Samanya Gyan

40+ TOP Mahabharat Quiz Questions and Answer in Hindi

40+ TOP Mahabharat Quiz Questions and Answer in Hindi

40+ टॉप महाभारत क्विज प्रश्न और उत्तर – महाभारत विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है .इसके बारे में हमे 6-7 कक्षा से पढ़ाया जाता है .इस विषय से संबंधित कई बार परीक्षाओं में भी प्रश्न पूछ लिए जाते है.इसलिए जो उम्मीदवार Mahabharat से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में महाभारत प्रश्न उत्तर ,
mahabharat quiz in hindi, Mahabharat से संबंधित जानकारी प्रश्न उत्तरों में दी गई है .यह प्रश्न पीछे भी परीक्षा में भी पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .

श्रीकृष्ण का वह कौन पुत्र था, जो दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा का अपहरण करने हस्तिनापुर आया था?
(A) सांब
(B) प्रद्युम्न
(C) सुदेष्ण
(D) चारुविंद
Answer
सांब
शांतनु के पिता का क्या नाम था?
(A) देवापि
(B) प्रतीप
(C) बालीक
(D) भरत
Answer
प्रतीप
हस्तिनापुर-नरेश चित्रांगद और गंधर्वराज चित्रांगद के बीच सरस्वती नदी के तट पर कितने वर्षों तक युद्ध चलता रहा था?
(A)5
(B)1
(C) 7
(D)3
Answer
3
शिवजी का एक नाम ‘नीलकंठ’ कैसे पड़ा था?
(A) गले में सर्प लपेटे रखने के कारण
(B) समुद्र-मंथन से निकले हलाहल विष का पान करने से कंठ नीला पड़ जाने के कारण
(C) पूरे शरीर और कंठ में राख-भभूत आदि लपेटे रहने के कारण
(D) सिर पर गंगा को धारण करने के कारण
Answer
समुद्र-मंथन से निकले हलाहल विष का पान करने से कंठ नीला पड़ जाने के कारण
नकुल के पिता इनमें से कौन थे?
(A) वेदव्यास
(B) विदुर
(C) नासत्य (अश्विनीकुमार)
(D) दस्र (अश्विनीकुमार)
Answer
नासत्य (अश्विनीकुमार)
‘हे पार्थ! युद्ध के आरंभ में शत्रुओं को पराजित करने के लिए तुम पवित्र होकर दुर्गा देवी की स्तुति करो।’ यह आज्ञा किसने किसको दी थी?
(A) श्रीकृष्ण ने अर्जुन को
(B) द्रोणाचार्य ने अर्जुन को
(C) युधिष्ठिर ने अर्जुन को
(D) श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को
Answer
श्रीकृष्ण ने अर्जुन को
वज्र किस देवता का अस्त्र था?
(A) इंद्र
(B) वरुण
(C) विष्णु
(D) वायु
Answer
इंद्र
वह कौन ऋषि थे, जिन्होंने पिता की आज्ञा से अपनी माता का सिर काट लिया था?
(A) परशुराम
(B) भरद्वाज
(C) याज्ञवल्क्य
(D) धौम्य
Answer
परशुराम
भगदत्त के पिता का क्या नाम था?
(A) जरासंध
(B) नरकासुर
(C) बालीक
(D) भरत
Answer
नरकासुर
उस महास्त्र का नाम बताइए, जिसका प्रयोग कर अश्वत्थामा ने उत्तरा के गर्भ को नष्ट करने का प्रयास किया था?
(A) ऐषीकास्त्र
(B) वायव्यास्त्र
(C) जुंभकास्त्र
(D) पर्जन्यास्त्र
Answer
ऐषीकास्त्र
निम्नलिखित में से ‘गंधकाली’ किसका नाम था?
(A) सत्यवती
(B) बलंधरा
(C) द्रौपदी
(D) सुभद्रा
Answer
सत्यवती
पूरुवंशी राजा अजमीढ़ के पुत्रों की संख्या कितनी थी?
(A) 60
(B) 124
(C) 100
(D) 40
Answer
124
‘श्रीकृष्ण, युद्धक्षेत्र में डटे हुए इस स्वजन समुदाय को देखकर मेरे अंग शिथिल हुए जा रहे हैं और मुख सूखा जा रहा है। हाथ से धनुष गिर रहा है। केशव! मैं न तो विजय चाहता हूँ और न राज्य तथा सुखों को ही। हमें जिनके लिए राज्य, भोग और सुख आदि अभीष्ट हैं वे ही ये सब धन और जीवन की आशा को त्यागकर युद्ध में खड़े हैं। गुरुजन, ताऊ-चाचे, लड़के और उसी प्रकार दादे, मामे, ससुर, नाती, साले तथा और भी संबंधी लोग हैं। श्रीकृष्ण, तीनों लोकों के राज्य के लिए भी मैं इन्हें नहीं मारना चाहता।’ यह सब किसने कहाँ कहा था?
(A) युधिष्ठिर ने मत्स्य देश में
(B) अर्जुन ने कुरुक्षेत्र में
(C) बलराम ने मथुरा में
(D) सात्यकि ने विदर्भ में
Answer
अर्जुन ने कुरुक्षेत्र में
वह कौन योद्धा था जिसने कुरुक्षेत्र युद्धस्थल में बाणों से एक घर निर्मित कर दिया था?
(A) अर्जुन
(B) एकलव्य
(C) कर्ण
(D) द्रोण
Answer
अर्जुन
श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश ‘गीता’ में कुल कितने अध्याय हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 20
Answer
18
सत्यभामा (कृष्ण-पत्नी) का पिता कौन था?
(A) युयुधान
(B) सत्यक
(C) सत्राजित्
(D) कृतवर्मा
Answer
सत्राजित्
भरत (दुष्यंत के पुत्र) का नाम ‘भरत’ कैसे पड़ा था?
(A) आकाशवाणी द्वारा महाराज दुष्यंत से इनके भरण-पोषण के लिए कहा गया था, इस कारण
(B) इनका जन्म कण्व ऋषि के आश्रम में हुआ था, इस कारण
(C) बहुत ही प्रजापालक थे, इस कारण
(D) इनके पिता ने इन्हें स्वीकारने से मना कर दिया था, इस कारण
Answer
आकाशवाणी द्वारा महाराज दुष्यंत से इनके भरण-पोषण के लिए कहा गया था, इस कारण
कर्ण की माता कौन थी?
(A) राधा
(B) रेवती
(C) कुंती
(D) माद्री
Answer
कुंती
जिस बाण का अग्र भाग सीधा गोल हो उसे क्या कहते हैं?
(A) नाराच
(B) भल्ल
(C) अंजलिक
(D) वत्सदंत
Answer
नाराच
लाक्षागृह में पांडवों में से किसने आग लगाई थी?
(A) नकुल
(B) भीमसेन
(C) युधिष्ठिर
(D) अर्जुन
Answer
भीमसेन
श्रीकृष्ण के पास जो गोप सैनिक थे उनका क्या नाम था?
(A) चतुरंग
(B) नारायण
(C) वार्ष्णेय
(D) प्रलयंकर
Answer
नारायण
युधिष्ठिर ने शांति प्रस्ताव के अंतर्गत दुर्योधन से कुल कितने गाँव माँगे थे?
(A) 10
(B) 20
(C) 50
(D)5
Answer
5
गांधार किस नदी के किनारे बसा हुआ था?
(A) सिंधु
(B) मधुविला
(C) अश्व
(D) शैलोदा
Answer
सिंधु
महाप्रस्थान के लिए जाते समय अर्जुन ने अपना गांडीव धनुष और अक्षय तूणीर किसे दे दिया था?
(A) हस्तिनापुर के राजभवन में ही रख गए थे
(B) इंद्र
(C) वरुण
(D) अग्निदेव के कहने पर जल में डाल दिया था
Answer
अग्निदेव के कहने पर जल में डाल दिया था
महाभारत युद्ध के समय द्रोणाचार्य को भुलावे में डालने के लिए भीमसेन ने जिस हाथी को मार डाला था उसका क्या नाम था?
(A) डिडिंभण
(B) अश्वत्थामा
(C) राजकर्मा
(D) आशुतोष
Answer
अश्वत्थामा
हस्तिनापुर का नाम हस्तिनापुर’ कैसे पड़ा था?
(A) गंगा के किनारे बसाया गया था, इस कारण
(B) महाराज हस्ती द्वारा बसाए जाने के कारण
(C) अत्यंत समृद्ध होने के कारण
(D) इस नगर में हस्ति (हाथी) बहुत होने के कारण
Answer
महाराज हस्ती द्वारा बसाए जाने के कारण
श्रीकृष्ण के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 70
(B) 80
(C) 90
(D) 100
Answer
80
धृतराष्ट्र की माता का क्या नाम था?
(A) अंबिका
(B) अंबा
(C) अंबालिका
(D) सत्यवती
Answer
अंबिका
महाभारत युद्ध के पश्चात् महर्षि व्यास ने जो ऐतिहासिक काव्य लिखा उसका क्या नाम था?
(A) भारत
(B) महाकथा
(C) महाभारत
(D) जय
Answer
जय
कृपाचार्य के पिता कौन थे?
(A) शरद्वान्
(B) भरद्वाज
(C) वेदव्यास
(D) धौम्य
Answer
शरद्वान्
महर्षि परशुराम के पिता का क्या नाम था?
(A) इंद्र
(B) जमदग्नि
(C) याज्ञवल्क्य
(D) अग्निवेश्य
Answer
जमदग्नि
महाभारत युद्ध में प्रथम दिन कौरवों ने जिस व्यूह की रचना की थी उसका क्या नाम था?
(A) श्रृंगाटक
(B) चक्र
(C) सर्वतोमुख
(D) मकर
Answer
सर्वतोमुख
चित्रांगदा कहाँ की राजकुमारी थी?
(A) पंचाल
(B) मणिपुर
(C) मगध
(D) प्राग्ज्योतिषपुर
Answer
मणिपुर
वेदव्यास के पिता कौन थे?
(A) भरद्वाज
(B) पराशर
(C) अत्रि
(D) याज्ञवल्क्य
Answer
पराशर
अज्ञातवास के समय ‘तंतिपाल’ किस पांडव का नाम था?
(A) युधिष्ठिर
(B) नकुल
(C) सहदेव
(D) भीम
Answer
सहदेव
महाभारत ग्रंथ में कपिला गौ के कुल कितने भेद बताए गए हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 13
(D) 18
Answer
10
उस राक्षसी का क्या नाम था जिसने दो टुकड़ों में विभक्त शिशु जरासंध को एक में जोड़ दिया था?
(A) हिडिंबा
(B) कामकंटकटा
(C) पूतना
(D) जरा
Answer
जरा
अवंती की राजधानी कहाँ थी?
(A) कुंडिन
(B) गिरिव्रज
(C) उज्जैन
(D) कांपिल्य
Answer
उज्जैन 4प्रश्न14. कांपिल्य कहाँ की राजधानी थी?
[/su_accordion](A) विदर्भ
(B) पंचाल (दक्षिण)
(C) मगध
(D) द्वारका
Answer
पंचाल (दक्षिण)
विकर्ण का पिता कौन था?
(A) धृतराष्ट्र
(B) भीष्मक
(C) पांडु
(D) विदुर
Answer
धृतराष्ट्र

इस पोस्ट में आपको Mahabharat Questions and Answer 40+ महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Mahabharat Gk Short Question Answer in Hindi महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Mahabharat Question Answer in Hindi महाभारत से संबंधित प्रश्न उत्तर महाभारत सामान्य ज्ञान टॉप 40 प्रश्न Mahabharat Quiz Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *