Solved Paper

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन एंड आंसर पेपर

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन एंड आंसर पेपर

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर ढूंढते रहते हैं लेकिन सभी उम्मीदवारों को यह सामग्री नहीं मिल पाती इसलिए उन उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में group d gk in hindi railway group d question answer in hindi रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन आंसर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर सिर्फ एक लाइन में ही दिए गए हैं ताकि वह उम्मीदवार इन्हें ज्यादा अच्छे से पढ़ पाए और इन्हें ज्यादा अच्छे से याद कर पाए. अगर आप भी रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशन ढूंढ रहे थे तो यह प्रश्न आपके लिए काफी फायदेमंद होगी और रेलवे परीक्षा से संबंधित हमारी वेबसाइट पर और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे रेलवे परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र में भी यह प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

1. उत्तर कोरिया की स्थापना 9 सितंबर 1918 को हुई.
2. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक 8 प्रदूषण कार्यो को शामिल करता है.
3. फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी की स्थापना विक्रम साराभाई ने की.
4. विश्व तंबाकू दिवस 31 मई को मनाया जाता है.
5. नाट्यशास्त्र के लेखक भरतमुनि है.
6. मुख्य चुनाव आयुक्त को संसद में दो तिहाई बहुमत के द्वारा हटाया जा सकता है.
7. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है.
8. कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू सी बनर्जी थे.
9. आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.
10. ज्वारीय बंदरगाह कच्छ (गुजरात) में स्थित है.

11. अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है.
12. सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में कंपाइलर बदलता है.
13. भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल थे.
14. गुलाम वंश का संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक था.
15. पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण दक्षिण अफ्रीका में हुआ.
16. पाल वंश का संस्थापक गोपाल था.
17. भारत में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत 1991 में हुई.
18. सौरमंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा गैनिमिंड है.
19. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना वर्ष 1975 में किया गया.
20. जीव और उसके पर्यावरण के अध्ययन को परिस्थितिक कहा जाता है.

21. नेपाल की प्रथम महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी थी.
22. हीमोफीलिया एक अनुवांशिक रोग है.
23. शिमला समझौता 1972 में हुआ था.
24. बैंकिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट है.
25. नासा वाशिंगटन डीसी में स्थित है.
26. स्वतंत्रता की प्रतिमा अमेरिका में स्थित है.
27. imo का विस्तृत रूप International Maritime Organization है.
28. बॉलीबाल के प्रत्येक पक्ष में 6 खिलाड़ी होते हैं.
29. ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में मारा गया था.
30. विश्व कप में लगातार तीन शतक मारने वाला प्रथम खिलाड़ी कुमार संगकारा है.

31. कुंडन कुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र तमिलनाडु में है.
32. सिरके का रासायनिक नाम एसिटिक एसिड है.
33. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1949 मैं हुआ.
34. नेटवर्क के संदर्भ में TCP का विस्तारित रूप Transfer Control Protocol है.
35. जिका वायरस एडिस मच्छर द्वारा फैलता है.
36. UPS का अर्थ है uninteruped power supply है.
37. स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 21 में वर्णित है.
38. एक्स-रे का आविष्कार W.C.रोएंटजन ने किया.
39. स्टेनलेस स्टील के आविष्कार हैरी ब्रेयरली है.
40. चोल वंश का प्रसिद्ध राजा राज राजा-i है.

41. लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया दूध को दही में तब्दील करता है.
42. नोट्रे डेम चर्च पेरिस में है.
43. जड़त्व का नियम न्यूटन द्वारा दिया गया है.
44. पोलो के खेल में 4 खिलाड़ी होते हैं.
45. ओजोन दिवस 16 सितंबर को मनाया जाता है.
46. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग कब्ज्यित के इलाज में होता है.
47. फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक डॉ.सुभाष चंद्र बोस थे.
48. गांधी जी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे.
49. 7 सेPh. मौन रहने पर पदार्थ अम्लीय होगा.
50. अंतरिक्ष में पहुंचने वाला पहला व्यक्ति यूरी गागरीन है.

51. रसोई गैस में रिसाव होने पर एथिल मरकैप्टन गैस के द्वारा गंध आती है.
52. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी.
53. ईमेल की खोज शिवा अयाशदुई ने की.
54. हमारे संविधान के आपातकालीन प्रावधान जर्मनी से लिए गए हैं.
55. अरब सागर की रानी कोच्चि कहलाती है.
56. छिपकली का अध्ययन हरपेटोलाजी कहलाता है.
57. बांग्लादेश में गंगा का नाम पद्मा है.
58. शरीर के तापमान कम हो जाती है तब इस हालात को हाइपोथैलेमस कहा जाता है.
59. मंगल को लाल ग्रह के नाम से जाना जाता है.
60. जायकड़ी बाध गोदावरी नदी पर है.

इस पोस्ट में आपको railway paper group d in hindi railway model paper in hindi रेलवे एग्जाम पेपर इन हिंदी railway group d question paper with answer in hindi group d question paper hindi रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र  रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न रेलवे की परीक्षा में पहले पूछे जा चुके हैं और रेलवे के पुराने प्रश्न पत्र में से हमने यह सवाल और उनके जवाब यहां पर दिए हैं जो भी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है वहीं प्रश्न पत्रों को बड़े ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं और अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की कोई भी गलती लगे तो भी हमें जरूर बताएं ताकि हम उस गलती को ठीक कर सके और आप तक सही जानकारी पहुंचते रहे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *