विज्ञान

सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु के बहुविकल्पीय प्रश्न

सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु के बहुविकल्पीय प्रश्न

Class 8th Science Multiple Choice Questions For सूक्ष्मजीव : मित्र एवं शत्रु – जो विद्यार्थियों कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं के सूक्ष्मजीव : मित्र एवं शत्रु से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 8वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में  क्लास 8th विज्ञान चैप्टर 2. सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु के प्रश्न, Microorganisms: Friend and Foe Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

1. वर्षा ऋतु में नम ब्रेड पर सफेद-काले धब्बे होते हैं

(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) वायरस
उत्तर. -(B) कवक

2. प्रायः ……………….. को नंगी आँखों से देखना संभव नहीं होता।

(A) जीवाणुओं
(B) कवकों
(C) प्रोटोजोआ
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

3. ………… विषाणुजनित रोग है।

(A) पोलियो
(B) क्षय रोग
(C) खुजली
(D)अतिसार
उत्तर. -(A) पोलियो

4. ……………… प्रोटोजोआ जनित रोग है।

(A) अतिसार
(B) मलेरिया
(C) (A) और
(B) दोनों
(D) टायफाइड
उत्तर. -(C) (A) और (B) दोनों

5. …………….. जीवाणुजनित रोग है।

(A) हैजा
(B) टी०बी०
(C) टायफाइड
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

6. कौन-सा जीव एककोशिक है?

(A) मलेरिया परजीवी
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) स्पंज
उत्तर. -(A) मलेरिया परजीवी

7. कौन-सा कथन सत्य है?

(A) जीवाणु बर्फ में नहीं पाए जाते
(B) जीवाणु उबलते पानी में नहीं पाए जाते
(C) जीवाणु हमारे शरीर के अंदर नहीं पाए जाते
(D) जीवाणु प्रायः सभी स्थानों पर पाए जाते हैं
उत्तर. -(D) जीवाणु प्रायः सभी स्थानों पर पाए जाते हैं

8. जीवाणु का उपयोग नहीं होता

(A) दही बनाने में
(B) मृतजीवों के अपघटन में
(C) पेस्ट्री तथा ब्रेड बनाने में
(D) मृदा की उर्वरता की वृद्धि में
उत्तर. -(C) पेस्ट्री तथा ब्रेड बनाने में

9. ………….. का महत्त्वपूर्ण संघटक दही है

(A) रवे
(B) इडली
(C) भठूरे
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

10. Dथे आटे के फूलने का कारण है

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) मीथेन
उत्तर. -(B) कार्बन डाइऑक्साइड

11. किस पदार्थ के उत्पादन में सूक्ष्मजीव का उपयोग नहीं किया जाता?

(A) चटनी
(B) एल्कोहल
(C) शराब
(D) सिरका
उत्तर. -(A) चटनी

12. ………… ने किण्वन की खोज सन् 1857 में की।

(A) एडवर्ड जेनर
(B) लुई पाश्चर
(C) जगदीश चन्द्र बोस
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
उत्तर. -(B) लुइ पाश्चर

13. सूक्ष्मजीवों को मुख्यत कितने वर्गों में बाँटा गया है?

(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 5
उत्तर. -(A) 4

14. पेनिसिलीन का आविष्कारक है

(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) डॉ० जेनर
(C) लुइ पाश्चर
(D) जे० सी० बोस
उत्तर. -(A) अलेक्जेंडर फ्लैमिंग

15. सामान्य प्रतिजैविक किस रोग में प्रभावी नहीं है ?

(A) जुकाम
(B) इन्फ्लुएंजा
(C) पोलियो
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

16. किस रोग की रोकथाम वैक्सीन से संभव नहीं है?

(A) हैजा
(B) हृदयाघात
(C) चेचक
(D) क्षय रोग
उत्तर. -(B) हृदयाघात

17. एडवर्ड जेनर ने किस रोग के टीके की खोज सन् 1798 में की ?

(A) हैजा
(B) क्षय रोग
(C) पोलियो
(D) चेचक
उत्तर. -(D) चेचक

18. किस रोग का विश्व के अधिकांश भागों से उन्मूलन हो गया है?

(A) चेचक
(B) हैजा
(C) तपेदिक
(D) पोलियो
उत्तर. -(A) चेचक

19. ………. नाइट्रोजन स्थिरीकारक हैं।

(A) जीवाणु
(B) नीले-हरे शैवाल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) कवक
उत्तर. -(C) (A) और (B) दोनों

20. संचरणीय रोग नहीं है

(A) गलगंड
(B) हैजा
(C) चिकन पॉक्स
(D) क्षय रोग
उत्तर. -(A) गलगंड

21. ………….. एक रोग-वाहक है।

(A) घरेलू मक्खी
(B) मधुमक्खी
(C) भंवरा
(D) तितली
उत्तर. -(A) घरेलू मक्खी

22. ………. एक रोग-वाहक नहीं है।

(A) घरेलू मक्खी
(B) मादा एनोफ्लीज़
(C) मादा एडीस
(D) कॉकरोच
उत्तर. -(D) कॉकरोच.

23. बेसीलस एंथेसिस नामक जीवाणु की खोज किसने की ?

(A) लुइ पाश्चर ने
(B) डॉ० जेनर ने
(C) रॉबर्ट कोच ने
(D) अलेक्जेंडर फ्लैमिंग ने
उत्तर. -(C) रॉबर्ट कोच ने

इस पोस्ट में आपको कक्षा 8 अध्याय 2 – सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु ( विज्ञान) प्रश्न उत्तर सूक्ष्मजीव: मित्र एवं शत्रु. अतिरिक्त-प्रश्नोत्तर NCERT Solutions for Class 8 विज्ञान Chapter 2 सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु प्रश्न उत्तर पाठ 2 सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु क्लास 8 अध्याय 2 सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु microorganisms: friend and foe class 8 mcq test कक्षा 8 विज्ञान 2 अध्याय सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु सवाल जवाब से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *