Samanya Gyan

भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर

भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Physical Geography Question and Answer – भौतिक भूगोल (Physical geography) एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है .इसके बारे में हमे स्कूल में पढ़ाया जाता है . इस विषय से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रश्न पूछ लिए जाते है.इसलिए जो उम्मीदवार Physical geography से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में physical geography questions and answers pdf, physical geography questions in hindi ,भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . इन्हें आप अच्छे से याद करे . और अपनी परीक्षा तैयारी को बहेतर बनाए .

1.उत्तरध्रुवीय अनुर्वर प्रदेश (टुन्ड्रा) है
(A) पतझड़ी वन
(B) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन
(C) ठंडे रेगिस्तान
(D) गर्म रेगिस्तान
Answer
ठंडे रेगिस्तान
2.दक्षिण अमेरिका के शीतोष्ण चरागाहों (घासस्थल) को क्या कहते हैं?
(A) प्रेयरीज
(B) पैम्पास
(C) डाउन्स
(D) स्टैपीज
Answer
. पैम्पास
3.विश्व की 25 प्रतिशत भूमि को आच्छादित करने वाला सबसे बड़ा वन कौन-सा है ?
(A) उष्ण कटिबंधीय वर्षावन
(B) साइबेरिया का टैगा वन
(C) मॉनसून वन
(D) यूरोप के शीतोष्ण कटिबंधीय वन
Answer
साइबेरिया का टैगा वन
4.निम्नलिखित में से कौन-सा गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत नहीं है ?
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) ज्वारीय शक्ति
Answer
परमाणु ऊर्जा
5.निम्न में से किस क्षेत्र में सीढ़ीदार खेती की जाती है?
(a) शुष्क क्षेत्र
(b) पहाड़ियाँ
(c) पर्वत चोटियाँ
(d) रूफ्तोप्स
Answer
पहाड़ियाँ
6.लंबे घास वाली प्रेयरी वनस्पति के नीचे पैदा होने वाली मृदा को कहते हैं ?
(A) काली मृदा
(B) चेस्टनट मृदा
(C) च!जेम मृदा
(D) टेरारोसा मृदा
Answer
च!जेम मृदा
7.ला नीना प्रशांत महासागर पर किस प्रकार से प्रभाव डालती है?
(A) महासागर का खारापन कम कर देता है
(B) जल का तापमान कम कर देता है
(C) जल के तापमान को स्थिर कर देता है
(D) महासागर का खारापन बढा देता है
Answer
जल का तापमान कम कर देता है
8.प्रमुख दक्षिण-पश्चिम एशियाई तेल क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(A) फारस की खाड़ी के तटीय क्षेत्र
(B) यूफ्रेटिस-टाइग्रिस बेसिन
(C) अरब मरुस्थल
(D) रब-अल-खली मरुस्थल
Answer
फारस की खाड़ी के तटीय क्षेत्र
9.निम्नलिखित में से क्या मृदा संरक्षण की जैव पद्धित है ?
(A) समोच्च कृषि
(B) समोच्च वेदिकाकरण
(C) अवनालिका नियंत्रण
(D) बेसिन लिस्टिंग
Answer
समोच्च कृषि
10.विश्व में ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) अर्जेंटीना
(D) न्यूजीलैंड
Answer
ऑस्ट्रेलिया
11.पशु और पौधों की जाति में सबसे बड़ी विविधता कहाँ पाई जाती है?
(A) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
(B) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वनों में
(C) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
(D) मरुस्थलों में
Answer
उष्णकटिबंधीय आर्द्र वनों में
12.समोच्चरेखीय जुताई सहायक होती है
(A) बाढ़ को रोकने में
(B) फसल उगाने में
(C) मृदा संरक्षण में
(D) भूस्खलन को रोकने में
Answer
मृदा संरक्षण में
13.सदाबहार किस्म के वन यहाँ पाए जाते हैं:
(A) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(B) मॉनसून जलवायुवीय क्षेत्र
(C) मरु क्षेत्र
(D) अधिकतम जैव-विविधिता
Answer
अधिकतम जैव-विविधिता
14.वर्षा जल के संचयन का मुख्य लाभ क्या है?
(A) भूमिगत पानी का पुनर्भरण
(B) बाढ़ से बचाव
(C) पानी की कमी को कम करना
(D) मृदा-क्षरण से बचाव
Answer
भूमिगत पानी का पुनर्भरण
15.आभासी वृक्ष रहित विरल वनस्पति कहाँ पाई जाती है?
(A) टैगा
(B) अल्पाइन
(C) टुंड्रा
(D) छप्पारल
Answer
टुंड्रा
16.दक्षिण अमेरिका की अमेजन द्रोणी (बेसिन) के भू-मध्यरेखीय वनों को क्या कहा जाता है?
(A) सेल्वा
(B) टैगा
(C) टुण्ड्रा
(D) पम्पास
Answer
सेल्वा
17.निम्नलिखित में से किस कारण से वनों के लिए विशाल क्षेत्र रखने की आवश्यकता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण के लिए
(B) वन्य जीवन के संरक्षण के लिए
(C) अधिक वर्षा के लिए
(D) भूवैज्ञानिक संतुलन के लिए
Answer
कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण के लिए
18.लवण की सांद्रता (प्रति हजार भाग में लवणता के रूप में मापी गयी), अत:स्थलीय जल में % से कम होती है।
(A) 5
(B) 20
(C) 50
(D) 75
Answer
5
19.तंबाकू की खेती के लिए मृदा में कौन सा तत्त्व अधिक होना चाहिए?
(A) चूनेदार द्रव्य
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑर्गेनिक द्रव्य
(D) पोटाश
Answer
पोटाश
20.जो वन चक्रवातों के अवरोधकों का कार्य करते हैं वे वन कौन से हैं ?
(A) अल्पाइन वन
(B) मैनग्रोव वन
(C) एवरग्रीन वन
(D) मॉनसून वन
Answer
मैनग्रोव वन
21.किसी प्रदेश की विशिष्ट वनस्पति का वितरण मुख्य रूप से किसके द्वारा निर्धारित होता है?
(A) मिट्टी, पानी और तापमान
(B) पानी, पौधाघर प्रभाव और ऊँचाई
(C) हवा, पानी और अक्षांश
(D) धूप, पानी और हवा
Answer
मिट्टी, पानी और तापमान
22.पहाड़ों पर उगाई जाने वाली मुख्य फसल कौन-सी है?
(A) मीठी मकई
(B) मीठा ज्वार
(C) शकरकंदी
(D) मटर
Answer
शकरकंदी
23.’ग्रीन अकाउंटिंग’ का अर्थ है ……….. के आकलन को ध्यान में रखते हुए देश की राष्ट्रीय आय को मापना।
(A) देश के कुल वन क्षेत्र
(B) देश के वन आच्छादन के विनाश
(C) प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति
(D) उद्धार की गई परती भूमि के क्षेत्रफल
Answer
प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति
24.जापान के प्रसिद्ध जहाज निर्माण उद्योग कहां स्थित है?
(A) डेट्रोइट
(B) पिट्सबर्ग
(C) कोबे
(D) लॉस वेगास
Answer
कोबे
25.अधिकतम जैव विविधता कहाँ पाई जाती है?
(A) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(B) शीतोष्ण वन
(C) शंकुधारी वन
(D) आर्कटिक वन
Answer
उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
26.तापीय विद्युत को पैदा करने के लिए किस प्रकार का कोयला मुख्य रूप से उपर्युक्त है?
(A) बिटुमन युक्त
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थ्रेसाइट
(D) पीट
Answer
एन्थ्रेसाइट
27.भूमि संरक्षण की जिस विधि में पहाड़ी ढलान को काटकर सीढ़ियाँ बना दी जाती हैं उसका नाम है:
(A) समोच्च रेखीय जुताई
(B) आच्छादन रोपण
(C) पट्टीदार खेती
(D) सोपान कृषि (टैरेसिंग)
Answer
सोपान कृषि (टैरेसिंग)
28.कॉफी होती है एक
(A) उपोष्ण क्षुप (झाड़ी)
(B) ऊष्ण शीतोष्ण झाड़ी
(C) ऊष्ण कटिबन्धीय झाड़ी
(D) ठण्डी शीतोष्ण झाड़ी
Answer
ऊष्ण कटिबन्धीय झाड़ी
29.निम्नलिखित में से किस बायोम को विश्व की “ब्रेड बास्केट” कहा जाता है?
(A) मध्य-अक्षांश घासस्थल
(B) टैगा
(C) भूमध्यसागरीय
(D) उष्णकटिबंधीय सवाना
Answer
मध्य-अक्षांश घासस्थल
30.मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा?
(A) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे।
(B) मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जाएँगे
(C) कार्बन सिंक्स के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगी
(D) उपर्युक्त (A) और (C) दोनों
Answer
उपर्युक्त (A) और (C) दोनों
31.उच्चतम कोटि और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला है ।
(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) बिटुमेनी
(D) ऐन्थ्रासाइट
Answer
ऐन्थ्रासाइट
32.उष्णकटिबंधीय वर्षा वन की विशिष्टता क्या है?
(A) वृक्षों का न होना
(B) न्यूनतम उत्पादकता
(C) अधिकतम जैव-विविधिता
(D) न्यूनतम जैव-विविधिता
Answer
अधिकतम जैव-विविधिता
33.कृषि के अत्यधिक विशेषीकृत रूप का संबंध किससे है, जिसमें कॉफी, चाय और रबड़ जैसी फसलें उगाई जाती हैं ?
(A) बहुविध फसलन
(B) बागान कृषि
(C) सीढ़ीदार खेती
(D) विस्तृत खेती
Answer
बागान कृषि
34.रबड़ के बगीचे यहाँ पाए जाते हैं
(A) शीतोष्ण वन
(B) पर्वतीय क्षेत्र
(C) ध्रुवीय क्षेत्र
(D) भूमध्यरेखी क्षेत्र
Answer
शीतोष्ण वन
35.निम्नलिखित में से कौन सी मृदा कपास की खेती के लिए अधिक उपयुक्त
(A) काली
(B) लाल
(C) लेटेराइट
(D) पर्वत
Answer
काली
36.महासागरों के जल वाले तटीय भाग, जो संरचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भू-भाग हैं, क्या कहलाते हैं?
(A) महाद्वीपीय उत्थान
(B) महाद्वीपीय मैदान
(C) महाद्वीपीय शेल्फ
(D) महाद्वीपीय ढलान
Answer
महाद्वीपीय शेल्फ
37.विश्व में ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) अर्जेंटीना
(D) न्यूजीलैंड
Answer
ऑस्ट्रेलिया
38.“ज्वारीय वन” को अन्यथा क्या कहते हैं?
(A) सदाबहार वन
(B) मानसून वन
(C) मैंग्रोव वन
(D) शंकुवृक्षी वन
Answer
मैंग्रोव वन
39.पृथ्वी के भू-खंड पर उष्णकटिबंधी वनों के विस्तार का क्या प्रतिशत है?
(A) 7
(B) 12
(C) 17
(D) 25
Answer
7
40.टैगा वन में कौन-से वृक्ष होते हैं?
(A) जड़ी-बूटी वाले शाकीय वृक्ष
(B) मृदु काष्ठ वृक्ष
(C) मिले जुले वृक्ष
(D) अल्पाइन वृक्ष
Answer
अल्पाइन वृक्ष
41.कहाँ के वृक्ष वर्ष में कम अथवा अधिक समय के लिए पत्तियों से रहित हो जाते हैं?
(A) सदाबहार वन
(B) गरान (मैनग्रोव) वाले वन
(C) जंगली कुंज वन
(D) पर्णपाती वन
Answer
पर्णपाती वन
42.निम्नलिखित में से रबी की फसल कौन-सी है?
(A) चना
(B) मूंगफली
(C) कपास
(D) पटसन
Answer
चना
43.दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं ?
(A) पैंपा
(B) डाउन्स
(C) वेल्डट
(D) प्रेअरीज
Answer
पैंपा
44.वन कटाई की दर किसमें सबसे अधिक होती है?
(A) उष्णकटिबंधीय अंचल
(B) मरुक्षेत्र
(C) शीतोष्ण कटिबंधीय अंचल
(D) उत्तरी वन
Answer
शीतोष्ण कटिबंधीय अंचल
45.साल और सागौन के वृक्ष निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक वनस्पति, पट्टी में पाए जाते हैं ?
(A) शीतोष्ण वन
(B) विषुवतीय वन
(C) ऊष्ण कटिबंधीय वन
(D) मिश्रित वन
Answer
ऊष्ण कटिबंधीय वन
46.टैगा का अर्थ है:
(A) पर्णपाती वन
(B) शंकु वृक्षी वन
(C) घासस्थल
(D) मरुस्थल
Answer
शंकु वृक्षी वन
47.ऊन का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) कनाडा
Answer
ऑस्ट्रेलिया
48.निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन अजैव और नवीकरणीय है?
(A) लौह अयस्क
(B) पशुधन
(C) जल
(D) जंगल
Answer
जल
49.अत्यधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है
(A) वन सम्पत्ति की क्षति
(B) अनेक मूल्यवान पादपों की क्षति
(C) जंगली जानवरों के निवास-स्थलों का नाश
(D) मृदा अपरदन
Answer
अनेक मूल्यवान पादपों की क्षति
50.दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं?
(A) पंपास
(B) प्रेअरीज
(C) वेल्ड
(D) सवाना
Answer
पंपास

इस पोस्ट में आपको physical geography questions, physical geography questions for upsc prelims ,physical geography multiple choice questions ,भौतिक भूगोल के आसान सवाल physical geography mcq pdf ,Physical Geography Quiz, Questions and Answers ,भौतिक भूगोल क्विज ,भौतिक भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *