Samanya Gyan

परीक्षाओं में आने वाली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

परीक्षाओं में आने वाली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

इस पोस्ट में आपको हिंदी सामान्य ज्ञान , सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी , सामान्य ज्ञान 2016 , सामान्य ज्ञान pdf डाउनलोड करने के बारे में बताया जायेगा . नीचे दिए गए महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर पिछली परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे .इन्हें अच्छे से याद करें और अगर आप इसे अपने कंप्यूटर में सेव करना चाहते हैं तो अपने कीबोर्ड से CTRL+P दबाएं और अगर आप इसे अपने फोन में सेव करना चाहते हैं तो Power Key + Volume Down Key दबाकर इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और जानकारी अगर फायदेमंद लगे तो शेयर करें.

1.प्याज आलू तथा अदरक तना है.
2.भूकंपीय तरंगे जिनका अनुपस्थित होता है द्वितीय तिरंगे कहलाती है.
3.धन विधेयक केवल लोकसभा में पेश किया जाता है.
4.भारत की प्रथम नगरपालिका की स्थापना चेन्नई में हुई थी.
5.बंगाल का दु:ख दामोदर नदी को कहा जाता है.
6.प्रथम कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपित करने वाला देश यू.एस.एस. आर. है.
7.भोपाल गैस त्रासदी की वर्ष 1984 में हुई थी.
8.यामा के लेखक महादेवी वर्मा है.
9.आराम हराम है ,जवाहरलाल नेहरु ने कहा था.
10.महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था.
11.चंद्रमा पर कदम रखने वाला पहला मनुष्य नपाल आर्मस्ट्रांग था.
12.विद्युत केतली में चालन द्वारा पानी गर्म होता है.
13.अरावली पहाड़ों की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है.
14.सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का हार्ट है जहां सारी गणना की जाती है.
15.सबसे कठोर धातु प्लेटिनम है.
16.सारगैसो सागर अंटलांटिक महासागर में पाया जाता है.
17.अफगान की मुद्रा अफगानी है.
18.एटम बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित है.
19.प्रोटीन का उत्तम स्रोत सोयाबीन है.
20.गांधी सागर बांध चंबल परियोजना का हिस्सा है.
21.कुवैत की मुद्रा दिनार है.
22.पहली बार विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उरुग्वे देश में किया गया था.
23.किसी उच्च न्यायालय के न्यायधीशो की संख्या का निर्धारण संसद करता है.
24.पाइरोमीटर का प्रयोग उच्च तापमान मापने के लिए किया जाता है.
25.सेल फोन विद्युत चुंबकीय तरंग के सिद्धांत पर कार्य करता है.
26.इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता है.
27.भारतीय संविधान में पहला संशोधन 1951 किया गया.
28.ड्राप शब्द बैडमिंटन खेल से संबंधित है
29.भारत का राष्ट्रीय फल आम है
30. 21 मार्च को दिन रात बराबर होते हैं.

31.संसदीय व्यय नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक द्वारा नियंत्रित किए जाते है
32.ध्यानचंद का नाम हॉकी खेल से संबंधित है
33.कावेरी नदी पूर्व की ओर से बहती है
34.भारत के नागालैंड राज्य में ईसाइयों के जनसंख्या प्रतिशत अत्यधिक है
35.न्यूजीलैंड की राजधानी लेवेलिंगटन है
36.पुष्पी पौधों में नर प्रजनन अंग पुंकेसर होती है
37.सहसंयोजक बंध मुख्यत: कार्बनिक योगिक में पाया जाता है
38.युमना नदी के किनारे स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि को विजय घाट कहा जाता है
39.भारत का प्रवेश द्वार मुंबई का भौगोलिक नाम है.
40.कर्णम मल्लेश्वरी भारोतोलन से संबंधित है.
41.कौटिल्य का असली नाम विष्णु गुप्त था.
42.रेशम कीट प्यूपा से रेशम प्राप्त करता है…
43.विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है.
44.सात पहाड़ियों का शहर रोम में कहा जाता है.
45.अंकलेश्वर आयल फील्ड गुजरात में है.
46.पुष्टि मार्ग के संस्थापक वल्लभाचार्य थे.
47.हल्दीघाटी का युद्ध 1576 में लड़ा गया था.
48.भारत में रासायनिक साद का अत्यधिक खपत पंजाब राज्य. में होता है.
49.उत्तर प्रदेश भारतीय राजय का लोकसभा में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व है.
50.भारतीय शास्त्रीय नृत्य कुचिपुड़ी पारंपरिक रूप से पुरुषों द्वारा किया जाता है.
51.61वां संविधान संशोधन विधेयक द्वारा संसद में मतदान की आयु 21 से 18 वर्ष की.
52.अंतरिक्ष में कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति यूरी गारिन था.
53.पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म इलाहाबाद में हुआ था
54.कार्बन तत्व सभी कार्बनिक योगिक में पाया जाता है.
55.कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड में है
56.बुद्धि के लिए जिम्मेदार मस्तिष्क का हिस्सा सेरीब्रम है
57.रौलेट एक्ट वर्ष 1919 में लगा
58.टुंड्रा प्रकार की जलवायु यूरोप महादेश में पाई जाती है
59.गणित में फील्ड पदक जीतने वाली पहली महिला गणितज्ञ मरियम मिर्जाखानी है
60.लोकसभा की अधिकतम सदस्य की संख्या 552 निर्धारित की गई है.

61.ठोस से सीधे गैस में परिवर्तन को उर्ध्वपातन कहा जाता है
62.राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला पुणे में है
63.राजनीतिक दलों को पहली बार सवैधानिक मान्यता वर्ष 1985 में मिली
64.गुलिवर्स ट्रेवल्स को जोनाथन स्विफ्ट ने लिखा था
65.जब किंग जॉर्ज पंचम भारत आया था उस समय भारत का वायसराय लॉर्ड हार्डिंग-II था
66.संसद में प्रस्तुत एक विधेयक राष्ट्रपति की सहमति के पश्चात अधिनियम बनता है
67.लक्षद्वीप दीपसमूह अरब सागर में स्थित है
68.बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी
69.सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है का नारा राम प्रसाद बिस्मिल ने लगाया था
70.पानी का बुलबुल के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण चमकता है
71.वुमन एंड मेंन इन माई लाइफ के लेखक खुशवंत सिंह लेखक थे
72.शरीर के आंतरिक हिस्सों की जांच के लिए ई.सी.जी. यंत्र का प्रयोग किया जाता है
73. 61वां संविधान संशोधन द्वारा मतदान की उम्र 21 साल से 18 हो गई
74.प्राकृतिक रबड़ को सल्फर के साथ मिलाकर गर्म करने की क्रिया वल्कनीकरण कहालाता है
75.पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले भारतीय भानु अथैया है
76.जवाहर रोजगार योजना राजीव गांधी द्वारा प्रारंभ की गई थी
77.तेलंगना भारत का 29 वाँ राज्य 2 जून 2014 का बना
78.कच्चे पेट्रोलियम को प्रभाजी आसवन के द्वारा शुद्ध किया जाता है
79.शेषनाग झील जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है
80.महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम चेतक था
81.चैकमेट शब्द शंतरज खेल से संबंधित है
82.रॉकेट संवेग संरक्षण सिद्धांत पर कार्य करता है
83.यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन है
84.ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री सूरत में खोली थी
85.जाइलम वाहिकाओं की भित्ति लिग्नोसेलूलोस की बनी होती है
86.सबसे पहले G का प्रायोगिक मान कैवेनिडश ने दिया था
87.सूर्य के सबसे निकट ग्रह बुध है
88.UIDAI का तात्पर्य है – Unique Identification Authority of India
89.बैटरी में इस्तेमाल नाइट्रोजन का यौगिक अमोनिया क्लोराइड है
90.संसद के गैर सदस्यों में से भारत के अटार्नी जनरल संसद को संबोधित कर सकता है.

91.पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था
92.सिक्योरिटी काउंसलिंग में 10 गैर स्थाई सदस्य होते है
93.झीलों का शहर नैनीताल को कहा जाता है
94.पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था
95.एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स थे
96.आदमी में कपाल तंत्रिकाओं की संख्या 10 जोड़े होती है
97.पंचायती राज की स्थापना बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957 के द्वारा की थी
98.स्वतंत्र भारत में प्रथम विधि आयोग की स्थापना 1995 में हुई थी
99.भारत का पहला सर्व महिला बैंक भारतीय महिला बैंक है
100.जब लंदन में पहला गोलमेज सम्मेलन बुलाई गई थी उस समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैमसे मैकडोनाल्ड थे
101.अनहैपी इंडिया के लेखक लाला लाजपत राय है
102.यहां न तो कोई हिंदू है न ही मुस्लिम सिर्फ मनुष्य है कहने वाले भारत के महान संत कबीर थे
103.यदि आंख का लेंस अपारदर्शी हो जाए तो उस बीमारी को मोतीयाबिन्द कहा जाता है
104.राष्ट्रीय योजनायन रॉलिंग प्लान सिद्धांत जनता सरकार ने दिया था
105.मंगल ग्रह के दो उपग्रह है
106.जमशेदपुर का भौगोलिक नाम इस्पात नगरी है
107.भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है
108.निम्न ब्याज दर वाला ऋण सुलभ ऋण कहलाता है
109.भारी जल (Heavy water) परमाणु संयंत्र में उपयोग होता है
110.मोरमुगांव बंदरगाह गोवा में है
111.पंजाब की पांच नदियां सिंधु से मिठानकोट में मिलती है
112.बेगमपेट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद शहर में स्थित है
113.साइप्रस की राजधानी निकोसिया है
114.उत्तरी गोलार्द्व का सबसे लंबा दिन 21 जूल को होता है
115.रजिया सुल्तान अपने पति अल्तुनिया के साथ युद्ध में मारी गई.

आज हमने आपको इस पोस्ट में परीक्षाओं में आने वाले सामान्य ज्ञान,सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2017 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भूगोल सामान्य ज्ञान भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिन्दी सामान्य ज्ञान उत्तर सहित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान, से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए हैं सामान्य ज्ञान के प्रशन उत्तर लगभग सभी परीक्षाओं में आते हैं इसलिए यह प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं इसलिए इन्हें ध्यान से पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *