Solved Paperविज्ञान

रेलवे परीक्षा के सामान्य विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

रेलवे परीक्षा के सामान्य विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

GS in hindi for railway :सामान्य विज्ञान से संबंधित जानकारी सभी विद्यार्थियों को होनी चाहिए सामान्य विज्ञान हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके बारे में हमें पता होना चाहिए अगर आप पढ़ते हैं और आपकी रुचि विज्ञान में है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए है आज इस पोस्ट में हम सामान्य विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बताने वाले हैं जो कि रेलवे की परीक्षा में पूछे गए हैं और आगे आने वाली रेलवे की परीक्षा में भी सामान्य विज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाएंगे तो यहां पर दिए गए प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1. काकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग वातक (ट्रेकिया) है.
2. आमतौर पर वर्णांधता (कलर ब्लाइंडनेस) एक अनुवांशिक प्रकृति है.
3. रेशम का उत्पादन रेशम कीट के प्यूपा से होता है.
4. अधिरक्तस्राव एक आनुवंशिक विकार है.
5. अधिकांश कीट वातक तंत्र से श्वास लेते है.
6. हीमोफीलिया एक व्याधि आनुवंशिक है.
7. रेशम के कीड़े पालने को सेरीकल्चर कहते है.
8. डायनोसोर मेसिजोइक सरीसृप थे.
9. उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण होता है.
10. गाजर विटामिन ए का उत्तम स्रोत है

11. ऑक्टोपस एक शुल्चर्मी है.
12. प्रत्यम्ल पेट दर्द से राहत दिलाने वाली औषधियों में पाया जाता है.
13. मानक जंतु विज्ञान नामाकन में लैटिन भाषा का उपयोग किया जाता है.
14. प्रोटोजोआ एक एककोशीय जीव का उदाहरण है.
15. नर मच्छर अपना भोजन पौधों के रस से ग्रहण करते हैं.
16. सहस्रपाद के अधिकतम पैर होते है.
17. वर्णकीलवक की उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलती है.
18. हेलियोटिस जानवर का संबंध मोलस्का से है.
19. मानव शरीर का रक्त बैंक प्लीहा कहलाता है.
20. तितली मच्छर मकड़ी आदि कीट में आते हैं.

21. युग्लीना पोषण विधि होलो फाइटिक है.
22. मच्छर सैग्युवोरस होते हैं.
23. हाइड्रा जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते है.
24. काकरोच में खुला नाड़ी संबंधित तंत्र होता है.
25. मेंढक जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है.
26. ऑक्टोपस के खून का रंग नीला होता है.
27. रीड की हड्डी वाला (वरटीब्रेट) जीव किवी है.
28. वातावरण में क्लोरो-फ्लोरोकार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रथम प्रोटोकाल मॉन्ट्रियल बना था.
29. केकड़े आर्थोपोडा प्रजाति के अंतर्गत आते हैं.
30. मारट्रियल सम्मेलन 1987 में विकसित देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया गया था.

31. मकड़ियां आर्थोपोडा प्रजाति के अंतर्गत आती है.
32. अमीबा प्रोटोजोआ प्रजाति के अंतर्गत आता है.
33. थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है जिससे रक्त प्रभावित होता है.
34. हीमोफीलिया का लक्षण रक्त का थक्का न जमना है.
35. आर्कियोप्टेरिक्स जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी है.
36. घोंघा जीव मोलस्क परिवार से संबंधित है.
37. एनीलिडा जीव मुकुलन (बडिंग) द्वारा प्रजनन नहीं करता.
38. कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध जेल सुरक्षा समझौतों से है.
39. मकड़ियां प्राणी वर्गीकरण के एरेकनिड्स वर्ग में आती है.
40. रेशम कीट जिन पर पनपता है वे शहतूत की पत्तियां है.

41. रीड की हड्डी वाले प्राणी कोर्डेटा प्रजाति के अंतर्गत आते हैं .
42. मकड़ियों में 4 जोड़ी आंखें होती है.
43. वर्णांध व्यक्ति लाल और हरे रंगों में भेद नहीं कर पाता है.
44. रक्त प्रवाह से हवा के बुलबुले का होना जीवन के लिए खतरनाक होता है क्योंकि रक्त के प्रवाह से बाधा उत्पन्न हो जाती है.
45. एलीपीडी नाजा कोबरा का वैज्ञानिक नाम है .
46. फुप्फस शिरा रक्त वाहिकाएं साफ रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती है.
47. निकट दृष्टि (मायोपिया) रोग का संबंध आंख से है.
48. घोंसला बनाने वाला एकमात्र सांप किंग कोबरा है.
49. पेयजल आपूर्ति में कोलिफॉर्म की उपस्थिति मानव अपशिष्ट से संदूषण का लक्षण है.
50. एम्फिबिया जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को बनाता है.

अगर आप विज्ञान pdf सामान्य विज्ञान पुस्तक सामान्य विज्ञान 2017 सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान pdf download सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर सामान्य विज्ञान नोट्स सामान्य विज्ञान मराठी pdf general science in hindi pdf railway science question in hindi pdf रेलवे ग्रुप डी जनरल साइंस क्वेश्चन रेलवे सामान्य विज्ञान pdf 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी या प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *