Mock Test

Bihar Police Model Paper 2023 in Hindi

Bihar Police Model Paper 2023 in Hindi

बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2023 – बिहार पुलिस विभाग द्वारा अब हाल ही में Constable के लिए नौकरियां निकली गई थी  .और अब इसकी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी . इसलिए Bihar Police की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Model Question Paper को देखने चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Bihar Police Constable Model Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Bihar Police के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .और आपको जिस भी पेपर के question paper चाहिए तो नीचे comment करके पुच सकते है

“द्रुत’ का पर्यायवाची है
(A) तारीख
(b) त्वरित
(c) द्वन्द्व
(d) मन्द
Answer
त्वरित
“एक अनार सौ बीमार” लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) एक वैद्य अनेक बीमार
(b) किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक
(c) महामारी के दिनों में दवाइयों की कमी
(d) किसी वस्तु की आपूर्ति समाप्त हो जाना
Answer
किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक
“नींद हराम कर देना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) जगा देना
(b) सोने न देना
(c) परेशान कर देना
(d) कोई नहीं
Answer
परेशान कर देना
करुण रस के स्थायी भाव का नाम क्या
(A) क्रोध
(b) शोक टस सेट
(c) निर्वेद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
शोक टस सेट
निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) इस काम में देर होना स्वाभाविक था
(b) जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है
(c) राम और लक्ष्मण के जन्म अयोध्या में हुए थे
(d) तुमसे कोई काम नहीं हो सकता
Answer
राम और लक्ष्मण के जन्म अयोध्या में हुए थे
‘रद्द’ का विलोम है
(A) ग्रहण
(b) स्वीकार
(c) प्रस्तुत
(d) बहिष्कार
Answer
स्वीकार
पानी में कुछ गिर गया है। रेखांकित शब्द का सर्वनाम चुनिए
(A) निश्चय वाचक
(b) अनिश्चय वाचक
(c) प्रश्न वाचक
(d) सम्बन्ध वाचक
Answer
अनिश्चय वाचक
निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है?
(A) मनस्ताप
(b) दिगम्बर
(c) महेश
(d) लंकेश
Answer
मनस्ताप
द्वन्द्व समास के दोनों पदों पर संज्ञाएँ होती हैं, इसके सभी पद प्रधान होते हैं, परन्तु जहाँ योजक चिह्न नहीं लगता, वहाँ….. समास होता है।
(A) कर्मधारय
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) अव्ययी भाव
Answer
तत्पुरुष
जहाँ उपमान के वर्णन के माध्यम से उपमेय का वर्णन होता है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(A) अतिशयोक्ति अलंकार
(b) भ्रान्तिमान अलंकार
(c) अन्योक्ति अलंकार
(d) विरोधाभास अलंकार
Answer
अन्योक्ति अलंकार
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कुण्डग्राम
(b) पाटलिपुत्र
(c) मगध
(d) वैशाली
Answer
कुण्डग्राम
अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग (पूर्वी प्रांत) की राजधानी कौन-सी थी?
(A) तक्षशिला
(b) पाटलीपुत्र
(c) उज्जैन
(d) तोशाली
Answer
तोशाली
किस मुगल बादशाह ने इलाहाबाद को अपनी राजधानी बनाया?
(A) अकबर
(b) शाहआलम
(c) (A) और (b) दोनों
(d) इसमें से कोई नहीं
Answer
शाहआलम
इनमें से किसने भूमि मापांकन की व्यवस्था प्रारंभ की?
(A) शाहजहां
(b) अकबर
(c) बहादुरशाह
(d) शेरशाह
Answer
शेरशाह
महात्मा गांधी ने निम्नलिखित में से किसे अपना राजनीतिक गुरु माना था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) बी.आर. अम्बेडकर
Answer
गोपाल कृष्ण गोखले
अनुसूचित जनजाति के संरक्षण के लिए एक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र के रूप में घोषणा करने की शक्ति किसके पास होती है?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) राज्य के मुख्यमंत्री
(d) भारत के उपराष्ट्रपति
Answer
भारत के राष्ट्रपति
निम्नलिखित में से कौन-सा देश कुल क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में पांचवें स्थान पर है?
(A) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer
ब्राजील
उदयगिरि के पत्थरों को काटकर बनी गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं?
(A) असम
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा
Answer
उड़ीसा
मंदिरों की उत्तरी शैली किस रूप में जानी जाती है?
(A) द्रविड़
(b) नागर
(c) बेसर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
नागर
मंदिर निर्माण-कला में विमान-शैली का प्रचलन किसके शासन काल में हुआ?
(A) मौर्य वंश
(b) चोल वंश
(c) गुप्त वंश
(d) राष्ट्रकूट वंश
Answer
चोल वंश
शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(b) शेख नासिरुद्दीन चिराग
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
निजामुद्दीन औलिया
निम्नलिखित में से कौन पहला सुल्तान था जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?
(A) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बहलोल लोदी
Answer
मुहम्मद बिन तुगलक
निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे अंत में हुई?
(A) चौरी-चौरा की घटना
(b) डाण्डी मार्च
(c) गाँधी इरविन समझौता
(d) साम्प्रदायिक निर्णय (अवार्ड) की घोषणा
Answer
साम्प्रदायिक निर्णय (अवार्ड) की घोषणा
प्रायद्वीपीय भारत का दक्षिणी छोर , कन्याकुमारी स्थित है
(A) कर्क रेखा के उत्तर में
(b) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(c) मकर रेखा के दक्षिण में
(d) भूमध्य रेखा के उत्तर में
Answer
भूमध्य रेखा के उत्तर में
निम्न में से किस भारतीय पर्वतीय चोटी की ऊंचाई सबसे कम है?
(A) कंचनजंगा
(b) नंदादेवी
(c) कामेट
(d) मुकुट पर्वत
Answer
मुकुट पर्वत
भद्रावती इस्पात केंद्र स्थित है?
(A) भद्रावती नदी पर
(b) भद्रा नदी पर
(c) तुंग नदी पर
(d) तुंगभद्रा नदी पर
Answer
भद्रावती नदी पर
निम्न राज्यों में से किसमें भारत के कुल रेशमी कपड़े का 50% उत्पादन होता है?
(A) कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) असम
Answer
कर्नाटक
निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन-सी पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट के मिलन स्थल को बनाती है?
(A) अनाईमलाई पहाड़ियाँ
(b) अक्षाबु पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) इलायची पहाड़ियाँ
Answer
नीलगिरि पहाड़ियाँ
पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था, जिसे कहते हैं
(A) पैन्थालसा
(b) पैंजिया
(c) लॉरेशिया
(d) गोण्डवानालैंड
Answer
पैंजिया
विदेशों के सभी राजदूतों या कमिश्नरों के परिचय-पत्र किसके द्वारा प्राप्त किए जाते हैं? प्रैक्टिस सेट-30
(A) प्रधानमंत्री
(b) विदेश मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति
Answer
राष्ट्रपति
भारतीय संसद के घटक हैं
(A) केवल लोक सभा और राज्य सभा
(b) राष्ट्रपति, लोक सभा व राज्य सभा
(c) लोक सभा, राष्ट्रपति व मंत्रिपरिषद्
(d) लोक सभा, राज्य सभा व मंत्रिपरिषद्
Answer
राष्ट्रपति, लोक सभा व राज्य सभा
भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन-सी सूची राज्यों के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
(A) पहली सूची
(b) दूसरी सूची
(c) तीसरी सूची
(d) चौथी सूची
Answer
पहली सूची
एक ‘संघीय व्यवस्था’ और ‘केन्द्र’ में ‘द्वैध शासन’ भारत में लागू किया गया था?
(A) 1909 के अधिनियम द्वारा
(b) 1919 के अधिनियम द्वारा
(c) 1935 के अधिनियम द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
1935 के अधिनियम द्वारा
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट कहाँ है?
(A) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) पुणे
Answer
कोलकाता
निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है?
(A) कदम्ब
(b) चेर
(c) चोल
(d) पाण्ड्य
Answer
कदम्ब
ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के साथ सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था?
(A) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) पाटलिपुत्र
(d) कांची
Answer
वाराणसी
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था?
(A) शाहशुजा से
(b) जमान शाह से
(c) दोस्त मोहम्मद से
(d) शेर अली से
Answer
शाहशुजा से
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में नव-हिन्दूवाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(d) राजा राममोहन राय
Answer
स्वामी विवेकानन्द
भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद किया गया था?
(A) यरवदा जेल
(b) नैनी जेल में
(c) अहमदनगर के किले में
(d) आगाखां पैलेस में कटारेट
Answer
आगाखां पैलेस में कटारेट
गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?
(A) भाबर
(b) बांगर
(c) खादर
(d) खोण्डोलाइट
Answer
बांगर
भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए
(A) इयोजोइक महाकल्प में
(b) पेलियोजोइक महाकल्प में
(c) मीसोजोइक महाकल्प में
(d) केनोजोइक महाकल्प में
Answer
पेलियोजोइक महाकल्प में
सौर मण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है
(A) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
Answer
शुक्र
जिस तारामण्डल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं, वह है –
(A) सप्तऋषि
(b) मृग
(c) वृश्चिक
(d) वृष
Answer
सप्तऋषि
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत श्रृंखला है?
(A) हिमालय
(b) एण्डिज
(c) रॉकीज
(d) आल्पस
Answer
एण्डिज
पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है –
(A) 10-20 किमी.
(b) 40-50 किमी.
(c) 70-80 किमी.
(d) 110-120 किमी.
Answer
40-50 किमी.
कोई कण, एकसमान गति पर कैसा होना चाहिए?
(A) उसका वेग एकसमान ही होना चाहिए
(b) उसका वेग एकसमान नहीं हो सकता
(c) उसका वेग एकसमान हो सकता है।
(d) वह वेगरहित होगा
Answer
उसका वेग एकसमान हो सकता है।
रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं
(A) समतापमंडल पर
(b) ओजोनमंडल पर
(c) आयनमंडल पर
(d) क्षोभमंडल पर
Answer
आयनमंडल पर
जब कंपन स्वरित्र द्विभुज-मेज पर रखा जाता है, तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है?
(A) परिवर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रणोदित कंपन
(d) अवमंदित कंपन
Answer
अवमंदित कंपन
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्त किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है?
(A) पूर्वोक्त केन्द्रीय सरकार के लिए हैं और उपरोक्त राज्यों के लिए
(b) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है जबकि उपरोक्त है।
(c) निर्देश प्रवर्तनीय नहीं हैं जबकि अधिकार प्रवर्तनीय हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
निर्देश प्रवर्तनीय नहीं हैं जबकि अधिकार प्रवर्तनीय हैं
जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है
(A) व्यावसायिक बैंक का
(b) विकास बैंक का
(c) निवेश बैंक का
(d) सहकारी बैंक का
Answer
निवेश बैंक का
द मूअर्स लास्ट साई’ के लेखक हैं
(A) पेग टायर
(b) सलमान रुश्दी
(c) पी.जी. वुडहाउस
(d) मेरी हिंगिस क्लार्क
Answer
सलमान रुश्दी
भारत में मौद्रिक नीति को कौन बनाता
(A) केंद्रीय सरकार
(b) भारत का औद्योगिक वित्त निगम
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारत का औद्योगिक विकास बैंक
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है
(A) प. बंगाल तथा बिहार
(b) बिहार तथा झारखंड
(c) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड तथा ओडिशा
Answer
प. बंगाल तथा बिहार
किस संगठन ने भारत को पर्यवेक्षक बनने के लिए आमंत्रित किया है?
(A) यूरोपीय संघ
(b) नाटो
(c) सीटीबीटीओ
(d) जी
Answer
सीटीबीटीओ
वर्ष 2023 तक भारत प्रौद्योगिकी उद्योग में कितने रोज़गार अवसर उपलब्ध होने की संभावना है?
(A) 1 मिलियन
(b) 2 मिलियन
(c) 3 मिलियन
(d) 2.5 मिलियन सामान्य विज्ञान
Answer
3 मिलियन
MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) ध्वनि तरंग
(b) ‘X’ – किरण
(c) पराश्रव्य तरंग
(d) चुंबकीय तरंग
Answer
‘X’ – किरण
ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है?
(A) केवल निम्न तरंगदैर्ध्य
(b) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्ध्य
(c) केवल उच्च तरंगदैर्ध्य
(d) सभी तरंगदैर्ध्य
Answer
सभी तरंगदैर्ध्य
न्यूटन का पहला गति-नियम संकल्पना देता है
(A) ऊर्जा की
(b) कार्य की
(c) संवेग की
(d) जड़त्व की
Answer
जड़त्व की
रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) न्यूटन का तृतीय नियम
(b) न्यूटन का प्रथम नियम
(c) न्यूटन का द्वितीय नियम
(d) आर्किमिडीज का सिद्धांत
Answer
न्यूटन का तृतीय नियम
वर्णक्रम स्पैक्ट्रम के मूल रंग हैं
(A) लाल, पीला, नीला
(b) लाल, हरा, नीला
(c) लाल, हरा, बैंगनी
(d) लाल, पीला, हरा
Answer
लाल, हरा, नीला
किसी द्रव के बारे में उबल गया जब कहते हैं, तब उसका
(A) वाष्प दाब परिवर्ती दाब की अपेक्षा अधिक होता है
(b) वाष्प दाब परिवर्ती दाब से कम होता है
(c) वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता है
(d) वाष्प दाब शून्य हो जाता है
Answer
वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता है
वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा मापी जाती है
(A) आर्द्रता के रूप में
(b) बिंदुकों के रूप में
(c) धूम-कोहरा के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
आर्द्रता के रूप में
शरीर के साथ सम्पर्क में आने पर स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि यह
(A) एक द्रव है
(b) पारदर्शी है
(c) अत्यंत वाष्पशील है
(d) एक सुचालक है
Answer
अत्यंत वाष्पशील है
भारी जल (हैवी वाटर) से अभिप्राय है
(A) वह जल जो भारी उद्योगों में प्रयुक्त किया जाता है
(b) विवातित जल
(c) वह जल जिसमें अधिकतम घनत्व होता है
(d) वह जल जिसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम का SO और Cl होता है
Answer
वह जल जिसमें अधिकतम घनत्व होता है
अस्थायी कठोरता दूर करने के लिए कौन-सी विधि प्रयोग में नहीं लायी जा सकती?
(A) चूना डालकर
(b) धावन सोडा डालकर
(c) परम्यूटिट विधि
(d) उबालकर
Answer
उबालकर
क्रोमियम का परमाणु क्रमांक 24 है। इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा
(A) 2, 8, 13, 1
(b) 2, 8, 14
(c) 2, 8, 12, 2
(d) 2, 8, 10, 4 230
Answer
2, 8, 13, 1
C2H2 की सजातीय श्रेणी एवं आई.यू.पी. ए.सी. नाम क्रमशः है
(A) एल्काइन एवं एथेन
(b) एल्काइन एवं एथाइन
(c) एल्कीन एवं एथीन
(d) एल्कीन एवं एथाइन
Answer
एल्काइन एवं एथाइन
एथिलीन जब पोटैशियम परमैंगनेट के तन् क्षारीय विलयन के साथ क्रिया करती है, तो बनाती है
(A) एसिटिक एसिड
(b) ग्लिसरॉल
(c) एथिलीन ग्लाइकोल
(d) ऑक्जेलिक एसिड
Answer
एथिलीन ग्लाइकोल
निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें विद्युत संयोजी बन्ध है?
(A) CH3Cl
(b) CH2
(c) NaCl
(d) Cl2
Answer
NaCl
शरीर में सबसे बड़ी अंतः स्रावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सी है?
(A) अवटु (थाइरॉइड)
(b) परावटु (पैराथाइरॉइड)
(c) अधिवृक्क (एड्रीनल)
(d) पीयूष (पिटयुटरी)
Answer
अवटु (थाइरॉइड)
जब कोई एकल जीन एक से अधिक लक्षण की अभिव्यक्ति नियंत्रित करता है, तो इसको किस प्रकार का कहा जाता है?
(A) परपोषित
(b) स्वपोषित
(c) अपररूपी
(d) बहुप्रभावी
Answer
बहुप्रभावी
इंसुलिन का आविष्कार किसने किया?
(A) एफ. बेंटिंग
(b) एडवर्ड जेनर
(c) रोनाल्ड रॉस
(d) एस.ए. वेक्समैन
Answer
एफ. बेंटिंग
ए.सी.टी. हॉर्मोन स्रावित होता है
(A) अधिवृक्क वल्कुट से
(b) अधिवृक्क अन्तस्था में
(c) पीयूष ग्रंथि से
(d) पीनियल काय से
Answer
पीयूष ग्रंथि से
डायबिटीज मेलिटस किस हॉर्मोन के कम बनने से होती है?
(A) इंसुलिन
(b) ग्लुकागोन
(c) थायरॉक्सिन
(d) एक्सडाइसोन
Answer
इंसुलिन
चेतन (सजीव) जीव का मूल अभिलक्षण निम्नलिखित में से क्या है?
(A) श्वास लेने की क्षमता
(b) प्रजनन की क्षमता
(c) संचालन की क्षमता
(d) खाने की क्षमता
Answer
श्वास लेने की क्षमता
श्वसन कैसी प्रक्रिया मानी जाती है?
(A) संश्लेषणात्मक प्रक्रिया
(b) अपचयी प्रक्रिया
(c) आरोही प्रक्रिया
(d) तनुकरण प्रक्रिया
Answer
अपचयी प्रक्रिया
मानव-शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन-सी है?
(A) पेशी-कोशिका
(b) रक्त-कोशिका
(c) अस्थि-कोशिका
(d) तंत्रिका-कोशिका
Answer
तंत्रिका-कोशिका
निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक (Best Conductor) है?
(A) जल
(b) पारा
(c) बेन्जीन
(d) चमड़ा
Answer
जल
निम्नलिखित में से कौन ‘सूखा बर्फ’ (Dry Ice) कहलाता है?
(A) निर्जलीय बर्फ
(b) ठोस हाइड्रोजन पराक्साइड
(c) ठोस जल
(d) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Answer
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित रूप में संग्रहीत रहता है
(A) चीनी
(b) स्टार्च
(c) ग्लूकोज
(d) ग्लाइकोजन
Answer
ग्लाइकोजन
क्षय रोग मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
(A) फेफड़े
(b) आमाशय
(c) वृक्क
(d) यकृत
Answer
फेफड़े
निम्नलिखित में से रिक्टर स्केल का उपयोग किस लिए किया जाता है?
(A) हवा की आर्द्रता
(b) वायु का वेग
(c) भूकम्प का परिमाण
(d) तरल का घनत्व गणित
Answer
भूकम्प का परिमाण
k के किस मान के लिये समीकरण (k – 2)x2 + 8x + k + 4 = 0 के दोनों मूल वास्तविक, भिन्न तथा ऋणात्मक होंगे
(A) 0
(b) 2
(c) 3
(d) – 4
Answer
3
समीकरण (x + 1) + (x + 4) + (x + 7) + …. + (x + 28) = 155 के लिए x का मान
(A) 1
(c) 3
(b) 2
(d) 4
Answer
1
यदि x – y = 2 तथा x2 + y2 = 20 हो तो (x + y) का मान होगा
(A) 38
(b) 36
(c) 16
(d) 12
Answer
36
यदि x : y = 2 : 5 हो, तो (5x + 3y) : (5x – 3y) बराबर होगा
(A) 5
(b) 3
(c) – 3
(d) – 5
Answer
– 5
A, B तथा C के मासिक वेतन 2 : 3 : 5 के अनुपात में है। यदि C का मासिक वेतन A के मासिक वेतन से ₹ 12,000 अधिक हो, तो B का वार्षिक वेतन कितना होगा
(A) ₹ 1,20,000
(b) ₹ 1,44,000
(c) ₹ 1,80,000
(d) ₹ 2,40,000
Answer
₹ 1,44,000
अनिरूद्ध ने एक साइकिल 8% लाभ से बेची। यदि उसे ₹ 75 अधिक में बेचा गया होता, तो 14% का लाभ होता। साइकिल का क्रय मूल्य था?
(A) ₹ 1,200
(b) ₹ 1,250
(c) ₹ 1,350
(d) ₹ 1,500
Answer
₹ 1,250

इस पोस्ट में आपको Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2021 Bihar Police Study Material 2021 बिहार पुलिस एग्जाम पेपर 2021 बिहार पुलिस टेस्ट पेपर बिहार पुलिस प्रश्न पत्र 2021 Bihar पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2021 Bihar पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2021 in Hindi PDF  Bihar पुलिस कांस्टेबल पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ 2021 इन हिंदी Bihar Police Constable Question Paper 2021 bihar police practice set 2021 bihar police question answer 2021 bihar police 2014 question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *