Mock Test

शारीरिक शिक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

शारीरिक शिक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Physical Education Important Questions Answers – सभी भर्तियों के लिए परीक्षाएं होती हैं और कुछ भर्तियां ऐसी होती हैं जिनमें शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.तो इसीलिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक शिक्षा के प्रश्न और उत्तर की जरुरत पड़ती है ताकि वह शारीरिक शिक्षा से संबंधित पूरी जानकारी पा सके.  इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में फिजिकल एजुकेशन के क्वेश्चन आंसर physical education question paper शारीरिक शिक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र संघ का बजट में सर्वाधिक योगदान देने वाला राष्ट्र हैं ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) इंग्लैण्ड
(d) फ्रांस
Answer
अमेरिका
मुर्गी का मुकाबला, कबूतरों को उड़ाने तथा जादूगिरी जैसे खेलों को किस काल में बढ़ावा मिला?
(a) हर्ष युग
(b) मुसलमान काल
(c) गुप्त काल
(d) अंग्रेज काल
Answer
मुसलमान काल
शरीर के अंगों के विकास के लिए कौन-सी शिक्षा महत्वपूर्ण है ?
(a) शारीरिक विकास योजना
(b) व्यायाम
(c) शारीरिक शिक्षा
(d) योग साधना
Answer
शारीरिक शिक्षा
विजडन पत्रिका का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ ?
(a) 1854 ई.
(b) 1864 ई.
(c) 1874 ई.
(d) 1884 ई.
Answer
1864 ई.
संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था ?
(a) 24 अक्टूबर 1945
(b) 10 जनवरी, 1946
(c) 25 अगस्त, 1945
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
24 अक्टूबर 1945
किस व्यक्ति ने “मनोविज्ञान को पर्यावरण के सन्दर्भ में व्यक्ति की प्रक्रियाओं का अध्ययन” बताया है?
(a) वुडवर्थ
(b) विलियम जेम्स
(c) वाट्सन
(d) रॉबर्ट सिंगर
Answer
विलियम जेम्स
संज्ञानी विधा का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस एक से है?
(a) ज्ञान अनुभव
(b) भावना अनुभव
(c) प्रयास अनुभव
(d) चिन्तन अनुभव
Answer
चिन्तन अनुभव
सिग्मण्ड फ्रायड का निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त से सम्बन्ध है ?
(a) अतिरिक्त ऊर्जा
(b) मनोविश्लेषण
(c) मनोरंजन
(d) पूर्वाभ्यास
Answer
मनोविश्लेषण
स्टैनले हॉल के अनुसार मानव विकास के किए काल को जन्म पूर्व अनुभवों के पुनरावर्तन का काल कहा जाता है?
(a) शैशवकाल
(b) किशोरावस्था
(c) बाल्यकाल
(d) प्रौढ़ावस्था
Answer
शैशवकाल
सोमैटोट्रॉपिक हॉर्मोन नियंत्रित करता है
(a) शरीर की वृद्धि को
(b) शरीर की सेक्सुअल क्रिया को
(c) मेटाबोलिक क्रिया को
(d) हृदीय क्रिया को
Answer
शरीर की वृद्धि को
a संभाव्यता से अभिप्राय है
(a) परिवर्तनशीलता
(b) महत्व का स्तर
(c) टाइप II त्रुटि का परिमाण
(d) मानक त्रुटि माह
Answer
.परिवर्तनशीलता
प्रेक्षित और प्रत्याशित परिणामों के बीच विसंगति के महत्व का सांख्यिकीय परीक्षण किसके द्वारा उपलब्ध होता है?
(a) एनोवा
(b) एनकोवा
(c) मैनकोवा
(d) काई स्क्वेयर टेस्ट
Answer
. काई स्क्वेयर टेस्ट
प्रेक्षण प्राथमिक स्रोत से आंकड़े एकत्र करने की पद्धति है। इस पद्धति की एक मुख्य विशेषता है
(a) प्रेक्षण में पूर्वग्रह नहीं है
(b) प्रेक्षित आँकड़ों का निर्वचन प्रत्येक व्यक्ति में अलग अलग नहीं होता
(c) प्रेक्षित व्यक्ति अपना व्यवहार बदल सकते हैं
(d) इसमें अपूर्ण प्रेक्षण की संभावना नहीं होती
Answer
. प्रेक्षित आँकड़ों का निर्वचन प्रत्येक व्यक्ति में अलग अलग नहीं होता
प्रतिगमन रेखाएं एक दूसरे को किस बिन्दु पर काटती हैं?
(a) x और Y के औसत पर
(b) केवल X की माध्यिका पर
(c) केवल Y की माध्यिका पर
(d) X और Y की माध्यिका पर
Answer
. x और Y के औसत पर
24 प्राप्तांक के ‘टी’ पाप्तांक की गणना करिए यदि प्राप्तांक का माध्य 22.75 और मानक विचलन 1.25 हो।
(a) 60
(b) 40
(c) 30
(d) 20
Answer
. 60
. पुनरावस्था की प्राप्ति को प्रभावित करने वाले घटक:
(a) अधिभार की प्रकृति पर
(b) स्वास्थ्य एवं शारीरिक दक्षता पर
(c) निद्रा
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
. तीव्रतम शारीरिक वृद्धि किसका परिणाम है?
(a) जीव-रासायनिक परिवर्तन
(b) अंतः स्त्रावी परिवर्तन
(c) चयापचयीय परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
Answer
चयापचयीय परिवर्तन
. अनुच्छेद के प्रारम्भ में दिये गये उद्धारण के रचयिता है:
(a) चार्ल्स ए, बुचर
(b) अरस्तू
(c) प्लेटो
(d) जॉन डीवी
Answer
अरस्तू
. मानव क्षमता तथा उत्पादकता की प्राप्ति निर्भर करती
(a) व्यायाम तथा शरीर
(b) स्वास्थ्य तथा मस्तिष्क
(c) दिनचर्या तथा जीवन पद्धति
(d) स्वास्थ्य तथा क्षमता
Answer
दिनचर्या तथा जीवन पद्धति
. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) का लक्ष्य है:
(a) सब के लिए स्वास्थ्य
(b) सबके लिए खेल
(c) सबके लिए शारीरिक क्षमता
(d) दोनों (a) तथा
Answer
सब के लिए स्वास्थ्य
. मानव की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियाँ जिन्हें खरीदा नहीं जा सकताः
(a) शारीरिक क्षमता
(b) शारीरिक स्वास्थ्यता
(c) शारीरिक क्षमता एवं शारीरिक स्वास्थता
(d) जीवन पद्धति
Answer
शारीरिक स्वास्थ्यता
. व्यायाम तथा वृद्धि का घनिष्ट सम्बन्ध है:
(a) मात्रात्मक वृद्धि
(b) गुणात्मक विकास
(c) दोनो (a) तथा(b)
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
दोनो (a) तथा(b)
निम्नलिखित गैसों में से कौन सी हवा में सबसे अधिक प्रतिशत में उपलब्ध है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Answer
नाइट्रोजन
कार्डियोपल्मोनरी रिससिटैशन (CPR) कौन से रोगी के लिए कृत्रिम वायु-संचालन और रक्तसंचार स्थापित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) श्वसन नहीं ले रहे
(b) असामान्य रूप से उच्च श्वसन
(C) बेहोश
(d) अचानक निम्न रक्तचाप होना
Answer
श्वसन नहीं ले रहे
… श्वसन तंत्र…………. एक किस्म की ट्यूब होती है जो बेलनाकार और इसे ‘श्वास नली’ भी कहते हैं।
(a) ट्रैकिआ
(b) लैरिंक्स
(c) फैरिक्स
(d) ब्रॉन्की
Answer
ट्रैकिआ
ऑक्सीजन कर्ज का आविष्कार किसने किया?
(a) वी. ए. जोसफ
(b) वी. ए. ग्रील
(c) ए. बी. हील
(d) ए. वी. वाटसन
Answer
ए. बी. हील
शरीर में ऑक्सीजन परिवहन के रास्तों को पहले के बाद का सही क्रम बताइये
(a) एल्विओल, ट्रैकिया, ब्लड, हार्ट, आर्टरी
(b) ब्लड, ट्रैकिया, एल्विओल, आर्टरी, हार्ट
(c) ट्रैक्रिया, एल्विओल, आर्टरी, हार्ट, ब्लड
(d) ट्रेक्रिया, एल्विओल, ब्लड, हार्ट, आर्टरी
Answer
ट्रेक्रिया, एल्विओल, ब्लड, हार्ट, आर्टरी
“अल्वियोलाई” का सम्बन्ध है?
(a) पांचन तंत्र से
(b) श्वसन तंत्र से
(c) परिसंचरण से
(d) कंकाल तंत्र से
Answer
श्वसन तंत्र से
“ऑक्सीजन कर्ज” का अविष्कार किसके द्वारा किया गया?
(a) वी.ए. जोसफ
(b) वी.ए. होल्मर
(c) ए.वी. हील
(d) जॉन वाटसन
Answer
ए.वी. हील
स्वर तंत्र का सम्बन्ध है?
(a) पाचन तंत्र से
(b) उत्सर्जन तंत्र से
(c) श्वसन तंत्र से
(d) परिसंचरण से
Answer
श्वसन तंत्र से
हॉकी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? .
(a) बारह
(b) तेरह
(c) पन्द्रह
(d) सोलह
Answer
सोलह
हॉकी खेल में मैच प्रारम्भ होता है
(a) किक ऑफ से
(b) फ्री हिट से
(c) फ्लिक से
(d) बैक पास से
Answer
बैक पास से
हॉकी में पेनाल्टी कार्नर के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) रक्षक खिलाड़ी द्वारा 25 गज के बाहर जानबूझ कर फाउल किए जाने पर पेनाल्टी कार्नर मिलेगा
(b) पेनाल्टी कार्नर लेते वक्त विरोधी खिलाड़ी ‘डी’ के बाहर खड़े हो सकते हैं
(c) छ: रक्षक खिलाड़ी अपने गोल की रक्षा करेंगे
(d) डायरेक्ट हिट में गेंद का बोर्ड में लगना अनिवार्य नहीं है।
Answer
पेनाल्टी कार्नर लेते वक्त विरोधी खिलाड़ी ‘डी’ के बाहर खड़े हो सकते हैं
हॉकी स्टीक का वजन कितना होता है
(a) 27 औंस
(b) 26 औंस
(c) 28 औंस
(d) 29 औंस
Answer
28 औंस
हॉकी स्टिक में होता है
(a) हैंडल एवं शाफ्ट
(b) हैंडल एवं स्ट्रिक
(c) हैंडल एवं हेड
(d) हैंडल एवं साकेट
Answer
हैंडल एवं हेड
निम्नलिखित में से कितने-कितने के मध्य हॉकी की गेंद का भार होता है
(a) 150-160 ग्राम
(b) 152-162 ग्राम
(c) 154-164 ग्राम
(d) 156-163 ग्राम
Answer
156-163 ग्राम
हॉकी में पेनाल्टी स्ट्रोक लेने के लिए कोई भी चातुर्य का उपयोग किया जा सकता है सिवाय
(a) पुश
(b) फ्लिक
(c) स्कूप
(d) हिट
Answer
हिट
पेनाल्टी स्ट्रोक लेते समय किस कौशल का खिलाड़ी प्रयोग नहीं कर सकता है?
(a) पुश
(b) हिट
(c) फ्लिक
(d) स्कूप
Answer
हिट
वर्ष 2010 में पुरूष हॉकी चैंपियनशिप विश्वकप कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) हालैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) स्पेन
Answer
भारत
ओलम्पिक में हॉकी कब शामिल की गई थी?
(a) 1908, लंदन
(b) 1920, अंतवर्प
(c) 1936, बर्लिन
(d) 1956, मेलबर्न
Answer
1908, लंदन
. वर्ष 1998 में हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) हालैंड
(b) यू.के.
(c) यू.एस.ए.
(d) मलेशिया
Answer
हालैंड
हॉकी के खेल में अंतिम (आधार) रेखा से ‘डी’ की दूरी कितनी होती है?
(a) 16 गज
(b) 20 गज
(c) 24 गज
(d) 18 गज
Answer
16 गज
हॉकी खेल के क्षेत्र की लम्बाई व चौड़ाई कितनी होती है?
(a) 91.40 मी. x 55 मी.
(b) 92.40 मी. x 56 मी.
(c) 92.40 मी. x 57 मी.
(d) 90.40 मी. x 55 मी.
Answer
91.40 मी. x 55 मी.
एक हॉकी खिलाड़ी जिसे हरा कार्ड दिखाया गया है, वह अस्थाई रूप से कितने समय के लिए निलम्बित होगाः
(a) खेल समय के दो मिनट
(b) खेल समय के तीन मिनट
(c) खेल समय के पाँच मिनट
(d) खेल समय का एक मिनट
Answer
: खेल समय के दो मिनट
हॉकी में ‘पुश पास’ दिया जाता है जब सहयोगी खिलाड़ी खड़ा हो:
(a) थोड़ी दूरी पर
(b) लम्बी दूरी पर
(c) जब विरोधी खिलाड़ी आपके और सहयोगी खिलाड़ी के बीच हो
(d) जब पास गति से देना हो
Answer
थोड़ी दूरी पर
ऑफिसिएटिंग की डायगोनल पद्धति किस खेल में इस्तेमाल होती है?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) बास्केटबॉल
(d) वॉलीबॉल
Answer
फुटबॉल
कोपा कप किस खेल से संबंधित है?
(a) फुटबाल
(b) हॉकी
(c) टेनिस
(d) बिलियर्ड्स
Answer
फुटबाल
फुटबाल खेल में मैदान की लम्बाई होती है?
(a) 91-120 मी.
(b) 80-110 मी.
(c) 100-120 मी.
(d) 110-140 मी.
Answer
91-120 मी.
विख्यात फुटबाल खिलाड़ी माराडोना संबंधित है?
(a) ब्राजील से
(b) अर्जेन्टीना
(c) न्यूजीलैण्ड से
(d) जापान से
Answer
अर्जेन्टीना
भारत का सर्वाधिक प्राचीन फुटबाल क्लब है?
(a) स्पोटिंग
(b) ईस्ट बंगाल
(c) डलहौजी क्लब
(d) मोहन बागान
Answer
डलहौजी क्लब

इस पोस्ट में आपको शारीरिक शिक्षा से जुड़े कुछ सवाल शारीरिक शिक्षा प्रश्नोत्तरी physical education objective questions physical education mcq questions pdf physical education important questions फिजिकल एजुकेशन क्वेश्चन इन हिंदी ,खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र Physical Education Questions and Answer in Hindi sharirik shikshan question paper शारीरिक शिक्षा मॉडल पेपर फिजिकल एजुकेशन क्वेश्चन पेपर्स इन हिंदी physical education in hindi pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *