Course

B.Sc नर्सिंग क्या है और इसका कोर्स कहाँ से करे

B.Sc नर्सिंग क्या है और इसका कोर्स कहाँ से करे

Bsc Nursing Course Details in Hindi Nursing Course Ki Fees Kya Hai – 12th के बाद में हर कोई student college में अपना दाखिला लेना पसंद करते है. हर student के पास में 12th के बाद में अपने करियर को किस बिज़नस या कीस type का काम या कौन-सा सब्जेक्ट उन्हें लेना है इन सब के लिए एक सही समय होता है. अगर इस समय में आपने सही काम को चुनाव कर लिया तो आप अपने करियर में आगे बढ़ सकतें है. B.Sc नर्सिंग क्या है और इसका कोर्स कहाँ से करे

आप अपने carrier को चुन कर कुछ एसा कर सकतें है, जिससे आप दुनियाभर में अपना नाम कमा सकतें है. आपके घर वालो के नाम को रोशन कर सकतें है. अगर आपने इस समय में कोई भी गलत निर्णय ले लिया तो आपकी सारी लाइफ को बर्बाद कर लेंगे और आपका सारा बनाया हुआ जो आज तक का करियर है वह खत्म हो जाएगा और आप कुछ भी हासील करने के काबील नही रहेंगे और अगर एक बार आपके हाथ से सही समय निकल गया तो वो समय कभी भी वापिस नही आएगा. इसके बाद में आपके पास में पश्चातप के शिवा कुछ भी नही बचेगा केवल आपके पास में सिर्फ पश्चताप ही रह जाएगा.

12th science के बाद क्या करे

12th के science पास करने के बाद में आपको बहुत से कोर्स के ऑप्शनआपके सामने होतें है. लेंकिन आप उस समय कनफ्यूज रहते है की हम कौन सा कोर्स करें. लेंकिन अब आपको ज्यादा समय व्यर्थ में निकलने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आजकल B.sc नर्सिंग का कोर्स आपके बहुत ही popular है आप ये कोर्स अपना कीमती समय गवाएँ बिना ही कर सकतें है.

12th science करने के बाद में मेडिकल लाइन में अपना करियर को  बनाने के सबसे ज्यादा ऑप्शन होते है. लेंकिन मेडिकल की पढाई महंगी भी है और महंगी होने के साथ-साथ में बहुत ज्यादा कठिन भी है. जो की आपके जल्दी से समझ में भी नही आती है लेंकिन इन सभी मेडिकल कोर्स में एक बहुत ही आसान कोर्स है जिसे आप बिना सोचे कर सकतें हो वो है B.sc Nursing, जो की बहुत से छात्र पसंद करतें है.

इसे करने के और भी कई कारण है अगर आप के 12th science की परीक्षा में अछे अंक प्राप्त नही किये है तो भी आप nursing का यह कोर्स कर सकतें हो. अगर आप इंगलिश में भी कमजोर है आपको इंगलिश ज्यादा नही आती है तो भी आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है तो भी आप जा सकतें हो.

आपको B.sc कोर्स के लिए government या प्राइवेट कॉलेज में दाखिला मिल जाता है और दुसरे मेडिकल कोर्स से इसका खर्चा भी कम है जो की आप आसानी से भर सकतें है, जिससे आपको इसकी फीस देने में भी ज्यादा दिक्कत नही होती है. Bsc कोर्स को पूरा करने के बाद में आपको government नौकरी में भी आपक ज्यादातर आपके चांस बन जाते है.

अगर आपको कोई government नौकरी नही मिलती है तो आपको प्राइवेट नौकरी तो आसानी से मिल जाती है. आपको नौकरी के लिए भी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही हहै. इस कारण nursing के कई तरह के कोर्स है लेंकिन B.sc nursing पाठ्यक्रम सबसे ज्यादा लोकप्रिय होता है.

B.sc Nursing कोर्स क्या है?

आजकल के खान पान और हमारे रहन सहन के ढंग को देखते हुए हम सबको पता है हमे खुद को स्वस्थ रखना बहुत ही मुश्किल है, इससे nurse की कमाई दिन भर दिन दिन बढती ही जा रही है.

स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए यह भी कुछ वर्षों के लिए आने वाले समय में नर्स की कमी और ज्यादा बढ़ जायेगी. इसलिए b.sc nursing मेडिकल लाइन का एक मात्र ऐसा कोर्स है जहाँ की आपको नौकरी मिलनी संभव है.

B.sc Nursing कोर्स करने के क्या फायदा होता है?

स्वास्थय क्षेत्र में काफी विस्तार हो गया है जिसके कारण इस क्षेत्र में student को Employment के अनेक अवसर मिल जाते हैं. मेडिकल के क्षेत्र में केवल doctor और surgeon ही शामिल नही है बल्कि इस क्षेत्र में और भी बहुत से लोग काम करतें है. मानव सेवा के मेडिकल के क्षेत्र में रुची रखने वाली युवतियों के लिए nursing कोर्स एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन माना जाता है.

BSC nursing कोर्स के लिए क्या Education Qualification होती है?

Nurse कोर्स एक बहुत ही समानजनक पद है. Nurse  बनने के बाद में किसी भी स्वास्थ्य सेवा संस्थान में में मरीजो की सेवा करनी पड़ सकती है. nurse के कई सारे कोर्स होते है.

B.sc Nursing कोर्स कितने साल का होता है?

B.sc Nursing कोर्स चार साल का होता है. इसका खर्च लगभग सरकारी कॉलेज में 30000 से लेकर 40000 तक का हो सकता है और प्राइवेट कोलेजों का खर्चा लगभग एक लाख से ज्यादा तक भी होता है.

इछुक स्टूडेंट को Bachelor of nursing में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न राज्यों और स्वतंत्र मेडिकल शैक्षिक संस्थाओ द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेना पड़ता है. स्टूडेंट के पद के अनुसार इसके साथ जुडी विभिन्न कोलेजों में प्रवेश दिया जाता है. ये nursing कोर्स की परीक्षा मई या जून के महीने में ही आयोजित की जाती है और इसमें सभी multiple choice question आते है.. इन परीक्षाओ का रिजल्ट जून और जुलाई में ही आते है. हालंकि कुछ कोलेजों में प्रवेश प्राप्त अंको के हिसाब से ही दिया जाता है.

B.sc Nursing कोर्स 2022 में कैसे दाखिला ले?

B.sc nursing कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको online फॉर्म submit करना होगा. आपको किसी भी कॉलेज में मेरिट के हिसाब से ही दाखिला दिया जाएगा. और मेरिट के हिसाब से ही आपको government और प्राइवेट कॉलेज मिलेंगे. इसके लिए कब आवेदन करना है कहाँ करना है और कब करना है इन सभी की जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको Indian nursing council website से पता करना होता है और इसके अलावा आप अपने नजदीक के हॉस्पिटल में भी फॉर्म मिलतें है.

B.sc Nursing में नौकरी का अवसर

आपको मैंने पहले ही बताया था की आपको job के लिए b.sc nursing का कोर्स प्रवधान है. आप अपने एरिया के हॉस्पिटल में job भी पा सकतें है. इसके अलावा आपको प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नौकरी मिल जाती है.

B.sc nursing कोर्स करने के बाद में क्या करें ?

Nursing में अपना कोर्स पूरा होने के बाद में आप psychology, हॉस्पिटल मनेजमेंट, public health और social work जैसे क्षेत्रो में अपना करियर निर्माण कर सकतें है. साइक्लोजी के क्षेत्र में आप counselor Guidance officer clinical psychologist और industrial psychologist के तौर पर अपना करियर बना सकतें है.

Top 5 Rank Colleges B.sc of Nursing

  1. All India Institute Of Medical Science (AIIMS) NEW DELHI
  2. CHRISTIAN Medical College (CMC) Vellore तमिलनाडु
  3. Armed Forces Medical College (AFMC) Pune Maharashtra
  4. Jawaharlal Institute Of Post Graduate Medical Education And Research (JIMPER) Pondicherry
  5. Madras Medical College – (MMC) Chennai TamilNadu
  6. Jagadguru Sri Shvarthreeswara University (GGSIPU) New Delhi NCR
  7. King Georges Medical University (KGMU) Lucknow UP

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम:

विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित नर्सिंग के पाठ्यक्रम

वर्ष (I) के पाठ्यक्रम:

  • एनाटॉमी (Anatomy)
  • फिजियोलॉजी (Physiology)
  • पोषण (Nutrition)
  • जीव रसायन (Biochemistry)
  • नर्सिंग फाउंडेशन (Theory and Practical)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
  • कंप्यूटर का परिचय
  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी या क्षेत्रीय भाषा
  • लाइब्रेरी कार्य
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

वर्ष II के पाठ्यक्रम:

  • नागरिक सास्त्र (Sociology)
  • औषध (Pharmacology)
  • पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी (Communication and Educational Technology)
  • लाइब्रेरी कार्य
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

वर्ष III के पाठ्यक्रम

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग (Midwifery and Obstetrical Nursing)
  • लाइब्रेरी कार्य
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

वर्ष IV के पाठ्यक्रम:

  • दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग (Midwifery and Obstetrical Nursing)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
  • नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
  • नर्सिंग सर्विसेज और शिक्षा का प्रबंधन (Management of Nursing Services and education)
  • लाइब्रेरी कार्य
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

इंटर्नशिप (समन्वित अभ्यास):

  • दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग (Midwifery and Obstetrical Nursing)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II (Community Health Nursing II)
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग (Medical-Surgical Nursing (Adult and geriatrics))
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health Nursing)
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Mental health Nursing)
  • Research Project

इस पोस्ट में आपको नर्सिंग क्या है ? बीएससी नर्सिंग फीस,बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा,बीएससी नर्सिंग नियम, बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 नर्सिंग कोर्स फीस 2023 नर्स बनने की तैयारी कैसे करें?नर्सिंग कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? बी स्क नर्सिंग के बाद क्या करे? nursing course information in hindi bsc nursing ke baad kya kare bsc nursing fees bsc nursing salary bsc nursing course 2023  bsc nursing admission form b.sc kya hai in hindi
बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है बीएससी नर्सिंग फीस 2023 के बारे में बताया गया है .आपको B.sc नर्सिंग क्या होती है इसकी फीस कितनी है कहाँ से यह कोर्स करे और इसके क्या स्कोप है इसके बारे में बताया है. अगर आपको कुछ और पूछना है तो आप नीचे comment बॉक्स में पूछ सकते है.

बीएससी नर्सिंग के – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है?
लगभग 6000 रुपये महीना (लगभग सरकारी कॉलेज में 30000 से लेकर 40000 तक)

बीएससी नर्सिंग के लिए फार्म का कब Niklega?
B.sc Nursing कोर्स चार साल का होता है

बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें?
नर्सिंग में स्नातक करने के बाद आप साइकोलॉजी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ और सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में अपना करियर निर्माण कर सकती हैं।

बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?

बीएससी नर्सिंग के लिए नीट एग्जाम देना जरुरी है, आप नीट एग्जाम को MBBS PMS PTS आदि कोर्स में नीट एग्जाम अनिवार्य होता है। हालाकिं आप नीट एग्जाम को पास करने के बाद बीएससी नर्सिंग में भी एड्मिशन ले सकते है।

बीएससी नर्सिंग के liye कितने प्रतिशत chahiye?

12वीं इन विषय में पास की हो. 12 में फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) को मिलाकर कम से कम 45% अंक पाये हो. एससी, एसटी व ओबीसी के लिए न्यूनतम अंक 40प्रतिशत है.

12th के बाद बीएससी नर्सिंग कैसे करें?

नर्सिंग में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है। कई प्राइवेट संस्थानों में निजी स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के बाद दाखिला मिलता है। बीएससी नर्सिंग करने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कम से कम 55% मार्क्स के साथ पास होना ज़रूरी है। इसकी अवधि 4 साल की है।

बीएससी नर्सिंग में नीट में कितने मार्क्स चाहिए?

BSc Nursing में एडमिशन के लिए आपको NEET का एग्जाम देना होता है। BSc Nursing के लिए NEET में कम से कम 450 नंबरों का टार्गेट लेकर चलना चाहिए।

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

97 Comments

    1. NAme Nitesh Kumar Patel
      District siwan
      State Bihar
      Pin code 841233
      Mobile no. 9572892186

    1. Sir B.sc nursing m Admission lene k liye kitane % makes hone chahiye or iska online from 2019 m kav Aay ge

    1. Sir B.sc nursing m Admission lene k liye kitane % makes hone chahiye or iska online from 2019 m kav Aay ge

    1. BSc nursing cause karne ke liye Kitna amount chahiye aur Yeh Kahan Se karni hai Rajasthan mein kaun si jagah pe Hogi Paisa Kota Jodhpur Jaipur Chod Ke agar koi Jagah pe ho to bata dena please sir my hello my help

  1. Sir BSc nursing ki fees kitna amount Tak hoti hai Rajasthan me konsi Jagah pe back nursing course Karwateha

  2. Sir 4 years ki total amount Kitna fees k liye chahiye. Minimum age kitni honi chahiye. Admition 12 class ki present se hota hai ya exam dena pdta h.

  3. Sir kya ya course ham b. S. C k Baad kr sakta ha ya 12th k Baad bhi kr sakta ha & Mina 12th k Baad drop kr diya tha Kyuki Mari shadi thi kya Ap Mujha age limit bhi bta Sakta ho

  4. Sir meri gnm ho gyi h ab post bsc kr na accha rahega or sir mujhe apse bat krni h ap mujhe apna.
    No de do jisse bat ho sake

  5. Sir mp se neemuch distic se hu neemuch me bsc.nursing ke form kb bharte he or qalifican kya chahiye hoti he plz…

  6. Sir b sc Narsing xgam me kam ank lane wale student ke liye kaha kaise aor kis jagah kis Colleg me praves mil sakta hai…

    B sc Narsing xgam me fel hone wali student ke liye Narsing kors me prVes mil sakta hai lya

  7. sir kya g . n. m krne k bad b b.sc nursing kr skte h phr y course kitne saal k rehta h answe me plz thnku

  8. Please Sir mujhe ye inform kre ki dsc narsing ke liye MP state me konsa exam fite karna padta h. Tb isme select hoga.
    Or iska form kha se milta h.or iska fees online dvara patega ki nhi. Please give me ans Thanks

  9. Please Sir mujhe ye inform kre ki
    dsc narsing ke liye MP state me consa exam fite karna padta h or yeh exam kesa dena padta h or kb Dena hota h please Sir give me ans. Thanks

  10. Sir i am B. Sc first year Student .parivet collage se. Sir jaise ki B. Sc complet hone per nursing course kar sakte hai

  11. Narsing curse 2018 ka form kab niklega bataiye sir Maine inter 2018 me paas kar liya hai 2017 me form nikla mujhhe patta hi nhi chala sir aap batta dijiye from kab niklega

    1. 12th maths se complete ho tbi kr skte b. sc narsing.. b. sc kr rhe h tbi. b. sc narsing course 12th me 52% ho tbi kr skte h maths se 12th kiye tbi

  12. Sir aapne baHut achhi news di hai but Sir
    B Sc nursing ka entrance form kab nicalega please reply .
    Thanks

  13. B. SC. Nursing ke exam dene se agar selection hota hai government college ke liye to kya kisi bhi college me de dega

  14. B.SC . NURSING krne k baad kya hm Graduation se realted sbhi form bhr skte h kya ?
    is k alawa B.SC. NURSING krne k baad GNM se related sbhi jobs form b bhre jaa skte h kya ?

    mere puchne ka ye mtlb h kya B.SC. NURSING only COURSE h ya fir DEGREE + COURSE h ?

  15. Sir isme age kitne hote h or iske paper ke liye konsa book tikh h form kb aate h or government college ke liye marks chahiye hote h

  16. Yellow sir my name is kishor kumar me b.sc nursing karna h per mere 12th me 52.60% bane hi bane mera I live pali in rajasthan to sir specially jodhpur ya pali me best govt college bataiye sir & pali ke near district me bhi sir please bataae it is v big problem

  17. यह वास्तव में bsc नर्सिंग पाठ्यक्रम के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *