Samanya Gyan

महाभारत के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

महाभारत के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Mahabharat Quiz Questions and Answer in Hindi – आज हर राज्य में कम्पटीशन परीक्षा होती रहती है .जिसमे महाभारत से रिलेटिड भी काफी प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को महाभारत सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में mahabharata questions answers ,महाभारत से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे

महाभारत युद्ध में कुल कितने सैनिक लापता थे?
(A)1,10,603
(B) 54,110
(C) 24,165
(D) 72,503
Answer
24,165
महाभारत युद्ध में अर्जुन के रथ का सारथ्य करते-करते श्रीकृष्ण अचानक किसको मारने को दौड़े थे?
(A) कर्ण
(B) दुर्योधन
(C) भीष्म
(D) अश्वत्थामा
Answer
भीष्म
उस अस्त्र को क्या कहते थे जिसके प्रयोग से शत्रु सैनिक निद्रा का अनुभव करने लगते थे?
(A) वायव्यास्त्र
(B) जुंभकास्त्र
(C) ब्रह्मास्त्र
(D) वारुणास्त्र
Answer
जुंभकास्त्र
उस वन का क्या नाम था जिसे जलाकर पांडवों ने वहाँ इंद्रप्रस्थ नगर बसाया था?
(A) काम्यक
(B) द्वैत
(C) खांडव
(D) सौगंधिक
Answer
खांडव
एक अक्षौहिणी सेना में कुल कितने हाथी होते थे?
(A) 21,870
(B) 65,000
(C) 50,000
(D) 80,000
Answer
21,870
वह कौन वीर था, जिसने कुरुक्षेत्र युद्धस्थल में बाणों से एक अद्भुत और सुंदर जलाशय का निर्माण कर दिया था?
(A) सात्यकि
(B) भीष्म
(C) अर्जुन
(D) कर्ण
Answer
अर्जुन
पूरुवंश का वह कौन राजा था, जिसने हस्तिनापुर नगर बसाया था?
(A) अजमीढ़
(B) हस्ती
(C) भरत
(D) दुष्यंत
Answer
दुष्यंत
‘दुर्योधन! सुन, यदि युद्धक्षेत्र में तेरी यह जाँघ मैंने अपनी गदा से न तोड़ दी तो मैं अपने पूर्व पुरुषों की तरह सद्गति न प्राप्त करूँ।’ यह भीषण वाक्य किसने कहा था?
(A) बलराम
(B) पौंड्रक
(C) भीमसेन
(D) मेघसंधि
Answer
भीमसेन
नकुल के शंख का क्या नाम था?
(A) सुहोत्र
(B) विजय
(C) देवदत्त
(D) सुघोष
Answer
सुघोष
गंधर्वराज अंगारपर्ण व अर्जुन का भीषण युद्ध किस स्थान पर हुआ था?
(A) काम्यक वन में
(B) सोमाश्रयायण तीर्थ में
(C) कुरुक्षेत्र युद्धस्थल में
(D) हस्तिनापुर में
Answer
सोमाश्रयायण तीर्थ में
द्रौपदी को (पूर्वजन्म में) पाँच पति प्राप्त होने का वरदान किसने दिया था?
(A) इंद्र
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) नारद
Answer
शिव
‘महाराज दुर्योधन! पितामह भीष्म, आचार्य द्रोण, जयद्रथ, कर्ण जैसे हमारे योद्धा मारे जा चुके हैं। अब किसके भरोसे हम युद्ध में विजय की बात सोचें? अर्जुन व श्रीकृष्ण के रहते पांडवों को पराजित करना असंभव है। हमारी सेना में कौन है जो अर्जुन को हरा सके? दुर्योधन, मेरी राय मानो, पांडवों से संधि कर लो।’ दुर्योधन को यह सलाह किसने दी थी?
(A) कृपाचार्य
(B) अश्वत्थामा
(C) कृतवर्मा
(D) शल्य
Answer
कृपाचार्य
धृतराष्ट्र का वह कौन पुत्र था, जो महाभारत युद्ध में पांडवों की ओर से लड़ा था?
(A) युयुत्सु
(B) विकर्ण
(C) विविंशति
(D) दुर्धर्ष
Answer
युयुत्सु
‘कर्ण, तुम कुंती के पुत्र हो। अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर आदि तुम्हारे अनुज हैं। तुम कौरवों का पक्ष छोड़ो और पांडवों के साथ आ जाओ।’ कर्ण से यह किसने कहा था?
(A) इंद्र
(B) कुंती
(C) श्रीकृष्ण
(D) वेदव्यास
Answer
श्रीकृष्ण
महाभारत युद्ध में श्रीकृष्ण तो पांडवों की ओर थे, किंतु बलराम किसकी ओर थे?
(A) पांडवों की ओर
(B) कौरवों की ओर
(C) दोनों की ओर
(D) किसी की ओर नहीं
Answer
किसी की ओर नहीं
अश्वसेन (नाग) के पिता का क्या नाम था?
(A) वासुकि
(B) कालिय
(C) कौरव्य
(D) तक्षक
Answer
तक्षक
पांडु के पिता कौन थे?
(A) भीष्म
(B) वेदव्यास
(C) भरत
(D) शांतनु
Answer
वेदव्यास
कुरु के पिता कौन थे?
(A) ययाति
(B) भरत
(C) संवरण
(D) भुमन्यु
Answer
संवरण
जिस बाण का अग्र भाग बछड़े के दाँतों के समान दिखाई देता हो उसे क्या कहा जाता है?
(A) नाराच
(B) अंजलिक
(C) भल्ल
(D) वत्सदंत
Answer
वत्सदंत
अर्जुन की मृत्यु हो जाने पर उलूपी ने जिस वस्तु से उन्हें पुनः जीवित किया था उसका क्या नाम था?
(A) संजीवन मणि
(B) दिव्य ओषधि
(C) स्वर्ग-जल
(D) नाग-बूटिका
Answer
संजीवन मणि
कुंती के कुल कितने पुत्र थे?
(A)5
(B) 3
(C) 6
(D) 4
Answer
4
पांडवों का वह कौन मामा था, जो महाभारत युद्ध में कौरवों की ओर से लड़ा था?
(A) भोज
(B) शल्य
(C) कौरव्य
(D) शकुनि
Answer
शल्य
अर्जुन ने जिस बाण को मारकर कर्ण का मस्तक काटा था, उसका क्या नाम था?
(A) रुद्रास्त्र
(B) अंजलिक
(C) शोलेष
(D) ब्रह्मशिरस्
Answer
अंजलिक
शिव का एक नाम ‘सर्पमाली’ क्यों था?
(A) विष पीने के कारण
(B) अर्जुन से युद्ध करने के कारण
(C) पाशुपतास्त्र धारण करने के कारण
(D) सर्यों की माला पहनने के कारण
Answer
सर्यों की माला पहनने के कारण
द्रुपद-पुत्र धृष्टद्युम्न का नाम ‘धृष्टद्युम्न’ क्यों था?
(A) धृष्ट (ढीठ) तथा असहिष्णु होने के कारण
(B) यज्ञ की ज्वाला से उत्पन्न होने के कारण
(C) अत्यंत क्रोधी होने के कारण
(D) धूर्त स्वभाव का होने के कारण
Answer
धृष्ट (ढीठ) तथा असहिष्णु होने के कारण
महाराज शांतनु (भीष्म के पिता) का नाम ‘शांतनु’ कैसे पड़ा?
(A) वह बहुत शांत स्वभाव के थे, इस कारण
(B) बड़े भाई के वन चले जाने पर सत्ता सँभाली थी, इस कारण
(C) गंगा से विवाह किया था, इस कारण
(D) वह जिस किसी वृद्ध को भी अपने दोनों हाथों से स्पर्श कर देते थे तो वह युवा हो जाता था और अत्यंत सुख व शांति का अनुभव करने लगता था, इस कारण
Answer
वह जिस किसी वृद्ध को भी अपने दोनों हाथों से स्पर्श कर देते थे तो वह युवा हो जाता था और अत्यंत सुख व शांति का अनुभव करने लगता था, इस कारण
अर्जुन ने सुभद्रा का अपहरण किस स्थान से किया था?
(A) मथुरा
(B) रैवतक पर्वत
(C) मत्स्य देश
(D) गुरु सांदीपनि के आश्रम
Answer
रैवतक पर्वत
महाभारत युद्ध में अर्जुन द्वारा जयद्रथ का सिर काट दिए जाने पर धड़ तो युद्धभूमि में गिर पड़ा था, किंतु सिर कहाँ जाकर गिरा था?
(A) सिंधु नदी में
(B) जयद्रथ के निवास में
(C) तपस्यारत वृद्धक्षत्र की गोद में
(D) दुःशला के कक्ष में
Answer
तपस्यारत वृद्धक्षत्र की गोद में
अश्वत्थामा के पिता का नाम बताइए।
(A) कृप
(B) द्रोण
(C) कश्यप
(D) वेदव्यास
Answer
द्रोण
शांतनु की माता का क्या नाम था?
(A) सुनंदा
(B) गंगा
(C) सरस्वती
(D) कालिंदी
Answer
सुनंदा
महाभारत युद्ध में पितामह भीष्म ने कुल कितने सैनिकों का संहार किया था?
(A) 1,00,00,00,000
(B) 10,00,00,000
(C) 3,00,00,00,000
(D) 15,00,00,000
Answer
1,00,00,00,000
अर्जुन का एक नाम ‘सव्यसाची’ क्यों था?
(A) सत्यवादी होने के कारण
(B) दोनों हाथों से बाण चला लेते थे, इस कारण
(C) श्रीकृष्ण का सखा होने के कारण
(D) इंद्र का पुत्र होने के कारण
Answer
दोनों हाथों से बाण चला लेते थे, इस कारण
लंका के राजा विभीषण को युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ का संदेश किसने भेजा था?
(A) अर्जुन
(B) श्रीकृष्ण
(C) सहदेव
(D) भीमसेन
Answer
सहदेव
जिसका मुख भाग हाथों की अंजलि के समान हो उस बाण को क्या कहते हैं?
(A) भल्ल
(B) अंजलिक
(C) वत्सदंत
(D) नाराच
Answer
अंजलिक
आचार्य कृप का नाम ‘कृप’ क्यों था?
(A) महाराज शांतनु द्वारा कृपापूर्वक पाले जाने के कारण
(B) अत्यंत कृपालु होने के कारण
(C) इनकी बहन का नाम कृपी था, इस कारण
(D) अस्त्र विद्या के ज्ञाता था, इस कारण
Answer
महाराज शांतनु द्वारा कृपापूर्वक पाले जाने के कारण
महाभारत ग्रंथ में कुल कितने अध्याय हैं?
(A) 1056
(B) 2351
(C) 2128
(D) 1846
Answer
2128
जनमेजय के पिता का क्या नाम था?
(A) अभिमन्यु
(B) परीक्षित्
(C) शांतनु
(D) अर्जुन
Answer
परीक्षित्
द्रौपदी ने भीमसेन से जो कमल पुष्प मँगवाए थे उनका क्या नाम था?
(A) नील पद्म
(B) श्वेत पद्म
(C) सौगंधिक
(D) विघ्नहर
Answer
सौगंधिक
वह कौन स्त्री थी, जिसके दृष्टिपात से युधिष्ठिर के पैरों के नख काले पड़ गए थे?
(A) गांधारी
(B) विदुला
(C) हिडिंबा
(D) कृपी
Answer
गांधारी
अर्जुन स्वर्ग में इंद्र के पास कितने वर्ष तक रहे थे?
(A)5
(B) 2
(C) 10
(D) 1
Answer
5

इस पोस्ट में आपको mahabharat gk question in hindi Mahabharat Question Answer परीक्षा मे पूछे गए महाभारत प्रश्न उत्तर महाभारत के प्रश्न 1000 महाभारत प्रश्नोत्तरी महाभारत प्रश्न उत्तर मराठी Mahabharat Gk Question Answer in Hindi Mahabharat GK in Hindi महाभारत क्वेश्चन आंसर इन हिंदी महाभारत नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *