Solved Paper

UGC NET Geography Solved Question Paper In Hindi

UGC NET Geography Solved Question Paper In Hindi

यूजीसी नेट भूगोल साल्व्ड क्वेश्चन पेपर – जो उम्मीदवार UGC NET Geography परीक्षा की तैयारी क्र रहे है उन्हें अपनी तैयारी Solved Paper ,प्रैक्टिस सेट ,मॉडल पेपर से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में आपको ugc net geography old question papers ,ugc net geography question paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी UGC NET Geography की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी इनमे से प्रश्न पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करें

हरिकेन के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौनसा मुख्य ऊर्जा स्त्रोत है ?
(A) पृथ्वी के भूतापीय ऊर्जा
(B) संघनित जल वाष्प में उत्पन्न निहित ताप
(C) बड़े पैमाने पर जीवाश्म ईंधन को जलाना
(D) ओजोन (03) छिद्र का निर्माण
Answer
संघनित जल वाष्प में उत्पन्न निहित ताप
जलवायु के कोपेन के वर्गीकरण में चिह्न Aw किसे संदर्भित करता है ?
(A) मानसून जलवायु
(B) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
(C) स्टेप जलवायु
(D) उष्णकटिबंधीय सवाना जलवायु
Answer
उष्णकटिबंधीय सवाना जलवायु
निम्नलिखित में से किसकी पहली बार 1934 में पादपों के बीच ‘जीवन रूप’ की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?
(A) ए. एस. मोफ्फत
(B) आर. एच. व्हिटकर
(C) क्रिस्टेन रॉनकिएर
(D) ई. ओ. बॉक्स
Answer
क्रिस्टेन रॉनकिएर
निम्नलिखित वायुमंडलीय स्तरों में से किसमें लगभग 0.6 oC प्रति 100m की औसत दर पर ऊँचाई के साथ तापमान में गिरावट आती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) बाह्य वायुमंडल
(D) आयनमंडल
Answer
क्षोभमंडल
निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के सतह पर वायुसंहति घनत्व का सही औसत है ?
(A) 0.9 kg m-3
(B) 1.2 kg m-3
(C) 1.5 kg m-3
(D) 0.7 kg m-3
Answer
1.2 kg m-3
दो पारिस्थितिकी तंत्रों के बीच संक्रमण क्षेत्र को क्या कहते हैं ?
(A) जैवावासक
(B) संक्रमिका
(C) जैव परिमाण
(D) आवास
Answer
संक्रमिका
निम्नलिखित में से कौन प्रवाल भित्ति का मुख्य रासायनिक संघटक है ?
(A) MgCO3(मैग्नेशियम कार्बोनेट)
(B) KCO3 (पोटैशियम कार्बोनेट)
(C) NaCI(सोडियम क्लोराइड)
(D) CaCO3 (कैल्शियम कार्बोनेट)
Answer
CaCO3 (कैल्शियम कार्बोनेट)
निम्नलिखित में से कौन महाद्वीपीय ढाल का सही औसत ढाल कोण है ?
(A) 20
(B) 40
(C) 60
(D) 80
Answer
40
निम्नलिखित में से कौन जर्मनी का भूगोल संबंधी ज्ञान को प्रथम बढ़ावा देने वाला था ?
(A) फर्डिनेन्ड वॉन रिचथोफेन
(B) कार्ल रिट्टर
(C) कार्ल एन्ड्री
(D) ऑस्कर पेस्चेल
Answer
ऑस्कर पेस्चेल
भौगोलिक विकास में पार्थिव एकता का सिद्धान्त सदैव प्रलब रहा है।” यह कथन किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?
(A) रिचर्ड हार्टशोर्न
(B) वाइडल डी-ला ब्लाश
(C) जीन ब्रुन्स
(D) फ्रेड्रिक रेट्जेल
Answer
वाइडल डी-ला ब्लाश
निम्नलिखित में से किसने भूगोल की परिभाषा जीव विज्ञान के रूप में की है ?
(A) रिचथोफेन
(B) हेटनर
(C) टॉलेमी
(D) पीटर हगेट
Answer
हेटनर
‘ला ज्यॉग्रफी ह्यूमेन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(A) पी.ई. जेम्स
(B) जीन ब्रन्स
(C) आर.जे. जॉन्स्टन
(D) ई. जोन्स
Answer
जीन ब्रन्स
निम्नलिखित मॉडलों में से कौन सा मानव परिस्थितिकी तंत्र के अध्ययन पर आधारित है ?
(A) बर्गेस और पार्क सन्केन्द्री क्षेत्र मॉडल
(B) वेबर का अवस्थिति मॉडल
(C) हैगरस्ट्रान्ड का नवाचार फैलाव मॉडल
(D) जेलिन्स्क्या का गतिशीलता संक्रमण मॉडल
Answer
बर्गेस और पार्क सन्केन्द्री क्षेत्र मॉडल
भारत की जनगणना के अनुसार नगरीय बसावटों की कितनी श्रेणियाँ हैं?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
Answer
6
जनसांख्यिकीय परिवर्तन में जनसंख्या वृद्धि के कितने चरण सम्मिलित हैं?
(A) 3
(B)4
(C)5
(D) 6
Answer
4
‘ठहरिए और जाइए’ निश्चयवाद का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) हम्बोल्ट
(B) जीन ब्रुन्स
(C) ग्रिफिथ टेलर
(D) रेट्जेल
Answer
ग्रिफिथ टेलर
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर (%) वर्ष 2011 के कितनी दर्ज की गई थी?
(A) 80
(B)78
(C)76
(D)74
Answer
74
भारत की जनगणना (2011) के अनुसार निम्नलिखित किस संघ राज्य क्षेत्र में जनसंख्या का अधिकतम घनत्व पाया जाता है।
(A) अंडमान और निकोबार प्रायद्वीप
(B) लक्षद्वीप
(C) दादरा और नगर हवेली
(D) दमन और दीव
Answer
दमन और दीव
भारत का जनगणना के अनुसार 2001 और 2011 के बीच भारत में कुल जनसंख्या का लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुष पर स्त्री) का अंतर था।
(A)5
(B)6
(C)7
(D)8
Answer
7
औद्योगिक दृश्यभूमि में स्थानिक प्रक्रिया के इष्टतम करण के अल्फ्रेड वेबर का उपागम किसकी खोज की दिशा में है ?
(A) अधिकतम राजस्व अवस्थित
(B) अंतिम परिवहन लागत अवस्थिति
(C) आदान माँग का एकरूपता
(D) संयंत्र राजस्व की एकरूपता
Answer
अंतिम परिवहन लागत अवस्थिति
नोमोथेटिक उपागम भूगोल में किससे सम्बन्धित है?
(A) इन्डक्शन अध्ययन
(B) इडियोग्राफिक अध्ययन
(C) नियम निर्माण अध्ययन
(D) आनुभविक अध्ययन
Answer
आनुभविक अध्ययन
निम्नलिखित लेखकों में से किसने ‘लोकेशनल एनालिसिस इन ह्यूमन ज्यॉग्रफी’ नामक पुस्तक लिखी?
(A) पी. हैगेट
(B) टी. हैगरस्ट्रान्ड
(C) पी. हॉल
(D) डी. गेग्ररी
Answer
पी. हैगेट
औद्योगिक दृश्य भूमि में स्थान के ऊपर आदान लागत वक्र की प्रकृति हो जाती है।
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) रैखिक
(D) ‘U’ आकृति
Answer
‘U’ आकृति
जनजातीय कल्याण समिति (1952) ने भारतीय जनजातियों को कितने श्रेणियों में वर्गीकृत किया है?
(A)5
(B)4
(C)3
(D)2
Answer
4
भूराजनीति शब्द किसने प्रचलित है ?
(A) स्पाईकमैन
(B) मैकिन्डर
(C) जेलिन
(D) हॉशोफर
Answer
जेलिन
अमरीका का कौन सा राज्य वसंत के मौसम में गेहूँ उगाता है ?
(A) उत्तर डकोटा
(B) टेक्सास
(C) नेब्रास्का
(D) कैलिफोर्निया
Answer
उत्तर डकोटा
भारत को 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा आंकडा सही है?
(A) 1, 21, 08, 54, 977
(B) 1, 21, 04, 74, 877
(C)1, 21, 03, 64, 957
(D) 1, 21, 05, 44, 777
Answer
1, 21, 08, 54, 977
निम्नलिखित में से किसने ‘मानसिक मानचित्र’ की अवधारणा विकसित की थी?
(A) डाउन्स और स्टीया
(B) सारिनेन
(C) गोल्ड और ह्वाइट
(D) बोल्डिंग और हैगरस्टैंड
Answer
गोल्ड और ह्वाइट
निम्नलिखित में से किस विद्वान ने टॉलेमी की पुस्तक में सुधार किया था?
(A) अल-मसूदी
(B) अल-इद्रीसी
(C) अल-बरूनी
(D) इब्न-खाल्दुन
Answer
अल-इद्रीसी
………… ने दो प्रतिस्पर्धी फर्मों के बाजार क्षेत्र के बीच रैखिक बाजार मूल्य सीमा की अवधारणा दी थी।
(A) ए. वेबर
(B) टी. प्लांडर
(C) ई. हूवर
(D) ए. लॉश
Answer
टी. प्लांडर
निम्न में से कौन-सी मिट्टी “स्वयं को घास-पात से ढंकने वाली मिट्टी” के रूप में जानी जाती है?
(A) धूसर मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) भूरी मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Answer
काली मिट्टी
निम्न में से कौन-सी कृषि भौगोलिक पद्धति फसल विविधिकरण अध्ययन के लिए सही है?
(A) पण्य
(B) सुव्यवस्थित
(C) क्षेत्रीय
(D) व्यवहारवादी
Answer
क्षेत्रीय
विश्व की मानव जनसंख्या के दूसरी बार दुगना होने की अवधि निम्नलिखित समय-अन्तराल में से किसके बीच थी?
(A) 1650-1850
(B) 1750-1950
(C) 1850-1930
(D) 1850-1950
Answer
1850-1930
भारतीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि का चरण निम्नलिखित में से किस कालावधि के दौरान था?
(A) 1901-1921
(B) 1921-1951
(C) 1951-1981
(D) 1981-2001
Answer
1951-1981
निम्न में से किस वर्ष में मेकिन्डर ने अफ्रीका सहित विश्व द्वीप पुन : निर्धारित किया?
(A) 1922
(B) 1925
(C) 1919
(D) 1917
Answer
1919

1 2Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *