भारत के के प्रमुख बांध और नदियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

भारत के के प्रमुख बांध और नदियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

भारत के के प्रमुख बांध और नदियों के बारे में हमे शुरू से पढ़ाया जाता है ,लेकिन बहुत से विद्यार्थी उस समय ध्यान नहीं देते और बाद में उन्हें एग्जाम में दिक्कत आती है .इसलिए जो उम्मीदवार इससे संबंधित जानकारी ढूढ़ रहे है उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में भारत के बांध और नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है .यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद है ,क्योंकि कोई भी एग्जाम उसमे भारत के बांध और नदियों संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े .अगर यह जानकारी अआप्को फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुरु करें

बांध का नामकिस नदी पर बना हुआ हैकिस राज्य में स्थित है
सरदार सरोवर बांधनर्मदा नदीवडोदरा,गुजरात
टेहरी बांधभागीरथी नदीप्रतापनगर, उत्तराखंड
लखवार बांधयमुना नदीदेहरादून, उत्तराखंड
इडुक्की (एब)/इडुक्की आर्च बांधपेरियार नदीतोडुपुलै, केरल
भाखडा बांधसतलुज नदीबिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
पकाल दुल बांधमरुसूदर नदीकिश्तवाड़, जम्मू कश्मीर
सरदार सरोवर गुजरात बांधनर्मदा नदीराजपीपल, गुजरात
श्रीसैलम बांधकृष्णा नदीनन्दीकोटकुर, आंध्र प्रदेश
रंजीत सागर बांधरवि नदीपठानकोट, पंजाब
बगलिहार बांधचेनाब नदीरामबाण, जम्मू कश्मीर
चेमेराई बांधरवि नदीभटियात, हिमाचल प्रदेश
चेरुठोणी बांधचेरुठोणी नदीतोडुपुलै, केरला
पांग बांधबीस नदीगोपीपुर, हिमाचल प्रदेश
जमरनी बांधगोला नदीनैनीताल, उत्तराखंड
सुबनसिरी लोअर बांधसुबनसिरी नदीसुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश
रामगंगा बांधरामगंगा नदीलैंसडौन, उत्तराखंड
नागार्जुन सागर बांधकृष्णा नदीगुरुजला, आंध्र प्रदेश
कक्की (एब) बांधकक्की नदीरानी, केरल
नगी बांधनगी नदीजमुई, बिहार
सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट) बांधचेनाब नदीगुलाब गढ़, जम्मू कश्मीर
लख्या बांधलख्या होल नदीमुदिगेरे, कर्नाटक
शोलयर बांधशोलयर नदीपोलाची, तमिलनाडु
कोयना बांधकोयना नदीपतन, महाराष्ट्र
इदमलयर (एब) बांधइदमलयर नदीदेवीकोलम, केरल
सुपा बांधकाली नदीसुपा, कर्नाटक
कर्जन बांधकर्जन नदीराजपीपला, गुजरात

भारत के 25 सबसे बड़े बांध के बारे में जानकारी

आज आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी जाएगी .जो आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत आवश्क है .इस पोस्ट में आपको भारत के 25 सबसे बड़े बांध (डैम) के बारे में बताया गया है .यह जानकारी अक्सर एग्जाम में पूछी जाती है .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .अगर जानकारी आपको पसंद आये तो दूसरो को शेयर करना न भूले .

1. टिहरी बांध कहां पर स्थित है?
उतर.भागीरथी नदी पर प्रतापनगर के पास में, उत्तराखंड में
2. लखवार बांध कहां पर स्थित है?
उतर.यमुना नदी पर देहरादून के पास में, उत्तराखंड में
3.इडुक्की आर्च बांध कहां पर स्थित है?
उतर.पेरियार नदी पर के पास में, तोडुपुलै केरला में
4. भाखड़ा बांध कहां पर स्थित है?
उतर.सतलुज नदी पर बिलासपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश में
5. पकाल दुल बांध कहां पर स्थित है?
उतर.मरुसूदर नदी पर किश्तवाड़ के पास में, जम्मू कश्मीर में

6. सरदार सरोवर गुजरात बांध कहां पर स्थित है?
उतर.नर्मदा नदी पर राजपीपल के पास में, गुजरात
7. श्रीसैलम (न.स.र.स.प) बांध कहां पर स्थित है?
उतर.कृष्णा नदी पर नन्दीकोटकुर के पास में, आंध्र प्रदेश में
8.रंजीत सागरबांध कहां पर स्थित है ?
उतर.रावी नदी पर पठानकोट के पास में, पंजाब में
9. जम्मू कश्मीर में गलिहारबांध कहां पर स्थित है ?
उतर.चेनाब नदी पर रामबाण के पास में,
10. चेमेराई बांध कहां पर स्थित है ?
उतर.रावी नदी पर भटियात के पास में, हिमाचल प्रदेश में

11.चेरुठोणी बांध कहां पर स्थित है ?
उतर.चेरुठोणी नदी पर तोडुपुलै के पास में, केरला में
12.पांग बांध कहां पर स्थित है?
उतर.बीस नदी पर डेरा गोपीपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश में
13. जमरनी बांध कहां पर स्थित है
उतर.गोला नदी पर नैनीताल के पास में, उत्तराखंड में
14. सुबनसिरी लोअर बांध कहां पर स्थित है?
उतर.सुबनसिरी नदी पर लोअर सुबनसिरी के पास में, अरुणाचल प्रदेश में
15. रामगंगा बांध कहां पर स्थित है?
उतर.रामगंगा नदी पर लैंसडौन के पास में, उत्तराखंड में

16. नागार्जुन सागर बांध कहां पर स्थित है?
उतर.कृष्णा नदी पर गुरुजला के पास में, आंध्र प्रदेश में
17. कक्की (एब) बांध कहां पर स्थित है?
उतर.कक्की नदी पर रानी के पास में, केरला में
18.नगी बांध कहां पर स्थित है?
उतर.नगी नदी पर जमुई के पास में, बिहार में
19. सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट ) बांध कहां पर स्थित है?
उतर.चेनाब नदी पर गुल गुलाब गढ़ के पास में, जम्मू कश्मीर में
20. लख्या बांध कहां पर स्थित है?
उतर.लख्या होल नदी पर मुदिगेरे के पास में, कर्नाटक में

21.शोलयर बांध कहां पर स्थित है?
उतर.शोलयर नदी पर पोलाची के पास में, तमिलनाडु में
22. कोयना बांध कहां पर स्थित है?
उतर.कोयना नदी पर पतन के पास में, महाराष्ट्र में
23. इदमलयर (एब) बांध कहां पर स्थित है?
उतर.इदमलयर नदी पर देवीकोलम के पास में, केरला में
24.सुपा बांधकहां पर स्थित है?
उतर.उतर.काली नदी पर सुपा के पास में, कर्नाटक में
25.कर्जन बांध कहां पर स्थित है ?
उतर.कर्जन नदी पर राजपीपला के पास में, गुजरात में

इस पोस्ट में आपको भारत के प्रमुख बांध और नदियाँ भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है भारत का सबसे बड़ा बांध का नाम भारत के सबसे ऊंचे बांध भारत के बाँध सूची दुनिया के सबसे बड़े बांध भारत के बाँध सूची प्रमुख बांध कितने है बांध एवं नदी परियोजनाएँ भारत के बाँध सूची भारत के बाँध सूची pdf list of important dams in india dams in india map dams in india pdf longest dam in india facts about indian rivers मध्य प्रदेश के प्रमुख बांध प्रमुख बांध कितने है भारत के प्रमुख बांध परियोजना भारत का सबसे बड़ा बांध का नाम भारत के बांध बांध के प्रकार बांध एवं नदी परियोजनाएँ भारत के सबसे ऊंचे बांध भारत के बांध राजस्थान का सबसे बड़ा बांध भारत का सबसे बड़ा डैम से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बताएं.

4 thoughts on “भारत के के प्रमुख बांध और नदियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top