Mock Test

शारीरिक शिक्षा प्रश्नोत्तर इन हिंदी

शारीरिक शिक्षा प्रश्नोत्तर इन हिंदी

Physical Education Question Answer in Hindi – विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यहां शारीरिक शिक्षा से संबन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। अगर कोई उम्मीदवार प्रतियोगी Exam की तैयारी कर रहे है तो उन्हें शारीरिक शिक्षा से रिलेटिड जानकारी होना बहुत आवश्यक है.इसलिए नीचे हमने physical education quiz questions physical education objective type question and answer pdf शारीरिक शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो की पहले भी एग्जाम में आ चुके है इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाएं .

जॉर्ज विलियम ने किस वर्ष वाई. एम. सी. ए. की स्थापना की थी ?
(a) 1838
(b) 1847
(c) 1841
(d) 1844

Answer
1844
शारीरिक शिक्षा का दूरस्थ उद्देश्य है ?
(a) अच्छी मानव संबंधों का विकास
(b) तंत्रिकापेशीय समन्वय का विकास
(c) शारीरिक क्षमता का विकास
(d) खेल-कौशलों का विकास

Answer
अच्छी मानव संबंधों का विकास
निम्नलिखित में से कौन सा एवं सही सुमेलित है ?
(a) अखिल भारत खेल सलाहकार समिति 1950
(b) खेलकूद की तदर्थ जांच समिति 1956
(c) कौल-कपूर समिति 1957
(d) कुंजरू समिति 1959

Answer
कुंजरू समिति 1959
राष्ट्रीय खेल नीति का प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1986 से
(b) 1985 से
(c) 1984 से
(d) 1987 से

Answer
1984 से
राष्ट्रीय स्वस्थता कोर को भारत में बोर्ड द्वारा मान्यता कब मिली ?
(a) 1964-1965
(b) 1965-1966
(c) 1966-1967
(d) 1967-1968

Answer
1965-1966
व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक है
(a) परिवार
(b) वंशानुक्रम एवं वातावरण
(c) आर्थिक स्थिति
(d) सामाजिक कारक

Answer
वंशानुक्रम एवं वातावरण
वृद्धि निम्नलिखित कालों में से किस काल में सबसे अधिक होती है?
(a) शैशवकाल
(b) बाल्यावस्था
(c) तरुणावस्था
(d) किशोरावस्था

Answer
शैशवकाल
कौन-सा क्रैशमर के शरीर प्रकार की वर्गीकरण नहीं है ?
(a) पिकनिक
(b) एथलेटिक
(c) कोलेरिक
(d) एस्थनिक

Answer
कोलेरिक
निम्न में कौन-सा एक्टोमोर्फ शरीर रचना का घटक नहीं है?
(a) लम्बी पतली गर्दन
(b) लम्बी अनुदार छाती
(c) मजबूत और लम्बी गर्दन
(d) लम्बी बाजूओं के साथ लटकते कंधे

Answer
मजबूत और लम्बी गर्दन
मनोवैज्ञानिक परीक्षणों द्वारा कौन-सी आयु का पता लगाया जाता है?
(a) कालानुक्रमिक आयु
(b) मानसिक आयु
(c) शरीर रचना आयु
(d) क्रियात्मक आयु

Answer
मानसिक आयु
यदि अंकों का वितरण एकरूपीय हो तो इसका माध्य और माध्यिका होगा
(a) वही
(b) बहुलक आछादित
(c) माध्य और माध्यिका में भारी असमानता होगी।
(d) माध्य और माध्यिका के बीच संयोग नहीं होगा।

Answer
माध्य और माध्यिका के बीच संयोग नहीं होगा।
किसी सामाजिक समूहों के व्यवहार और सम्बन्धों के सांख्यिकी अध्ययन को कहते हैं
(a) समाज मैट्रिक्स
(b) समाज – आकृति रेखन
(c) सामाजिक प्रोग्रामन
(d) समाजमिति

Answer
. समाज मैट्रिक्स
यदि अंकों (स्कोर्स) का बंटन सममित है, तो उसका
(a) माध्य और माध्यिका एक समान होंगे।
(b) माध्य, माध्यिका से ज्यादा बड़ा होगा।
(c) दोनों बहुत भिन्न होंगे।
(d) अनुरूप नहीं होंगे।

Answer
माध्य और माध्यिका एक समान होंगे।
दो चरों के बीच सहसम्बन्ध के गुणांक की सीमा कहाँ से कहाँ तक होती है?
(a) 0 से 0.1
(b) 0.1 से 1.0
(c) -1 से 1
(d) -0.1 से +0.1

Answer
-1 से 1
ऋणात्मक सहसम्बन्ध के साथ ट्रैक एण्ड फील्ड खेल का संभावित गुणार्थ है
(a) फेंक
(b) छलांग
(c) कुदान
(d) दौड़

Answer
छलांग
. …………..फिटनेस किसी व्यक्ति के शरीर के विभिन्न तंत्रों की कार्यात्मक क्षमताओं से संबंधित होता है।
(a) शारीरिक
(b) दैहिक
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) लचीलापन

Answer
दैहिक
. जिन व्यक्तियों के रक्त चाप का पठन…….mm/Hg से ऊपर होता है उन्हें उच्च रक्त चाप का मरीज माना जाता है।
(a) 125/85
(b) 140/90
(c) 135/90
(d) 135/80

Answer
140/90
. ‘बैरियाट्रिक
सर्जरी’ जीवनशैली से जुड़ी किस आम बीमारी को ठीक करने के लिए जरूरी होती है?
(a) डायबिटीज (मधुमेह)
(b) मोटापा
(c) उच्च रक्त चाप
(d) पीठ दर्द

Answer
उच्च रक्त चाप
. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त माना जाता है यदि उसका बॉडी मास इंडेक्स (BMI)…………. है।
(a) 30 के बराबर या अधिक
(b) 25 के बराबर
(c) 25 से नीचे
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
30 के बराबर या अधिक
.निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता शारीरिक क्रिया करते समय सफल नेता को सर्वोत्कृष्ट तरीके से दर्शाती है?
(a) प्रबल आवाज जिसे सभी प्रतिभागी सुन सकें
(b) शारीरिक दक्षता का होना
(c) सभी प्रतिभागियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना
(d) मैच शुरू होने से पहले सिक्के को उछालना

Answer
:सभी प्रतिभागियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना
.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य के निम्न भाग बताये हैं
(a) संवेगात्मक, सामाजिक, आध्यात्मिक
(b) शारीरिक, मानसिक, सामाजिक
(c) शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक
(d) शारीरिक, व्यवसायिक, जातीय

Answer
: शारीरिक, मानसिक, सामाजिक
.निम्नलिखित में से स्वास्थ्य के सर्वोत्तम सूचक की पहचान कीजिए:
(a) ताकतवर माँसपेशियाँ
(b) मोटा होना
(c) लम्बे समय तक सोना
(d) अधिक मात्रा में खाना खाना

Answer
:ताकतवर माँसपेशियाँ
.पर्यावरण की माँगों को पूरा करने की मनुष्य की क्षमता
(a) स्वास्थ्य
(b) स्वस्थता
(c) सहनशीलता
(d) दक्षता

Answer
: स्वास्थ्य
श्वसन केन्द्र यहाँ स्थित है
(a) मस्तिष्क
(b) अनुमस्तिष्क
(c) रीढ़
(d) मज्जका

Answer
मज्जका
अल्वियोली में प्रष्ठताण कम कर देर होने से बचने में कौन सा द्रव्य शामिल है?
(a) रक्त
(b) ऑक्सिजन
(c) सरफॅाक्टेंट
(d) अल्कली

Answer
सरफॅाक्टेंट
हमारे फुप्फुस कुल औसत पृष्ठ विस्तार कितना है?
(a) 65 sq. mt.
(b) 72 sq. mt.
(c) 75 sq. mt.
(d) 79 sq. mt.

Answer
75 sq. mt.
एक मिनट में श्वसन किये गये वायु का लगभग परिमाण है
(a) 5 लिटर
(b) 7 लिटर
(c) 9 लिटर
(d) 11 लिटर

Answer
7 लिटर
……….. स्ट्रॉक आयतन तथा हृदय गति का उत्पाद है।
(a) रक्तचाप
(b) टाइडल वायु की क्षमता
(c) कार्डिएक आउटपुट
(d) रक्त प्रवाह

Answer
कार्डिएक
आउटपुट
.. वायु की वह मात्रा जो प्रत्येक श्वसन क्रिया में अंदर व बाहर ले जाई जाती हैं
(a) फेफड़ों की कुल क्षमता
(b) श्वसन क्रिया की दर
(c) टाइडल वायु की क्षमता
(d) श्वसन क्रिया लब्धि (Quotient)

Answer
टाइडल वायु की क्षमता
फेफड़ों की पालियों को…..द्वारा अलग-अलग पालियों में विभाजित किया जाता है।
(a) श्वसनी
(b) फिस्कुला
(c) कूपिका
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्वसनी
खेल प्रतियोगीता आयोजित करने हेतु प्रबंधन का मुख्य सिद्धान्त है:
(a) योजना
(b) व्यवस्थापन
(c) आय व्यय लेखा
(d) उपरोक्त सभी

Answer
. उपरोक्त सभी
प्रतियोगिताओं के प्रकार हैं
(a) नॉक-आउट टूर्नामेण्ट
(b) चैलेन्ज टूर्नामेण्ट
(c) लीग टूर्नामेण्ट
(d) उपरोक्त सभी

Answer
. उपरोक्त सभी
“बाई” का सम्बन्ध है
(a) प्रतियोगिता
(b) शिविर
(c) जनसम्पर्क
(d) पाठ योजना

Answer
. प्रतियोगिता
“पिरामिड टूर्नामेण्ट” का सम्बन्ध है
(a) चैलेन्ज टूर्नामेण्ट
(b) नॉक-आउट टूर्नामेण्ट
(c) लीग टूर्नामेण्ट
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer
. चैलेन्ज टूर्नामेण्ट
“आदेश” का सम्बन्ध है
(a) टूर्नामेण्ट
(b) शिविर
(c) कमाण्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
. कमाण्ड
सभी टीमों को एक-दूसरे के साथ खेलना होता है
(a) नॉक-आउट प्रतियोगिता में
(b) लीग प्रतियोगिता में
(c) कॉम्बीनेशन प्रतियोगिता में
(d) चैलेन्ज प्रतियोगिता में

Answer
. चैलेन्ज प्रतियोगिता में
संस्थान्तर्गत प्रतियोगिताएँ होती हैं
(a) संस्था के अन्दर
(b) संस्था के बाहर
(c) राज्य के बाहर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
संस्था के अन्दर
15 टीमों में नॉकआउट प्रणाली से तीसरा तथा चौथा स्थान भी निकालने के लिए कितने मैच होंगे?
(a) 14 मैच
(b) 15 मैच
(c) 16 मैच
(d) 17 मैच

Answer
15 मैच
10 टीमों के डबल लीग प्रणाली द्वारा कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
(a) 70 मैच
(b) 80 मैच
(c) 90 मैच
(d) 45 मैच

Answer
90 मैच
प्रतियोगिता सफलता को मापने की प्रक्रिया है:
(a) किसी के निश्चित दक्षता स्तर पर पहने का निर्धारण
(b) वर्तमान निष्पादनता की भूतकाल निस्पादनता से तुलना
(c) दक्षता स्तर उनके द्वारा निर्धारित कि जाती है जिन्होंने भूतकाल में प्रदर्शित किया हो।
(d) उन सभी की समान क्रियाओं व समान परिस्थितियों में निस्पादनता की तुलना।

Answer
वर्तमान निष्पादनता की भूतकाल निस्पादनता से तुलना
आठ टीमों के लीग टूर्नामेन्ट में कुल मैच होंगेः
(a) 12
(b) 28
(c) 25
(d) 15

Answer
28
23 टीमों की नॉकआउट प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में मैचों की संख्या होगी
(a) 7
(b) 8
(c) 6
(d) 9

Answer
7
अन्तर-सदनीय प्रतियोगिताएँ किसके लिए महत्त्वपूर्ण है?
(a) विद्यालय स्तर
(b) महाविद्यालय स्तर
(c) विश्वविद्यालय स्तर
(d) उपरोक्त सभी

Answer
विद्यालय स्तर
टीम के खिलाड़ियों के बीच एक बार अन्तर-वैयक्तिक स्थापित हुए सम्बन्ध सदैव रहते हैं
(a) गतिशील
(b) फिक्सड
(c) स्थायी
(d) एकरूप

Answer
गतिशील
दल के साथियों के बीच अंतः वैयक्तिक संघर्ष सामान्यतया किसके अभाव के कारण होते हैं?
(a) सद्भावना
(b) कौशल का स्तर
(c) कोशिश
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
टीम प्रतियोगिता योजना के ब्लू-प्रिन्ट को क्या कहते है
(a) युक्ति
(b) कौशल
(c) तकनीक
(d) रणनीति

Answer
रणनीति
प्रतियोगिता केवल:
(a) एक सीखी गई सामाजिक प्रक्रिया है।
(b) चरित्र विकास की फलोत्पादक रणनीति है।
(c) व्यक्ति के विकास के लिए विध्वंसकारी है।
(d) मानव विकास के लिए अनिवार्य है।

Answer
एक सीखी गई सामाजिक प्रक्रिया है
भारत का राष्ट्रीय खेल है।
(a) क्रिकेट
(b) कबड्डी
(c) जूडो
(d) हॉकी

Answer
हॉकी
भारतीय हॉकी के इतिहास में हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
(a) धनराज पिल्लै को
(b) ध्यानचन्द को
(c) बलविंदर सिंह को
(d) परगट सिंह को

Answer
ध्यानचन्द को
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा है?
(a) गोल
(b) गोल्ड
(c) गोल्डन
(d) रोल
Answer
गोल

इस पोस्ट में आपको physical education objective questions physical education multiple choice questions and answers pdf शारीरिक शिक्षा सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा मॉडल पेपर शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र Physical Education Questions and Answers physical education objective questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *