलता है .

Bihar Police SI Result 2017

सभी चयन चरणों को पूरा करने के बाद Bihar Police SI Result 2017 की घोषणा की जाएगी .उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए उसे हमारी  official porta या www.biharpolice.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते है .जब बिहार पुलिस विभाग इसे आधिकारिक रूप से जारी करता है तो उस समय हम आपको यहां एक समान लिंक देते हैं.जिससे उम्मीदवार को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना registration number  भरना पड़ता है

Bihar Police Online Test Series 2017

उम्मीदवार को इस परीक्षा में पास होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पडती है ताकि एग्जाम में वह ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सके .इसके लिए हम Bihar Police 2017 Online Test Series परीक्षा  की तैयारी के लिए उम्मीदवार सहायता करते है .जो उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए इसके माध्यम से मदद ले सकते हैं .यहाँ हम एक  मुफ्त ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ प्रदान करेंगे.जिससे उम्मीदवार इस अभ्यास सेट की मदद से अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है .इसलिए हमने आपको बताया है कि परीक्षा में भाग लेने से पहले आपको अभ्यास सेट को बड़े अच्छे से पढना है.

अगर उम्मीदवार परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए हमने आपको बिहार पुलिस पिछले वर्ष के पेपर के साथ सुझाव दिया है.  आपको bihar police result , bihar police exam , bihar police online , bihar police si , bihar police online form , bihar police exam date , bihar police constable , bihar police bharti, bihar police admit card 2017 बिहार पुलिस की भर्ती के लिए पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *