Solved Paper

हरियाणा पुलिस एसआई मॉडल पेपर इन हिंदी

हरियाणा पुलिस एसआई मॉडल पेपर इन हिंदी

Haryana Police SI Model Paper in Hindi – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Sub Inspector के लिए नौकरियां निकली गई थी  .और अब  इसकी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है . इसलिए HSSC Police SI की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Model Question Paper को देखने चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको HSSC SI Model Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Haryana Police SI के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

जैली में पानी की उपर्युक्त मात्रा होनी चाहिए?
(A) 20-25 प्रतिशत
(B) 33-38 प्रतिशत
(C) 40-42 प्रतिशत
(D) 50-55 प्रतिशत
Answer
33-38 प्रतिशत
भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है
(A) कश्मीर
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer
कश्मीर
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पौषणिक कैल्शियम का एक अ स्त्रोत नहीं हैं?
(A) चावल
(B) रागी
(C) मलाई उतारा हुआ दुध
(D) अण्डा
Answer
चावल
साओपोलो किस उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कहवा
(B) चाय
(C) तम्बाकू
(D) कोकोआ
Answer
कहवा
इंटानेट का पर्याय क्या है?
(A) गोफर
(B) इंट्रानेट
(C) साइबर स्पेस
(D) वर्ल्ड वाइड वेब
Answer
साइबर स्पेस
किसी कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कौन-सा है ?
(A) आई/ओ यूनिट
(B) हार्ड डिस्क
(C) सी.पी.यू
(D) मेमोरी
Answer
सी.पी.यू
एम.एस. वर्ड में बहुविध शब्दों लाइनों या पैराग्राफों का चयन कौन कुंजी प्रयोग करके किया जा सकता है?
(A) शिफ्ट
(B) फंक्शन F5
(C) ऑल्ट:
(D) कंट्रोल
Answer
कंट्रोल
विषम का चयन कीजिए?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) रोम
(C) डी.वी.डी
(D) हार्ड डिस्क
Answer
रोम
अरिथ्मेटिक एंड लॉजिक यूनिट?
(1) गणितीय संक्रियाएँ पूरी करता है
(2) डाटा का संग्रह करता है
(3) तुलनाएँ करता है
(4) निवेश युक्तियों के साथ संषप्रेषण करता है
(A) केवल (1)
(B) केवल (3)
(C) (1) और (2)
(D) (1) और (3)
Answer
(1) और (3)
वर्ड प्रोसेसिंग में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं?
(A) क्लिप आर्ट
(B) सर्च एवं रिप्लेस
(C) कट एवं पेस्ट
(D) ब्लॉक ऑपरेशन
Answer
कट एवं पेस्ट
सबडायरैक्टरी बनाने के लिए किस एम.एस.-डॉस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(A) डी.आई.आर./ एम. के.
(B) एक.के.डी.आई.आर.
(C) सी.एच.डी.आई.आर
(D) आर.एम.डी.आई.आर.
Answer
एक.के.डी.आई.आर.
सर्वाधिक विटमिन ए किसमें पाया जाता है?
(A) पके हुए आम के फल में
(B) गाजर की जड़ों में
(C) पके पपीते के फल में
(D) पके हुए टमाटर के फल
Answer
पके हुए आम के फल में
टमाटर के केचप में प्रयोग होने वाले रसायन का नाम है
(A) के एम एस .
(B) सोडियम बेन्जोएट
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) सोडियम मेटा बाइसाल्फाइड
Answer
सोडियम बेन्जोएट
मामलेड तैयार किया जाता है-
(A) पके हुए अमरुद के फलों से
(B) पके हुए बेर के फलों से
(C) नींबू जाति के फलों से
(D) अधपके आम के फलों
Answer
नींबू जाति के फलों से
स्यांजी टिशू (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसके क आम की जिस प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है, वह है?
(A) अलफांसो
(B) दशहरी
(C) नीलम
(D) लंगड़ा
Answer
अलफांसो
निम्न में से कौन से फल में एस्कॉर्बिक एसिड की मात्रा सर्वाधिक जाती है?
(A) आँवला
(B) आम
(C) सेब
(D) संतरा
Answer
आँवला
यदि खाद्यान्नों को सुरक्षित संग्रह सुनिश्चित करना हो तो, कटाई के स उसकी आर्द्रता अंश कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए?
(A) 12 प्रतिशत
(B) 16 प्रतिशत
(C) 18 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
Answer
12 प्रतिशत
कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती है?
(A) क्रमोदश त्रुटि
(B) हाईवेयर की विफलता
(C) मीडिया में दोष
(D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
Answer
डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
आरंभ और अंत की रेखाओं का संरेखन इस प्रकार व्यक्त किया जाता है
(A) दन्तूरता
(B) औचित्य
(C) अभिलेख
(D) कुंड
Answer
औचित्य
निम्न में कौन युक्तियुक्त आपरेटर नहीं है?
(A) ADD
(B) AND
(C) NOT
(D) OR
Answer
ADD
द्रवों में पृष्ठ तनाव का कारण है
(A) अणुओं के मध्य विद्युत बल
(B) अणुओं के मध्य ससंजक (Cohesive) बल
(C) अणुओं के मध्य गुरुत्वाकर्षण बल
(D) अणुओं के मध्य आसंजन (Adhesive) बल
Answer
अणुओं के मध्य ससंजक (Cohesive) बल
स्फार-युग्मन में, वांछित बलों की संख्या किस पर निर्भर है?
(A) शैफ्ट की लंबाई
(B) शैफ्ट का व्यास
(C) प्रति मिनट में शैफ्ट का घुर्णन
(D) शैफ्ट का द्रव्यमान
Answer
शैफ्ट की लंबाई
वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देत है, कहलाता है
(A) कठोर जल
(B) मृदु जल
(C) भारी जल
(D) समुद्री जल
Answer
मृदु जल
लकड़ी की आयु ज्ञात करने में सहायक है
(A) कार्बन-14
(B) यूरेनियम
(C) कोबाल्ट
(D) पोलोनियम
Answer
कार्बन-14
प्राचीन हिन्दू विधि का लेखक किसको कहा जाता है?
(A) वाल्मीकि
(B) वशिष्ठ
(C) मनु
(D) पाणिनी
Answer
मनु

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *