Samanya Gyan

महाभारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

महाभारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Mahabharat Questions and Answer in Hindi – महाभारत के बारे हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .इसके बारे हमें 7th, 8th कक्षा से ही बताया जाता है .इसके बारे में आज परीक्षाओं में भी अक्सर पूछा जाता है .इसके बारे हमे भी जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार महाभारत से संबंधित जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न उत्तरों में दी गई है .इसलिए आप इस जानकारी को अच्छे पढ़े.यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत उपयोगी है

द्रुपद के जिस यज्ञ से धृष्टद्युम्न व द्रौपदी का जन्म हुआ था उसका क्या नाम था?
(A) पुत्रेष्टि यज्ञ
(B) अश्वमेघ यज्ञ
(C) राजसूय यज्ञ
(D) वैष्णव यज्ञ
Answer
पुत्रेष्टि यज्ञ
महाभारत का युद्ध आज से लगभग कितने वर्ष पूर्व लड़ा गया था?
(A) 3,000 वर्ष पूर्व
(B) 10,000 वर्ष पूर्व
(C) 5,000 वर्ष पूर्व
(D) 8,000 वर्ष पूर्व
Answer
5,000 वर्ष पूर्व
वह कौन पांडव योद्धा था जिसने द्रोणाचार्य को रथ सहित उठाकर दूर फेंक दिया था?
(A) धृष्टद्युम्न
(B) सात्यकि
(C) चेकितान
(D) भीमसेन
Answer
भीमसेन
इंद्र के उस सभाभवन का क्या नाम था, जिसे श्रीकृष्ण के कहने पर इंद्र ने यदुवंशियों के उपयोगार्थ दे दिया था?
(A) वैवस्वत
(B) सुधर्मा
(C) नंदन
(D) शुभंकर
Answer
सुधर्मा
भीमसेन से हनुमानजी की भेंट किस स्थान पर हुई थी?
(A) काम्यक वन में
(B) कदली वन में
(C) कुरुक्षेत्र में
(D) पंचाल जाते समय
Answer
कदली वन में
मगधराज जरासंध का नाम ‘जरासंध’ कैसे पड़ा था?
(A) जरा (बुढ़ापा) को जीत लेने के कारण
(B) अनेक राजाओं को कारा में कैद रखने के कारण
(C) जरा नामक राक्षसी द्वारा जन्म के समय हुए इसके शरीर के दो टुकड़ों को जोड़ देने के कारण
(D) मथुरा पर बार-बार आक्रमण करने के कारण
Answer
जरा नामक राक्षसी द्वारा जन्म के समय हुए इसके शरीर के दो टुकड़ों को जोड़ देने के कारण
‘द्रौपदी! तुम शीघ्र ही कौरव स्त्रियों को रोते हुए देखोगी। जिनपर तुम्हारा कोप है उन शत्रुओं के स्वजन, सुहृद् और सेना आदि के नष्ट हो जाने पर उनकी स्त्रियाँ भी इसी प्रकार रोवेंगी। यदि काल के वश में पड़े हुए कौरव मेरी बात नहीं मानेंगे तो युद्ध में मारे जाकर श्वानों और शृगालों के भोजन बनेंगे।’ द्रौपदी से सांत्वना भरे ये वचन किसने कहे थे?
(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) श्रीकृष्ण
(D) धृष्टद्युम्न
Answer
श्रीकृष्ण
बभुरवाहन की माता का क्या नाम था?
(A) सुभद्रा
(B) उलूपी
(C) चित्रांगदा
(D) द्रौपदी
Answer
चित्रांगदा
देवताओं के सेनापति कार्तिकेय का नाम ‘कार्तिकेय’ कैसे पड़ा?
(A) शिवजी के पुत्र होने के कारण
(B) कृत्तिकाओं द्वारा पालन किए जाने के कारण
(C) कृत्तिका नक्षत्र में जन्म लेने के कारण
(D) दानवों का संहार करने के कारण
Answer
कृत्तिकाओं द्वारा पालन किए जाने के कारण
युद्ध के अंतिम दिन कौरव सेना के समाप्त हो जाने पर दुर्योधन कहाँ जा छिपा था?
(A) झाडियों में
(B) हाथियों के शव के पीछे
(C) एक सरोवर में
(D) एक झोंपड़ी में
Answer
एक सरोवर में
कर्ण को ‘कानीन’ क्यों कहा जाता है?
(A) माता (कुंती) के विवाह होने के पूर्व ही उत्पन्न होने और माता द्वारा त्याग दिए जाने के कारण
(B) कानों में जन्म से ही कुंडल होने के कारण
(C) ईर्ष्यालु प्रवृत्ति का होने के कारण
(D) दानवीर होने के कारण
Answer
माता (कुंती) के विवाह होने के पूर्व ही उत्पन्न होने और माता द्वारा त्याग दिए जाने के कारण
अर्जुन के रथ का क्या नाम था?
(A) पारिजात
(B) सोदर्यवान्
(C) पुष्पक
(D) नंदिघोष
Answer
नंदिघोष
इरावान् की माता का क्या नाम था?
(A) उलूपी
(B) चित्रांगदा
(C) द्रौपदी
(D) सुभद्रा
Answer
उलूपी
कर्ण का वास्तविक नाम ‘वसुषेण’ था, फिर उसका नाम ‘कर्ण’ कैसे पड़ा?
(A) अपने अंग काटकर इंद्र को कवच और कुंडल दान कर देने के कारण
(B) एक सूत के यहाँ पालन-पोषण होने के कारण
(C) महादानी होने के कारण
(D) सूर्यपुत्र होने के कारण
Answer
अपने अंग काटकर इंद्र को कवच और कुंडल दान कर देने के कारण
अगस्त्य ऋषि का एक नाम ‘समुद्रचुलुक’ क्यों पड़ा?
(A) समुद्र को लाँघ जाने के कारण
(B) विंध्य पर्वत को लाँघ जाने के कारण
(C) समुद्र को चुल्लुओं में पी जाने के कारण
(D) समुद्र में जन्म लेने के कारण
Answer
समुद्र को चुल्लुओं में पी जाने के कारण
उस घास का क्या नाम था, जिसे उखाड़कर श्रीकृष्ण ने मुट्ठी में लिया तो वह मूसल बन गई और जिससे श्रीकृष्ण ने अनेक यादवों का संहार किया?
(A) दूर्वा
(B) एरका
(C) मोथा
(D) अपामार्ग
Answer
एरका
[/su_spoiler]
महाभारत का युद्ध कहाँ हुआ था?
(A) मथुरा
(B) हस्तिनापुर
(C) मगध
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
कुरुक्षेत्र
महर्षि वसिष्ठ की प्रसिद्ध गाय का क्या नाम था?
(A) नंदिनी
(B) विपाशा
(C) अनघा
(D) वैजयंती
Answer
नंदिनी
गांधारी के पिता का क्या नाम था?
(A) शल्य
(B) सुबल
(C) शूरसेन
(D) पृषत
Answer
सुबल
भीष्म पितामह का बाल्यावस्था का क्या नाम था?
(A) देवव्रत
(B) वरुण
(C) यौधेय
(D) वत्स उत्तर:देवव्रत [/su_spoiler]
देवताओं की कुतिया का क्या नाम था?
(A) अश्विन
(B) सरमा
(C) पौर्वी
(D) मंगला
Answer
सरमा
अर्जुन और सुभद्रा का विवाह कहाँ हुआ था?
(A) द्वारका
(B) हस्तिनापुर
(C) मत्स्य
(D) पंचाल
Answer
द्वारका
बलराम का एक नाम ‘हलधर’ क्यों था?
(A) सदैव हल धारण करने के कारण
(B) हल लेकर युद्ध करने के कारण
(C) रेवती (पत्नी) से गदायुद्ध करने के कारण
(D) गदायुद्ध के आचार्य होने के कारण
Answer
सदैव हल धारण करने के कारण
वह कौन पांडव था जिसकी भेंट हनुमानजी से हुई थी?
(A) अर्जुन
(B) भीमसेन
(C) युधिष्ठिर
(D) नकुल
Answer
भीमसेन
अश्वत्थामा द्वारा ब्रह्मास्त्र गिराकर उत्तरा के गर्भस्थ शिशु को मार देने पर श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा को कितने वर्षों तक पृथ्वी पर भटकते रहने का शाप दिया था?
(A) 1,000
(B) 5,000
(C) 5,000
(D) 3,000
Answer
3,000
द्रोणाचार्य के पिता कौन थे?
(A) शरद्वान्
(B) भरद्वाज
(C) परशुराम
(D) अग्निवेश्य
Answer
भरद्वाज
कृपाचार्य की माता का क्या नाम था?
(A) सत्यवती
(B) रोहिणी
(C) जानपदी
(D) कृपी
Answer
जानपदी
द्रुपद के पिता का क्या नाम था?
(A) शरद्वान्
(B) अग्निवेश्य
(C) पृषत
(D) बृहद्रथ
Answer
पृषत
महर्षि च्यवन का नाम ‘च्यवन’ कैसे पड़ा था?
(A) सदैव युवा रहने के कारण
(B) माता के गर्भ से स्वयमेव गिर पड़े थे और गतिशील थे, इस कारण
(C) अश्विनीकुमारों ने सोमरस-पान कराया था, इस कारण
(D) अत्यंत क्रोधी थे, इस कारण
Answer
माता के गर्भ से स्वयमेव गिर पड़े थे और गतिशील थे, इस कारण
पांडवों ने अज्ञातवास की अवधि कहाँ बिताई थी?
(A) पंचाल
(B) मत्स्य
(C) मथुरा
(D) मगध
Answer
मत्स्य
‘मावल्गणि’ इनमें से किसका नाम था?
(A) धृतराष्ट्र के मंत्री संजय
(B) वेदव्यास
(C) शल्य
(D) धृतराष्ट्र
Answer
धृतराष्ट्र के मंत्री संजय
गांधारी का बचपन का क्या नाम था?
(A) पद्मजा
(B) वाग्मी
(C) रेणुका
(D) शुभा
Answer
शुभा
निम्न में से किसने आजीवन विवाह न करने की प्रतिज्ञा की थी?
(A) विदुर
(B) भीष्म
(C) शिखंडी
(D) कृपाचार्य
Answer
भीष्म
महाराज शांतनु के उस भाई का क्या नाम था, जो बाल्यावस्था में ही तपस्या करने वन में चले गए थे?
(A) प्रतीप
(B) बालीक
(C) देवापि
(D) सुरथ
Answer
देवापि
महाभारत ग्रंथ में शिव के कुल कितने नाम गिनाए गए हैं?
(A) 100
(B) 101
(C) 1,008
(D) 1,009
Answer
1,008
द्यूत की शर्त के अनुसार पांडवों को कुल कितने वर्ष का अज्ञातवास दिया गया?
(A) 14
(B) 12
(C) 13
(D) 1
Answer
1
‘गुडाकेश’ किसका नाम था?
(A) बलराम
(B) श्रीकृष्ण
(C) युधिष्ठिर
(D) अर्जुन
Answer
अर्जुन
उत्तर कुमार का पिता कौन था?
(A) विराट
(B) द्रुपद
(C) सुशर्मा
(D) बालीक
Answer
विराट
जयद्रथ के पिता का क्या नाम था?
(A) दमघोष
(B) जयदत्त
(C) वृद्धक्षत्र
(D) सोमदत्त
Answer
वृद्धक्षत्र
शिव का एक नाम ‘पिनाकी’ क्यों था?
(A) शीघ्र क्रोधित हो जाने के कारण
(B) हलाहल विष पी जाने के कारण
(C) ‘पिनाक’ नामक त्रिशूल धारण करने के कारण
(D) बैल की सवारी करने के कारण
Answer
‘पिनाक’ नामक त्रिशूल धारण करने के कारण

इस पोस्ट में mahabharata questions and answers महाभारत प्रश्न उत्तर Mahabharat Gk Questions Answers in Hindi महाभारत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Mahabharat Notes 1000 Mahabharat Prashnottari Hindi PDF Download महाभारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर Mahabharat GK In Hindi महाभारत सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर महाभारत के सवाल जवाब महाभारत प्रश्नोत्तरी PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *