Bihar Police में पूछे जाने वाले सवाल

Bihar Police में पूछे जाने वाले सवाल

Bihar police – Frequently Asked Questions | Bihar Police Constable Questions – जो उम्मीदवार Bihar Police परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अछे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है. इसलिए इस पोस्ट में Bihar Police Constable Solved Paper बिहार पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले सवाल बिहार पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी Bihar Police के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

आचार्य भरत के अनुसार रस के कितने भेद हैं ?
(A) 9
(b) 11
(c) 8
(d) 10

Answer

8

‘अप’ उपसर्ग का क्या अर्थ है |
(A) अच्छा
(b) बुरा
(c) कम
(d) अधिक

Answer

बुरा

तत्सम शब्द का चयन कीजिए |
(A) नया
(b) डंक
(c) धर्म
(d) धुर

Answer

धर्म

उत् + श्रृंखला का सन्धि शब्द क्या होगा |
(A) उतशृंखला
(b) उच्छृखल
(c) उत्संखल
(d) उच्श्रृंखला

Answer

उच्छृखल

निम्न विकल्पों में से किस एक की वर्तनी शुद्ध है |
(A) मियादित
(b) र्मयादित
(c) मर्यदित
(d) मर्यादित

Answer

मर्यादित

निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए |
(A) कठिन समय प्रत्येक के जीवन में आता
(b) यदि कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो दूसरा आगे कर दो
(c) इस भव्य इमारत की सुन्दरता देखते ही बनती है
(d) उसे शाम तक घर लौट आना चाहिए

Answer

यदि कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो दूसरा आगे कर दो

‘कंटक’ का विलोम क्या है |
(A) काँटा
(b) कुसुम
(c) संकट
(d) वियोग

Answer

कुसुम

संज्ञा के भेद कितने होते हैं |
(A) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 2

Answer

5

जिस सामासिक पद का पूर्व पद अव्यय हो वह कौन सा समास कहलाता है।
(A) ब्रहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष

Answer

अव्ययीभाव

“दिल कँपा देना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है |
(A) हरा देना
(b) मार्मिक होना
(c) दिल टूटना
(d) ठण्ड लगना

Answer

हरा देना

Three out of four are collective nouns except one. Identify the odd one
(A) Poultry
(b) Tree
(c) Cattle
(d) People

Answer

Tree

Plural of the word ‘Die’ which means stamps for coining
(A) Dice
(b) Dies
(c) Diec
(d) Deic

Answer

Dies

Identify the wrong pair of singular and plural respectively
(A) Boy ………. Boys
(b) Pen ………. Pens
(c) Child ………. Children
(d) Goose ………. Gooses

Answer

Goose ………. Gooses

Fill in the blank with correct tense.
These grapes sour.

(A) are tasting
(b) taste
(c) have been tasting
(d) were tasting

Answer

taste

Identify the wrong sentence among the following
(A) The next flight is at 7:00 tomorrow Morning.
(b) The match starts at 9 O’clock.
(c) I shall wait till you finish your lunch.
(d) She is seeming sad.

Answer

She is seeming sad.

In the question, the sentence has been given in Direct speech. Correct identify the reported speech from the given options. Ravi, “I am fond of tea.”
(A) Ravi said that he is fond of tea.
(b) Ravi exclaimed that he is fond of tea.
(c) Ravi said that he was fond of tea.
(d) Ravi said that I was fond of tea.

Answer

Ravi said that he is fond of tea.
Direction: (Q. 17-18) Choose the correct antonym of word given in bold in the following questions.

Indulge
(A) Regress
(b) Abstain
(c) Deter
(d) Imbibe

Answer

Abstain

Repulsive
(A) Beautiful
(b) Annoying
(c) Depressive
(d) Attractive

Answer

Attractive
Direction: (Q. 19): In the following sentences, how many adverbs have been used?

I have not seen Tony lately. He is nearly sixty. He hardly works. He speakes very fluently.
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6

Answer

4
Direction: (Q. 20): Fill in the blank with correct preposition.

The tiger was moving…… the herd of Buffaloes.
(A) about
(b) towards
(c) by
(d) after

Answer

towards

भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी आयरन एण्ड स्टील निर्माणशाला सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं है ?
(A) भिलाई
(b) दुर्गापुर
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर

Answer

जमशेदपुर

निम्नलिखित देशों में से कौन अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है ?
(A) गैबन
(b) गीनी
(c) गीनी बिसाऊ
(d) गुयाना

Answer

गुयाना

निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) सोनोरन संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) तक्लामाकन चीन
(c) काराकुम तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन ब्राजील

Answer

गिब्सन ब्राजील

ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेडा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई, 2007 में फूटा था, वह किस देश में स्थित है ?
(A) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) फ्रांस

Answer

इंडोनेशिया

भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद-320
(b) अनुच्छेद-322
(c) अनुच्छेद-324
(d) अनुच्छेद-326

Answer

अनुच्छेद-324

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा आठवीं शताब्दी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है ?
(A) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किये
(b) उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्मों के विस्तार पर रोक लगाई
(c) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
(d) उन्होंने वेदान्त का प्रसार किया

Answer

उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया

निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन का सभापतित्व किया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(b) जे.एम. सेन गुप्ता
(c) एस.सी.बोस
(d) वल्लभ भाई पटेल

Answer

वल्लभ भाई पटेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top